Posts

धूमधाम से मनाई गई आदिवासी  भगवान  बिरसा मुंडा जयंती 

Image
मूंदी। आदिवासी समाज के श्रेष्ठ तथा अंग्रेजों से लोहा लेने वाले आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना को ध्यान में रखते हुए बिरसा जी की जयंती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में विपिन गुप्ता आरएसएस,प्रभारी मदन पटेल, पार्षद साहू बाई , पूर्व पार्षद हीरालाल, विपिन काजले आदिवासी विकास संस्थान नगर अध्यक्ष राजेंद्र निहाल, दीपक सोनी , विनोद पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त करन निहाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भगवान बिरसा जी के जीवन के बारे बताया गया।

दीपावली पर्व पर डोडी की आदर्श गौशाला में सुन्दर सजावट कर गायों की पूजा अर्चना की गई 

Image
रायसिंह मालवीय/जिला ब्यूरो 7828750941 जावर: प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर की जावर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडी द्वारा इंदौर भोपाल हाईवे पर बनाई गई सुन्दर आदर्श गौशाला में दीपावली पर्व पर सरपंच प्रतिनिधि मुस्तक खा ने आकर्षक लाइटिंग की सजावट करवाई एवं गौशाला के चारो दीपक लगवा कर सुन्दर सजावट करवाई एव समूह की महिलाओ और डोडी के ग्रामीणजनों ने गौशाला में पहुँच कर पूजा अर्चना की एवं दीपावली पर्व के दूसरे दिन समूह के सदस्य औऱ ग्वालों ने सभी गायों को सजा कर पूजा अर्चना कर खीर पूड़ी खिलाई । डोडी गौशाला की इस सुन्दर व्यवस्था को देखने के बाद सरपंच शहनाज बी एवं सरपंच प्रतिनिधि (उनके पति) मुस्ताक खा को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनको गौशाला में रहने वाली गायों की इतने अच्छे से देखभाल करने की तारीफ कर बोले ग्रामीण ,की एक समय यहा था की ये सभी गाये सड़को पर आवारा मवेशियों के रूप में सड़कों पर बैठी रहती थी और इनसे टकरा कर कई लोगो की जाने भी जा चुकी है और अनगिनत मुसाफिर गम्भीर घायल तक हो चुके थे । लेकिन पिछली सरकार के एक अच्छे और सुंदर प्रयास के कारण  गौशालाओ ...

Image

ग्राम गंधर्वपूरी में अधूरे  अतिक्रमण के कार्यवाही को पूरा करने हेतु  अ.जा. बस्ती की महिलाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापनग्राम गंधर्वपूरी में अधूरे  अतिक्रमण के कार्यवाही को पूरा करने हेतु  अ.जा. बस्ती की महिलाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

Image
विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ : -  गुरुवार को अ.जा. बस्ती की महिलाओं ने ग्राम गंधर्वपुरी में  रास्ते पर से अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया कि मुरली पिता कुकाजी जी एवं रतन पिता नानुराम  ग्राम गंधर्वपुरी तहसील सोनकच्छ जिला देवास के निवासी होकर सड़क के रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आने जाने में ग्राम वासियों को परेशानी हो रही है। इससे पूर्व में ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच को इस मामले मे अवगत कराया गया था         लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके बाद तहसीलदार महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी को भी अवगत कराया गया, इसके पश्चात पटवारी के द्वारा मौका स्थल का मुआयना  किया गया एवं उनके द्वारा इस संबंध में 3 दिनों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। लेकिन  इसके पश्चात आज तक पटवारी महोदय  नहीं आए और उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही अतिक्रमण हटाया गया।  अतः श्रीमान महोदय से निवेदन है कि अतिक्रमण हटाने की कृपा करें और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर...

धर्मेन्द्र सिंह मालवीय अधिवक्ता राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त होने पर सम्मान ।

Image
धर्मेन्द्र सिंह मालवीय अधिवक्ता राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त होने पर सम्मान। देवास - शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में प्राचार्य डॉ अजय कुमार चौहान के आतिथ्य में एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह मालवीय अधिवक्ता को राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत नियुक्त होने पर प्राचार्य सहित एडवोकेट सोहन सिंह गुर्जर, पूर्णिमा सोनी,कविता भार्गव,संतोष कारपेंटर,विनोद वर्मा,पवन कुमार मालवीय, दीपक सौराष्ट्रीय एवम अधिवक्ता साथियो व ईष्ट मित्रो ने बधाई दी।    

