Posts

अगर पटवारी से लगाकर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी एक रुपए का भी भ्रष्टाचार करता है,तो पत्ता काट दूंगा-मंत्री कमल पटेल

Image
  मंत्री ने किसान सम्मेलन में आए आवेदनों पर त्वरित  निराकरण के दिये निर्देश कृषि कानूनो  एवं किसान कल्याण कारी योजनाओं के समर्थन में किसानों ने उठाए हाथ  रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट- 7828750941,9399715340 गुरुवार को इछावर के दशहरा मैदान  मे स्वागत समारोह एवं किसान सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी कृषि मंत्री   कमल पटेल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष   दर्शनसिंह चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा का इस वर्ष गेहूं की साथ  चना मसूर सरसों की खरीदी होने के कारण कार्यक्रम के संयोजक   श्रीपाल राठौर के द्वारा चनों से तुला दान किया गया। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि   केंद्र सरकार के किसानों के लिए बनाई जा रही और वर्तमान में लागू योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसानों को कृषि बिल के फायदे बताए और इसे किसान की आजादी का रास्ता बताया। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष, वामपंथी और कंयूनिशट सरकार को डराने की कोशिष...

शहर की यातायात व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने ली बोर्ड की बैठक

Image
देवास। कलेक्टर चन्द्रमोली शुक्ला की अध्यक्षता मे देवास नगर निगम की स्वामित्व वाली परिवहन कंपनी देवास सिटी ट्रांर्स्पोट सर्विसेस की बोर्ड मिटींग सिटी ट्रांर्पोट कार्यालय मे आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से बोर्ड के सभी सदस्यो मे पुलिस अधीक्षक डॉ. शिदयाल शर्मा, नगर निगम आयुक्त, प्रबंध संचालक विशालसिह चौहान एस.डी.एम. प्रदीप सोनी, सी.एस.पी. विवेकसिह, डी.एस.पी. यातायात किरण शर्मा, कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, चीफ आपरेटिंग आफिसर सुर्यप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। बैठक मे मुख्य रूप से शहरी परिवहन को बढावा देने पर फोकस किया गया। निगम सीमा क्षेत्र के समस्त नागरिको को सहज एवं सुरक्षित परिवहन सुविधा प्राप्त हो सके इस हेतु शहर के बढते यातायात के दबाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर द्वारा डी.एस.पी यातायात को यातायात व्यवस्थित करने हेतु कहा गया। आहूत बैठक की चर्चा मे की जाने वाली व्यवस्थाओ पर विशेष ध्यान आकर्षित कर शहरी परिवहन को बढावा देने पर फोकस किया गया, जिसमे यात्रियो की  सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाना होगा जिसके तहत शहर के प...

जीवन रक्षा थीम पर मनाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

Image
राय सिंह मालवीय /7828750941,9399715340     सीहोर: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत शासन द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा  माह इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का ‘‘सड़क  सुरक्षा - जीवन रक्षा‘‘ की थीम पर सभी हितधारक विभागों एवं संस्थाओं के सहयोग से यातायात पुलिस सीहोर द्वारा  समापन का आयोजन पुलिस अधीक्षक शशिद्र सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  समीर यादव, जिला परिवहन अधिकारी रितेश राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी  एस पी सिंह  बिसेन ,सीएसपी  दीपक नायक ,प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्थान आलोक शर्मा , थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया ,थाना प्रभारी मंडी  मनोज मिश्रा एवं थाना प्रभारी यातायात सूबेदार प्राची राजपूत की उपस्थिति में किया गया l समापन समारोह के अंतर्गत  बस स्टैंड से चर्च ग्राउंड तक   वॉकेथोन,   का आयोजन किया  गया जिसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर ,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विभिन्न स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित...

अमलाह ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के खिलाफ सर्कल आफिस उज्जैन में शिकायत ?

