Posts

देवास के समाजसेवियों ने खोले दिल तो खोखले हुए जिम्मेदार ?

Image
     राहुल परमार, देवास। देवास के कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया के लिए आए नवयुवकों को पिछली रात फुटपाथ पर गुजारना पड़ी थी। इसके लिए भारत सागर न्यूज ने समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किये थे। जिसके बाद सोशल मिडिया पर जानकारी लगने के बाद कई समाजसेवी युवाओं की मदद के लिए आगे आए। एक ओर पार्षद अर्जुन चौधरी ने बालगढ़ की एक धर्मशाला में युवाओं के ठहरने का प्रबंध किया तो वही भाजपा के विमल शर्मा द्वारा विद्यालय में युवाओं के रुकने की व्यवस्था की । साथ ही आवास नगर क्षेत्र के तुलसी शर्मा ने भी युवाओं के रुकने का प्रबंध किया। आखिर देवास के समाजसेवियों ने देश सेवा के लिए जाने वाले युवाओं को सहारा दिया। वहीं युवाओं के लिए सायं काल में संस्था सेवा भारती द्वारा भी सेवा प्रदान की गई। भारत सागर न्यूज की ओर से सभी लोगों को सादर साधुवाद है।  👌वाह देवास ! ऐसे करो युवाओं का स्वागत ! देश सेवा में चयन; यह कैसा संघर्ष ? 👇🏻👇🏻👇🏻 लेकिन एक पहलु अभी ओर भी बाकी है। वह यह कि इतना सब होने के बाद भी जिम्मेदार अपना रविवार ही मना रहे थे। उन्हें देश के इन भविष्य की कोई चिंता दिखाई न...

वाह देवास ! ऐसे करो युवाओं का स्वागत ! देश सेवा में चयन; यह कैसा संघर्ष ?

Image
राहुल परमार, देवास। कोरोना के दौरान लॉकडाउन में देवास के समाजसेवकों के साथ प्रशासन ने पूरे भारतवर्ष में मिशाल पेश की थी। जब भी शहर को मौका मिला है तब शहर के लोगों ने दिलखोलकर अपनी सेवाएं दी हैं। चाहे वह देवास में होने वाले नवरात्रि उत्सव का आयोजन हो अथवा कोरोना का लॉकडाउन ! लेकिन यह क्या ? देवास इस बार अपनी सेवा देने में कहां फिसड्डी रह गया। आखिर देवास के समाजसेवक और प्रशासन ने इस बार आंखें क्यों बंद कर ली है। मौका है शहर में सेना में भर्ती होने के लिए आये नवयुवकों के संघर्षमयी ठहरने के दृश्यों का । और जब उपर से प्रभु की कृपा अलग से बरस रही हो तो क्या कहना ? देवास में अपने भाग्य आजमाने आये नवयुवकों के समुह जहां स्थान मिल रहा वहां ठहरने को मजबूर हैं। वैसे प्रशासन ने मौका मुआयना तो किया है लेकिन इनके ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं में कमी होना देवास के लिए शर्मिंदगी का विषय है। उपर से मौसम की मार इन व्यवस्थाओं को मुंह चिढ़ा रहा है।  एक ओर तो मुख्यमंत्री जी को मच्छर काट ले तो अधिकारियों के तबादले हो जाते हैं और दूसरी ओर देश सेवा के लिए जाने वाले युवाओं को मच्छर का भोजन बनकर रात गुजारना पड़ र...

आष्टा में 19 केंद्रों पर चल रहा है कोविड 19 का टीकाकरण, SDM ने ली बैठक

Image
ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक रोजगार, पटवारियों, समन्वय अधिकारियों की ली बैठक एसडीएम, CEO की सभी से  टीका लगवाने की अपील की

बंडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश देकर 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Image
तरुण जैन , सिवनी /बंडोल - बंडोल पुलिस ने गांजा बेचने वाले अलग-अलग गांव से दोआरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरोध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की। "बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गरठिया में शंकर साहू पिता चिंताराम साहू उम्र 41 वर्ष के द्वारा दिनांक 17/3/2021अवैध रूप से गांजा रखते हुए गांव में ही बेचते पकड़ा गया जिसके पास से बंडोल पुलिस ने 250 ग्राम गांजा जप्त किया ।            इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आनंदी तिवारी पिता दौलत प्रसाद तिवारी उम्र 55 वर्ष तकिया वार्ड 02 निवासी छपारा, थाना छपारा के पास  से दिनांक 18/3/ 2021 को ग्राम बखारी में 01 कि.लो. गांजा बेचते हुए  बंडोल पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा । उक्त दोनों आरोपियों के पास से कुल 1 किलो 250 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत 12,500 रू. है जिनके विरुद्ध धारा 8, 20 NDPS के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, सहायक उप निरीक्षक भुजबल प्रजापति,अशोक सेन, प्रधान आरक्षक जसवंत सिंह ठाकुर ,अमर उइके, आरक्षक विश्राम धुर्वे,राजेश सरयाम, सुधीर डेहरिया, महिला आरक...