लक्ष्मीनगर सांवेर में गंदगी से परेशान हो गए लोग एसडीएम से लगाई गुहार

Image
बदबूदार बंद नाली को खुलवा कर गहरी करवाने हेतु महिलाओ ने  एसडीएम को आवेदन दिया सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214       सोनकच्छ - लक्ष्मीनगर मोहल्ला सांवेर में गंदगी से परेशान महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर एसडीएम  शिवानी  तरेटिया को समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हमारे मोहल्ले की एक नाली जो बाबूलाल मालवीय के घर से चिंतामण  जायसवाल के घर तक है जिसका गंदा पानी रोड पर बहता रहता है जो रोड के ऊंचे होने के कारण पानी रोक रहा है एवं मोहल्ले में गंदगी फैल रही है जिसके कारण लोगों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है और भारी मात्रा में मच्छर पनप रहे हैं। नाले का गंदा पानी नल जल योजना के चेंबर में भी बह रहा है जिससे नल का पानी गंदा हो रहा है। उक्त समस्या के विषय में ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई नाली को गहरी कर गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग लक्ष्मीनगर के लोगों द्वारा की गई।

प्रदेश में बीजेपी की सरकार स्थाई रहेगी - प्रज्ञा ठाकुर

Image
रायसिंह मालवीय  7828750941 सीहोर। भोपाल लोकसभा से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मंगलवार को सीहोर पहुंची. प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना पर लगातार बीजेपी की बढ़त को देखते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुत अच्छी सीटें लेकर आएंगी. जो रुझान चल रहा है वो बराबर बने रहेंगे. हम अभी से बधाई देते हैं. मध्यप्रदेश में अब बीजेपी की सरकार स्थाई रहेगी. साध्वी प्रज्ञा ठाकुरउन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और जितने भी हमारे छोटे से छोटा कार्यकर्ता हैं सबका उसमें सहयोग है. सबके मनोभाव उसमें जुड़े हैं. सबकी सद्भावनाएं जुड़ी हैं. जनता का आशीर्वाद है. खूब सफलता मिलेगी और मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार स्थाई होगी.

हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में मनोज चौधरी के विजय होने पर सोनकच्छ में निकला विजय जुलूस

Image
सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दशरथ यादव के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214 हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव में मनोज चौधरी के विजय होने के बाद सोनकच्छ में विजय जुलूस निकाला गया। जैसे ही भाजपा समर्थकों को यह जानकारी मिली कि मनोज चौधरी जीत की ओर बढ़ रहे हैं उन्होंने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दशरथ यादव के नेतृत्व में जुलूस की तैयारी शुरु कर दी।  जैसे ही मनोज चौधरी ने 12000 का आंकड़ा पार गया वैसे ही कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ गया और वहां ढोल ढोल नगाड़ों पर नाचने लगे।   पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए बस स्टैंड पर पहुंचना शुरू हो गए एवं जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात रहे। जैसे ही भाजपा समर्थकों को मनोज चौधरी के जीत की खबर मिली वैसे ही उन्होंने ढोल नगाड़ों एवं फटाको के साथ पूरे सोनकच्छ शहर में जुलूस निकाला एवं एक दूसरे को जीत की बधाई दी।  

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मंडल जावर द्वारा मनाया गया जश्न

Image
रायसिंह मालवीय, 7828750941 जावर मंडल द्वारा भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मनाया जश्न भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं  कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर सभी को मिठाई खिलाकर मनाया । जश्न प्रमुख रूप से भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव भाजपा वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल ,कल्याण सिंह  ,कृपाल सिंह एडवोकेट ,मान सिंह पटेल ,ज्ञान सिंह पटेल, कृपाल सिंह ,असलम कुरेशी ,भाजपा मंडल महामंत्री मनोज  वैद्य , महामंत्री विजेंद्र ठाकुर, मदन विश्वकर्मा ,विजेंद्र ठाकुर ,तेज सिंह कप्तान, वीरेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर , राजेंद्र सिंह सेंधव, विजेंद्र सरदार, गोविंद राम  मालवीय, हरेंद्र विश्वकर्मा ,दयाराम परिहार ,कल्लू खान, आशिक अली, सलीम भाई ,सुनील लोधी ,राहुल ठाकुर हेमंत गोयल ,राजेंद्र परिहार आदि उपस्थित थे।  

हाटपिपलिया उपचुनाव में मनोज चौधरी फिर विजेता .... !

