Posts

लोगों को लुभा रहे रंग बिरंगे फूल, पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ

Image
देवास। द गार्डन्स एसोसिएशन द्वारा लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ एस.एम. भड़कमकर द्वारा किया गया। वसंतोत्सव में रंग बिरंगे पुष्पों केे बीच कुछ समय बिताकर शहरवासी आनंद विभोर हो गए। प्रदर्शनी में पिटूनिया, पेंजी, फ्लॉक्स, केेलेंचो, डेहलिया, ऑरनामेंटर केबेज, इम्पेशन, सायनेरेरिया, आदि मौसमी फूल व गुलाब की कई किस्में जिसमें डच रोजेस भी है, काले गुलाब भी हैं, शोभायमान पौधों में पंसेटिया, डफनबेकिया, कोलियस, एसपागरस, सायकल्स, पाम आदि भी देखने को मिल रहे हैं। सुंदर प्रकृति आकार प्रकार में बोंसाई व छोटे छोटे लेण्ड स्केप मन को आनंदित कर रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज गजरा गियर्स प्रा.लि., गेब्रियल इंडिया लि., मंगला गु्रप ऑफ इंडस्ट्रीज, अवंती मेगा फूट पार्क, नंदन कानन, सृष्टि हुंडई, देवास ग्रीन्स, तमन्ना गार्डन डेवलपर, पायल नर्सरी के अलावा व्यक्तिगत प्रविष्टि में अमिताभ तिवारी, एस.एम. भडकमकर, परमजीतसिंह, पद्माकर फणनिस, अनिल पुराणिक आदि ने भागीदारी की। किशोरी डांगे, गौरी शेकटकर, श्रीमती काले ने बहुत ही सुंदर फ्लावर अरेजमेंट किया ।

महर्षि गौतम जयंती महोत्सव  की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

Image
25 मार्च 2020 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा और साथ ही होंगे सान्स्क्रतिक कार्यक्रम    मथुरा  ( विनोद दीक्षित )/  न्याय शाश्त्र के प्रणेता अक्षपाद महर्षि गौतम का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हुअा था।  इस वर्ष मथुरा में 25 मार्च को हमेशा की तरह शोभायात्रा के साथ यह जन्म महोत्सव भव्यता से  मनाया जाएगा। इसी सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन सर्वेश्वरी सदन में किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी एस के शर्मा, ब्लॉक प्रमुख पन्नालाल गौतम, डॉ डी एन गौतम, के के गौतम ,डॉ डी के गौतम श्री राधेश्याम गौतम cdo, श्री अनिल गौतम, श्री आर के गौतम आदि ने मार्गदर्शन किया । तय हुअा कि समाज में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभावान  व्याक्तियों एवम बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। जिसके चयन के  लिए समितियों का गठन भी किया जाएगा।समाज के हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम से जोड़कर महर्षि गौतम के न्याय शास्त्र के सिद्धांत और उनके जीवनवृत्त को जन जन तक पहुचाया जाएगा ।  बैठक में विशेष रूप से पं॰ नेत्रपाल गौतम, शरद गौतम, विष्णु कान्त गौतम , अंकुर गौतम ,ज्ञानेन्द्र गौतम, राकेश गौतम,...

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में  संगोष्ठी का आयोजन

Image
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान से पटेल नगर सेक्टर 4 बल्लभगढ़ में  स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें भेषज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने वहां के लोगों को घर-घर जाकर संक्रामक रोगों एवं उनके बचाव के उपायों से अवगत कराया| उन्होंने बताया कि संक्रामक रोग रोगी के संपर्क में आने से फैलता है जिसे फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है| उन्होंने कहा कि  घरों में  स्वच्छता को  बनाए रखने के लिए  डिटोल को  किसी बोतल में भरकर कोनों में छिड़काव करें,  खाना खाने से पहले साबुन या डिटोल से हाथ साफ करें| उन्होंने लोगों को हाल ही में चल रहे कोरोना वायरस के बारे में भी अवगत कराया| उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है| विश्वविद्यालय के कुलपति  डॉक्टर जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए  कार्य करना ही  शिक्षा का सही प्र...