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस के अवसर पर आयोजन

Image
वाटर प्लस वूमेन प्रोजेक्ट के तहत धार जिले के नालछा  ब्लॉक के ग्राम चन्दन खेड़ी और अचाना में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे पेंटिंग  पोधारोपण आदि कर अंतर्राष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस मनाया गया । जिसमें एक्टिविटीओ के माध्यम से महिलाओं को पानी, वनस्पति जीव जन्तु आदि के महत्व के बारे में बताया। तथा प्रकृति और उससे जुड़े सभी संसाधनों का हमारे जीवन महत्व है और इनको बनाए रखने की, हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए महिलाओ को जागरूक किया गया। ट्रेनर रुबीना शाह और मलखान सुनेर, ने महिलाओ को उत्साहित किया। फिल्ड कॉर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे  ने पानी, पेड़ पोधो, जंगल और जीव जन्तुओ के महत्व के बारे में बताया।

बिग ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर आपात बैठक में बड़ा फैसला ?

Image
     भारत सागर न्यूज डेस्क । प्रदेश सहित देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने 1 दिन का लॉकडाउन इन्दौर, भोपाल और जबलपुर में घोषित किया है वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए एक आपात बैठक भी बुलाई है। बता दें इन तीनों शहरों में 21 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।  इंदौर भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को रहेगा लॉकडाउन  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि  समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का ...

चोरों ने जेल में बनाई चोरी की योजना...? कुल 14, 46, 700/- की संपत्ति एवं नगदी जप्त !

Image
चोरों ने जेल में बनाई चोरी की योजना...? पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह ! चोरी की कार से घूम रहे थे चोर ? सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस का मामला  तरुण जैन, सिवनी सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस के हत्थे तीन अंतरराज्यीय चोर चढ़े है। जिन्होने भोपाल की एक जेल में अपने सजा के दौरान जेल से निकलने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना ली। कोतवाली पुलिस ने 03 मार्च 2021 की दरमियान रात नगर में हुई चोरी की वारदात के मामले में 03 चोरो को पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने चोरों के कब्जे से 03 कार , 01 एल. ई. डी. टी. व्ही. एवं नगदी जप्त किया है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारूल शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 03 मार्च 2021 के दरमियान रात में अज्ञात चोरों ने ग्राम लूघरवाड़ा में स्थित ट्रेक्टर ऐजेन्सी, अभिषेक हुंडई शोरूम तथा अंग्रेजी शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अज्ञात चोरां के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। उक्त हुई चोरी की घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं अतिरिक्त...

शासकीय गोशालाओं में गोवंश की कुपोषण से हो रही मौत ?

Image
पंडित रितेश त्रिपाठी ने की शासकीय गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने व अनुदान बढ़ाने की मांग

हमारे कर्म में गंगा जैसी सरसता और चिंतन में गायत्री जैसी ज्योति उत्पन्न करें

Image
संजय सिसौदिया, हाटपिपलिया  नगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल में जन साहस संस्था के द्वारा महिला और बालिका हिंसा पर छात्रावास में उपस्थित महिला और बालिका हिंसा के बारे में महिला बालिका छेड़छाड़ बलात्कार अपहरण की रोकथाम के लिए महिला जन साहस हेल्प लाइन 180030002852 चाइल्ड लाइन 1098 पर फ़ोन लगाकर सहायता प्राप्त करें यह सेवा 24 घंटे वर्ष भर मिलती हैं। -100 नंबर  और 1090 की जानकारी दी। जिसमे छात्रावास की  अधिक्षीका   श्रीमती सावित्रा गरासिया व जन साहस टीम से सोनू  मंसारे, अर्चना गड़रिया, धर्मेन्द्र सिटोला और सागरमल मालवीय उपस्थित रहे ।

