Posts

नई शुरुआत / वो चिड़ियों का मिठा गुंजन ...

Image
- नरेन्द्र मालवीय   वो चिड़ियों का मिठा गुंजन,  सुबह की हवा का स्पंदन,  बौराये पेड़ों का मस्ती मे झूमना,  सुर का यूं मचलना,  मेरे अलसाये मन को छेड़ गया,  कुछ कानों मे कह गया,  उतार फेक अतीत की चादर को,  ओड ले नव प्रभात को,  ओस की ये नन्ही बून्दे,  कर देगी तन- मन को तृप्त,  आशाओं के खुले आसमान मे,  उड़ चल तु क्षितिज तक,  अभिलाषाऔं का ये हरा मैदान,  कर गया यौवन का संचार,  निराशा के कोहरे को चीर,  जीतेगा मेरे मन का मीत,  स्वप्न सलोने दिखा गया,  मुझे वो यू भरमा गया,  पल्लवित कर कुसुम की क्यारी,  अंशुमान ने निद्रा त्यागी,  मीठी सी ढंग को लेकर आत्मसात,  चली करने नई शुरूआत।                             

दिन भर रहा बाजार बंद, प्रधानमंत्री के भाषण के बाद किराना, सब्जी,पेट्रोल, डीजल, एटीएम के लिए लगी लंबी कतारें

Image
किराना फल सब्जी दूध डेयरी दुकानों को समय सीमा 11:00 से 4:00 दिन मैं विक्रय हेतु समय निर्धारित - एसडीएम ने दिए निर्देश कन्नौद (चंचल भारतीय) के.सी. परते अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, के नेतृत्व में , निर्भय सिंह अलावा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, जय राम चौहान थाना प्रभारी, अविनाश सोनानिया नायाब तहसीलदार, राजेश मिश्रा मुख्य नगर परिषद अधिकारी, सोनल कुशराम राजस्व निरीक्षक, सतीश उपाध्याय पटवारी, अनुविभागीय समिति गठित कर कन्नौद के मुख्य मार्गो से होते हुए  गलियों मोहल्ला में पुलिस बल के साथ मार्च कर कोरोना वायरस संक्रमण भयानक बीमारी के चलते 21दिनों तक भारत व जिलों की सीमावर्ती इलाकों को लाक डाउन कर दिया गया है बचाव व सभी रहवासियों को हिदायत दी गई की घर पर रहे घर से ना निकले, व निकले भी तो दूरी बनाकर रहे, कई दोपहिया वाहन वालों को रोककर समझाइश दी गई। पुलिस ने बेफिजूल घूम रहे असामाजिक लोगों के समझाइश के बाद भी घूमते हुए पाए गए लोगों को एक पोस्टर मैं समाज का दुश्मन का  हाथ में देकर  फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कराएं जिसकी बहुत सराहना की जा रही है। और आज पुलिस शक्ति का असर भी देखने को मिला ज...

देवास के शिकारियों ने मक्सी में किया कृष्ण मृग का शिकार

Image
6 शिकारी, एक कार, एक बंदूक और एक बाइक बरामद  फॉरेस्ट गार्ड की हिम्मत के आगे हारे शिकारी  मक्सी/देवास। मक्सी फॉरेस्ट बीट के क्षेत्र में देवास और मक्सी के 6 शिकारियों ने एक काले हिरण का शिकार किया। बीट में पदस्थ वनरक्षक ने जबरदस्त हिम्मत दिखाते हुए सभी शिकारियों को पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर पकड़ लिया। टीम ने काले हिरण का शव भी बरामद किया है। साथ ही एक टाटा इंडिगो कार, एक मोटरसाइकिल और एक एयर गन भी बदमाशों से बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों में देवास के दो सगे भाई सहित 6 लोग शामिल हैं। काले हिरण का शिकार गैर जमानती अपराध और इस अपराध में शामिल आरोपियों को जमानत तक नहीं मिल सकती। वन विभाग में अपने फॉरेस्ट गार्ड की हिम्मत को लेकर खासी चर्चाएं हैं। देखें वीडियो -          

