Posts

पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Image
पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर पधारें  विशेष अतिथियो में ग्राम पंचायत बासवा के सरपंच दरियाव सिंह मण्डलोई जी , थाना सनावद से प्रकाश शाही सर एव जगन्नाथ राठौड़ एवं पूर्व सरपंच भारत सिंह पँवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरपंच  द्वारा कृषकों को समिति से जुड़कर कार्य करने के लिए सुझाव दिया गया जिससे किसान बंधुओं को अधिक से अधिक लाभ हो सके। एवम थाना सनावद से पधारे अतिथियों ने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर समिति द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान की सराहना की एवम उपस्थित लोगों को जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई ।

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन परिसर में झंडा वंदन

Image
74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन परिसर में झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन की मुखिया श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु द्वारा झंडा वंदन किया गया। इस दौरान पीटीएस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। झंडा वंदन उपरांत श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु द्वारा सभी को सम्बोधित कर बताया गया कि देश में 74 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।   पुलिस के हर अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य को ईमानदारी एवं मेहनत से संपादित करना चाहिए तथा प्रशिक्षण संस्था में रहकर अनुशासन और प्रशिक्षुओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। यह मेरी पहली प्राथमिकता भी रहेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन शाला उज्जैन की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री एनके मालवीय, रक्षित निरीक्षक सुश्री शशि वर्मा, निरीक्षक अनिल तरदाल, रेखा वर्मा, इन्दल  सिंह रावत, सुखराम भाबर, नितिन अमलावत, मेवाराम राजोरिया, अभिषेक, आराधना, सूबेदार जितेंद्र शुक्ला एवं बहादुर सिंह देवड़ा उपस्थित रहे।

 जिले में धार्मिक कार्य / त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर न करे न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली, चल समारोह निकाले, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने देवास जिले में जारी किए नवीन प्रतिबंधनात्मक आदेश 

Image
सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति , झांकी , ताजियें आदि की स्थापना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, धार्मिक / उपासना स्थलों पर एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे न हों   15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप आयोजित किए जाये देवास, 13 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने  कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं आमजन के स्वास्थ्य , सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने तथा गणेश चतुर्थी , तेजादशमी , डोलग्यारस , मोहर्रम आदि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था एवं शांति , सुरक्षा बनाए रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पूर्व में जारी  आदेश  में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन प्रतिबंधनात्मक आदेश किया  है ।          जारी आदेशानुसार कोई भी धार्मिक कार्य / त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जावे तथा न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली , चल समारोह निकाला जावे । सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति , झांकी , ताजियें आदि की स्थापना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे तथा किसी प...

तीन कीटनाशक औषधी विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

  देवास/ अमानक कीटनाशक विक्रय करने पर तीन कीटनाशक औषधी विक्रेताओं मैसर्स न्यू अमरजीत एग्रो सतवास विकासखंड कन्नौद, मैसर्स मां नर्मदा एग्रो इंटरप्राइजेस खातेगांव, मैसर्स महिमा कृषि सेवा केंद्र खातेगांव के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। उपसंचालक कृषि नीलमसिंह चौहान ने बताया कि गुण नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खरीफ वर्ष-2020 में जिले के कृषकों को पौध संरक्षण औषधी आदान सामग्री उच्च गुणवत्ता की मिल सके, इसलिए मैसर्स न्यू अमरजीत एग्रो सतवास विकासखण्ड कन्नौद, मैसर्स मां नर्मदा एग्रो इंटरप्राइजेस खातेगांव, मैसर्स महिमा कृषि सेवा केंद्र खातेगांव का जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा 10 अगस्त 2020 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर निरीक्षण के दौरान कीटनाशी नियम 1971 की धारा 10 डी, 15 (2), 10 (4), 15 (1) एवं 15 (ए) का स्पष्ट उल्लंघन होना पाया गया। उन्होंने बताया कि कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 की धारा-14 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए तीन कीटनाशक औषधी मैसर्स न्यू अमरजीत एग्रो सतवास विकासखण्ड कन्नौद, मैसर्स मां नर्मदा एग्रो इंटरप्राइजेस खातेगांव, मैसर्स महिमा क...