देखिये रेस्क्यू लाइव वीडियो , सीवरेज लाइन में काम कर रहे मजदूरों पर धंसी मिट्टी, मजदूर अंदर ही दबे

Image
सुरक्षा और संसाधनों की दिखी कमी , लापरवाह प्रशासन, जनप्रतिनिधि ने अंदर उतरकर निकाले मजदुरों को, एक की मौत  राहुल परमार , देवास  देवास । देवास में सीवरेज एक मुख्य समस्या थी जिस पर कई बार जनप्रतिनिधियों ने श्रेय की राजनीति की। समय- समय पर इस समस्या पर मिडिया ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को समाचारों के माध्यम से अवगत कराया लेकिन किसी ने योजना के लाने के श्रेय के अलावा कोई काम नही किया। आज दोपहर में जवाहर नगर के पीछे दुर्गा नगर में गहरी खोदी जा रही लाइन में काम कर रहे मजदुर कार्य कर रहे थे तभी उपर से मिट्टी धंस गई। मिट्टी में तीन लोग दब चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से एक व्यक्ति को पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन दो लोगों के उपर मिट्टी और पाइप होने से उन्हें निकालने में काफी संघर्ष करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम की मदद से दोनों मजदूरों के लिए रेस्क्यू किया गया। जिसमें दूसरे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य मजदुर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मौके पर ठेकेदार कंपनी की ओर से कोई जिम्मेदार व्यक्ति नही था।    इस दौरान पुलिस औ...

हृदय घात से आकस्मिक निधन पर शिक्षक के परिजन हेतु जुटाई आर्थिक मदद

Image
देवास । देवास के नजदीकी गांव केलोद निवासी शिक्षक राजेन्द्र चौधरी जो कि सन्नोद संकुल के ग्राम सुनवानी कराड शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ होकर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का कार्य पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से कर रहे थे।अपनी शासकीय सेवा को उन्होंने निरन्तर  प्राथमिकता देते हुवे अच्छे कार्य किए जिससे सुनवानी कराड ग्राम के बच्चो ने जिला स्तर राज्य स्तर तक अपने विद्यालय एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है लेकिन अचानक ही श्री राजेन्द्र चौधरी जी  का देहांत हो गया,उनकी हृदय गति रुकने के कारण विगत दिनों उनका देहांत हो गया जबकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई व्याधि नहीं थी,न ही कभी किसी रोग ने उन्हें अपने आसक्त किया था फिर भी अचानक होने वाली इस घटना से सब स्तब्ध हो गए उनके अचानक देहांत से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षकों के परिजनों को एवं शिक्षक समाज को अचानक देहांत होने पर किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की जाती है,पेंशन के प्रावधान भी खतम किए जा चुके है,साथ ही परिजनों को अनुकपा नोकरी की पात्रता से भी वंचित किया जा रहा है, सरकार का कार्य करने के बाद भी ...

लकड़ी से मारपीट करने वाले 8 आरोपीगणों को सजा

शाजापुर/ न्यायालय सुश्री हर्षिता सिंगार जेएमएफसी महोदय शाजापुर, द्वारा आरोपीगण 1. भंवरजी पिता गंगाराम गुर्जर 2. अंतरसिंह पिता गंगाराम गुर्जर 3. कालू पिता आत्माराम गुर्जर 4. होकमसिंह पिता आत्माराम गुर्जर 5. भगवानसिंह पिता रामचंद्र गुर्जर 6. भारत पिता रामचंद्र गुर्जर 7. राधेश्याम पिता कोड़ा गुर्जर 8. दयाराम पिता कोड़ा गुर्जर को भा.द.स. की धारा 323/34 (2 शीर्ष) के अपराध के लिये 1-1 माह के सश्रम कारावास एवं प्रत्येक को 1000-1000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।  मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, घटना दिनांक 10.11.2017 को दिन के करीब दोहपर 2 बजे डीपी पर लगे फरियादी धनसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर नि. सांपखेड़ा शाजापुर के तार को निकालने की बात पर आरोपीगण 1. भंवरजी पिता गंगाराम गुर्जर 2. अंतरसिंह पिता गंगाराम गुर्जर 3. कालू पिता आत्माराम गुर्जर 4. होकमसिंह पिता आत्माराम गुर्जर 5. भगवानसिंह पिता रामचंद्र गुर्जर 6. भारत पिता रामचंद्र गुर्जर 7. राधेश्याम पिता कोड़ा गुर्जर 8. दयाराम पिता कोड़ा गुर्जर ने फरियादी व उसके भाई ज्ञानसिंह का रास्ता रोंककर नंगी-नंगी गालियां दी तथा जान से ...

