Posts

रतनखेड़ी में गोडाउन भर जाने के कारण खरीदी बंद किसान परेशान

Image
  रोहित सोलंकी, टोंकखुर्द ।  टोककला समर्थन मूल्य पर खरीदी की अंतिम तारिख है और गेहूं तुलाई बंद होने से किसान परेशान है। खरीदी केन्द्र पर कभी हम्माल की समस्याएं तो कभी बारदान की समस्याएं तथा कभी गोडाउन भर जाने की समस्याएं सामने आ रही है। इन सभी समस्याओं के बीच मझधार में किसान फंसा है नवतपा, रोहीणी की गर्मी जिससे घरों में रहना मुश्किल है और ऐसे में किसान कड़ी धूप में गेहूं खरीदी केन्द्र पर अपनी उपज बेचने में परेशान हो रहा है। किसान अनिल सिंह बैस ने बताया की रतनखेड़ी में गोडाउन भर जाने से वहाँ शनिवार को दिनभर खरीदी बंद रही खरीदी बंद होने से सैकड़ों किसान परेशान हुए, समिति के कर्मचारियों का कहना था की हमने वरिष्ठ अधिकारियों को गोडाउन भर जाने की सूचना दे दी थी जिले स्तर से वाहन आये वाहन में गोडाउन की बोरिया लोड करें उसके बाद खरीदी प्रारंभ हो पायेगी क्योंकि खरीदी करते हैं तो गेहूं कहाँ रखे ? ये समस्या बड़ी है इधर किसानों का कहना है की ये व्यवस्था शासन की है इनकी अव्यवस्था के कारण किसान परेशान हो रहा, है।

चुनाव के बाद फिर आमने-सामने दो नेता ? हाटपिपल्या में चुनावी नाटकीय दौर !

हाटपिपल्या के उपचुनाव के सरगर्मी तेज , भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पंहुचे देवास देवास । प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट होते ही कई विधानसभा के प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रारंभ कर दी है। देवास के विधानसभा क्रं 172 में विधायक मनोज चौधरी के त्याग पत्र के बाद अब उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार उपचुनाव में कांग्रेस से भाजपा से आये मनोज चौधरी को भाजपा अपना प्रत्याशी लगभग घोषित कर चुकी है। वहीं कांग्रेस में हर बार की तरह इस बार भी अपने गुप्त प्रत्याशी को गुप्त ही रखा है। पिछले चुनावों में आमने सामने हुए दो प्रत्याशी मनोज चौधरी और दीपक जोशी एक ही पार्टी में हैं। इस विधानसभा में सामाजिक समीकरणों का एक अलग महत्व है। लेकिन उससे पहले भाजपा को अंदरुनी कलह को निपटाना आवश्यक होगा। सबसे पहले तो सीट की जीत को लेकर पार्टी का आत्मबल कमजोर दिखाई दे रहा है। शायद यही वजह है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव को इन नेताओं के मध्य संबंध स्थापित करने में अहम भूमिका निभानी पड़ रही है। हालांकि महासचिव का प्रस्तावित दौरा ऑनलाइन राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखने के लिए देवास आने का था। इसी के पूर्व महासचिव ...

देवास पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय...बन्द कमरे में हुई पूर्व मंत्री दीपक जोशी से चर्चा

  देवास- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज देवास पहुंचे जहां पर उन्होंने पूर्व मंत्री रहे दीपक जोशी से उनके निवास पर बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा की इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर जो अटकलों  माहौल दिखाई दे रहा है उस पर विराम लगाने के उद्देश्य से विजयवर्गीय देवास आए।मीडिया  सवाल  के सवाल के जवाब में कहा कि दीपक के बिना भाजपा की कल्पना नहीं की जा सकती । ओर कोई नाराजगी नही है। बन्द कमरे में चर्चा के बारे में कहा कि चुनाव की बाते है।आगामी विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर भाजपा आसानी से जीत रही है।

तालाबंदी में चाय की दुकान पर भीड़ कर रही थी नाश्ता, एस डी एम की फटकार के बाद दुकान पर ताला