घरों की बिजली कनेक्शन काटने के विरोध में  जनता ने  जलाएं बिजली बिल

Image
-ज्यादा रीडिंग के बिजली बिल आने से शहर की जनता परेशान    देवास। शहर की जनता कोरोना संकट के समय में एक जगह एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकती। इसलिए शिवसेना के नेतृत्व में विरोध स्वरूप घरों की लाइट काटने के पर बिजली के बड़े हुए बिलों के विरोध में जनता अपने घर पर ही बिजली बिल जलाकर विरोध दर्ज करा रही है। जनता की आवाज को उठाने का नया तरीका शिवसेना ने निकाला है, शिवसेना जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा ने शहर की विद्युत मंडल कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तो पूरा देश व शहर कोरोना संकट से जूझ रहा है। दूसरी तरफ एक नई संकट की शुरुआत हो गई है। संकट शहर की जनता के लिए विद्युत मंडल ने खड़ा किया है। जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लॉकडाउन के समय पूरा प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा था। तब जनता को राहत देने के लिए विद्युत मंडल को विद्युत संबंधित बदलाव करते हुए जानकारी मीडिया को दी गई, जिसमें बताया था कि जिन लोगों के बिजली बिल व रीडिंग बढक़र आ रही है। उनमें तत्काल संशोधित किया जाए। लेकिन शहर में कोरोना संकट के काल में विद्युत मंडल जनता के लिए संकट बनकर उभरा है। प...

नेक पुलिस : घर से गुम हुए बालक को चंद घंटों में तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया

Image
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि कस्तूर नगर निवासी बालक मंगेश उर्फ अर्पण जो सुबह घर के बाहर खेल रहा था अभी तक नहीं लौटा है मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी संजय सिंह बैस द्वारा टीम गठित कर तुरंत बालक की खोजबीन शुरू की गई बालक के फोटो वायरल किये गए व मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर दोस्तों रिश्तेदारों के यहां व अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया तलाशी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हुलिए का बालक अरविंदो हॉस्पिटल के समीप जाखिया गांव में दिखाई दिया है जहां तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची तथा समझाइश देकर बालक को थाने पर लाया गया जहां जरूरी कानूनी कार्यवाही कर बालक को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया उक्त बालक के परिजन काफी खुश नजर आए वह राहत की सांस ली..

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पंहुची 500 के पास, मृत्यु की संख्या में भी बढ़ोतरी ! विभिन्न क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज

Image
  देवास  । जिले में लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन ने जिस तरह लॉकडाउन में सख्ती की थी वह सख्ती अब दिखाई नही दे रही है। पिछले दिनों कोरोना से 3 मरीजों की जान जा चुकी है। कुल 13 लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है। वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 499 पर पंहुच चुका है। साथ ही कोरोना की रिपोर्ट्स पर जनता के मन में भी विभिन्न प्रश्नों ने भय का माहौल बना रखा है। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट पर जनता के मन में पॉजिटीव और नेगेटिव रिपोर्ट को लेकर भय बना हुआ है। जनता के मन में यह भी भय है कि सामान्य सर्दी खासी को भी कोरोना पॉजिटीव बताकर भर्ती किया जा रहा है। हालांकि यह भय केवल सोच तक ही सीमित है किसी भी व्यक्ति ने आज तक लिखित शिकायत कर यह मामला उजागर नही किया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को यह भय दूर करने के लिए लोगों में जागरुकता लानी होगी।  आज की रिपोर्ट में 16 संदिग्ध कोरोना पॉजिटीव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास के कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 11 अगस्त 2020  यूनिट.आई.डी.एस.पी.) के अनुसार कोरोना मरीजों की जानकारी ...