Image
देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में काफी कांटे की टक्कर बताई जा रही थी लेकिन पिछली बार के जीत के आंकड़ों के समकक्ष आंकड़ों से भाजपा से प्रत्याशी मनोज चौधरी ने अंततः जीत हासिल की है। प्रारंभिक पांच चरणों तक यह लग रहा था कि दोनों में बड़ी टक्क्र होगी। बीच में एक दो चरणों के परिणामों को छोड़ दिया जाए तो मनोज चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से प्रत्याशी राजवीरसिंह बघेल को लगभग हर चरण के परिणाम में बढ़त की थी। आखिर 13719 वोटों से भाजपा के मनोज चौधरी ने विजय प्राप्त की फिलहाल अधिकृत घोषणा शेष है इसमें जीत का आंकड़ा कम या ज्यादा हो सकता है। विधानसभा का यह उपचुनाव का परिणाम कुल 21 चरणों में संपन्न हुआ। आपको बता दें मनोज चौधरी पूर्व में कांग्रेस से भी उम्मीदवार रहे हैं  और उस समय भी अपने प्रतिद्वंदी से  इसी आंकड़े के लगभग जीत दर्ज की थी।   

भारत सागर न्यूज़- देखिये हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव के सबसे पहले आंकड़े ----

Image
🚨 भारत सागर न्यूज़ किसी भी विधानसभा के ताजा आंकड़े जानिए हमसे ----- हमें कीजिये 9425070079 पर मैसेज ---- लिखिए अपनी विधानसभा क्षेत्र का नाम --- प्रदेश का नाम -----  लगातार Updates के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ Join Our News Group ---  👇🏻👇🏻👇🏻 https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF ☎️ Toll Free 18008896785 अपने मोबाइल📲 पर पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें - 👉🏻 https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?   बीजेपी 13719 जीत मतगणना पूरी हुई अधिकृत घोषणा बाकी                  

कमलनाथजी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की  फिर बनेगी सरकार.... भाजपा को दो -तीन सीट से ज्यादा नहीं आने वाली.....

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावा  पीपलरावा के वार्ड क्रं 1 में हो रही भागवतकथा को सुनने पहुंचे  कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री तथा सोनकच्छ के वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा ।वहीं पूर्व मंत्री वर्मा ने शनिवार को जारी हुए एक्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के साथ मध्यप्रदेश की जनता ने चुनाव लड़ा है। वहीं सोसायटी में यूरिया की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले साल कमलनाथजी मुख्यमंत्री थे ,तब यूरिया की बिलकुल भी कमी नहीं आई थी।उन्होंने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार आई है।तब तब किसान खून के आंसू रोता है।किसानों को न तो समय पर खाद मिल पाता है और न ही बीज।दरअसल रविवार को पूर्व मंत्री नगर पीपलरावां में चल रही भागवत कथा में शामिल होने आए थे।जहां उन्होंने कथावाचक पंडित राजेश्वर  नागर से आशीर्वाद प्राप्त किए।          

सोनकच्छ के ग्राम सांवेर पुलिस द्वारा दबिश मे पकड़े सटोरिये,  मोबाइल सट्टा एवं नगदी की जब्त

  सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 देवास जिले के तहसील सोनकच्छ थाना के अंतर्गत ग्राम सांवेर में  शनिवार को पुलिस द्वारा दबिश डालकर सटोरियों को पकड़ा।   यहां स्टोरियों कि तादाद बढ़ती जा रही है छोटे एवं बड़े सभी को सट्टे कि लत लगी हुई है।  लेकिन इसकी भनक पुलिस को अभी तक नहीं लगी।    जब मीडिया ने थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती जी को अवगत कराया थाना प्रभारी महोदय ने अपनी टीम को तत्काल रवाना किया और  बीट अधिकारी राजेश बाघेला एवं कुछ आरक्षक अपने वाहन से गए एवं  सटोरियों को धर दबोचा। सटोरियों से 1650 मोबाइल सट्टा पर्ची आदि प्राप्त की है एवं  सांवेर में कई महीनों से काफी तादाद में गांजा बिक रहा है लेकिन इसके भी पुलिस को भनक नहीं है मीडिया ने थाना प्रभारी को अवगत कराया,  उनका कहना है कि इसकी जाँच कि जाएगी अगर  जांच के उपरांत कोई दोषी  पाए गए तो उस पर  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

उज्जैन एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही ! पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से पकड़ा करोड़ों का आईपीएल सट्टा

