Posts

सोनकच्छ नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गैस और डीजल पेट्रोल वृद्धि के खिलाफ धरना दिया, एवं राज्यपाल के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया

Image
   सोनकच्छ नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गैस और डीजल पेट्रोल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया,  एवं राज्यपाल के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया विजेंद्र नागर 91111 48214 सोनकच्छ  |  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर  शनिवार को नगर सोनकच्छ में पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस में मूल्य वृद्धि एवं भाजपा सरकार द्वारा पास किसानों के खिलाफ पारित काले कानून के विरोध में प्रगति नगर स्थित गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने  उपवास रखकर धरना दिया जिसके बाद गांधी प्रतिमा से पैदल मार्च निकालकर तहसील परिसर में राज्यपाल के नाम सोनकच्छ तहसीलदार जी एस पटेल को ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर भारतसिंह गोहिल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,  सत्यनारायण लाठी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुंवर राजवीर सिंह बघेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, पीसीसी सदस्य सूरजसिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष इमरान शेख, नवनीत गुप्ता, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश परमार, रमेश खेलवाल,  मोहम्मद आरिफ खान गब्बर, युवा नेतृत्व भ...

कवि जोशी की कविता को प्रथम स्थान

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावां -  ग्राम जोलाय मालवा के प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र कुमार पिता विजय कुमार जोशी को राजधानी दिल्ली में सारा सच हमारी वाणी मंच द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक दिसंबर तृतीय ऑनलाइन कविता  प्रतियोगिता में कविता कोरोना है रोग भयानक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ देश के 10 प्रतिभागी कवियों का चयन हुआ जिसमें जोशी को प्रथम स्थान मिला है संस्था द्वारा इन्हें सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा । जोशी की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।।

और इस तरह SP, ASP ने सूझ्बूझ से सुल्झाया मासूम बच्चे के अपहरण का मामला

Image
3 आरोपी सहित 1 कार जब्त, 5 लाख की फिरौती की मांग थी आरोपियों ने सीहोर जिला ब्यूरो / रायसिंह मालवीय 7828750941, 9399715340 सीहोर ।    सीहोर के आष्टा में गुरुवार को 5 लाख की फिरौती के लिए 5 वर्षीय मासूम बच्चे प्रवेश मेवाड़ा को अज्ञात लोग अगवा कर ले गए थे ।जिसे  सीहोर पुलिस की सक्रियता और तत्परता से बच्चे को महज 4 घंटो में ही अपहरणकर्ताओं को पकड़ को बरामद कर लिया था ।वही आज पूरे मामले का खुलासा सीहोर एसपी एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने आष्टा थाने में प्रेस वार्ता कर किया । सीहोर एसपी एसएस चौहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि आष्टा में गुरुवार को करीब 4 बजे के आसपास रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप अपने घर के पास खेल रहे पांच वर्षीय प्रवेश मेवाड़ा को मोटरसाइकिल से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने मासूम बच्चे का अपहरण कर ले गए थे । बच्चे को अगवा करने की सूचना मिलते ही सीहोर पुलिस ने 5 अलग अलग थानों की टीम गठित कर बच्चे की खोज में लगा दी वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने उक्त  मामले की अगुवाई करते हुए मोनिटरिंग करते रहे इस दौरान पुलिस को इछावर के पास संदिग्ध कार खड़...

माँ आशु महारानी के स्थापना दिवस पर भण्डारा एवं भजन संध्या का आयोजन सम्पन्न

Image
देवास। माँ आशु महारानी के 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर भण्डारा प्रसादी एवं भजन संध्या का आयोजन 18 दिसंबर को किया गया। मोनू कुशवाह ने बताया कि कुसुम कुशवाह एवं समस्त कुशवाह परिवार द्वारा रेल्वे क्रासिंग पार स्थित राजाराम नगर गणेश मंदिर के पास माँ आशु महारानी के स्थापना दिवस एवं स्व. सत्यनारायण कुशवाह की स्मृति में भण्डारा प्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ। दोपहर 2 बजे भण्डारा प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी गृहण की। तत्पश्चात शाम 7 बजे सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री के भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला शुरू हुआ। 

आईपीएल की तर्ज पर एपीएल शुभारंभ, आष्टा के सुभाष मैदान पर होंगे रोमांचक मुकाबले !