पिता ने करंट लगते बेटे से कहा - मुझे करंट लग गया तू भी ........ ? ट्रक मे लगा करंट, दुःखद मौत 

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर । देवास सोयाबीन खाली करके आ रहे एक ट्रक ड्राइवर की रास्ते मे करंट लगने से मौत हो गयी। घटना रविवार दोपहर लगभग 2 बजे की है ज़ब ट्रक ड्राइवर राधेश्याम गोयल 50 वर्ष ( बिहारी उस्ताद) निवासी सांवेर गाड़ी न.  एमपी 41 एचए 0515 कालू पिता सीताराम सेठ सांवेर की गाड़ी से उनके लडके मनोहर गोयल के साथ प्रेस्टीज कंपनी से सोयाबीन खाली करके वापस आ रहे थे तभी उन्होंने देखा कि ट्रक से रस्सी नीचे लटक रही थी। ड्राइवर ने रास्ते मे गैस प्लांट के पास गाड़ी रोकी। ऊपर बिजली के बड़े तार से गाडी टकरा गयी । रस्सी ऊपर रखने के लिए जैसे की पर नीचे रखा, तभी अचानक से उन्हें करंट लग गया। वहा से उनको एमजी हॉस्पिटल देवास ले जाया गया जहा डाक्टरों ने उन्हें मृत  घोषित कर दिया । शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।   मनोहर ने बताया कि जैसे ही पापा को करंट लगा उन्होंने मुझे बोला कि तू नीचे उतर जा मुझे करंट लग गया है,  और मैं गाड़ी से नीचे कूद गया। मुझे भी थोड़ा सा झटका लगा था । 

माताजी टेकरी की साफ-सफाई व्यवस्था का आयुक्त द्वारा निरीक्षण, सार्वजनकि स्थानो पर थुकने पर निरंतर चालानी कार्यवाही

Image
देवास/ माताजी टेकरी पर नगर निगम द्वारा की जा रही साफ-सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा किया जाकर साफ-सफाई व्यवस्था को ओर अधिक चाक चौबंद रखने हेतु निगम के संबंधित अधिकारियो को निर्देश मौके पर ही दिये गये। इसी प्रकार आयुक्त द्वारा माताजी टेकरी पर उपलब्ध स्थानो मे वृह्द स्तर पर पौधारोण कर टेकरी को हरा भरा बनाने के निर्देश भी मौके पर ही दिये गये। आयुक्त के साथ निगम प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बिना मास्क के राहगीरो, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने, सार्वजनकि स्थानो पर थुकने पर निरंतर चालानी कार्यवाही शहर मे बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निरंतर रूप से चालानी कार्यवाही कर बिना मास्क के शहर मे नही निकलने की समझाईश भी निगम की टीम द्वारा दी जा रही है तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने तथा सार्वजनिक स्थानो पर थुकने पर निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत गत तीन दिवसो मे 205 चालानी कार्यवाही करते हुये राशि 31550 की ...

अभा बलाई महासभा ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
  देवास। जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जैन एवं अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष करण कुमारिया पर उनके घर जाते समय अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। जो आजतक गिरफ्तार नहीं हुए है, जिसके लिए अभा बलाई महासभा ने प्रदेश भर मे ज्ञापन देकर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही की मांग की गई। इसी के अन्तर्गत देवास अखिल भारतीय बलाई महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय के नेतृत्व में ज्ञापन कलेक्टर के नाम एडीएम को दिया गया। जिसमें मुख्य रूप के उपस्थित  युवा ब्रिगेड के प्रदेश महामंत्री मनीष डांगी, प्रमोद डोंगलिया, सुरेंद्र गायकवाड़, बाबूलाल मालवीय (जेतपुरा), राधे चौहान, राहुल मालवीय, राहुल परमार, एड. सुनील चौहान, मेहरबान सोलकी आदि साथी गण उपस्थित थे।