इंदौर में विकसित उन्नत किस्म ने किया कमाल, देवास के युवा किसान ने रचा इतिहास

Image
देवास । अनुसंधान केंद्र में विकसित उन्नत किस्म और उन्नत तकनीक को किसान अपनी मेहनत से निकले पसीने से रंग दे, तो इसका परिणाम लोगों के लिए प्रेरणा बन जाता है। कुछ ऐसा ही समन्वय देवास जिला के ग्राम पोलाय जागीर के युवा किसान लक्ष्मीनारायण के खेत में देखने को मिलता है जो कम लागत, कम पानी और अधिक उत्पादन के लिए अनुसंधान और कृषि विभाग के लिए नजीर बन गया है।      दरअसल, 40 वर्षीय लक्ष्मीनारायण कुमावत ने पिछले वर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के इंदौर स्थित क्षेत्रीय गेहूं अनुसंधान केंद्र में विकसित उन्नत किस्म तेजस की बोअनी की थी। उन्होने वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई विधि से फसल की देखभाल की और एक हेक्टेयर में रिकार्ड 109 क्विंटल गेहूं का उत्पादन किया। लक्ष्मीनारायण एक लघु किसान हैं और उनके पास मात्र 1.79 हेक्टेयर कृषि भूमि है। सिंचाई के लिए एक कुआं है जिसमें पर्याप्त पानी नहीं है। इसलिए वे सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर का उपयोग कर रहे हैं। इससे वे कम पानी में भी अधिकतम उत्पादन करने में सफल हो रहे हैं।      क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो से नियमित प्रचार के दौरान लक्ष्मीना...

ग्वालियर में चमके देवास के बॉडी बिल्डर

Image
देवास। ग्वालियर में हुई मि एम पी बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशीप में देवास के खिलाडिय़ों ने हर वेट केटेगिरी में नम्बर मारकर शहर का नाम बॉडी बिल्डिंग में रोशन किया। 50 वेट में मुर्तजा सेफी चौथे नंबर सहित सलमान शेख ने 65 किलो में 7वा, मुर्तजा शेफ़ी ने 70 कॉलो में पहला, निखिल ठाकुर ने 70 किलो में चौथा, प्रमोद चौहान ने 70 किलो में सातवा, समीर शेख ने 70 किलो में आठवा, यतीश हार्डिया 75 किलो में तीसरा स्थान व प्रदीप ठाकुर ने 85 किलो में दूसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों को देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी देवास जि़ला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने दी।   

मेकाट्रांस ने तोड़ा ड्रेग टेस्ट का रिकार्ड, 100 मीटर ट्रेक किया कवर

Image
देवास। पटेल ग्रुप के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के विद्यार्थीगण के टीम मेकाट्रांस ने संस्था के वरिष्ठ फेकल्टी व स्टॉफ मेम्बर्स के मार्गदर्शन में पटेल ग्रुप की वर्कशॉप में सतत कई दिनो तक कार्य करके इस इलेक्ट्रिक कार्ट को बनाया है।  विगत दिनों राष्ट्रीय स्तरीय टैक्निकल इवेंट टीआईजीकेसी टैक्रोके्रट्स इलेक्ट्रिक गो कार्ट चैम्पियनशीप 2020 प्रतियोगिता में मप्र एवं महाराष्ट्र की कई टीमो ने भाग लिया। जिसमें टीम मेेकाट्रांस ने डे्रग टेस्ट एवं एंड्यूरेंस टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर इंस्टीट्यूशन्स का नाम रोशन किया। टीम मेकाट्रांस ने डे्रग टेस्ट का रिकार्ड भी तोड़ा। जिसमें उन्होंने 7.5 सेकण्ड में 100 मीटर का टे्रक कवर किया। टीम के सदस्य में डेविड यादव (कमांडर), सफ्फान शेख (कप्तान), नमन खाटवे (ड्रायवर), परवेज पटेल, सूरज लोधी, दिनेश चौहान, भौमिक शर्मा, रोहण मोदी, बलराम गोठी, गणेश सांवेर, शुभम इंगले, पल्लवी इंगले, मुकेश सपलिया, रमेशसिंह, दीपक सोनी, अनुराग राव, मंगलम सगीत्र है। इस अवसर पर पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्शन प्रीति पटेल वाईस चेयरमैन अजितसिंह पटेल, गु्रप डायरेक्टर प्र...