कोरोना वायरस रोग एवं अग्निहोत्र यज्ञ से स्वास्थ्य विषयक लाभ

Image
लेखक :- मनमोहन आर्य    इन दिनों न केवल भारत अपितु विश्व भर में कोरोना वायरस वा कोविड-19 नाम का महामारी रोग फैला हुआ है। आज दिनांक 22-3-2020 की जानकारी के अनुसार इस समय 3,08,463 लोग इस वायरस व रोग से संक्रमित हैं। 13,069 संक्रमित लोग वा रोगी इस रोग से अपना जीवन खोकर मृत्यु का ग्रास बन चुके हैं।  प्रश्न उत्पन्न होता है कि यह कोरोना रोग और इस रोग को फैलाने वाला वायरस आया कहां से? इसका उत्तर यही है कि यह रोग चीन में माह जनवरी, 2020 में उत्पन्न हुआ। वहीं इस रोग का वायरस उत्पन्न हुआ जिसने वहां के 3,261 लोगों के जीवन ले लिये। चीन में कोरोना रोग से 81,054 लोग संक्रमित हुए हैं। यह भी चर्चा है कि चीन वैज्ञानिक अनुसंधान करता रहता है जिसमें वह अनेक प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों पर अनुसंधान कर उनका निर्माण करता है। इसका उद्देश्य विश्व के लोगों को डराना, उनसे अपनी उचित व अनुचित बातें मनवाना तथा युद्ध की स्थिति आने पर युद्ध में विजय प्राप्त करना होता है। चीन को इस बात की किंचित चिन्ता नहीं है कि इस प्रकार के अनुसंधानों तथा अस्त्र-शस्त्रों के निर्माण का परिणाम क्या होगा? इसे चिन्ता नहीं है क...

कोरोना वायरस की जानकारी देने हेतु मीडिया सेल का गठन

देवास 23 मार्च 2020/ जिले में नोवल कोरोना वायरस संक्रामक रोग से बचाव हेतु लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य के दृष्टिगत संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम एवं उससे संबंधित कोई भी जानकारी देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मीडिया सेल का गठन किया है। उक्त मीडिया सेल आगामी आदेश तक 24 घंटे के आधार पर कार्य करेगा। जारी आदेशानुसार जिला मीडिया सेल में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सुप्रिया बिसेन मोबाइल नंबर 98930-24523 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विजय दरयानी मोबाइल नंबर 98261-09000 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने आदेशित किया है कि मीडिया सेल में नियुक्त अधिकारी प्रतिदिन प्राप्त सूचना एवं जानकारियां बीफ्रिंग के पूर्व  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के संज्ञान में लाकर अनुमोदन उपरांत मीडिया को उपलब्ध कराएंगे तथा प्राप्त सूचनाओं एवं मीडिया को दी जा रही जानकारी की पंजी संधारित करेंगे। मीडिया सेल हेतु नियुक्त नोडल प्रभारी अधिकारी अपनी सहायता हेतु अपने अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त जिला...

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यक्रम का आयोजन।

Image
  देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर  उमाशंकर पाण्डेय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता एस. एन. लाठी के सहयोग व डॉक्टर व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता जैन मेम के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस (को.बि. ड. 19) से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सी. एस. आर. मैंनेजर उमा शंकर पाण्डेय ने उपस्थित आम जन को सम्बोधित करते हुए बताया कि अगर हम छोटी छोटी सावधानी अपना कर जैसे जिसको खांसी हुई हो उससे दुरी बना कर, डिटॉल से दिन में कई बार हाथ धो कर, मास्क लगा कर, व इसके जरूरी लक्षण के संदेह पर नजदीकी अस्पताल में उचित जाँच करा कर खुद को सुरक्षित रखते हुवे, परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते है। अधिवक्ता एस. एन. लाठी ने उपस्थितो को कोरोना वायरस (को.बि. ड. 19) के जरूरी लक्षण एवं इससे बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानी से आम जनता को अवगत कराया साथ ही टोल प्लाजा पर से गुज़र रहे लोंगो को मास्क, गलप्स व सेनेटाइजर वितरित किए गए। इस मौके पर सी.ओ.आई. सी. सौरभ श्रीवास्तव, किताली राजलु जी,बालू गुर्जर, किसान महामंत्री रमेश गुर्जर...