Image
नियमों की उड़ रही है धज्जियां, लोग आने वाले खतरे से है अनजान ? एसडीएम सीएल चनाप ने दी समझाइश लगवाया दुकानों पर ताला हरमीत ठाकरे, मुलताई, बैतूल  मुलताई में आज कचहरी के पास नाश्ते की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान एसडीएम नगर का दौरा कर रहे थे, उन्होंने देखा कि कुछ दुकानदार चाय नाश्ता लोगों को बैठाकर खिला रहे थे और वहां बहुत सारे लोग एकसाथ बैठकर नाश्ता कर रहे थे । इन लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा था। एसडीएम ने दुकानदार को जोरदार फटकार लगाते हुए दुकान में ताला लगवाया और दुकानदार को समझाइश दी कि अगर उन्हें किचन चालू रखना है तो नाश्ता बना कर दे सकते हैं या होम डिलीवरी कर सकते हैं लेकिन बैठा कर खिलाना, भीड़ लगाना आने वाली महामारी को न्यौता देना है । मुलताई एसडीएम ने बातचीत के दौरान बताया कि शासन-प्रशासन तो हर संभव प्रयास कर रहा है की कोरोना से बचाव हो सके लेकिन आम जनता को भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए यदि प्रति व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का पालन करेगा और अपने साथ अन्य लोगों का भी ध्यान रखेगा तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे । 

गोधनी गांव में हुई आगजनी पीडि़तों से मिले पांसे, 6 परिवार को व्यक्तिगत रूप से प्रदान की सहायता राशि।

Image
हरमीत ठाकरे मुलताई। प्रभात पटटन ब्लाक के ग्राम गोधनी में दो दिन पूर्व आग की चपेट में आने से ग्रामीणों के मकान जल गये थे। इस आगजनी की घटना में 6 मकान एवं पशुघर आगजनी की भेंट चढ़ गये थे। गुरूवार सुबह पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे ग्राम गोधनी पहुंचे और आगजनी से पीडि़त परिवारों से चर्चा की और परिवारों पर आई विपदा में हर संभव मदद का आवश्वासन दिया।             पांसे ने ग्रामीणों को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई से चर्चा कर आगजनी से पीडि़त परिवारों को शासन स्तर पर नुकसान के एवज में उचित मुआवजा दिलाये जाने के लिए कहा था। पांसे ने प्रभावित परिवारों को बुधवार को शासन स्तर पर जारी सहायता राशि के संबंध में जानकारी दी जिसमें श्रीमती दुर्गा पति प्रभू को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये) श्रीमती मीरा पति आनंदराव को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री सुभाष पिता नत्थ्य को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), नारायण पिता डोमा को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री पंजाबराव पिता ...

सेन समाज ने आर्थिक सहायता के लिए सौंपा ज्ञापन

Image
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट   टोकखुर्द  कोरोना वैश्विक महामारी में सभी वर्ग परेशान है, इसी परेशानी के तहत सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार के प्रतिनिधि आफिस कानूनगो को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई की पीछले दो माह से सेन समाज की दुकान बंद है, जिससे उनका रोजगार ही छीन गया आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई,शासन ने हर वर्ग के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की परंतु सेन समाज के लिए अब तक कोई आर्थिक घोषणा नहीं की,समाज के सामने दुकान किराये की परेशानी, बिजली बिल सहित भविष्य में सुरक्षा के इंतजाम की परेशानी है ज्ञापन के माध्यम से 10 हजार प्रतिमाह के मान से तीन माह की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई इस अवसर पर जितेंद्र वर्मा,नरेंद्र वर्मा ,दिनेश वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, दुर्गा शंकर वर्मा, मनोज वर्मा, घनश्याम वर्मा,राधेश्याम वर्मा, मनीष वर्मा, राहुल वर्मा आदी मौजूद थे।   

दीपक गुप्ता बने नगर अध्यक्ष

Image
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट✍ मध्य प्रदेश मीडिया संघ खंडवा जिला अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला  की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयवंत ठाकरे द्वारा ओंकारेश्वर  नगर के युवा पत्रकार श्री दीपक गुप्ता को मध्य प्रदेश मीडिया संघ के ओम्कारेश्वर नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ।        श्री गुप्ता के नगर अध्यक्ष बनने पर पत्रकार साथियों में हर्ष का माहौल देखा गया। वही वरिष्ठ पत्रकार और साथी पत्रकारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