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 सीहोर। सीहोर मुख्यालय के ग्राम अमलाह के किसान मोहन पटेल ने क्षेत्रीय किसानों के साथ सर्कल आफिस उज्जैन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि इछावर विधानसभा क्षेत्र में अमलाह में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मैनेजर द्वारा किसानों से अभद्र व्यवहार किया जाता है और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी बैंक के माध्यक से किसानों को नही दिया जा रहा है। जब किसान उपभोक्ता बैंक में जाते हैं तो उन्हें बार-बार परेशान किया जाता है और टालमटोल किया जाता और मैनेजर द्वारा कहा जाता है कि स्टाफ की कमी है सभी का काम बाद में होगा। साथ ही पेंशन धारियों के खाते का बैलेंस चैक नही करते उन्हें परेशान करते हैं। बैंक समय पर नही खुलती और समय से पहले ही बंद हो जाती है।  किसान क्रेडिट कार्ड के लिये 9 माह लग जाते है एवं एक लिमिट के लिये अमलाह के किसान परमानन्द विश्वकर्मा सहित कई किसानों 9 माह तक परेशान किया जा रहा है।  अभी तक उनकी लिमिट नही मिल पाई है।  इन उपभोक्ता किसानों द्वारा मांग की गई है कि शीघ्र अमलाह स्थित पंजाब नेशनल...

नगर की जल समस्या को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने की सीएमओ से चर्चा

Image
टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी टोंकखुर्द गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह गौर ने टोंक खुर्द नगर की जल समस्या व फायर ब्रिगेड के लिए सीएमओ सविता सोनी से चर्चा की।गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा नगर में में छह -छह दिनों में नल से पानी प्रदाय किया जा रहा जिससे आमजन को आवश्यकता अनुसार पानी नहीं मिल रहा है जबकि अभी गर्मी चालू भी नहीं हुई है और पानी की समस्या अभी से चालू हो गई है ।इस संबंध में सीएम्ओ ने बताया कि नगर में जल्दी से हर दो  दिन में नियमित रूप से पानी प्रदाय किया जाएगा।दूसरी ओर फायर ब्रिगेड काफी समय से खराब पड़ी है और कहीं भी आग लगने कि स्थिति में फायर देवास या सोनकच्छ से बुलानी पड़ती है और इतनी दूर से फायर आने पर समय लगता है तब तक आग काफी नुकसान कर देती है।फायर ब्रिगेड को ठीक करने के बारे में सी एम ओ ने बताया कि नगर परिषद की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिषद फायर ब्रिगेड का खर्च वहन नहीं कर सकती है। फायर ब्रिगेड के संबंध में विधायक प्रतिनिधि ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अतिशीघ्र फायर ब्रिगेड ठीक कराने की मांग की जिससे की आग लगने पर किसी भी अप्रिय घटना पर समय पर काबू पाया...

भारत सागर न्यूज की खबर का असर । अधिकारी पंहुचे धरातल पर, वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई !

Image
देवास। सीधी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। हालांकि यह एक्शन दुर्घटना के पहले होता तो बात कुछ और होती । मप्र में सीधी के कई अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद प्रदेशभर में जिला अधिकारियों के धरातल पर आने की होड़ लग गई है। इसी को लेकर भारत सागर न्यूज ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किये थे। आपको बता दें परिवहन व्यवस्था को लेकर भारत सागर न्यूज ने ‘‘सिधी हादसे के बाद भी नही जागेंगे हम ? और भी हादसों का इंतजार ?’’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किये थे। साथ परिवहन मंत्री ने भी परिवहन व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई थी। जिसके बाद परिवहन आयुक्त ने समस्त जिलों के परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसके बाद परिवहन विभाग ताबड़तोड़ हरकत में आया और वाहनों की सख्ती से जांच की गई। सघन जांच के दौरान कई वाहनों में गड़बड़ सामने आई । एक यात्री बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने का मामला भी सामने आया। Dewas News : Will we not wake up even after the Sidhi accident? Waiting for more accidents? सिधी हादसे के बाद भी नही जागेंगे हम ? और भी हादसों का इंतजार ?      जानकारी देते हुए जि...

पुलिस अधीक्षक की सक्रियता और संवेदनशीलता फिर रंग लाई, दो मामलों में सफलता !

Image
दो गुमशुदा बालिकाओं को मात्र पांच घंटे में खोजा, वहीं दूसरे  मामले में  हत्या का फरार आरोपी  16 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा !

Dewas News : Will we not wake up even after the Sidhi accident? Waiting for more accidents? सिधी हादसे के बाद भी नही जागेंगे हम ? और भी हादसों का इंतजार ?

Image
राहुल परमार । मंगलवार सुबह सीधी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसकी चर्चा पूरे देश भर में हुई, वजह लगातार बढ़ते मौत के आंकड़े। एक के बाद एक निकलती लाशों ने एक-एक कर कई दावों की कलई खोल दी। हादसे के घंटों बाद जब दुर्घटनाग्रस्त बस बाहर निकाली गई तो विभागों की लापरवाही सतह पर आ गई।  फिर सामने आने लगे सिस्टम से जुड़े कुछ पुराने सवाल -  वाहनों की फिटनस की चैकिंग हुई क्या?  32 सीटर बस में 50 से ज्यादा लोग कैसे थे?  ओवरलोडिंग पर क्यों नजरअंदाज किया जाता है?  खैर हादसा गंभीर था, मौत का आंकड़ा 40 पार पहुंचा तो नेताओं के सांत्वना भरे ट्वीट भी आए और सरकारी अमला भी जुटा। कार्रवाई के दावे भी हुए। आर्थिक मदद का मलहम भी लगाया, लेकिन जख्मों की तरह कुछ सुलगले सवाल अब भी सबको साल रहे हैं। बात करें देवास की तो यहां पर भी पूर्व में बसें पलटी खा चुकी हैं। रसूलपुर चौराहे की घटना हो या सिया क्षेत्र की ! आज भी बसों में सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता है। कोरोना गाईडलाइन की बात तो छोड़ ही दीजिए । देवास के रसूलपुर चौराहा से लेकर भोपाल चौराहा तक बसों और मैजिक का जादू देखने...

पेट्रोल पंप को कांग्रेस ने दिया ’मोदी वसूली केन्द्र’ नाम ! 20 को मप्र बंद का आह्वान ?

Image
पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा ने किया उद्घाटन.. पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस सड़क पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया पेट्रोल पंपों को मोदी वसूली केंद्र का नाम दिया Bharat Sagar News - पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस (Congress) सड़क पर प्रदर्शन कर रही है। भोपाल में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूजा पाठ के साथ कर पेट्रोल पंपों को मोदी वसूली केंद्र(Modi Vasooli Kendra) का नाम दिया। पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ के 20 फरवरी को प्रदेश बंद बुलाने से पहले ही कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सड़क पर उतर आयी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। भोपाल में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप को ही ‘मोदी वसूली केंद्र’ बना दिया। ...

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दी 7-7 लाख रूपये की सहायता राशि !

Image
सीधी बस दुर्घटना पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान सीधी के विभिन्न गाँवों में पहुँचकर बस दुर्घटना पीड़ितों को दी सांत्वना मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने आज उनके गाँव पहुँचे। परिजनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुर्घटना पीड़ितों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जायेगी। दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीडि़तों के साथ हैं। उन्होंने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 7-7 लाख रूपये के चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री  श्री चौहान ने आज दोपहर 2 बजे सीधी जिले के ग्राम रामपुर नैकिन पहुँचकर बस दुर्घटना के शिकार अथर्व गुप्ता के घर पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दी। रामपुर नैकिन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की कुशल-क्षेम भी जानी। उन्होंने दुर्घटना पीडि़तों के समुचित उपचार के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपचाररत...

नहलाई आश्रम गिरमिट लगाकर हुई वारदात का खुलासा, लाखों का माल बरामद, 06 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार !

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 रेहटी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित नेहलाई आश्रम में अज्ञात चोरों के द्वारा गिरमिट लगाकर वारदात घटित की गई थी ।जिसकी रिपोर्ट पर थाना रेहटी में धारा 457,380 भादवि. कायम किया गया था। प्रकरण में आरोपियों की पतारसी एवं माल की बरामदगी हेतु जिला मुख्यालय से उनि. दीपक शर्मा थाना बुदनी के नेतृत्व में 04 सदस्यीय एवं थाना रेहटी स्तर पर एक अन्य टीम कुल 02 टीमें गठित की गई । उनि. दीपक शर्मा थाना बुदनी की टीम द्वारा सतत मेहनत एवं प्रयास कर उक्त वारदात के संबंध में सूचना संकंलित कर आरोपियों का पता लगाया गया । इसके पश्चात थाना स्तर की दूसरी टीम को भी लगाया गया जिससे की पते में आये बदमाशों की गिरफतारी व चोरी गया मशयका बरामद किया जाये । दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से दविश देकर जाजना मठ्ागांव घाट से 06 आरोपियों को पकड़ा गया एवं एक अन्य अभियुक्त अभी फरार हैं ।        प्रकरण में पकड़े गये 06 आरोपियों में से 02 आरोपी ग्राम रतनपुर रेहटी के जो सगे भाई हैं, 02 आरोपी ग्राम टिमरनी हरदा के जो भी सगे भाई हैं तथा 02 आरोपी शिवपुर होशंगाबाद के निवासी ह...

Accident - सिवनी में दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दो घायल !

Image
अंकित सिंह राजपूत की रिपोर्ट सिवनी । पंचवटी ढाबे के सामने दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार तीन बाइक सवार में से एक की मृत्यु हुई है। सुबह घंसौर थाना अंतर्गत पंचवटी ढाबा के सामने दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तीन बाइक सवार में से एक की मृत्यु हो गई एवं दो अन्य घायल हो गए । घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर पहुंचाया गया । डॉ राजेश ई एमटी एवं पायलट संदीप द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया जहां उनका इलाज जारी है । 

केयर इंडिया सामाजिक संस्था द्वारा इंटरफेस मीटिंग का आयोजन

Image
देवास । जनपद पंचायत बागली के प्रशिक्षण भवन  में केयर इंडिया सामाजिक संस्था द्वारा इंटरफेस मीटिंग का आयोजन दोपहर मे रखा गया जिसमें बागली ब्लॉक के 37 गांव के  उत्कृष्ट प्रतिभागी उपस्थित थे  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक टीकाकरण अधिकारी राधेश्याम चौहान , राष्ट्रीय आजीविका मिशन दिनेश परिहार  एवं जनपद पंचायत से मनोहर सर लेखापाल मौजूद थे। केयर इंडिया द्वारा चयनित चैंपियन ने  आपने -अपने अनुभव अतिथियों से साझा किए साथ ही आपने जीवन में जो बदलाव लाए हैं वह भी अतिथियों से साझा किए गए स्वास्थ्य विभाग से चौहान ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना से संबंधित जानकारी दी एवं  परिहार ने एन आर एल एम  के अंतर्गत समूह एवं बचत के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं मनोहर  सर द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी । संस्था की ओर से एम ई ओ  श्रुति नाइक एवं ब्लॉक समन्वयक हेमंत जैन मौजूद थे। मंच संचालन  का कार्य जितेन  परमार द्वारा किया गया । ट्रेनर अशोक भाटी ,दुर्गा बघेल...

संस्था केयर इंडिया महिला पानी परियोजना के अंतर्गत पेस प्रशिक्षण के लिए जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित

Image
देवास। ब्लॉक टोंकखुर्द ग्राम नानुखेड़ी  व पंचायत जस्मिया मे बुधवार को समाजिक संस्था केयर इंडिया महिला पानी परियोजना के अंतर्गत पेस प्रशिक्षण के लिए जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम के पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह सोलंकी सी एच ओ जसमिया सुधा तिवारी एनआरएलएम ब्लाक अध्यक्ष सुमन रावलिया आशा कार्यकर्ता रेखा राव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विष्णु कुंवर सोलंकी व कार्यक्रम समन्वयक राजपाल सेंधालकर शामिल थे ।       कार्यक्रम समन्वयक राजपाल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साफ पानी और स्वच्छता के महत्व को बताया व महिलाओं शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी श्रीमती  सीमा विश्वकर्मा धतुरिया से आकर अपने अनुभव भी सांझा लिए अंत में आभार मास्टर ट्रेनर मुकेश कौशल ने माना, मास्टर ट्रेनर दीपक रायकवार बंसीलाल चौहान सचिन पंचोली श्रीमाल कुशवाह, संतोष मालवीय, सुनील मालवीय, सीताराम मालवीय, प्रतिभा माली आदि सम्मिलित थे।

800 ग्राम गांजे के साथ धराया एक व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ़्तार !