सूनी सड़के और बंद बाजार देखने जा रही भीड़ ! महामारी की भयावहता को समझे लॉकडाउन का गंभीरता से कीजिए पालन, प्रधानमंत्री ने भी की जनता से की अपील

Image
आखिर जनता क्यों कर रही है नियमों के अनुपालन का ढोंग ? भारत सागर (राहुल परमार) । समूचे देश में दिनोदिन कोरोना महामारी के प्रकोप के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश के कई जिलों को भी महामारी की रोकथाम और इससे लोगों को सुरक्षित रक्षा जा सके इसिलिए लॉक डाउन कर दिया गया है। कई जिलों की सीमाएं बंद की जा चुकी है। लेकिन जनता इसके अनुपालन में घोर लापरवाह नजर आ रही है। पुलिस तथा प्रशासन को लॉक डाउन और 144 का अनुपालन करने के लिए सख्ती करना पड़ रही है। इससे स्पष्ट है कि देश कि वह जनता जो प्रधानमंत्री के निवेदन पर जनता कर्फ्यू का पालन कर ठीक 5 बजे ढोल, नगाडे़, घंटी, थाली और ताली पीटने का नाटक कर रही थी। यह वहही लोग थे जो 5 बजते ही इन्दौर में टोली के रुप में निकल पड़े । क्या जागरुक जनता भूल गई विदेश में हुई मौतों को ? ज्ञात हो कि देश में भी लगभग 6 लोगों की मौत उक्त महामारी से हो चुकी है। डॉक्टरों ने भी कह दिया है कि जो अधिक समझदार होगा और सार्वजनिक रहेगा वह इस महामारी की चपेट में आसानी से आ जायेगा। देश में और अधिक हालात न बिगड़े इसके लिए सभी देशवासियों को प्रयास करना होगा । लेकिन कुछ लोग सू...

आर्य समाज के द्वारा पारिवारिक वैदिक यज्ञ का आयोजन

Image
सीहोर:- आर्य समाज एवं सार्वजनिक आर्य युवक परिषद जिला सीहोर की ओर से आचार्य विजय राठौर प्रधान आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर की ओर से पारिवारिक वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया आर्य समाज के भजन उपदेशक अमित राठौर आर्य समाज के कर्मठ कार्यकर्ता अनूप कौशल आर्य समाज के प्रचारक श्याम  विश्वकर्मा आर्य समाज के पुरोहित हेमराज आदि के द्वारा वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया हर घर घर कार्यक्रम के माध्यम से आर्य समाज के प्रधान आचार्य विजय शास्त्री के निज निवास पर वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए गए जिसमें हर 5 मिनट में सैनिटाइजर से हाथ धोले   खासते या छिकते वक्त  रुमाल मुंह पर रखें ज्यादा भीड़भाड़ से बचें मुंह पर मार्क्स लगावे दैनिक परिवारिक यज्ञ का आयोजन करें साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखें संतुलित आहार का सेवन करें ।

हिन्दू नववर्ष पर निकलने वाली भगवा यात्रा निरस्त

  देवास। देश-दुनिया में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बजरंग सेना प्रमुख व गौ सेवक उमेश चौधरी ने जनहित में निर्णय लेते हुए 25 मार्च को हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में निकलने वाली जिले की सबसे बड़ी भगवा यात्रा को नही निकालने का निर्णय लिया है। श्री चौधरी व बजरंग सेना के सभी कार्यकर्ताओ एवं नगरवासियों से जनता कफ्र्यू पालन करने का आग्रह किया। श्री चौधरी ने बताया कि बजरंग सेना लगातार 13 वर्ष से हिन्दू नववर्ष पर भव्य भगवायात्रा का आयोजन करती है। जिसमे में हजारो बजरंग सैनिक वाहन के साथ यात्रा में हिस्सा लेते है। लेकिन इस वर्ष पूरी तैयारी होने के बावजूद चौधरी ने यात्रा नही निकालने का निर्णय किया है। संस्था ने देश और दुनिया को इस खतरे से जल्द ही बाहर निकालने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है एवं प्रत्येक नागरिक से सरकार, डॉक्टर और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

प्रधानमंत्री के आव्हान पर गांवो में भी घंटी,ताली बजा कर दिया एकता का संदेश

Image
गूँजली:- जिले के ग्राम गूँजली में प्रधानमंत्री के आह्वान पर ग्राम के युवाओं ने देश मे फेले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो के बचाव में लगे डॉक्टरों, नर्स, सफाईकर्मी,पुलिसकर्मी के अभिवादन के लिए ग्राम के राम मंदिर से घंटी,संख बजा कर पूरे ग्राम में घर घर ताली,थाली,घंटी बजा कर एकता का संदेश दिया गया। समाजसेवी विशाल राँड़वा ने बताया कि इस विपरीत परिस्थिति में भी देश मजबूती के साथ खड़ा है और आज पूरे देश मे एक समय पर अलग अलग स्थानों पर लोगो के द्वारा ताली,थाली बजाकर आमजन की सेवा में लगे लोगो का अभिवादन किया गया इस बीच सदाशिव राँड़वा, लवकुश राँड़वा,अखिलेश राँड़वा,दीपक खारिया,रामकिशन मुछाला, गणेश दोगाया आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