Image
सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को दबिश देकर 6 सटोरियों को धर दबोचा साथ ही 26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस जंक्शन, 45 मोबाइल और 2 लैपटाॅप जब्त किये एवं एक लाख पाँच हजार नकदी समेत दो कार भी बरामद   विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214 आबूधाबी में खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर नीमच के सटोरिये करोड़ों के दांव लगवा रहे थे। मुखबिर से खबर मिलने पर एसटीएफ उज्जैन की टीम ने देवास जिले की सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को दबिश देकर 6 सटोरियों को धर दबोचा साथ ही 26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस जंक्शन, 45 मोबाइल और 2 लैपटाॅप जब्त किये एवं एक लाख पाँच हजार नकदी समेत दो कार भी बरामद कर जब्त की। मामले में एसटीएफ उपनिरीक्षक जेएस परमार व उनकी टीम द्वारा पकड़े गए सभी सटोरियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहाँ एसटीएफ पुलिस की पूछताछ की मांग को लेकर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्रीमती रूचितासिंह गुर्जर ने दो दिन का पीआर दिया। एसटीएफ उप-निरीक्षक जेएस परमार ने बताया कि पकड़े गए सभी सटोरिये नी...

विधायक के अथक प्रयासों से कोठरी मैदान पर लगा ₹900000 का ओपन जिम

Image
आष्टा के विधायक रघुनाथ सिंह  मालवीय के अथक प्रयासों से कोठरी मैदान पर लगा ₹900000 का ओपन जिम सीहोर/कोठरी, रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट आष्टा विधानसभा के विधायक रघुनाथ मालवीय की मांग पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने कोठरी के प्रगति मैदान पर लगाया ओपन जिम ।  जिसका शुभारंभ आष्टा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक  रघुनाथ सिंह मालवीय ,आष्टा जनपद पंचायत अध्यक्ष  धारा सिंह पटेल ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला खेल अधिकारी पूर्णिमा जोशी, कोठरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रुपेश पटेल आष्टा क्षेत्र के युवा समन्वयक जितेंद्र आजाद द्वारा किया गया। विधायक द्वारा सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया गया एवं प्रगति मैदान पर एफसी क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया जा रहा है जिसका भी उद्घाटन विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा किया गया। विधायक द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता में ₹10000 की सहयोग राशि प्रदान की गई एवं और भी आश्वासन दिया गया की प्रतियोगिता में किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो उनके द्वारा प्रदाय की जाएगी।  कई वर्षों से खिलाड़ियों की मांग थी की प्रगति मैदान कोठरी पर एक...

कांग्रेस नेता एच आर परमाल बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद , नई दिल्ली मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष

Image
रायसिंह मालवीय]  7828750941, 9399715340 सीहोर ! कांग्रेस नेता एच आर परमाल बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद , नई दिल्ली मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सीहोर के आष्टा के युवा कांग्रेस नेता हेमराज परमाल को उनकी सामाजिक छवि ,राजनीतिक और  सामाजिक   सक्रियता को देखते हुए अध्यक्ष  प्रवीण मांगरिया जी की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद् का मध्यप्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उक्त संगठन सन 1977 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा इस कि शुरुआत की गई थी । बाद में 2001 में पी. एल. पूनिया जो कि पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष -  राष्ट्रीय अ.जा. आयोग , नई दिल्ली ने इसका नेटवर्क समूचे भारत देश मे पहुंचाया, जो कि 18 राज्यों में बहुत अधिक सफल हुआ । अभी देश में समरसता, समतामूलक समाज , किसी भी वंचित, दुखी पीड़ित को संविधान में निहित अधिकारों  का हनन न हो इस हेतु परिषद कार्य कर रही है । एच आर परमाल को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाजजनो ने बधाई दी है ।

वन विभाग की टीम ने लकडियों से भरा ट्रक पीछा कर पकड़ा, जिसकी किमत 5 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है