किसान संघर्ष समिति ने तीन किसान विरोधी अध्यादेश जलाए

Image
Harmeet Thakre, Betul अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आव्हान पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर किसान संघर्ष समिति द्वारा "कार्पोरेट भगाओ ,किसानी बचाओ" आंदोलन परमंडल में शहिद स्तंभ पर  आयोजित किया गया। आंदोलन के तहत किसान विरोधी अध्यादेश का दहन किया गया तथा उपस्थित किसानों ने किसानों के मुद्दों पर संघर्ष चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को किसंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया गया।  किसान संघर्ष समिति द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन पंहुचाया गया। आज अनुविभागीय अधिकारी,मुलताई के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में यह मांगे रखी गई- केद्र सरकार से इस साल कोरोना दौर के लिए सभी किसानों का रबी फसल का कर्ज माफ करने और खरीफ फसल के लिए केसीसी जारी करने,समूहों के कर्ज का ब्याज माफ कर उनकी वसूली पर रोक लगाने, उसके बाद सरकार हर किसान को संपूर्ण कर्जा मुक्ति का कानून पास करने, प्रत्येक फसल, सब्जी, फल और दूध का एमएसपी कम से कम सी-2 लागत से 50 फीसदी अधिक घोषित हो। इस दाम पर फसल खरीद की गारंटी दे सरकार। एमएस...

देश सेवा कर लौटे दो फौजी भाईयों का किया स्वागत

Image
  देवास। वैभव क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ के दो सगे भाई राजेन्द्रसिहं पंवार एवं रविन्द्रसिंह पंवार 17 वर्ष की आयु में सेवा के उपरांत भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट से सेवा निवृत्त हुए। दोनो की सेवानिवृत्ति पर वैभव क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ के अध्यक्ष समंदरसिह राठौड़, संवरक्षक हटेसिह दरबार, वरिष्ठ संयोजक गंगासिंह सोलंकी, सचिव सुनिलसिंह ठाकुर, अभिजीतसिह बैस, नरेन्द्रसिहं राजपूत, इश्वरसिंह राजपूत, शेलेंद्रसिह चौहान,  संजयसिह ठाकुर, भूपेंद्रसिंह पंवार, महेश मामा, संतोषसिह ठाकुर, श्रवणसिंह बैस आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता ठाकुर उदयसिंह बैस ने दी।

भारतीय युवा कांग्रेस का 60 वां स्थापना दिवस हाटपीपलिया विधानसभा में मनाया गया 

Image
  देवास। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष व हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव प्रभारी विश्वजीत सिंह चौहान द्वारा हाटपिपलिया विधानसभा के ग्राम अरलावदा व मानकुण्ड में युवाओं की मीटिंग ली गई। मीटिंग में ग्रामवासियों ने प्रभारी श्री चौहान का स्वागत कर ग्राम की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया । श्री चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आज देश में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है पर केंद्र सरकार के पास युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है व आगामी उपचुनाव की रणनीति बनाते हुए कहा की कैसे कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाया जाए इसकी रणनीति तय की गई। सभी युवाओं को मिलकर गद्दारों को सबक सिखाना है और कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जिताकर कमलनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है का संकल्प लिया।     इस अवसर पर किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सलीम मंसूरी,जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान,युवा कांग्रेस  नेता राम चौधरी,सलीम भाई किसान कांग्रेस नेता,अमन चौधरी,धारा सिंह राजपूत,तेजपाल राजपूत,राजपाल मानकुंड ,राजेंद्र दरबार मानकुंड,दीपक राजपूत,दिनेश यादव, अनिल वर्मा, सचिन यादव, बलराम सिंह, ...

आदिवासी परम्परागत संस्कृति से बना माहौल, धूम धाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

Image
खातेगांव के आदिवासी बहुल क्षेत्र पलासी चंद्रपुरा तथा निवारदी में आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया गाजे बाजे के साथ रैलियां निकाली गई तथा आदिवासी गीत संगीत पर महिलाओं व पुरुषों ने उत्साह के साथ आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी इतना ही नहीं , आदिवासी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बेटियों ने रानी दुर्गावती बनकर वीरता और साहस का संदेश दिया साथ ही आदिवासी वीर पुरुष टांटिया मामा, व बिरसा मुंडा के देश की आजादी के लिए किए गए बलिदान को याद कर जयकारे लगाए.  भारत सागर के facebook पेज को लाइक कर जुड़े रहे लेटेस्ट समाचारों से -  https://www.facebook.com/Bharatsagarnews   इस अवसर पर मध्य प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन पटेल ने बताया कि 9 अगस्त को हम विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाते हैं तथा हमारे आदिवासी वीर पुरुषों ने जो देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है जो बलिदान दिया है उन्हें याद किया जाता है साथ ही प्रकृति को शक्ति रूप में इस दिन बड़े देव की पूजा अर्चना भी की जाती है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लखन पटेल...

बागली उपजेल में कैदी मिला कोरोना पॉजिटिव ! कैदियों में मचा हड़कंप !

Image
बागली(सोमेश उपाध्याय):- बागली उपजेल में एक कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और मरीज को इलाज के लिए देवास कोविड अस्पताल में रैफर किया है। उल्लेखनीय है कि देवास जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। परन्तु बागली क्षेत्र महामारी से मुक्त था।उपजैल में कैदी के पॉजिटिव होने की ख़बर से हड़कम्प मच गया! अपुष्ट सुत्रो के अनुसार आरोपी जिस बैरक में था उसमें अन्य कैदी भी थे। जेल प्रशासन कुछ भी बताने से बच रहा है। अपुष्ट सूत्रो के अनुसार कैदी 6 अगस्त से बन्द था ! कैदी दहेज प्रताड़ना के केस में बन्द था और बढ़ियामांडू का बताया जा रहा है ! क्या आपने यह  पढ़ा -  स्वतंत्रता दिवस पर 244 बंदी होंगे रिहा, जानिए किस जेल से कितने कैदी होंगे मुक्त - Bharat Sagar News - 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.page/article/svatantrata-divas-par-244-bandee-honge-riha-jaanie-kis-jel-se-kitane-kaidee-honge-mukt/moh5KQ.html कैदियों में मचा हड़कंप उधर पॉजीटिव मरीज की पुष्टि के बाद अन्य कैदियों में हड़कंप मच ...

स्वतंत्रता दिवस पर 244 बंदी होंगे रिहा, जानिए किस जेल से कितने कैदी होंगे मुक्त

Image
Bhopal : गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 को प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास से दंडित 244 बंदियों को रिहा करने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इनमें एक महिला और 243 पुरूष बंदी शामिल हैं। रिहा होने वाले बंदी अब तक 14 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक का कारावास भोग चुके हैं। शासन ने शेष अवधि की सजा माफ कर दी है। इसे भी आप पढ़ सकते है - पत्नी के आशिक ने ही की थी पति की हत्या, हत्या के मामले का पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर किया खुलासा  https://bharatsagar.in/?p=1812 मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि रिहा होने वाले बंदियों ने जेल में रहते हुए टेलरिंग, कारपेंटरी, लोहारी, भवन-निर्माण की कारीगरी आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बंदियों को बेहतर आचरण और कार्य-व्यवहार को देखते हुए रिहा किया जा रहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने रिहा होने वाले बंदियों से अपेक्षा की है कि वे अपने परिवार एवं समाज में पुर्नस्थापित होकर समाज एवं प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे। इन स्थानों से होंगे बंदी रिहा मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन...