जिले में फिलहाल कोई भी केस पॉजिटिव नहीं, वायरल वीडियो हैं मॉक ड्रिल का

Image
देवास । जिला अस्पताल में कोरोना महामारी को लेकर मॉकड्रिल किया गया जिसका वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया तथा उसे सर्कुलेट किया गया । आपको बता दें उक्त वीडियो मॉक ड्रिल का है जिससे कि समय पर इस महामारी से होने वाले नुकसान पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। जनता से निवेदन है कि इस वीडियो को अधिक शेयर ना करें, साथ ही जो शेयर कर वीडियो के बारे में पूछ रहा है, उन्हें बताएं कि यह वीडियो मॉकड्रिल का है । जिले में अभी तक कोई भी कोरोना से पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है । वही मध्यप्रदेश में कुछ पॉजिटिव मरीजों के होने से प्रदेश के कई जिलों को लोक डाउन कर दिया गया है वही देवास जिले में अघोषित जनता कर्फ्यू 2 दिन के लिए बढ़ाया गया है।   

" कोरोना हेतु जनता कर्फ़्यू "

Image
आरती अक्षय गोस्वामी  देवास मध्यप्रदेश द्वार हमारे खड़ा हुआ है शत्रु एक अनदेखा , इसको दूर भगाने हेतु खींचनी है लक्ष्मण रेखा । मानव जाति नष्ट करने आया अदृश्य दानव है , लील गया कितनी ही जानें संकट में मानव है । इसने ताण्डव बहुत मचाया कितने ही देशों में , अब भारतभूमि पर है आया जाने किन वेशों में । स्वच्छता का रखना ध्यान कई बार हाथ धोना है , हुई यदि लापरवाही तो अपनी जान को खोना है । न मिलना न हाथ मिलाना दूर ही से प्रणाम करो , पश्चिम का पीछा छोड़ अब सनातनी सम्मान करो। एक मीटर की दूरी से हमको एकजुट होना है , मुँह पर मास्क हो हाथ सेनिटाइजर से धोना है । सूखी खाँसी और बुखार हल्के में मत लेना तुम , संक्रमण इसका गलती से भी मत ले लेना तुम । बारह घंटे के जीवन वाला होता है इसका विषाणु , उत्पात मचा रहा ऐसे जैसे हो यह कोई परमाणु । सम्पर्क यदि न होगा तो यह खुद ही मर जाएगा , बारह घंटे अकेले विषाणु जीवित न रह पाएगा । इसीलिए जनता कर्फ़्यू की युक्ति सुझाई है पंत प्रधान ने , जनता के लिए जनता से जनता का समय मांगा प्रधान ने , आह्वान हमारे नायक का है हमको पालन करना है , जनता कर्फ़्यू है ये जनता को ही सफल ये करन...

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने गौ माता की रक्षा के लिए लाल रेडियम का कार्य किया प्रारम्भ

  सर्वप्रथम राजधानी भोपाल इंदौर उज्जैन देवास से शुरूआत की अब ये अभियान आगामी दिनों मध्यप्रदेश के हर जिले में चलाया जाएगा शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष  पवन सोलंकी ने बताया कि गौ रक्षा सेवा और परोपकार का उल्लेख वेदों में भी किया गया है, मान्यता यह भी है कि गौ माता के सरस् शरीर मे सभी तीर्थों और देवी-देवताओं का निवास है । कलयुग में केवल गौ सेवा  से ही मोक्ष संभव है, और इस अमृत दायनी गौ माता की रक्षा और संरक्षण के लिये प्रयत्न तो कई महापुरुषों ने किया किन्तु जो शिवसेना उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने किया  वो किसी ने नहीं किया था, चाहे वो मंत्री हो या विधायक या फिर सांसद आज जो पवन सोलंकी ने कर दिखाया वो किसी ने सोचा तक नही था । लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे जिससे शिकार हो रहीं गौ माता इन हादसों को रोकने के लिए  शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने गौ माता के सींग पर लाल रंग का रेडियम लगा कर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है । शिवसेना जिला अध्यक्ष ज्योति पाठक ने बताया कि मुझे कई साल हो गए समाज सेवा करते करते पर आज तक कोई नेता ने रोड़ हादसों में म...