Image
आष्टा के सुभाष ग्राउंड पर 27 दिसंबर से एपीएल 3 का आगाज होगा, जो आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा

कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव में , हाजीपुर का रहा दबदबा एक ही गांव से दो जिला महासचिव निर्वाचित हुए

Image
रायसिंह मालवीय, 7828750941,9399715340 युवा नेतृत्व के मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के युवा नेतृत्व के लिए चुनाव हुए जिसमें मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भुरिया चुने गए। वहीं  सीहोर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार यादव बने।  जिला महासचिव पद पर गोलू ठाकुर हाजीपुर व संदीप ठाकुर हाजीपुर चुने गए , रिजवान माहिर महासचिव बने तो  लोकेन्द्र ठाकुर सचिव निर्वाचित हुए।  आष्टा विधानसभा अध्यक्ष  शैलेन्द सिंह ठाकुर निर्वाचित हुए। खास बात यह रही कि  शैलेंद्र सिंह ठाकुर के सामने कोई  प्रतिद्वंदी  नहीं था ।

नर्मदा परिक्रमा पर निकले भक्तों को दी विदाई

Image
मिर्जापुर: - मां नर्मदा की परिक्रमा का संकल्प लेकर आज ग्राम मिर्जापुर से भक्त निकले जो ओमकारेश्वर से यात्रा प्रारंभ करेंगे मां नर्मदा की करीबन 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर परिक्रमा पूर्ण करेंगे यह यात्रा मध्य प्रदेश गुजरात राज्यों से होकर गुजरेगी तथा खंभात की खाड़ी जहां मां नर्मदा का समुद्र में विलय हो जाता है वहां दर्शन कर नर्मदा के दूसरे छोर से यात्रा प्रारंभ होगी जो मां नर्मदा के उद्गम स्थल जबलपुर जिला स्थित अमरकंटक धाम से होते हुए पुनः ओमकारेश्वर में समापन होगा यह यात्रा करीबन 3 माह 13 दिन की होती है सतपुड़ा व विंध्याचल पर्वत श्रेणियों के मध्य नर्मदा जी का प्रवाह पूर्व से पश्चिम की ओर होता है नर्मदा परिक्रमा के दौरान कहीं ऐसे रहस्यमई व दर्शनीय स्थल आते हैं जो बहुत ही मनोरम होते हैं तथा वन क्षेत्र में कई साधु सन्यासियों के आश्रम भी हैं जहां पर परिक्रमा वासियों को आध्यात्मिक ज्ञान भी मिलता है तथा कई संत मुनियों के दर्शन करने का लाभ प्राप्त होता है परिक्रमा में ग्राम मिर्जापुर के निवासी लक्ष्मीनारायण जी अपनी धर्मपत्नी संता भाई तथा मायाराम जी अपनी धर्मपत्नी सकू बाई तथा अन्य प...

मध्यप्रदेश युवा कॉंग्रेस की ऑनलाइन वोटिंग में जीत हुई

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट  सोनकच्छ ।  कृपाल सिंह मकवाना को 507 मतो से विजय होने व सोनकच्छ विधानसभा अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी मकवाना पूर्व मंत्री व क्षेत्रिय विधायक सज्जन सिंह वर्मा व पूर्व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी के बहुत करीबी में से एक है । वही कृपाल सिंह मकवाना को सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के सभी युवा साथियो ने बधाई दी बधाई देने वाले में  युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी nsui जिला अध्यक्ष हर्षद गौड़ किसान नेता महेन्द्र सिंह यशोना  कांग्रेस युवा नेता कृष्णा ठाकुर बावडिया आदि ने बधाई दी व कृपाल सिंह मकवाना ने सभी का आभार माना ।

डेली कॉलेज का उपाध्यक्ष बनने पर विक्रमसिंह पवार का किया सम्मान

Image
देवास। मध्यप्रदेश शासन द्वारा देवास रियासत के महाराज विक्रम सिंह पवार को डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सीनियर मंडल अध्यक्ष विशाल रघुवंशी के नेतृत्व में पैलेस पहुंचकर पुष्पमाला पहनाकर एवं पूर्व महाराज स्व. तुकोजीराव पवार का चित्र भेंटकर सम्मान किया गया। मण्डल अध्यक्ष विशाल रघुवंशी ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि एवं महाराज पवार को पहली बार डेली कॉलेज इंदौर का उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यकर्ताओं ने पैलेस पहुंचकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी एवं मिठाई वितरीत की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह रघुवंशी, अभय सिंह राठौड़ सांवेर, चंदन सिंह बैस इंदौर, प्रीतमसिंह सोलंकी हाटपिपलिया, गौरव लोहारदा, अर्जुन सेंधव, बबलू, अंतर सिंह दरबार इटावा, कपिल वर्मा, रवि भूतिया, यश ठाकुर, अनवर पठान, सोनू सोसाइटी, गोलू रघुवंशी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी पंडित रोहित उपाध्याय ने दी। 