ओपन वालीवाल फिस्ट प्रतियोगिता संपन्न, प्रायोजकों ने सराहा

Image
स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न हुई प्रतियोगिता आयोजन में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 48 टीमों ने हिस्सा लिया बालक वर्ग और बालिका वर्ग दोनों का हुआ फायनल मुकाबला ओपन वालीवाल फिस्ट 2021-22 प्रतियोगिता संपन्न, प्रायोजको ने सराहा देवास।  वॉलीबॉल इंडोर फीडर क्लब द्वारा आयोजित ओपन वालीवाल फिस्ट प्रतियोगिता स्वर्गीय श्री सफीकुद्दीन कुरेशी सर की स्मृति में  स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न हुई ।  आयोजक विशाल पडियार एवं संयोजक मयंक संगीया ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 48 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बालिका वर्ग फायनल ब्रदर्स क्लब इंदौर व कालापीपल के मध्य संपन्न हुआ। जिसमें ब्रदर्स क्लब विजेता रही व बालक वर्ग का फायनल मुकाबला एन.डी.आर. एकेडमी अमरावती व अटल खेल परिसर इंदौर के मध्य हुआ जिसमें एन.डी.आर एकेडमी अमरावती महाराष्ट्र विजेता रहा। पुरस्कार वितरण में मुख्य रूप से रजत राजपूत बी आर  रिसोर्ट, अपना सपना डॉट कॉम डायरेक्टर पी मोहन , डॉक्टर मनीषा बापना , शशिकला ठाकुर महाराजा मंडल संयोजक, राधेश्याम सोनी मनीरामजी ज्वेल...

बिजली की गड़ गड़ाहट के साथ हुई बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ- नगर में गुरुवार रात 8:00 बजे घने बादल बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बरस उठे। लगभग 20 मिनट तक तेज हवा के साथ तेज बारिश भी हुई,  जिससे मौसम में ठंडक घुल गई।  बारिश से किसान की चिंता और बढ़ गई क्योंकि कई खेतों में अभी भी फसल खड़ी है तो कई खेतों में कटी हुई फसलें पड़ी है ऐसे में बारिश का आना किसानों के लिए चिंता का विषय है। एक तरफ पहले ही कोरोना ने किसानों की हालत खराब कर दी थी एवं सोयाबीन की फसल मैं भी काफी नुकसान उठाना पड़ा जिससे अभी तक वह उठ नहीं पाए, ऐसे में बेमौसम हुई बारिश का आना चिंताजनक है।

माँँ नर्मदा का एक पत्थर व माँँ का जल हमेशा हमारे घर के मंदिर में होना चाहिए

Image
माँँ नर्मदा का एक पत्थर व माँँ का जल हमेशा हमारे घर के मंदिर में होना चाहिए जिससे कि हमारा घर ही माँँ नर्मदा का एक घाट स्थापित हो जाता है, संत श्री परमानंद जी महाराज

दबिश देकर कच्ची शराब बेचने वालो पर की बड़ी कार्रवाई

Image
आष्टा अनुविभाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शराब तीन हजार किलो महुआ लहान किया नष्ट एवं 205 लीटर अवैध शराब की जप्त

Dewas- आवारा गायों को पकड़कर ले जाते थे काटने ? पुलिस के हत्थे चढ़े ईनामी बदमाश !

Image
रीवा जिले के प्राणघातक हमले के इनामी आरोपी देवास में गिरफ्तार, गोकशी करने वाले 5 आरोपी अलग-अलग स्थानों से वारदात करने से पूर्व पुलिस ने किये गिरफ्तार

लाइनमैन द्वारा कनेक्शन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, कलेक्टर से की शिकायत ?

Image
देवास। लाइनमैन द्वारा कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत ग्राम सिंगावदा निवासी मांगीलाल चौधरी ने कलेक्टर को आवेदन देकर की। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा मेरे पिताजी रामचन्द्र चौधरी के नाम से खेत में सिंचाई हेतु बिजली कनेक्शन के लिए क्षेत्रीय लाइननैन छोटे खॉ द्वारा आवेदन किया था जिसका शुल्क भी छोटे खॉ को मुझसे 7500/- रूपए दे दिया। लाइनमैन ने मुझे इसके एवज में 4700/- रूपए की रसीद दी और कहा कि 7500 रुपये में आपका सालभर का बिल भी इसमें आ जायेगा। जब हमने उनसे बाकी के रूपयों की रसीद मांगी तो उन्होने हमे आजकल करते हुए कई समय निकाल दिया। जब मेरे पास 6 माह बाद जब बिल आया तो स्पष्ट हुआ कि उक्त लाइनमैन ने षड्यंत्रपूर्वक राशि लेकर धोखा किया है। मैंने जैसे ही उन्हें इस संबंध में सूचित किया, उन्होने मुझे झूठे केस में फसाने की बात कही और कहा कि तेरे खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनवा दूंगा। लाइनमैन ने क्षेत्र के कई लोगों के साथ ऐसा किया होना संभावित है। लाइनमैन द्वारा शासन के नाम पर अवैध वसूली क्षेत्र में की जा रही है। कलेक्टर से लाईनमैन के खिलाफ जाँच करवाकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। ...

निवेशकों को जल्द मिलेगी उनकी राशि ? चिटफंड कम्पनियो के 02 प्रकरणों में न्यायालय ने जारी किया आत्यंतिक आदेश !