अब पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड के लिये भी डायल-100

Image
मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा के माध्यम से अब पुलिस सहायता के अलावा फायर ब्रिगेड की सेवाएँ भी उसी तर्ज पर उपलब्ध हो सकेंगी। डायल-100 सेवा में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को अग्निशमन विभाग से एकीकृत किया जा रहा है। प्रदेश-भर में तैनात फायर ब्रिगेड्स में लगे एंडरायड मोबाइल डाटा टर्मिनल डिवाइस स्थापित की जा रही हैं, जिससे आग लगने की सूचना तत्काल संबंधित फायर ब्रिगेड वाहन को भेज दी जायेगी। इससे आवश्यकतानुसार एक से अधिक फायर ब्रिगेड वाहन भी घटना स्थल पर भेजे जा सकेंगे। एमडीटी डिवाइस में मौजूद जीपीएस के माध्यम से फायर ब्रिगेड को घटना स्थल तक पहुँचने में आसानी होगी और कंट्रोल-रूम को सतत रूप से उसकी लोकेशन मिलती रहेगी। एमडीटी डिवाइस को संचालित करने के लिये प्रदेश-भर के प्रत्येक फायर ब्रिगेड वाहन पर तैनात फायरमेन व चालक को पुलिस दूरसंचार मुख्यालय, भोपाल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।      

सुरगांव जोषी में मंगल दिवस पर मनाया गया जन्मदिन

Image
  सुरगांवजोषी:- खंडवा जिले के ग्राम सुरगावजोषी की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 पर मंगल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर बाल चौपाल अंतर्गत बच्चों का जन्म दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी छैगांवमाखन नन्दराम चौहान ने अपनी पुत्री कु. नाविष्ठा चौहान का जन्म दिवस मंगल दिवस पर आंगनवाड़ी के बच्चों के बीच मनाया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अंषुबाला मसीह, पीरामल फाउंडेषन के ब्लाक समन्वयक राजेश पटेल एवं पर्यवेक्षक रेखा पटेल, ज्योति पाटिल सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं भी उपस्थित थी। मंगल दिवस के अवसर पर परियोजना अधिकारी नंदराम चौहान द्वारा ग्राम सुरगांवजोषी की तीनों आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिये कुर्सिया भेट की गई। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक  अनिता सावरकर ने किया।

नगर परिषद छनेरा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की चयन सूची जारी, आगामी 7 दिवस में दावे आपत्ति आमंत्रित

छनेरा:-   नगर परिषद छनेरा को प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण में भेजे गए आवेदनों में से कुल 494 हितग्राहियों का चयन वर्तमान तक किया गया है। एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि इस चयनित हितग्राहियों के संबंध में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे आगामी 7 दिवस में साक्ष्य सहित अपने दावे नगर परिषद छनेरा में षिकायत सुझाव पेटी में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शेष हितग्राही जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की वर्तमान तक की स्वीकृत सूची में शामिल नही है, वे हितग्राही कार्यालयीन समय में नगर परिषद छनेरा में उपस्थित होकर अपने आवेदन की अस्वीकृति का कारण जान सकते है एवं आवष्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर नियमानुसार आवास योजना का लाभ ले सकते है, उनका नाम नगर परिषद छनेरा की आवास योजना की तृतीय सूची में शामिल किया जा सकेगा।      

निगम द्वारा दो दिवस मे 14 लाख 58 हजार 3 सौ बावन की वसुली करदाताओ से की गई

  देवास/ नगर निगम द्वारा शहर के भवन, भूमि के बकाया संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस फीस, निगम स्वामित्व की दुकान किराया, यूजर चार्जेस की राशि को सख्ती से वसुलने की कार्यवाही निगम राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक व उनके सहायको द्वारा सम्पूर्ण शहर व उद्योगो से की जा रही है। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने बताया कि बकाया संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस फ ीस, दुकान किराये की राशि की वसुली मे करदाताओ से बकाया संपत्तिकर की वसुली हेतु कुर्की वारंट जारी कर संपत्तिकर की वसुली के रूप मे करदाताओ द्वारा 19 फरवरी को कुर्की की कार्यवाही के दौरान बकाया संपत्तिकर राशि रूपये 30 हजार जमा कराये गये तथा चैक से राशि 60 हजार की वसुली की गई, औद्यागिक क्षेत्र से संपत्तिकर वसुली दौरान 2 लाख 5 हजार 419 चैक द्वारा वसूली की गई।  इसी प्रकार बकाया जलकर की राशि 72 हजार 1 सौ 43 व लायसेंस फ ीस की राशि 27 हजार 7 सौ 45, यूजर चार्जेस की राशि 67 हजार 9 सौ की राशि वसुली गई। निगम काउंटर पर करदाताओ द्वारा संपत्तिकर की राशि 4 लाख 10 हजार 6 सौ जमा कराई गई है। इसी प्रकार 20 फरवरी को कुर्की की कार्यवाही के दौरान बक...