Image
देवास  वन विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह सुबह गस्त के दौरान दो ट्रको को शंका के आधार पर पकडा गया। लकडिय़ों से भरे ट्रक देवास भोपाल बायपास टोलटेक्स के पास पीछा कर ट्रकों को रोका गया। दो ट्रको के चालकों ने ट्रक की तिरपाल के अंदर बंद सामान के बारे में जब कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो टीम ने चैकिग की जिसमें बीना कागज के अवैध परिवहन ओवर लोड़ लकड़ी लदी हुई पाई गई। शनिवार को देवास भोपाल बायपास अमले द्वारा गस्त के दौरान एक टीम ने गाडरवाडा से इंदौर जा रहे त्रिपाल से ढके ट्रक क्रमंाक एमपी 18 जीए 2573 एवं एमपी 20एचआर 2357 को रोका और तलाशी लेने पर वाहनों ने बढी मात्रा में लकडियों पाई गई वाहन में लकड़ी संबधी कागजात मांगने पर चालक द्वारा नही होना बताया गया और उक्त वाहनों में आम से भरी लकडिय़ों होना पाई गई। जिसकी किमत तकरीबन 5 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। साथ ही एक और अन्य कार्यवाही वन विभाग द्वारा भोपाल रोड़ स्थित वन विभाग के चैक पोस्ट पर दो ट्रकों का रोका गया उक्त वाहनों में टीपी तो थी पर हेमर नही होना बताया जा रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम ने लकडिय़ों से भरे ट्रकों को वन...

सीहोर SP, ASP ने स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला

Image
रायसिंह मालवीय ,782875094, 9399715340                       सीहोर ! स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला ।आज दिनांक 07 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक सीहोर  एस.एस.चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव, एसडीओपी नसरूल्लागंज  प्रकाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री कविता डामोर, निरीक्षक उषा मरावी, सूबेदार देवनारायण पाण्डे एवं अन्य स्टाफ के साथ भाउखेड़ी स्थित कन्हैया गौशाला का भ्रमण किया एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा दिपावाली त्यौहार के उपलक्ष्य में तैयार की गई सामग्री को सभी के द्वारा क्रय किया गया तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये सामान की सराहना करते हुये उनका मनोबल और हौसला  बढ़ाया।

ऑन लाइन  फ्रॉड का खुलासा, पुलिस  की सक्रियता से 70000/- रुपए  वापस मिले

Image
  दीपाखेड़ी ! विजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी दीपाखेड़ी द्वारा दिनांक 27.10.2020 को फा्रॅड होने संबंधी शिकायत आवेदन पत्र इस आशयित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किया गया कि ओ.एल. एक्ट पर अपना ट्रेक्टर बेचने हेतु विज्ञापन दिया था जिसकी डील के संबंध में मुकेश यादव नाम व्यक्ति का कॉल उसके पास आया एवं सौदा तय होने पर मुकेश यादव द्वारा बताया गया कि आपके खाते में 70,000/-रूपये बयाने के रूप में भेजे हैं, जिसे कन्फर्म करने हेतु 01 रूपये का ट्रांजेक्शन आपके द्वारा किया जाना हैं आवेदक द्वारा 01 रूपये का ट्रांजेक्शन कर ओटीपी दिया गया, परिणामस्वरूप विजेन्द्र के आईसीआई बैक के खाते  से दिनांक 27.10.2020 को 49,999/-रूपये एवं 19,999/-रूपये की राशि अवैध रूप से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ​ डीजिटल वॉलेट के माध्यम से आहरित कर लिये गये । मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान ने उक्त आवेदन पत्र सायबर सेल की टीम को दिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिय गये । जिस पर सायबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ट्रांजेक्शन से संबंधित वाल...

पत्रकार अर्नब गोस्वामी की बिना जांच किए गिरफ्तारी को लेकर प्रेस क्लब सोनकच्छ ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

Image
विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214   सोनकच्छ !  नगर में गुरुवार को शाम 4:00 बजे स्थानीय तहसील परिसर में R-भारत चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी की बिना जांच किए गिरफ्तारी को लेकर प्रेस क्लब सोनकच्छ द्वारा तहसीलदार जीएस पटेल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया l प्रेस क्लब के सदस्यों ने मांग की संपादक को जिस प्रकार बिना जांच किए गिरफ्तार कर महाराष्ट्र मुंबई पुलिस देश के चौथे स्तंभ को कुचलने का प्रयास कर रही है वह अत्यंत ही निंदनीय एवं लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार का कृत्य अशोभनीय है जिस प्रकार से आमजन की आवाज एवं समस्याओं को उठाने वाले पत्रकारों के साथ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह अत्यंत खेद जनक है एवं प्रेस क्लब इसकी कड़ी निंदा करता है तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता है। प्रेस क्लब द्वारा जब अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया को ज्ञापन देने के लिए समय मांगा जिसमे अनुविभागीय अधिकारी ने समय नही होने का हवाला देते हुए पत्रकारों से मिलने से मना कर दिया। तत्पश्चात प्रेस क्लब ने तहसीलदार जीएस पटेल को ज्ञापन लेने का अनुरोध किया, ...