Image
जिला देवास में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह गुर्जर द्वारा  लगातार मातहतों को सतत निर्देश दिए जाते रहे हैं... उसी के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा के  मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी बागली राकेश व्यास के पर्यवेक्षण में  सतत क्रियाशील रहने के  फलस्वरूप हाटपिपलिया पुलिस को अच्छी सफलता प्राप्त हुई....  मंगलवार को दोपहर में नेवरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लीला सोलंकी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अरलावदा मैं सरकारी स्कूल के पास दाढ़ी वाला एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लिए खड़ा है...जिसमें मादक पदार्थ गांजा भरा है। मुखबिर की प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक लीला सोलंकी ने अपने साथी सहायक उपनिरीक्षक सर्जन सिंह मीणा और चौकी स्टाफ आरक्षक भरत चरपोटा, आरक्षक दिलीप,बॉबी सिंह, पंकज को लेकर मुखबिर सूचना तस्दीक की....इस दौरान स्वतंत्र साक्षीगण के साथ मिलकर सूचना की तस्दीक करने पर एक व्यक्ति बताए गए स्थान पर झोला लिए खड़ा मिला तो पुलिस ने उससे पूछताछ की और प्राप्त सूचना व उसे प्राप्त संवैधानिक अधि...

Dewas | बेशर्म होते नगर निगम में अधिकारी .....शासकीय कार्यालय में आखिर क्यों मनाया गया जन्मदिवस का उत्सव...?

Image
राहुल परमार, देवास । आपने कई गुंडों और असामाजिक तत्वों को अपने जन्मदिवस या किसी अन्य उपलक्ष्य पर असामाजिक और अन्य तरीकों से उत्सव मनाते हुए सोशल मिडिया पर देखा होगा । लेकिन कभी आपने यह परिकल्पना की है कि इन्ही असामाजिक तत्वों से शासकीय कर्मचारी भी प्रेरणा लेते हैं।  हम बात कर रहे हैं देवास नगर निगम में अधिकारी रामसिंह केलकर की ..... मुंह में राम, बगल में छूर्री ..... वाली कहावत आपने सुनी ही होगी ..... लेकिन यहां तो कहावत नही साक्षात रामसिंग ने भयभीत करने वाला कांड कर डाला है.....  मौका था केलकर के जन्म दिवस का ..... जन्मदिवस पर केक काटने का प्रचलन भी है लेकिन शासकीय विभाग में ...... वाह भई वाह......  चलो थोड़ देर के लिए विभाग में मना भी लेते लेकिन केक को तलवार से काटकर आखिर यह अधिकारी क्या सिध्द करना चाहता है।  जी हां ! सही सुना नगर निगम में तलवार से केक काटने का विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल है। जिसमें नगर निगम के अधिकारी रामसिंग केलकर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं ....!  यहां पहला प्रश्न तो यह है कि नगर निगम में तलवार आई कहां से ??? दूसरा प्रश्न य...

संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित

Image
धार । नालछा बलॉक के ग्राम नारायणपुरा  मे रविवार  को समाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भगवान फूलकर, विधायक प्रतिनिधी गणेश यादव , किसान मोर्चा मंडल महामंत्री संतोष यादव, उपसरपंच नामदेव पंवार, पंचायत सचिव वीरेंद्र निगम , पूर्व जनपद प्रतिनिधि  मगन चौहान , रिटायर्ड शिक्षक संतु राव सालुंके  ,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश यादव व कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचुरे शामिल थे । कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचुरे द्वारा  प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साफ पानी और स्वच्छता के महत्व को बताया व महिलाओं को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी । संतु राव सालुंके ने बताया कि महिलाओ में कुछ कर गुजरने का ज्यादा साहस होता है इसलिए उन्हें अपने अधिकार को पहचाना चाहिए और ख़ुद को तथा समाज को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए। श्रीमती इंदी बाई  ने आकर अपने अनुभव भी सांझा किया और ग्राम प्रधान ने महिलाओ का उत्साहवर्धन किया ।  इस अच्छे काम के लिए केयर इंडिया को धन्यवाद दिया | अंत ...

विद्यार्थी परिषद ने टोंकखुर्द में 2 मिनट का मौन रखकर रिंकू शर्मा को दी श्रद्धांजलि !

Image
टोंकखुर्द । अभाविप  नगर इकाई टोंकखुर्द द्वारा शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द में 2 मिनट का मौन रखकर रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर प्रोफेसर संदीप सारवान, नरेंद्र सरिया, परिषद के कार्यकर्ता हर्ष पटेल, लखन नागदिया, अश्विन व्यास, शिवम पटेल, नीलेश मालवीय, सुमित, अरविंद कलेशरिया, सुरेंद्र गुर्जर, हरिओम पटेल व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष रवि राठौर का कहना है कि रिंकू शर्मा की जो दिल्ली में हत्या हुई है, उस पर जल्द से जल्द दोषियों को सजा सुनाए ताकि देश में ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा कोई ऐसी घटना ना हो उक्त जानकारी परिषद अध्यक्ष रवि राठौर द्वारा दी गई । 

ग्राम की समस्या को लेकर, ग्रामीण पहुंचे तहसील, कहा निराकरण नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन और पैदल यात्रा !

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,939915340                    सीहोर / जावर के ग्राम मेहतवाड़ा के ग्रामीण ग्राम की  समस्या  को लेकर जावर तहसीलदार को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। ग्रामीणों में ग्राम तथा ग्राम के आसपास के क्षेत्र की समस्या को  लेकर बड़ा रोष देखा गया।  ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी समस्या है बड़ा गांव होने के साथ साथ आसपास के लोग भी इलाज के लिए परेशान होकर  बाहर जाते इलाज करवाने बाहर जाते है । यात्री प्रतीक्षालय  ग्राम से ही इंदौर भोपाल हाई वे निकला है जब ग्रामीणों को बाहर जाना होता है जब बस के इंतजार के लिए धूप,बारिश में बैठना पड़ता है।  फसल बीमा खरीब फसल का बीमा ग्राम के लोगो को नहीं मिल पाया है जबकि बीमा कंपनी ने किसानो से प्रीमियम काट ली है। खेल मैदान एवं जिम ग्राम से कई खिलाड़ी  बड़े स्तर पर   खेल में अपना दम दिखा चुके है। वैसे भी मेहतवाड़ा पहलवानों का गांव है इस गांव मे आपको हर घर में एक पहलवान मि...

शराब दुकानों के ठेकों की निरस्ती के बाद बढ़ी मुसीबतें, जिनकी जमीन पर लगी थी दुकान उनका क्या होगा सरकार ?

Image
राहुल परमार, देवास। पिछले दिनों देवास जिले की शराब दुकानों के ठेके निरस्त हो गये थे जिसके बाद कम कर्मचारियों के कारण 25 दुकानों का संचालन आबकारी विभाग के द्वारा किया जा रहा था। गौरतलब है कि पूर्व में लॉकडाउन के बाद जिले की शराब दुकानों के ठेके निरस्त हुए थे। बताते चलें दुकान निरस्ती के बाद ठेकेदारों के यहां काम करने वाले कर्मचारी भी लामबंद हो गये थे। जानकारी अनुसार कर्मचारियां को कई महीनों की पगार ठेकेदार द्वारा नही दी गई थी। सुत्रों के अनुसार कर्मचारियों ने इसको लेकर शिकायत भी की है।       इसी के अतिरिक्त जिन स्थानों पर शराब की दुकानें स्थित होती है, उन स्थानों पर विभाग द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया की जाती है। जिसके एवज में अधिग्रहित की गई जमीन का शुल्क जमीन मालिक को चुकाया जाना होता है। ऐसे में ठेका निरस्त होने के बाद सुत्रों से जानकारी अनुसार अधिग्रहित की गई जमीन के एवज में कई लोगों का पैसा डूबता नजर आ रहा है। जानकारी तो यह भी है कि कुछ स्थानों पर तो अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूर्ण नही की गई है। उल्टा ठेकेदार उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ। शुरुआती दौर में ठेकेदार के चर्चे ...