जनता कर्फ्यू पर कहीं हुआ शंखनाद तो कही हुई अजान, थाली और ताली बजाकर कहा गो कोरोना, प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

Image
देवास । भारत सहित समूचे विश्व में कोरोना वाइरस का कहर जारी है। सावधानी ही इस संक्रमण से हमें बचा सकती है। वायरस से बचने के कई उपाय प्रशासन द्वारा और विभिन्न माध्यमों से जागरुकों द्वारा बताये जा रहे हैं। वहीं शहर भर में शाम 5 बजे एक साथ लोगों ने ताली और थाली बजाकर उन लोगों को सम्मान दिया जो इस खतरनाक वायरस के होते हुए भी आम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। पुरे भारत में आज शाम 5 बजे सभी भारतवासियों ने डमरु, थाली, ताली और शंख आदि बजाकर अपनी जागरुकता का परिचय दिया। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए उद्बोधन अनुसार जनता कर्फ्यू का पालन भी किया। लोगों ने दिखा दिया कि भारतवासी इस महामारी से एकता और आत्मविश्वास के साथ लडे़गा।  दिन भर रहा शहर बंद  आम तौर पर अधिकांश समय शहर, जिला और देश बंद की खबरें किसी पार्टी, वर्ग अथवा समुह द्वारा दी जाती रही है। संभवतः पहला मौका है जब किसी बिमारी की जागरुकता के लिए स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लगाया गया और यह काफी हद तक सफल भी रहा।  देश की जनता द्वारा जनता कर्फ्यू के सफलतम प्रयास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की...

विश्व काव्य दिवस / शस्य श्यामला वसुंधरा -

Image
आरती अक्षय गोस्वामी , देवास मध्यप्रदेश शस्य श्यामला वसुंधरा माटी माँ मातृभूमि यहाँ हरिता है , युगों से जीवन सिंचित करती माँ भागीरथी यहाँ सरिता है , वेद पुराण ग्रंथ सब शोभित जैसे मुकुटमणि हों भारत के , सम्पूर्ण जगतको ज्ञान देती जीवंत माँ गीता यहाँ कविता है।। विश्व काव्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देवास पुलिस को मिली बडी सफलता अवैध हथियार रखने वाले गिरोह का खुलासा 

Image
04 आरोपी गिर कर जप्त मश्रुका 04 खटकेदार चाकू ( बाड ) बरामद करने में सफलता  विगत कई दिनो से शहर मे चाकूबाजी की घटनाए होने से पुलिस अधीक्षक देवास सुश्री कृष्णावेनी देसावतु द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निदेर्शित किया गया था , इसी तारतम्य मे अति०पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में बनाई टीम एवं थाना औ० क्षेत्र पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 20 - 03 2020 को मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु उपुअ सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के द्वारा थाना स्टाप व टीम के साथ सर्वोदय नगर ग्राउण्ड पहच कर दबिश दी दबिश में आरोपी 1 . कुन्दन पिता रामेश्वर , 2 . अजय पिता किशन निवासी सर्वोदय नगर 3 . प्रमोद पिता मुलचन्द निवासी ईमली चौक 4 . फिरोज पिता मुस्ताक निवासी दिग्गीराजा नगर से चार धारदार लोहे के चाकू खटकेदार ( बाड ) पृथक पृथक आरोपीयो के कब्जे से जप्त किये । आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपी के विरुद्ध थाना जी०क्षेत्र देवास मे अप . क203 / 2020 , 204 / 2020 , 205 / 2020 , 206 / 2020 धारा 25 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया...

प्रदेश उपाध्यक्ष ने गुम हुआ 10 वी बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र लौटाया 

Image
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी का कहना है कि अगर सही समय पर बच्चे को परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं मिलता तो उसका भविष्य खराब हो जाता इस लिए सोलंकी ने अपने काम से ज़रूरी बच्चे के भविष्य को समझा और गुम हुआ परीक्षा प्रवेश पत्र पुलिस कांस्टेबल सूरजसिंह तोमर साथ शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी जी ने बच्चे को गुम हुआ परीक्षा प्रवेश पत्र दिया।  स्कूल विद्यार्थि रोहित ने बताया कि सम्माननीय पुलिस कांस्टेबल सूरज सिंग तोमर तथा शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी जी ने समय रहते हुए मुझे परीक्षा प्रवेश पत्र दिया उनका मैं बहोत बहुत आभारी हू।  ।