Image
कलेक्टर द्वारा कुर्की की गई संपत्ति की नीलामी का हुआ रास्ता साफ 

जुर्माने के नाम पर वसूले 70 हजार, डिप्टी रेंजर 25 हजार की रिश्वत लेते धराया !

Image
जंहा एक और सरकार पर्यावरण बचाने और जंगलों को संरक्षण देने की बात करती हैं वही इस योजना पर भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से लोग फायदा उठाते हैं। इसी कड़ी में आज यह गिरफ्तारी हुई हैं। लोकायुक्त पुलिस के दल ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वन विभाग के सागोद रोड स्थित कार्यालय पर ही कार्रवाई की गई। लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि शेरानीपुरा रतलाम निवासी सुलेमान खान ने 13 मार्च को लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय को आवेदन देकर बताया कि रतलाम के डिप्टी रेंजर तनवीर खान द्वारा एक मार्च को लकड़ी से भरा उनका वाहन पकड़ा था जो बाद में 20 हजार रुपये का जुर्माना कर छोड़ दिया, लेकिन जुर्माने के नाम पर 70 हजार रुपये अलग से वसूल लिए। इसके बाद भी 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। आवेदक सुलेमान द्वारा वन विभाग में लकड़ी परिवहन के लिए आवेदन करने के बाद टीपी(परिवहन अनुमति) जारी करने व भविष्य में गाड़ी नहीं पकड़ने को लेकर डिप्टी रेंजर तनवीर खान ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। लोकायुक्त दल ने रिश्वत मांगने की रिकार्डिंग करवाई गई। इसक...

शासकीय सेवकों के लिये अच्छी खबर ! 7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त की शेष 75 प्रतिशत राशि के नगद भुगतान का आदेश जारी

Image
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया था शेष राशि के भुगतान का वादा 

स्मृति कप टूर्नामेंट फाइनल के रोचक मुकाबले में पीएनपी क्लब विजेता

Image
सोनकच्छ से विजेंद्र नागर की रिपोर्ट  नगर में चल रहे स्मृति कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पीएनपी क्लब विजेता रहा। दूसरी ओर शूरवीर  क्लब उपविजेता रहा। इस रोचक मुकाबले को देखने के लिए मंडी प्रांगण में  दर्शकों का समूह उमड़ पड़ा साथ ही विभागीय टीम में  हुए मैच में शिक्षा विभाग ने अपने प्रतिद्वंदी कोर्ट परिसर को हराकर विजेता टीम की ट्राफी को हासिल किया।  खिलाड़ियों को अनेक आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह बघेल ,प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत विक्रांत भूरिया, देवास जिला शहर अध्यक्ष मनोज राजानी एवं आयोजक  कुंवर कृष्णपाल सिंह बघेल, देवेंद्र जोशी, नवनीत गुप्ता, सूरज सिंह  ठाकुर व  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  फाइनल में विजेता रही पीएनबी क्लब की टीम को 11,1,11 रुपए व    द्वितीय पुरस्कार  शूरवीर क्लब की टीम को ₹5,555 एवं चमचमाती ट्राफी भेंट की गई। बिधायक  सज्जन सिंह वर्मा ने  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की मैच देखने मे...

विधायक कप समापन में सांसद महेंद्र सोलंकी विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर आष्टा क्रिकेट की जमकर तारीफ की

Image
आष्टा: आयोजक राहुल वाल्मीकि द्वारा आयोजित जय श्री ज्वेलर्स के तत्वाधान में  एपीएल रात्रि कालीन लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप के समापन पर पुरस्कार वितरण के लिए पधारे देवास शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एवं क्षेत्र विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय  ने फाइनल मुकाबले में फिरोज अली और कपिल सोनी के बीच रोमांचकारी मैच का लुफ्त उठाया और कपिल सोनी की शानदार 98 रन की पारी से खुश होकर सांसद  ने अपनी और से नगद ₹5000 पुरस्कार स्वरूप दिए एवं विधायक जी द्वारा 30,000 की घोषणा आयोजक समिति को देने की की गई और कपिल सोनी की टीम को विजेता ट्रॉफी एवं फिरोज अली टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की मैन ऑफ द सीरीज में स्पोर्ट साइकिल कपिल सोनी को दी गई। इस अवसर पर टूर्नामेंट कमिश्नर राय सिंह मेवाडा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुराणा समस्त ग्रामीण मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नितिन महाकाल विशाल चौरसिया एवं समस्त भाजपा नेता गण मौजूद थे संचालन आयोजक वाल्मीकि द्वारा किया गया ओर विधायक जी ने उद्बोधन में कहा कि अब विधायक कप हर वर्ष होगा।