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित

Image
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के द्वारा दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण मे प्रदेश के सभी जिलों एवं पीटीएस के कुल 150 प्रधान आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए। दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक श्री उमेश सिंह तोमर  एडीपीओ राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो उज्जैन, श्रीमति ज्योति गुप्ता एडीपीओ इंदौर, श्री अभिषेक सोनकर  निरीक्षक स्टेट साइबर क्राइम भोपाल, डॉ जतिन उकरानी एमबीबीएस (डीएनबी) सायक्रियाटिस्ट दिल्ली द्वारा व्याख्यान दिये गये। डाॅ जतिन द्वारा व्याख्यान के दौरान बताया गया कि जो बच्चे क्राइम कर रहे हैं उनमें 86% बच्चे नशा कर रहे हैं। बच्चे का दिमाग एक ऐसी गाड़ी के समान होता है, जिसमें एक्सीलेटर है और ब्रेक नहीं होता। इस कारण समाज और परिवार को ब्रेक बनना पड़ेगा। ताकि बच्चो का व्यक्तित्व विकास अच्छे तरीके से हो सके। साइंटिस्ट रिसर्च का कहना है कि नशा शुरू करने की उम्र धीरे-धीरे कम होती जा रही है, और यह देखा जा रहा है कि 12, 13 साल के बच्चे नशा करना श...

श्री खाटू श्याम मन्दिर में इस वर्ष नहीं मनेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Image
  देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मन्दिर में इस वर्ष  कृष्ण जन्मोत्सव नहीं मनाया जाएगा। मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल व ओम प्रकाश बंसल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुवे व प्रशासन की अनुमति न होने की वजह से जन्मोत्सव न मनाने का निर्णय लिया गया है।  मन्दिर के पट खुले रहेंगे। लेकिन श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम के दर्शन मन्दिर के गेट से बाहर से ही करने होंगे। श्याम शर्मा ने सभी भक्तो से निवेदन किया है जन्माष्टमी पर मन्दिर न आकर अपने घर पर ही श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार कर, अपने आराध्य देव श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाए। भीड़ से बचे व शोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनने का अवश्य ध्यान रखे।

भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस: देवास जिला युवा कांग्रेस द्वारा चलाया जाएगा "रोजग़ार दो" अभियान

Image
  देवास। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के निर्देश पर युवा कांग्रेस देश भर में फैल रही बेरोजगारी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। देवास जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान ने बताया की देश में दिन प्रति दिन बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है पर केंद्र सरकार का इसपर कोई ध्यान नहीं है,देश का युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है। लॉकडाउन के चलते देश में कितने ही उद्योग व व्यापार बन्द हो गए जिससे बेरोजगारी दर और बढ़ चुकी है लेकिन सरकार के पास इससे निपटने के लिए कोई योजना नहीं है। इसीलिए युवा कांग्रेस द्वारा आज 9 अगस्त को रोजग़ार दो आंदोलन शुरू किया जाएगा। श्री चौहान ने अपील की है कि सभी बेरोजगार व्यक्ति अपना वीडियो बनाकर 9425047549 पर व्हाट्सएप करें ताकि आपकी आवाज़ को केंद्र सरकार तक पहुँचाया जा सके।  

सुरक्षाकर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी एवम सफाई कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र

Image
चावल की हेराफेरी पर खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई ! अनिल जैन का गोडाउन किया सील 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=1796   सोनकच्छ..  विजेंद्र नागर विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रान्त दुर्गावाहिनी ने आज सोनकच्छ में कोरोना जैसी महामारी से सब की सुरक्षा करने वाले हमारे बंधु सुरक्षाकर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी एवम सफाई कर्मियों को रक्षा सूत्र बाँधा . इस कार्यक्रम में प्रखंड सह संयोजिका बबीता कौशल , मीना धाकड़ ,आरती परमार,  पूजा परमार एवं मातृशक्ति की बहन संध्या मनोज सोनी एवं बजरंग दल के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मंसूरिया , दीपक जाट मनोज सोनी, राजपाल राजपूत कृष्णपाल बारोड़ आदि सदस्य उपस्थित थे . यह भी पढ़िए -  Omkareshwar- कियोस्क सेंटरों का कमाल! एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी सील बनाकर कर दिया मद परिवर्तन 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=1801