ब्रेकिंग न्यूज़ : भारत सागर न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, आशा कार्यकर्ता कोविड-19 के दौरान ड्यूटी पर मौत का मामला

Image
भारत सागर न्यूज़ पर खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन में मचा हड़कंप ओंकारेश्वर मांधाता,आकाश शुक्ला ✍ ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में स्थित सिविल अस्पताल क्षेत्र के ग्राम इनपुन पुनर्वास स्थल पर कोरोना महामारी के चलते आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता घाटे के द्वारा गर्भवती महिलाओं को दवा वितरण ,टीकाकरण, सर्वे के दौरान अचानक घबराहट होने के कारण दिनांक17/4/2020 को मौत हो जाने के बाद गरीब परिवार शोक की लहर में डूब गया मृतक महिला की एक छोटी बेटी और बेटा है वही  पति मजदूरी कर व मृतिका आशा कार्यकर्ता का कार्य करके अपने परिवार का गुजर बसर करते थे लेकिन अचानक कोविड-19 के दौरान ड्यूटी करते समय  मृत्यु हो जाने पर पूरे परिवार के सामने दो वक्त के खाने के लाले पड़ गए  वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी श्रीमती ममता बाई घाटे के घर पहुंच कर सांत्वना देने का कार्य तो बखूबी किया लेकिन गरीब परिवार को शासन की योजना का लाभ दिलाने और बीमा राशि के संबंध में कार्रवाई करने को लेकर लापरवाही बरतने के साथ पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।  आशा कार्यकर्ता मृतक महिला के पीड़ित परिवार ने भ...

बाहरी तत्वों का खुलेआम नर्मदा किनारे जमावड़ा, नियम कानूनों की उड़ाई जा रही धज्जियां

Image
ओंकारेश्वर आकाश शुक्ला ✍             ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी से 12 किलोमीटर दूर इंदौर इच्छापुर हाईवे के किनारे स्थित मोरटक्का खेड़ी घाट में खुलेआम सोशल डिस्टेंस मुंह पर मास्क नहीं लगाना लॉक डाउन के चलते नियम कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है वही नर्मदा किनारे बाहरी क्षेत्र के एवं स्थानीय पंडितों के द्वारा नियमित दशा पूजन पाठ कराई जा रही है जबकि देशभर में धारा 144 लगे होने के बाद सार्वजनिक स्थान पूजन पाठ करना एवं नर्मदा के किनारे जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है लेकिन उसके बावजूद नर्मदा के किनारे सैकड़ों लोगों को दशा पूजन पाठ करते हुए रोजाना देखा जा सकता है स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं ऐसे में बाहरी क्षेत्र से आकर दशा पूजन  पाठ करवाना और एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण कोरोना जैसे महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है।  इस मामले को लेकर जब पुनासा एसडीएम ममता खेड़ी से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया मोरटक्का चौकी प्रभारी से भी संपर्क किया तो उन्होंने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल द...

राजनीतिक द्वैषतापूर्ण तरीके से पद से हटाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित

Image
हाटपीपल्या । श्री अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मनोज परमार के निर्देश पर स्थानीय इकाई हाटपीपल्या ने तहसील कार्यालय जाकर तहसीलदार सुभाष सुनेरे को मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद अशफाक खान को राजनीतिक द्वैषतापूर्ण तरीके से पद से हटाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त ज्ञापन अखिल भारतीय बलाई महासंघ के साथ ही नागरिकों की ओर से भी हैं, यह कि नगर परिषद हाटपीपल्या के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद अशफाक खान विगत 5 माह से कार्यरत थे । तथा नगर में कोरोना जैसी महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर सतत 2 माह तक रात दिन नगर में रहकर अपने कर्तव्य का पालन किया । साथ ही नगर में इस महामारी के दौरान अपनी उपस्थिति में नगर में दवाई छिड़काव, नगर की भीषण जल समस्या को सुचारू रूप से करते हुए । विगत 3 वर्षों से नगर के प्रधानमंत्री आवास योजना के रुके हुए कार्य को पुनः प्रारंभ कराते हुए आवासहीन गरीबों के अधूरा आवासों को पूर्ण करवाने में भरपूर योगदान दिया है । साथ ही नगर परिषद हाटपिपल्या के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोहम्मद खान विगत...

मालवीय बने अधिवक्ता मंच भारतवर्ष के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष 

Image
देवास । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के युवा अधिवक्ता धर्मेन्द्र मालवीय की सक्रियता और कर्मठता को देखते हुए राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संजय दीक्षित संस्तुती ने उन्हें अधिवक्ता मंच भारतवर्ष के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पर नियुक्त किया। संपूर्ण देश में लॉकडाउन है इसिलिए उन्हें यह जानकारी सोशल मिडिया द्वारा दी गई। मालवीय की नियुक्ति पर ईष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी। 

किसान संघर्ष समिति ने किसान के हितों में योजनाएं लागु करने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई।   देश मे व्याप्त कोरोना महामारी से किसानों और आम व्यक्ति की कई योजनाएं और कई आर्थिक गतिविधियां असामान्य हो चुकी है। कोरोना महामारी से किसान जनता के सामने उत्पन्न गंभीर समस्याओं से किसान परेशान हैं।  किसान संघर्ष समिति द्वारा देश के अत्र दाता किसान व भारत निर्माता गरीब मजदूरों के हितों में योजनाएं लागु करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए जापन में बताया कि वर्तमान में किसानों और मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए योजना बनाने की जरूरत है।  किसानों व गरीब मजदूरों के सामने गंभीर समस्याएं उत्पन है। कोरोना महामारी और लगातार जारी लॉकडाउन की स्थिति से किसानों गरीब मजदूरों व छोटी-मोटी गुमठियां लगाकर अपने परिवार का पालन करने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में उनके हितों में व समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत कदम उठाया जाना चाहिए। पांच सूत्रीय मुद्दों में प्रमुख रूप से किसानों की देखभाल, गरीबों की देखभाल, प्रवासी मजदूरों की देखभाल व सरकार की आर्थिक राहत योजना सहित अन्य पर जोर देते हुए उन्हें तत्परता से लागु करन...

ओकारेश्वर का सिविल अस्पताल डॉक्टर नहीं होने और व्यवस्थाओं का अभाव होने के कारण बीमार

Image
ओंकारेश्वर मांधाता,आकाश शुक्ला  ✍ ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में नवीन सिविल अस्पताल का निर्माण वर्ष 2016 सिंहस्थ पर्व के दौरान हुआ था।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम बदलकर सिविल अस्पताल तो कर दिया लेकिन व्यवस्थाओं के अभाव में नगरवासी सहित आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा नहीं मिलने से परेशान होते रहते हैं।  वही शिशु रोग विशेषज्ञ, लेडी डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन नहीं होने के कारण नर्सों के द्वारा लैब चलाया जा रहा है और 2 डॉक्टर होने के बावजूद भी मरीजों को 12 किलोमीटर दूर जाकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ रहा है।  जबकि ओकारेश्वर में पवित्र तीर्थ नगरी होने के कारण वर्तमान में लॉक डाउन के चलते तीर्थ यात्रियों सहित बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित है जब यह प्रतिबंध हट जाएगा और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू होगी तो प्रतिदिन ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए 20 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं और सिविल हॉस्पिटल क्षेत्र में 27 गांव होने के कारण ग्रामीण लोग भी इलाज करवाने के लिए यहां पर आते हैं लेकिन सुविधाएं नहीं होने के कारण सिविल अस्पताल खुद बीमार जैसा...

आष्टा में मानिसक यंत्रणा के शिकार मुंबई से लौटे तीन युवक

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई मुंबई से वापस आए तीन युवक इन दिनों मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित है। उनके गांव वालों द्वारा उनका बहिष्कार कर उसको मानसिकता रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस कोरोना महामारी के दौर में मुंबई से वापस आना ही उनके लिए गले की हड्डी  बना हुआ है। गांव वालों द्वारा उन तीनों युवकों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है जैसे वे कोई जघन्य गंभीर अपराध करके आए हो।             पूरा मामला मुलताई तहसील के ग्राम आष्टा का है। जहा पर मुंबई से 18 मई को दो स्पेशल  गाड़ी करके लौटे 10 लोग, जिसमे 7 लोग गुजरमाल के है और 3 लोग आष्टा के रहने वाले है। आष्टा के तीनो युवक पिछले 10 दिन से गांव से दूर अलग  बने अपने घर मे ही कोरेनटाइन है।            ग्राम आष्टा के निवासी कपिल देशमुख ने बताया कि जबसे वे लोग वापस आए है उनके साथ गांव वालों का व्यवहार ही बदल गया है, लोग हमारे साथ साथ हमारे परिवार वालो से भी दुर्व्यवहार कर रहे है। जबकि हम लोग मुंबई में पीवीसी का काम करते थे, लॉक डाउन के चलते बेरोजगार होने के कारण वापस गांव लौटन...

हमदर्द ग्रुप का कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान,

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई कोरोना वायरस से बचाव की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके लिए आम लोगो मे जागरूकता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। लोग जागरूकता के अभाव के चलते घरों से बेवजह बिना काम के यू ही घूमने निकल पड़ते है। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर एकजुट हो कर संक्रमण का खतरा बढ़ा लेते है।           इसी स्थिति को देखते हुए आज अम्बेडकर चौक के पास छोटी छोटी दुकाने लगाने वाले फल और सब्जी व्यवसायियों को हमदर्द ग्रुप के युवाओं ने जागरूकता के पर्चे बांटे जिसमे बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखे, लोगो को सब्जी फल बेचते समय दूरी बनाए रखे, हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करे, मुह पर मास्क लगा कर ही रखे, और बिना मास्क लगाए आए ग्राहकों को सब्जी फल न बेचे।            दुकानदारो ने भी जागरूकता अभियान में सहयोग करते हुए अभी आवश्यक नियमो का पालन करने और सुरक्षित रहने का संकल्प लिया है।

कोरोना के खिलाफ हम भी करेंगे डट के सामना,जिम खोलने की दी जाये अनुमति-खुमान सिंह बैस  

Image
देवास - कोरोना से जंग में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। लेकिन अब समय आ गया है की देश के युवाओ सहित हर व्यक्ति को और मजबूत बनाया जाये । इस महामारी से बचाव में स्वस्थ एव मजबूत शरीर होना भी जरूरी है जिमो को पुनः खोला जाना बहुत ही जरूरी है उक्त विचार जिला बॉडी बिल्डिं ग एसो.के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने व्यक्त किए...देवास जिला बॉडी बिल्डिं ग एसो.के सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को सौपा । ज्ञापन में बताया गया की जिम संचालक सरकार के आदेशों का पालन करते हुए पूर्ण रूप से अपना जिम संचालन बंद कर रखा है। जिम संचालक शुरू से ही युवाओ के साथ साथ वरिष्ठ लोगो को भी मजबूत बनाते आये है विगत दो माह से जहां जिम का संचालन बंद होने से इसका असर इन दिनों साफ देखने को मिल रहा है जहां एक और युवाओ की इम्युनिटी में कमी आ रही है तो कई ऐसे मामले सुनने में आ रहे है की जिसमे व्यक्ति मानसिक र...

टोंक खुर्द तहसील में फिर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित, एरिया सील

Image
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट टोकखुर्द तहसील के फतनपुर में कोरोना पाजिटिव ------------------------------------------------------------------------ टोककला समीपस्थ ग्राम फतनपुर में कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई बीएमओ डा महेश धाकड़ ने बताया की 55 वर्षीय पुरुष कोरोना पाजिटिव निकला है मरीज इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती था रिपोर्ट आने के बाद अरबिदो अस्पताल में भर्ती किया गया फतनपुर में मरीज मिलने की सूचना प्रशासनिक अमला गाँव पहुचा और घर के आसपास का क्षैत्र कंटेमेंट एरिया घोषित किया मरीज के पुत्र ने बताया की पिताजी को फेफड़ों में तकलीफ थी, इस पर संस्कार अस्पताल में दो दिन  भर्ती किया गया था संस्कार से  डा ने इंदौर ले जाने का बोला फिर विशेष अस्पताल इंदौर भर्ती कराया कोरोना पाजिटिव आने पर अरबिदो में भर्ती किया गया, पिताजी का इलाज पहले से ही मेंदाता अस्पताल में चल रहा था,अभी फिलहाल ठीक है । चूंकि मरीज का इलाज इंदौर में हुआ है इसीलिए आंकड़ो की स्थिति फिलहाल प्रशासन ने स्पष्ट नही की है लेकिन संक्रमित मरीज सामने आने से आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। उल्लेखनीय है कि टोंक खुर्द तहसील मे...

पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु 400 नग  मास्क सिलाई कर वितरित किये

Image
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन मे श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन से पीटीएस उज्जैन के अधिकारी/कर्मचारियो के सहयोग से पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु कपड़े के 400 नग  मास्क सिलाई कर संस्था के आस-पास के गांव जयवंतपुरा, चक जयरामपुरा, पाटपाला आदि गावों के ग्रामीणजनों को पीटीएस पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, उपुअ श्रीमती शकुन्तला रुहल एवं श्री एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन द्वारा वितरित किये जाने हेतु ग्राम पाटपाला सरपंच श्री जीवन गरासिया एवं अन्य सभी ग्रामीणों को वितरित किऐ गये। इस अवसर पर पीटीएस पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु रखी जाने वाली सावधानियाॅ जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार अपने हाथों को हैण्डवाॅश या साबुन से धोना, (म0प्र0) शासन द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे काडे़ व दवाईयों का सेवन करना, इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाए जाने हेतु पौष्टिक आहार का सेवन करना एवं (म0प्र0) शासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा न...

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने डीआईजी श्रीचंद्रशेखर सोलंकी को दी जन्मदिन की बधाई

Image
मध्यप्रदेश के देवास में एसएसपी पद पर अपनी सेवाए दे चुके डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी  व्यवहारिकता और सरल स्वभाव के धनी है। डीआईजी श्री सोलंकी दूसरों का दुःख अपना दुःख समझ कर आम जनता के दुख दर्द को दुर करने का तुरंत संज्ञान ले कर करते हैं। हर जिले में श्री चंद्रशेखर सोलंकी जैसा ईमानदार आईपीएस ऑफिसर मिले। आप राष्ट्र भक्ति देश के पुलिस स्लोगन के प्रति खरे उतरने वाले अधिकारीयों में पुलिस कि दिपमाला के दुखी जनता के जगमगाते दीप है।  आपके पिछले कार्यकाल कि सेवा देवास जिले में निस्वार्थ भाव सेवा दी एवं पुलिस विभाग मैं निस्वार्थ भाव से सेवा दी। श्री चंद्रशेखर सोलंकी के जन्मदिवस पर  शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया कि ऐसे निस्वार्थ भाव से जिले की व्यवस्था को संभालते थे इनके कार्यकाल में आमजन को जरा भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा।  ऐसे निस्वार्थ भाव से काम करने गरीब लोगों का दुःख खुद का दुःख समझ के काम करने वाले डीआईजी श्री चंद्रशेखर सोलंकी को जन्मदिन कि बहुत बहुत बधाई एवं उनके आनंदमय जीवन दिर्घायु कि कामना करता हूँ। चंद्रशेखर सोलंकी डीआईजी जैसे ईमानदार आईपीएस ऑफिसर प...

बैकवाटर किनारे तेंदुए की हलचल तेज, जिम्मेदार बेखबर !

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍ ओंकारेश्वर (निप्र)- ओंकारेश्वर के निकट गुंजारी के जंगल में बैकवाटर किनारे तेंदुआ कई दिनों से लोगों को दिखाई दे रहा है उसके बावजूद भी वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा अभी कुछ दिन पहले भी आदमखोर तेंदुए ने एक केडे पर हमला कर मारकर खाने की घटना हुई थी। सेवकराम पिता हरीराम निवासी ओंकारेश्वर ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध परियोजना के ऊपरी क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते नर्मदा नदी के किनारे तेंदुआ व अन्य जानवर स्वच्छंद विचरण करते नर्मदा के तट पर देखे जा रहे हैं जो रात्रि में जंगल में प्रवेश कर मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं जानकार सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग के जिम्मेदारों को बताने के बाद भी वन विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सोया हुआ है ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र को गंभीरता से नहीं लेने के कारण जंगली जानवरों के अलावा वनों की कटाई भी की जा रही है ग्राम भीलाया के जंगल में पूर्व की तरह वनों को काटकर मैदान किए जाने की घटनाएं भी बढ़ रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पत्...