शराब दुकान पर ग्राहकों को सेनेटाइजर से हाथ धुलाकर किया जागरुक

Image
देवास। आमतौर आपने शराब की दुकानों पर शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक लिखा देखा होगा । लेकिन इस बार हम आपको शहर की एक ऐसी दुकान के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है। मॉ क्षिप्रा कंपनी, क्षिप्रा पर जो ग्राहक आते हैं उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जागरुक किया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को बोतल देने के पूर्व सेनेटाइजर से हाथ भी धुलवाया जा रहा है। दुकान संचालक निलेश अग्निहोत्री तथा नवीन जायसवाल ने बताया कि बोतल तो साफ रहती हैं लेकिन यहां आने वाले ग्राहक कई लोगों के सम्पर्क में आते हैं। संपर्क में आने से यहां भी संपर्कता की आशंका अधिक हो जाती है। बोतल लेने के बाद ग्राहक अपने दोस्तों के साथ साझा करता है। जिससे यदि किसी दोस्त को किसी भी प्रकार की कोरोना की शिकायत होती है तो संक्रमण की आशंका ज्यादा हो जाती है। इसिलिए हमारे द्वारा सभी ग्राहकों और आगंतुकों के हाथ धुलाकर सामन दिया जाता है। हम सभी लोगों से भी आग्रह करते हैं कि अपने आसपास के क्षेत्र को जागरुक करें । वैधानिक चेतवानी : शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 

जागरूक परिवार ने कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए शवयात्रा में वितरित किये मास्क

Image
मार्केट में मास्क की शार्टेज पर भारी पड़ी जागरूकता, परिवार ने अपने हाथों से बनाए मास्क देवास। मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के देवास जिलाध्यक्ष छगनलाल पिपलोदिया की पत्नी श्रीमती लक्षमी पिपलोदिया का निधन 19 मार्च को हो गया। परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूटा लेकिन यह परिवार अपना सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व निभाने में पीछे नही रहा। एक तरफ परिवार रतजगा कर रहा था तो दूसरी तरफ परिवार के युवा और किशोर जनहित के काम में व्यस्त थे। माजऱा यह है कि वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण विश्वभर में चल रहा है और इस महामारी से भारत भी अछूता नही है। शासन-प्रशासन अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहा है तो सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य संगठन भी जागरूकता के लिए हर सम्भव काम कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षित और जागरूक पिपलोदिया परिवार कैसे पीछे रह जाता। श्रीमती पिपलोदिया के निधन के बाद शवयात्रा 20 मार्च को सुबह निश्चित की गई और शवयात्रा में शामिल होने वालों से अपील की गई कि वे सुरक्षित तरीके से मास्क, स्कार्फ, टॉवेल, रुमाल आदि से मुंह बांधकर शामिल हों। परिवार को मार्केट में मास्क की शार्टेज का अंदाज़ा था।...

नगर निगम ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु लागू की कार्ययोजना

देवास। नगर निगम देवास ने कोरोना वायरस के बचाव एवं जागरूकता संबंधी कार्ययोजना प्रारंभ की है । निगम आयुक्त संजना जैन ने स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को निर्र्देश दिए है कि सफाई कर्मचारियों को मास्क, हेण्ड ग्लब्स, सेनेटाइजर, साबुन आदि तत्काल उपलब्ध कराएं । डोर टू डोर कचरा वाहन चालकों एवं हेल्परों को कोरोना वायरस से बचाव का प्रशिक्षण देकर  डोर टू डोर कचरा वाहनों द्वारा कोरोना वायरस जागरूकता संदेश का प्रसारण करवाएं , नाले नालियों की नियमित सफाई करवाकर दवाई का छिड़ाव करवाएं गाजर घांस की कटिंग, प्रतिदिन शाम को फॉगिंग करवाना, मलिन बस्तियों में प्रतिदिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए तथा रोडिया एवं कचरे के ढेर हटवाये। नालियों के कोनों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव तत्काल करने के निर्देश दिए । आयुक्त ने बताया कि निगम स्वास्थ्य अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी से दवाई प्राप्त कर टेकरी एवं संपूर्ण क्षेत्र में जगह जगह दवाई, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जाए।  कोरोना वायरस के बचाव हेतु  आपातकालीन कंट्रोल रूम की व्यवस्था नगर निगम प्रांगण में की गई है कंट्रोल रूम हेल्प लाईन नम्बर ...