वाहन चालको के नेत्र परीक्षण के शिविर का आयोजन 

Image
नेवरी फाटा/ देवास भोपाल कॉरिडोर (फोरलेन) के भौरासा टोल टैक्स पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन परियोजना संचालक आशीष सिंह व किरण भावों बाबू के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी कुलवंत सिंह के मार्गदर्शन व नेत्र चिकित्सालय अलेक्स जोसफ के सहयोग से किया गया है सी.एस. आर. मैनेजर उमाशंकर पांडेय ,आजिंक्या व एन.एम. पटेल ने बताया कि कई बार ट्रक ड्राइवर वहाँ वाहन चालक अपनी व्यस्तता ,थकान वहाँ छुट्टी नहीं मिल पाने से क्यों आँखों की तीव्रता वह उनके जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है वहाँ ध्यान नहीं दे पाते है तथा दुर्घटना के शिकार होते हैं।  यही सब ध्यान में रखते हुए आज सामाजिक व्यवसायिक योजना है के अंतर्गत हमारे प्रबंधक द्वारा समाज के समय समय पर कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है जिसमें सामाजिक दायित्व की पूर्ति की जा सके इस मौक़े पर सभी सम्मानीय उपस्थित थे। 

गुरूजी के चरणों में भजनों पर झूमे भक्त, मालवा कबीर यात्रा पहुंची देवास

Image
देवास। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्री शीलनाथ धुनी संस्थान मल्हार पर पूज्य श्री शीलनाथ जी महाराज का दुग्धाभिषेक, काकड़ आरती व विशेष महाआरती शुक्रवार को प्रात: 9 बजे की गई। तत्पश्चात मालवा कबीर महोत्सव चेतना यात्रा द्वारा देश विदेश के ख्यात भजन गायकों द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई। प्रख्यात कबीर भजन गायक प्रहलादसिंह टिपानिया ने भजन गुरूजी के चरणों में गाया तो सभी मंत्र मुग्ध हो गए। राधिका सूदनायक मुम्बई ने जब बुल्लेशाह का सूफियाना कलाम पढ़ा तो उपस्थितजन झूम उठे, पुणे की श्रुति विश्वनाथ ने कबीर भजनों को क्लासिकल में गाकर सभी को सम्मोहित कर दिया वहीं बैंग्लौर की शबनम मिरवानी ने भी भजनों पर खूब दाद बटोरी । कार्यक्रम का संचालन कबीर यात्रा संयोजक रोशन रायकवार ने किया । इस अवसर पर पूर्व महापौर रेखा वर्मा, शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, गुरूचरण सलूजा, जयप्रकाश शास्त्री, प्रयास गौतम, मनोज हेतावल, अनिल पटेल, ओम जोशी, अर्जुन चौधरी, सुभाष वर्मा, सुभाष यादव, धुनी संस्थान के भगवानसिंह चावड़ा, हुकुम पटेल, अजीत भल्ला, राजा महंत, नरेन्द्र रघुवंशी, संदीप नाईक, शहंशाह मिर्जा, बाबूलाल मालवीय नईम एहमद, इ...

देवास पुस्तक एवं स्टेशनरी संघ ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

Image
देवास। देवास पुस्तक एवं स्टेशनरी संघ ने शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नवीन सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 1 अपै्रल से प्रारंभ होने जा रहे है। जिसकी सभी पुस्तकें बाजार में समस्त पुस्तक विक्रेताओं के यहाँ उपलब्ध हो सके इस हेतु 45 से 60 दिन पूर्व पुस्तकों की सूची शिक्षा विभाग एवं देवास पुस्तक एवं स्टेशनरी संघ को उपलब्ध कराई जाए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कुछ चुनिंदा पुस्तक विक्रेताओं को कुछ स्कूल संचालकों द्वारा पुस्तकों की सूूची दी गई है। इस एकाधिकार व्यापार से पालकों का शोषण होता है एवं पुस्तकों की उपलब्धता में समस्या आती है। जल्द से जल्द पुस्तक एवं स्टेशनी संघ को पुस्तकों की लिस्ट पहुंचाई जाए तथा इस एकाधिकार को समाप्त किया जाए।  

गणेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया 151 किलो खिचड़ी का वितरण 

Image
देवास । राजाराम नगर स्थित गणेश मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि महापर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय रहवासियो द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर समिति सचिव बाबूलाल पवार ने बताया कि स्थानीय बालिकाओ द्वारा गणेश्वर महादेव का फूलो से आकर्षक श्रृंगार किया गया। प्रात: से ही महिलाओ द्वारा भजन-कीर्तन व जमकर नृत्य किए। दोपहर में गणेश मंदिर समिति एवं अशोक निगम के सानिध्य में शुक्रवार को 151 किलो फरियाली खिचड़ी की महाप्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर पं. सत्येन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश माहेश्वरी, अशोक कुमार चौधरी, अशोक झाला, कर्णसिंह दरबार, पीएस खत्री, जयनारायण उपाध्याय, मुकेश जैन, रोहित चौधरी, शिवाजीराव जाधव, ममता जैन, सुनीता जैन, कुं. टीना चौधरी, मनोरमा काकी, श्रीमती खत्री सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।   

चौपाल महोत्सव का शुभारंभ, कृषि वैज्ञानिको ने दी जानकारी 

Image
देवास। आईटीसी चौपाल सागर द्वारा तीन दिवसीय चौपाल महोत्सव का शुभारंभ एबी रोड़ ग्राम लोहारपीपल्या के सामने स्थित चौपाल सागर पर हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भूतपूर्व कमिश्नर रविन्द्र कस्तोरी ने किया। महोत्स्व के प्रथम दिवस शुक्रवार को किसान संगोष्ठी हुई, जिसमें कृषि वैज्ञानिक नरेन्द्र तांबे ने किसानो को कृषि संबंधित जानकारी दी। डॉ. अनुपम जैन ने छोटे बच्चो का नि:शुल्क हैल्थ चैकअप किया गया एवं डांसिग के गुर सिखाए। तत्पश्चात डांसिंग एवं सिंगिग प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी। बच्चो को उपहार भी दिए गए। महोत्सव 22 और 23 फरवरी को सुबह 11 से 6 बजे तक चलेगा। 

संत रामपाल महाराज के भक्तों ने दी सहयोग राशि

Image
देवास । संत रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से उनके भक्तो ने नई पहल करते हुए सोनकच्छ तहसील के ग्राम बिसाखेड़ी के भगत भाई राहुल सिंह चावड़ा का दुर्घटना होने से पैर में फ्रेक्चर का ऑपरेशन देवास हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में हुआ तो उनके भगत भाई चेतन दास,सुरेश दास,अंकित दास, नर्मदाप्रसाद दास,आदि अन्य भक्तों ने मिल कर भाई  राहुल सिंह चावड़ा को सहयोग राशि देकर समाज मे एक नई पहल शुरु की और समाज को संदेश दिया कि ऐसे ही प्रेरणा  पाकर सभी को एक दूसरे की जरूरत के समय मदद करनी चाहिए।

महाशिवरात्रि पर्व पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, भक्त पैदल पहुंचे बिलावली मंदिर

Image
देवास । शहर में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गए।  बिलावली स्थित शिव मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी। भक्त विभिन्न मार्गो से होते हुए  दर्शन के लिए पैदल मंदिर तक पहुंचे।  बताया जाता है मंदिर पर शिवलिंग का आकर प्रतिवर्ष तिल आकार का बढ़ता है साथ ही मान्यता है कि यहाँ पहुँचने वाले भक्तो की प्रार्थनाए  पूरी होती है।              वही महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मानस भवन शिव मंदिर बीएनपी गेट राधागंज रोड़ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महाशिवरात्रि पर्व  बड़े उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया । मानस भवन शिव मंदिर समिति के सचिव विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व के अवसर पर 21फरवरी को प्रात: 5 बजे से देवाधिदेव भगवान सिद्धेश्वर महादेव का रूद्धाभिषेक पं. गजेन्द्र शास्त्री ने किया गया। प्रात: 10.30 बजे से हिम्मसिंह दरबार के कर कमलों से साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरण का शुभारंभ हुआ जो कि निरंतर चलता रहा। प्रात:11 बजे से गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओ...