Posts

पुलिस बनेगी मामा, संगीत में बजेगा पुलिस का सायरन, “पुलिस की पाठशाला“ की छांव में होगा “कन्यादान“ 

Image
देवास पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की पाठशाला की छांव में  एक बिटिया का कन्यादान होने जा रहा है । बिटिया की मां नहीं होने से सभी देवास के पुलिस अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी बच्ची के मामा बनकर इस कन्यादान में भाग लेंगे।  बिटिया की मां नहीं है और पिता ठेकेदारी में छोटी कंपनी में काम करते थे जिनकी लाक डाउन में नौकरी भी छूट गई। बिटिया का परिवार परेशान हो रहा था और कर्जा लेने के लिए घूम रहा था। ईश्वर की विशेष कृपा से उनका “पुलिस की पाठशाला“ से संपर्क हुआ तो पुलिस ने बच्ची के मामा बनकर उसका कन्यादान करने का निर्णय लिया वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया तो सभी का पूर्ण सहयोग समर्थन एवं मदद प्राप्त हुई पुलिस के कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो सभी कर्मचारियों ने दिल से मदद की ।        इस कन्यादान की एक विशेषता यह भी है कि इसमें पुलिस अधिकारियों एवम् कर्मचारियों  से भी अधिक योगदान ना लेते हुए सभी से थोड़ा-थोड़ा योगदान लेकर इस कार्य की रूप रेखा बनाई गई।  बच्ची के मन में एक बात थी कि मेरी शादी में ढोल धमाके और शहनाई नहीं बज पा रहे ...

कोरोनाअपडेट :3 नए पॉजिटिव, 14 जायेंगे जीत कर घर , देखिये पूरी रिपोर्ट

Image
  आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19)  प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)#संख्या -143 - आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में  न्यू नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-124 - आज  प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-03 - आज  प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-01 - आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती मरीजों की रिपीट सैम्पल में नेगेटिव संख्या-14 - आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती मरीजों की रिपीट सैम्पल में पॉजिटिव संख्या-01 रिपीट सैंपल में 14 नेगेटिव मरीज जानकारी:-             01-पता-गली02 मिर्जा बाखल,देवास पुरूष उम्र 60 वर्ष             02-पता-68 वासुदेवपुरा, देवास पुरूष उम्र 40 वर्ष             03-पता-07 वासुदेवपुरा, देवास पुरूष उम्र 23 वर्ष             04-पता- वासुदेवपुरा, देवास महिला उम्र 52 वर्ष             05-पता-GNMTC, देवास महिला उम्र 50 वर्ष             06-पता-60/2 शा...

ईद की नमाज अदा घरों में कर - मनाई ईद, समाजसेवी मुस्ताक शैख़ ने  की ईद के मौके पर की  सरहानीय पहल नगर में 1 हजार  मास्क किए वितरित...

Image
बेरछा -(अमन शैख़)   रमजानुल मुबारक के पवित्र मााह गुुज़रने के बाद आज देश भर में ईद  मनाई गई । लेकिन इस बार की ईद हर साल  की तरह नही रही,इस बार ईद घरों में नमाज अदा करके मनाई । शाजापुर जिले के बेरछा नगर में मुस्लिम समाज के साथियों द्वारा अपने घरो में ईद की खुशियाां मनाई । जिस तरह से शासन ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संकमण से बचाव के लिए दिशा  निर्देश जारी किए गए है कि कोई भी व्यक्ति घरों से बगैर काम से  घर से नही निकलेगा अगर कोई जरूरत के काम से निकलता है तो मुँह पर मास्क लगाना है औऱ सामाजिक दूरी बनाकर रखना है । आज ईद के मौके पर ईद की  खुशियां नगर के समाजसेवी व सौहार्द ग्रुप एंड कम्पनी के संस्थापक मुस्ताक शैख़ और उनके परिवार ने कुछ अलग अंदाज में मनाई । अपने घर पर  नमाज अदा करने के बाद  बेरछा नगर के समाज सेवी मुस्ताक शैख़ जो कि हर सम्भव जरूरत मंदो की मदद  जब से ही कर रहे है तब से देश भर में लॉक डाउन लगा है । लॉक डाउन हुआ जब से ही जरूरत  मंदो की सेवा उनके घरों में राशन सामग्री भिजवाना हो या  फिर बेरछा नगर को सेनेटाइज करना हो और नगर के लिए हर...

मध्यप्रदेश में कोरोना के 294 नये मामले आये सामने, 09 की मौत, जानिये कौन से जिले में कितने संक्रमित? कितनों की मौत ? कितने हुए ठीक ?

Image
भारत सागर न्यूज। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। आज आये नये मामलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 294 जोड़कर 6665 पर पंहुच गई है। वहीं आज प्रदेश में 9 मौते भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में आज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 141 है।  देखिए आपके जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों से जुड़े आंकड़े -  

ओकारेश्वर नगर परिषद में लॉक डाउन नियमो की उड़ रही धज्जियां, खाद्य और गुटका विक्रेता कर रहे गोलमाल

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍ ओकारेश्वर नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण लॉक डाउन के चलते कई कर्मचारियों के मुंह पर मास्क तक नहीं है और  सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुए नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।  ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में इन दिनों लॉक डाउन के चलते किराना व्यवसाई मनमाने तरीके से खाद्य सामग्री सहित गुटका, पाउच ऊंचे दामों पर बेच रहे है। गुटका, पाउच, कमला पसंद 5 रुपए वाला 15 रुपए में, विमल 10 रुपए वाला 30 रुपए में, राजश्री 20 रुपए वाली 70 रुपए में हाथ से बनी तंबाकू का गुटखा ₹30 में इन दिनों पवित्र तीर्थ नगरी में बेचा जा रहा है। किराना व्यवसाई एवं फुटकर पान मसाला बेचने वाले खुलेआम लूटमार कर रहे हैं वहीं स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बन सभी को खुलेआम छूट दे रखी है नगर परिषद के द्वारा वाहन से नगर में ढूंढी पिटवाई गई थी।  बिना मास्क वाले व्यक्ति पर 100 रुपए जुर्माना सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रचार करवा कर अपने कार्य की इतिश्री कर ली।  खुलेआम यहां पर लोग नियम कानून कायदों की धज्जियां उड़ा...

सुखदेव पांसे के सौजन्य से नगर की दुकानों में कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधित फ्लेक्स बाटे

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई ✍ क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सुखदेव पांसे के सौजन्य से नगर के व्यापारियों के लिए कोरोना बीमारी से व्यापार के समय रखी जाने वाली  सावधानियों से संबंधित फ्लेक्स का वितरण नगर के दुकानदारों को किया गया । फ्लेक्स मे कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु निवेदन किया गया कि दुकान में मास्क पहन कर आये , दुकान के अंदर आने से पहले हाथ को साबुन से धोएं या "सेनेटराईज" करे , सभी ग्राहक नाम पता मोबाइल नंबर नोट कराएं, व्यक्तिगत दूरी बनाए रखें, नोट व पैसे लेने के बाद अपने हाथों को सेनेटाइज करे ,  प्रशासन द्वारा समय-समय पर जो निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन करें सुझाव दिये । यह फ्लेक्स नगर की बाजार की दुकानों में युवा नेता सुमित शिवहरे एवं आशीष सोनी  ने वितरण किया ।

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को खत्म करने के उद्देश्य से सेंट्रलाइजर का छिड़काव किया। 

Image
बल्लबगढ़।  अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकरियों ने किया मानव सेवा का संकल्प आज अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे  तक के छिड़काव किए सेंट्रलाइजर सभी को घरों में दरवाजों पर छिड़काव की है चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे  तक के छिड़काव किए स्लाइडर सभी को घरों में दरवाजों पर छिड़काव किया है हमारा उद्देश्य इस व महामारी से जन-जन को स्वस्थ रखना एवं इसको वरायस को जड़ से खत्म करने का है हमारे प्रधानमंत्री ने जो अपील की है इस चैन को खत्म करना है लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने घर में रहे और बार-बार सेंट्रलाइजर से साबुन से हाथ धोने किसी भी बाहरी वस्तु को ना छुएं एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर बनाए रखें अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट प्रदेश अध्यक्ष तरसेम वत्स ने बताया कि  महामंत्री हरदेश सिंह के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में आज यह सेवा की है। जन सेव्राआ के दौरान राष्ट्रीय महासचिव महेश .डॉक्टर तरुण .दिनेश सिंह. विनोद गोस्वामी के सहयो...