Dewas News- विधायक ने किया सड़क एवं उद्यान का भूमिपूजन व लोकार्पण

Image
देवास। शहर मे किये जा रहे विकास कार्यो की कड़ी में लाखों रूपए की लागत से सांसद एवं विधायक निधी के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमद ने किया।  धर्मेन्द्र जाधव ने बताया कि वार्ड क्रमांक 4 में मंगल मूर्ति नगर में रोड़ का निर्माण, अर्जुन नगर में बच्चों को खेलने के लिए उद्यान तथा अर्जुन नगर में सड़क का भूमि पूजन अतिथियों ने किया। 

Update: 5 वर्षीय मासूम अपहरण ! - लापता बालक इच्छावर से मिला, मोटरसाइकिल पर सवार 2 नकाबपोश ने दिया था घटना को अंजाम !

Image
आष्टा/रायसिंह मालवीय आष्टा के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बनी कॉलोनी में आज बच्चा चोरी की घटना घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बनी कॉलोनी में रह रहे हैं अजब सिंह मेवाडा के 5 वर्षीय पुत्र प्रवेश मेवाड़ा को 4:00 बजे के लगभग मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश उठा के ले गए बताया जा रहा है बच्चे के साथ उस समय उसकी दो बहनें भी थी वही जब दोनों मोटरसाइकिल चालक बच्चे को उठाकर ले गए तब बच्चे की दोनों बहने अपने घर अपनी मां के पास आई और अपने भाई को उक्त व्यक्तियो द्वारा उठा ले जाने की घटना बताई । बच्चों के माता-पिता ने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची       घटना की गंभीरता को देखते हुए आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान, टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन घटनास्थल पहुंचे और बच्चे की गंभीरता से तलाश की । प्रवेश पांच बहनों को अकेला भाई है ।  मामले मे पुलिस ने सक्रियता दिखाई और रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से अपहत हुआ बालक इच्छावर में पेट्रोल पंप के पास से मिला। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है वही दूसरे की तलाश जारी है ।अतिरिक्त जिला पुल...

Politics- पीपलरावाँ नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता एवं विधायक प्रतिनिधि  भूपेंद्र कुमार नागर , वरिष्ठ कांग्रेसी श दाऊद खां पठान एवं देवनारायण टेलर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नगरीय निकाय चुनाव संबंधित निर्देशों से उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया गया। साथ ही  आगामी नगरीय निकाय चुनाव संबंधी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई तथा चुनाव घोषणा उपरांत अध्यक्ष एवं पार्षद पद उम्मीदवारों के संबंध में चयन समिति के निर्देशों के पालन में सभी ने अपनी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कांग्रेस की परिषद निर्वाचित करवाने का संकल्प लिया । बैठक में सेवादल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज चौहान, नौशाद मंसूरी, जाहिर भाई, मोहन चौड़िया, घासीराम चौहान, ताराचंद पांचाल, नौशाद मंसूरी 8, पूर्व पार्षद छगनलाल गुप्ता, नकुल नाहर, कांग्रेस जन- बबलू हाडा,अशोक टेलर, रशीद मंसूरी,नर्बत शिंदे, हमीद भाई सुपर, रईस मंसूरी,बाबू प्लास्टिक, महिपाल सरपंच, कमल पटेल, राजकुमार खत्री आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्...

Dewas - नियमों को ताक में रखकर वन विभाग में हुई पदस्थापना ने किया हैरान ?

Image
भारत सागर डेस्क, देवास । देवास जिले के कन्नौद  वन अनुभाग में उप वन मण्डलाधिकारी के पद पर हुई पदस्थापना ने सभी को हैरान कर दिया है। सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौद SDO के पद पर शंकर लाल यादव की नियुक्ति हुई है, यादव विगत 10 वर्षों से देवास जिले में पदस्थ रहे हैं, वे यहाँ रेंजर भी थे, एवं बाद में पदोन्नत होकर SDO भी यही रहे। वर्ष 2019 में इनका स्थानांतरण बांधवगढ़ हुआ था जिस पर इन्हें भारमुक्त कर दिया गया था। स्थानांतरण के पश्चात् वे बीमार हो गये और 1 वर्ष 1 माह तक अनुपस्थित रहे। अभी एक  सूची में SDO यादव का स्थानांतरण बांधवगढ़ से कन्नौद हुआ ।  8 दिसंबर को यादव ने पुनः स्थानांतरण कन्नौद करवाकर 9 दिसम्बर को अचानक उपस्थित होकर देवास में ज्वाइन किया, DFO  देवास ने उन्हें चार्ज के लिए लिख दिया और यादव ने तत्काल भार ग्रहण भी कर लिया। जबकि इन्हें बांधवगढ़ से रिलीव होकर आना था और मेडिकल फिटनेस भी देनी थी। परंतु DFO पी एन मिश्रा ने भी एक वर्ष की अनुपस्थिति के सन्दर्भ में कोई बात ना करते हुए बांधवगढ़ से रिलीविंग लैटर ना लेते हुए अपने पद का भी दुरूपयोग किया और अपने अधिनस...

विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है | ind vs aus first test match today

Image
  विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है. टीम के फिजियो मैदान पर आए. इलाज के बाद विराट कोहली ने दोबारा खेलना शुरू कर दिया है. भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कंगारू टीम ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय कप्तान को गिफ्ट दे दिया. दरअसल एडिलेड टेस्ट के दूसरे सत्र में नाथन लायन (Nathan Lyon) के ओवर के दौरान गेंद विराट कोहली के ग्लव्ज़ पर लगकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में गई. लेकिन टिम पेन को आवाज नहीं आई और उन्होंने डीआरएस नहीं लिया. इसके बाद जो रिप्ले में दिखा वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ाने के लिए काफी था. विराट कोहली के खिलाफ नहीं लिया डीआरएस एडिलेड टेस्ट के 36वें ओवर में नाथन लायन की पहली गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई. लायन की गेंद विराट कोहली के ग्ल्व्ज़ की ओर गई और उसके बाद वो विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में समा गई. इसके बाद टिम पेन और शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड तेज अपनी करने लगे. दोनों ने रिव्यू लेने पर बातचीत की लेकिन पेन को लगा कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले और ग्ल्व्ज़ को नहीं छुआ. इसके बाद स्क्रीन पर जो दिखा उसने ऑस्ट्...

जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी को फर्स्ट फेज़ में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

Image
  जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी भी फ्रंटलाइन वर्कर, फर्स्ट फेज़ में मिलेगी वैक्सीन - केजरीवाल सरकार का आदेश केजरीवाल सरकार ने कहा है कि  पानी, सीवरेज और इलेक्ट्रिसिटी के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर की लिस्ट में रखा जायेगा । क्योंकि कोरोना काल मे सारे बिजली कर्मचारी, सारे ही जल बोर्ड के कर्मचारी भी ड्यूटी पर थे, और सभी ने बुरे वक्त मे देश को अपनी सेवा दी थी , इसलिये इनको फ्रंटलाइन में रखा गया है.  कोरोना तो अब बाकी बहुत सारी बीमारियों की तरह चलेगा, लेकिन ये कह सकते हैं कि उसका जो बहुत बड़ा प्रकोप था, वो थोड़ा कम हो गया है ।  दिल्ली में कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ये बड़े संतोष की बात है कि दिल्ली से कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है. कल 2% से कम पॉजिटिविटी रही है, मई के बाद कभी इतनी कम कभी नहीं गई है और ये शायद अब तक की सबसे कम पॉजिटिविटी रही है. ईसके अलावा उन्होने लोगों से निवेदन किया है कि मास्क ज़रूर लगायें. मास्क का अभियान जो दिल्ली सरकार ने चलाया उसका भी असर लगता है. 

कोरोना वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल सफल, कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला

Image
  भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट, पहले चरण का ट्रायल सफल भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' ने पहले फेज के क्लीनिकल ट्रायल में बेहतर इम्यून रिस्पॉन्स दिखाया है. ट्रायल के दौरान इस वैक्सीन का वालंटियर पर कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल के अंतरिम नतीजों से पता चला है कि सभी आयुवर्ग के समूहों पर कोई गंभीर या प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है. विदेशी पोर्टल 'मेडआरएक्सआईवी' में दावा किया गया है कि वैक्सीन पूरी तरह से सेफ और इफेक्टिव है. भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल सितंबर महीने में ही समाप्त हो गया था, जिसके नतीजे अब सार्वजनिक किए गए हैं.  साल 2020 अब अपने अंत की ओर है और इसी के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में कुछ पॉजिटिव खबरें आने लगी हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी कोविड-19 टीका 'कोवैक्सीन' के पहले चरण के क्लीनिकल परीक्षण के अंतरिम नतीजों से पता चला है कि सभी आयुवर्ग के समूहों पर को...