लॉकडाउन में बच्चों को लुभा रहा अनूठा बाल साहित्य संसार

Image
  विश्वव्या पी  कोरोना महामारी ने आज बच्चों की दुनिया को घर के अंदर सीमित कर दिया है। जिसे ज्यादा तीव्रता से महसूस करते हैं वे बच्चे जो कि बाल देखरेख संस्थाओं में रहते हैं। इनका अपना कोई परिवार भी नहीं, ऐसी जटिल परिस्थितियों में इनके अवसाद व मनोसामाजिक समस्याओं से ग्रसित होने की अधिक संभावनाएं होती हैं। इन मासूम निराश्रित बच्चों को लगातार स्वस्थ मनोरंजन और बौद्धिक विकास की आवश्यकता को समझते हुए छिंदवाड़ा की महिला एवं बाल विकास विभाग कि जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी ने ऐसे बच्चों के लिए एक अभिनव पहल की है। श्रीमती तिवारी ने 'साहित्य बच्चों के लिए' नाम से एक सोशल मीडिया समूह सृजित किया है। जिसमें ऐसे बच्चों को उनकी बाल सुलभ मनोवृत्ति और सपनों को विभिन्न बाल साहित्य की विधाओं के माध्यम से परिकल्पनाओं के उड़ान के पंख और हौसले दिये हैं। इस समूह में देश के जाने-माने बाल साहित्यकारों को एक मीडिया मंच पर एकत्रित किया गया है, जो अपनी कला से बाल गीत, बाल कथा-कहानियाँ, बाल पहेलियाँ, रेडियो व वीडियो एपिसोड और फेसबुक उदगार के जागरूकता एपिसोड से समृद्ध व रोचक सामग्री साझा कर रह...

गब्बर सिंह चौहान बने ग्रामीण जिला अध्यक्ष नियुक्त

Image
सत्येंद्र सोलंकी, हाटपिपलिया। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने संगठन का विस्तार करते हुए देवास जिले के ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर गब्बर सिंह चौहान को नियुक्त किया गया नियुक्ति पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ हाटपिपल्या  इकाई द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं बधाइयां दी इस अवसर पर डॉक्टर सत्येंद्र सोलंकी तहसील  उपाध्यक्ष ,परमानंद पिपलोदिया, मनोज मालवीय जिला उपाध्यक्ष युवा ,अशोक पांचाल तेहसील अध्यक्ष, सचिन सरकार नगर उपाध्यक्ष ,रोहित मालवीय नगर अध्यक्ष , राधेश्याम परमार समाजसेवी, कैलाश मालवीय, संतोष मालवीय, त्रिलोक परमार, आदि उपस्थित थे।  

ग्राम नेतन गांव में टिड्डी दल के आने से किसानों और ग्रामीणों में फैली सनसनी प्रशासन में मचा हड़कंप

Image
ताबड़तोड़ ओकारेश्वर नगर परिषद का फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और टिड्डी दल को भगाने का कार्य प्रारंभ हुआ ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला  ✍ ग्राम नेतन गांव के कृषक विक्रम के खेत में टिड्डी दल देखे जाने पर कर्मचारियों ने कृषक को सूचना दी कृषक मौके पर पहुंचा और ग्राम पंचायत सरपंच सचिव और तहसीलदार को दूरभाष पर जानकारी दी प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और टिड्डी दल को भगाने का कार्य प्रारंभ किया राजस्व विभाग के कोटवार पटवारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे जीरो ग्राउंड पर हमारे संवाददाता ने कवरेज कर तहसीलदार उदय मंडलोई से टिड्डी दल के संबंध में चर्चा करना चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। ज्ञात हो पिछले दिनों से टिड्डी दल ने प्रदेश के कई जिलों में किसानो की नींदे उड़ा  है।   

देवास जिले में फिर से टिड्डी दल के प्रवेश की संभावना, कृषकों के लिए उपयोगी सलाह /उपाय

Image
देवास / उपसंचालक कृषि नीलमसिंह चौहान ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर टिड्डी दल का आक्रमण किया, जिसमें विकासखण्ड विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम बेरदु, गुराडिया, सुरदास, इकलेरामाताजी एवं सोनकच्छ के ग्राम कुमारिया बनवीर, डेहरिया पेड, अमोना के जंगल, पटाडिया नजदीक आदि ग्राम शामिल है। उक्त ग्रामों में भारत सरकार का केन्द्रीय दल एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास, विभाग के कृषि अधिकारियों एवं मैदानी अमले के साथ ही स्थानीय कृषकों के सहयोग से ध्वनि विस्तार यंत्रों एंव अन्य माध्यमों से टिड्डी दल को जिले की सीमा क्षेत्र से बाहर किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सत्त निगरानी रखी जाकर टिड्डियों के नियंत्रण के लिए किसानों को जागरूक कर सलाह दी जा रही है। टिड्डियों का एक बड़ा दल पुनः देवास जिले में प्रवेश करने की संभावना है चूंकि सघनता ( 2-3 किलो मीटर का दायरा ) अधिक होने के कारण सभी को समाप्त नही किया जा सकता ऐसी स्थिति में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। जिले की सभी किसान भाई सजग एवं सतर्क रहे।   टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु कृषकों के लिए उपयोगी सलाह /उपाय     टिड्डी दल के नियं...

कोरोना काल मे रक्तदान कर जोड़ रहे जरूरतमंदों के जीवन की डोर

Image
  देवास। कोरोना काल में जहां शहर लोग लगभग दो माह से घरो में बंद है। वहीं पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी की तरह संस्था युवा देवास दर्शन के कर्मठ सदस्य रात-दिन कोरोना काल में भी रक्तदान कर जरूरतमंदों की जीवन की डोर जोड़ रहे है। संस्था अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा कोरोना काल में अभी तक 64 बार रक्त दान किया गया है।   संस्था में कुछ सदस्य ऐसे है जिन्होंने कुल 14 से 50 बार तक रक्तदान किया है। हमारे पर जैसे ही रक्तदान के लिए सूचना मिलती है। हमारी संस्था के सदस्य कुछ समय में रक्तदान करने पहुंच जाते है। श्री पटेल ने बताया कि विगत दिनों मुझे रात्रि 1 बजे फोन इंदौर से रक्तदान के लिए फोन आया तो हमारी संस्था के तीन सदस्य तुरंत इंदौर के लिए रवाना हो गए। जहां लोग अपने घरों से बाहर नही निकल रहे है वहीं दूसरी संस्था युवा देवास दर्शन के सदस्य अपनी जान की परवाह किए बिना रक्तदान के लिए तत्पर रहते है। हमारी संस्था का एकमात्र उद्देश्य है जरूरत और गरीब मरीजों को खून की दिक्कत न हो। समय-समय पर रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की खून की परेशानी को दूर करने में मिल का ...

प्रकृति खुद को संवार रही तो मानव घाट पर पवित्र जल को कर रहा प्रदूषित, जिम्मेदारों को आ रही नींद?

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला  ✍ लॉक डाउन में मोरटक्का खेड़ी घाट में नर्मदा के तटों पर प्रतिदिन बाहरी पंडितों द्वारा दशा का काम खुलेआम किया जा रहा है बाहरी पंडितों द्वारा इंदौर खंडवा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खेड़ी घाट में नर्मदा के घाटों पर खुलेआम दशा करवा रहे हैं। जबकि इन कार्यों पर पूरी तरीके से प्रतिबंधित है उसके बाद भी बाहरी पंडितों द्वारा दबंग तरीके से खुलेआम दशा एवं पूजा पाठ करवाई जा रही है, वही पिंड नर्मदा नदी में छोड़े जा रहे हैं जिससे नर्मदा का जल भी प्रदूषित हो रहा है नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन में नदियों ने अपना सौंदर्य स्वयं निखारा है। किसी भी इंसान के नदियों के पास न जाने से नदियों से प्रदूषण तो समाप्त हुआ ही था बल्कि नदियों में जीवन बिताने वाले जीव-जंतुओं को स्वच्छ जल भी मिल रहा था। लॉकडाउन के बाद इंसान अपनी फितरती कलाओं से इन पवित्र नदियों के जल को प्रदूषित करने से बाज नही आयेगा। लेकिन यदि प्रशासन इनकी देखबाल ठीक से कर सकता है तो इन्हें सुरक्षित रखा जा सकता है। बहरहाल देखना यह होगा कि इस मामले में प्रशासन ...

कोरोना महामारी में भी बेरछा नगर के अधिकारी कोरोना योद्धा बनकर कर रहे नागरिको की सेवा...

Image
3 मई को थी तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय की शादी, फर्ज के चलते  शादी का  कार्यक्रम किया स्थगित.... बेरछा - (अमन शैख़)-   कोरोना वायरस  वैश्विक महामारी से पूरे विश्व के साथ भारत भी बड़ी विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी को लेकर इसके संक्रमण के रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन लगा दिया गया । जबसे ही सरकारी कर्मचारी और अधिकारि बखूभी अपने फर्ज को निभाते हुए कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी और अपने कर्तव्य स्थल पर डटे रहे । बात करे बेरछा नगर की तो तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय ने फर्ज के चलते 3 मई को खुद की शादी को भी निरस्त करदी और परिवार और अपने रिस्तेदारो को समझाइश देते हुए कहा की अभी समय देश सेवा और बेरछा नगर की जनता के लिए कार्य करना जरूरी है । शादी बाद में भी कर ली जाएगी ,तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय ने जीस तरह बड़ी सरहानीय मिशाल पेश करते हुए फर्ज को आगे बढ़ाते हुए लिया गया निर्णय बड़ा सराहनीय और प्रसंशनीय है। जबसे लाकडाउन् की घोषणा हुई है जबसे ही बेरछा नगर के जिम्मेदार अधिकारी तहिसलदार ब्रजेश कुमार मालवीय,थाना प्रभारी रवि भंडारी,राजस्व निरीक्षक मो...

देवास में बढ़ रहा कोरोना का आतंक, आज की रिपोर्ट में आये 7 पॉजिटिव

Image
देवास। दिनांक-23/05/2020 को कोरोना वायरस(कोविड-19) संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट/रिजल्ट की जानकारी -  ………..………………………………….. आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19) प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)संख्या -95 – आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-86 – आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-07 – आज प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-00 – आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती मरीजों की रिपीट सैम्पल में नेगेटिव संख्या-02 -रिपीट नेगेटिव मरीज जानकारी:- 1-पता-टोंककला,देवास महिला उम्र 60 वर्ष 2-पता-बिहारीगंज, देवास महिला उम्र 10 वर्ष ……………………………………….. -आज कुल-07 न्यू पॉजिटिव (नऐ )मरीजों की जानकारी:- 01-पता- मिर्जा बाखल, देवास, महिला- उम्र 63 वर्ष 02-पता-मिर्जा बाखल, देवास ,महिला-उम्र 53 वर्ष 03-पता-मिर्जा बाखल, देवास पुरूष-उम्र 46 वर्ष 04-पता-मिर्जा बाखल देवास, महिला-उम्र 43 वर्ष 05-पता-मिर्जा बाखल, देवास, महिला उम्र 19 वर्ष 06-पता-लक्ष्मीबाई मार्ग,देवास, पुरूष उम्र 30 वर्ष 07-पता-पुष्पकुंज कॉलोनी, इटावा,देवास ...

देवास में हॉट स्पॉट ? जनता सावधान रहें ! कोरोना धीमी गति से फैल रहा शहर की कालोनियों में

Image
  देवास में आज कोरोना संक्रमण के 7 नये प्रकरण सामने आये हैं। मिर्जा बाखल में अकेले में 5 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। वहीं लक्ष्मीबाई मार्ग पर 1 मरीज तथा पुष्पकुंज कालोनी ईटावा में एक 9 वर्षीय बालिका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। पिछले दिनों में शहर की वासुदेवपुरा, शांतिपुरा में सर्वाधिक कोरोनावायरस के मरीज मिले थे। देवास में इतने मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी समीपस्थ इन्दौर के हॉटस्पॉट से हो सकती है। देवास में फिलहाल एक भी हॉटस्पॉट क्षेत्र नही है। देवास में हॉटस्पॉट की जानकारी के संबंध में भारत सागर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सक्सेना ने बातचीत में कहा कि हॉटस्पॉट उस स्थिति में बनता है जब किसी क्षेत्र में 15 से अधिक एक्टीव कोरोनावायसर पॉजिटीव मरीज हो। ऐसी स्थिति में वहां संक्रमण का खतरा अत्यधिक होता है। हॉटस्पाट में संक्रमण तेजी से फैलता है इसमें संक्रमण के स्त्रोत का आंकलन करना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है। देवास में शांतिपुरा में लगभग 6-7 मरीज अब तक सामने आये हैं तथा वासुदेवपुरा में 10-11 प्रकरण अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं अब मरीजों की संख्या म...

टोककला में कंटेमेन्ट एरिया में सूखा राशन किया वितरण

Image
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट  टोककला कोरोना संकटकाल में राहत कार्य जारी है टोककला में उपसरंपच बंसत सिंह राजपूत, ने स्वयं के व्यय से दो सौ घरों में सूखा राशन शक्कर, तेल, आटा, दाल आदी सामग्री वितरण की टोककला में दो पाजिटिव मरीज मिले थे अभी एक मरीज अमलतास में उपचारत है ओर पदम कालू स्वस्थ होकर बुधवार को अपने घर टोंककला पहुचा सामाग्री का वितरण कंटेमेंट एरिया में भी वितरण किया सूखा राशन के दुर्गा सिंह गुर्जर, प्रभुलाल चौधरी, जितेंद्र वर्मा, सुनील गुर्जर,हरिपाल राजपूत, दीपक गुर्जर, सजल गुर्जर, धीरज गुर्जर, रमेश टेलर, अखिलेश आदी ने सामाग्री थेलियो में पैक की और मौहल्लै में वितरण किये कंटेमेंट एरिया में मजदूर वर्ग निवास करता है.सामाग्री मिलने से मजदूर वर्ग में हर्ष व्याप्त है कंटेमेंट एरिया में लोग अपने घरों में रहते हैं ऐसे में किराना सामाग्री मिलने से लोगों को राहत की उपसरपंच बसंत सिंह राजपूत में ग्रमीणों को सोशल डिस्टेंसी का पालन करते हुवे ग्रमीणों को कोरोना की महामारी के बचाव के लिये निवेदन किया।  

अभियोजन विभाग उज्जैन संभाग की जनसम्पर्क अधिकारी सीमा शर्मा को विभाग का सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘’प्राइड ऑफ प्रोसिक्‍यूशन’’

Image
जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेंद्र खांडेगर  ने बताया कि,  अभियोजन विभाग उज्जैन संभाग की जनसम्पर्क अधिकारी सुश्री सीमा शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, रतलाम को अपने विभाग के अधिकारियों की दक्षता संवर्धन हेतु विधि पुस्तक लेख करने पर दिनांक 22.05.2020 को मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग का सर्वोच्‍च सम्मान ‘‘प्राइड ऑफ प्रोसिक्यूशन‘‘ प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुश्री सीमा शर्मा रतलाम में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर पदस्थ होकर वर्तमान में विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो एक्ट) का दायित्व निर्वहन कर रही है तथा विभाग की उज्जैन संभाग की जनसंपर्क अधिकारी भी है। आपके द्वारा वर्ष 2019 में अभियोजन अधिकारियों की दक्षता संवर्धन के लिए ‘‘पुलिस अनुसंधान एवं अभियोजन‘‘ विषय पर विधि पुस्तक लेख की गयी थी जो जुलाई 2019 में प्रकाशित होकर समस्त अधिकारियों को अध्ययन हेतु प्रदान की गयी थी। इस पुस्तक के लेखन एवं प्रकाशन के लिए संचालक, लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा के द्वारा सीमा शर्मा को विभाग का सर्वोच्च सम्मान ‘‘प्राइड ऑफ प्रोसिक्यूशन‘‘ प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुश्री...