कैलाश विजयवर्गीय का बयान - कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी का था अहम रोल

Image
विजयवर्गीय बोले-  कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी का था अहम रोल  कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'जब तक कमलनाथ जी की सरकार थी, एक दिन चैन से सोने नहीं दिया. अगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता था कमलनाथ जी को सपने में भी जो दिखाई देता था वो नरोत्तम मिश्रा जी थे. तालियां बजाकर नरोत्तम मिश्रा जी का स्वागत करें. ये पर्दे के पीछे की बात कर रहा हूं आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं थी. पर किसी को बताना मत ये बात, आज तक मैने किसी को नहीं बताई.' हालांकि, इस पूरे मसले पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'कैलाश विजयवर्गीय ने हास्य विनोद में बयान दिया था. मैं स्वयं वहां मौजूद था. उनका अंदाज वही था और उनके बयान को हास्य विनोद में लेना चाहिए' कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे आरोपों की पुष्टि खुद कैलाश विजयवर्गीय ने कर दी. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि 'भाजपा के रा...

आप करे तो रासलीला और आम व्यक्ति करे तो केरेक्टर ढीला

Image
 आप करे तो रासलीला और आम व्यक्ति करे तो केरेक्टर ढीला की तर्ज पर, मेंटनस के नाम पर बिजली विभाग ने हरे भरे सैकड़ों पेड़ो की दी बली ।                           रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट - 7828750941,9399715340           जावर : सरकार हर साल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें लाखो करोड़ों पौधे लगाए जाते है। उन पौधों को जिंदा रखने के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है। आगे बात करे तो अगर कोई किसान पेड़ काटकर अपने कृषि यन्त्र या मकान बनाता है तो कई नियमो का हवाला देकर प्रशासन  उस पर कार्यवाही कर देता है । लेकिन उसी कड़ी में आगे बात करे तो जावर क्षेत्र के टिगरिया जोड़ से अरनिया गाजी तक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सैकड़ो हरे भरे वृक्ष को काट दिया है। अगर बिजली विभाग को मेंटनस ही करना है तो तो पेड़ बिजली के तारों के नीचे आ रहे है उनकी शाखाओं को काटा जाए ,लेकिन नासमझ कर्मचारी ने सैकड़ों पेड़ो पर आरी चलाकर काट डाला । क्या प्रशासन अब उक्त कर्मचारी पर कार्यवाही करेगा । जबकि ...

बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत ,रिश्वत नहीं दी तो किया अभद्र व्यवहार और भगाया बैंक से

Image
 बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत ,रिश्वत नहीं दी तो किया अभद्र व्यवहार और भगाया बैंक से   ।        जिला ब्यूरो / रायसिंह मालवीय 7828750941, 399715340                     सीहोर /आष्टा : देश मे किसान आंदोलन कर रहे है और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह रहे है कि एमपी का किसान समझदार है और किसी परेशानी में नहीं है । लेकिन इसके विपरीत सीएम के गृह जिले मे बैंक में  किसान से केसीसी बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगी जाती है। यह कहना हैं आष्टा तहसील के ग्राम डाबरी निवासी दिनेश कुमार पिता चेन सिंह  का । दिनेश कुमार ने आष्टा थाने में आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि मैं केसीसी की लिमिट बढ़ाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा आष्टा में जाता हूं तो हर बार मुझे अगले माह का बोल दिया जाता है ,लेकिन इस बार बैंक मैनेजर ने मुझसे रिश्वत के तौर पर 10,0000 दस हजार रूपए की मांग की ,मेरे द्वारा मना  करने पर मुझसे अभद्रता की   गाली गलौज कर बैंक से भगा दिया ।   किसान  दिन...

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ ? इस अंदोलन ने सब कुछ जाम कर दिया है

Image
  कृषि कानून के खिलाफ पिछले 20 दिनों से दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई क्योंकि हर कोई चाहता है कि जल्द ही इस किसान आंदोलन का कोई हल जरुर निकले जनहित याचिकाओं में प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की अपील की गई, इस अंदोलन ने सब कुछ जाम कर दिया है और अब यह मामला पहुंचा है सुप्रीम कोर्ट, तमाम दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो किसानों के पक्ष को भी सुनना चाहते हैं.  इसी के साथ किसान संगठनों को एक नोटिस जारी किया गया है, साथ ही अदालत ने सरकार-किसान और अन्य स्टेकहोल्डर्स की कमेटी बनाने को कहा है. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच का कहना है कि राष्ट्रीय मुद्दा सहमति से सुलझना चाहिए, ऐसे में जल्द से जल्द कोई रास्ता निकाल्ना चाहिये, अब इस मसले पर पहले कल सुनवाई होगी फिर आगे का कोई निर्णय लिया जायेगा  | सुनवाई की शुरुआत में याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग केस का हवाला दिया गया. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि ये एक महत्वपूर्ण विषय है. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने पूछा कि आप चाहते हैं बॉर्डर खोल...