बिजली विभाग के ‘‘तार’ (बिजली बिल) चुनाव मे देंगे 440वॉल्ट के जोरदार झटके ! देवास सहित प्रदेश में होगा पूरा असर 

Image
राहुल परमार, देवास । पिछले दिनों में बिजली के बिलों से सामान्य जनता में बिजली के बिलों को लेकर काफी आक्रोश है। किसी का बिल ज्यादा है तो किसी के मीटर से अधिक रीडिंग का बिल दे दिया है। पिछली सरकार में 100 यूनिट 100 रुपये के बिलों के बाद जनता में बिजली को लेकर काफी संतुष्टि थी जिससे वे बिजली की बजत करते थे ताकि 100 रुपये उनका बिल आये लेकिन इस बिजली विभाग ने अपने ‘‘सि’तारों’’ को अलग ही चमका लिया हैं। लॉकडाउन की आड़ में कंपनी को औसत बिल देने का मौका मिल गया और फिर क्या था ? बिजली विभाग के तो सितारे बुलंद हो गये। उन्होंने आव देखा न ताव अपने अनुसार देवास की जनता के बिलों को भर दिया पैसों से। औसत बिल समझ आता है लेकिन यह क्या किया बिजली विभाग ने बंद दुकानों के भी बिल हजारों में थमा दिए। शायद लॉकडाउन में बिजली विभाग के अनुसार लोगों की दुकानें चालू थी। बेशर्म विभाग को यह जरा भी ज्ञान नही है कि इतने समय से दुकानें बंद हैं तो बिल कहां से आयेगा ? औसत बिल के चक्कर में काम पर ना जा सकी जनता से सही तरीका निकाला है बिजली कंपनी ने। लाज की हद तो तब हो गई जब मीटर में आये रीडिंग से 50 रीडिंग अधिक बिल दे दिया...

टिड्डियों के नियंत्रण के लिए कृषि विभाग ने कीटनाशक औषधी का किया छिड़काव

Image
देवास जिले में फिर से टिड्डी दल के प्रवेश की संभावना, टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए कृषकों के लिए उपयोगी सलाह देवास 21 मई 2020/ उपसंचालक कृषि नीलम चौहान ने बताया कि गत दिवस जिले में कई स्थानों पर टिड्डी दल का आक्रमण किया जिसमें विकासखण्ड देवास के ग्राम बांगरदा, भीमाखेड़ी, विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम इकलेरामाताजी, सोनकच्छ के ग्राम पटाडिया नजदीक, विकासखण्ड बागली के ग्राम रातातलाई, पिपरी, जोशी बाबा के जंगल, विकासखण्ड कन्नौद के ग्राम बोरकुण्डिया, टिपरास, खपरास, गोला गठान एवं खातेगांव के ग्राम पुराना मेल पिपल्या आदि ग्राम शामिल है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि इन ग्रामों में भारत सरकार के केन्द्रीय दल एवं कृषि विभाग के कृषि अधिकारियों एवं मैदानी अमले द्वारा प्रातः काल में कीटनाशक औषधी का छिड़काव कराकर टिड्डियों का नियंत्रण की कार्यवाही की गई एवं सतत निगरानी रखी जा रही है एवं किसानों को जागरूक कर सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आज और कल टिड्डीयों का एक बड़ा दल पुनः देवास जिले में प्रवेश करने की संभावना है चूंकि सघनता ( 2-3 किलो मीटर का दायरा ) अधिक होने के कारण सभी को समाप्त नहीं किया ...