Posts

ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल बायपास पर किया स्वागत 

Image
देवास। भोपाल बायपास पर हाटपिपलिया  विधायक मनोज चौधरी के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, कांग्रेसी नेता शौकत हुसैन, पार्षद अशोक कप्तान, राहुल तवर, हारून मंसूरी, जसवंत सेंधव, इमरान बड़े, असलम घोसी, वसीम, हकीम पटेल, राजेंद्र बालाजी, माखन पटेल, राजू पटेल, शिवम चौधरी, अरविंद चौधरी, आबिद, शशिकांत पटेल, वैष्ण दरबार, सरपंच ईदू भाई, भगवान लाल चौधरी, राजू ठेकेदार, लोकेंद्र सेंधव, कपिल तवर, कान्हा मिस्त्री, संजय पालीवाल, अमरदीप, मुकेश नेता जी सिरोलिया, छगन चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणवत्ता पथसंचलन निकला

Image
देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहचान गुणवत्ता है। कठोर परिश्रम के माध्यम से जब व्यक्ति का शारीरिक एवं बोद्धिक निर्माण हो जाता है, तो उसमे गुणवत्ता दिखाई देने लगती है। ऐसे स्वयंसेवको को गुणवत्ता पथसंचलन में भाग लेने का अवसर प्रदान कराया जाता है। इस कड़ी में रविवार को स्थानीय जवेरी श्रीराम मंदिर परिसर से गुणवत्ता पथसंचलन निकाला गया। यह जानकारी देते हुए जिला प्रचार प्रमुख अर्जुन वर्मा ने बताया कि गुणवत्ता पथसंचलन घोष की ताल पर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ विद्यालय क्रमांक 3 पर जाकर पूर्ण हुआ। पथसंचलन में जिले के स्वयंसेवको ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 

खरगोन - बुथों पर पिलाई दवा, अब घर-घर पहुचेंगा अमला

Image
खरगोन:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए पल्स पोलियो बुथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद जिंदगी की दवा पिलाई गई। जिला चिकित्सालय स्थित बुथ पर क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी एवं कलेक्टर  गोपालचंद्र डाड ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि रविवार को जिले के 1605 बुथों पर पोलियो की दवाई पिलाई गई। शाम 4 बजे बुथों पर 70 प्रतिशत बच्चों को दवाई पिलाई गई। वहीं छूटे हुए बच्चों को सोमवार व मंगलवार को दो दिनों तक स्वास्थ्य विभाग का अमलाघर-घर पहुंचकर दवाई पिलाएगा। डॉ. भट्ट ने कहा कि इसके लिए 448 ट्रांजिट टीमें तथा 56 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है, जो निरंतर अपना कार्य कर रही है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी उपस्थित रहे।   रोटरी क्लब के बुथ पर भी विधायक ने पिलाई दवा   रविवार को पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन गायत्री मंदिर तिराहे पर रोटरी क्लब द्वारा पल्स पोलियो के लिए बुथ बनाया गया था। यहां 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद दवाई पिलाई गई। इस बुथ पर क्षेत्रीय विधायक  रवि जोशी ...

बलाई समाज के परिचय सम्मेलन में 110 युवक व युवतियों ने दिया परिचय

  खरगोन:- युवक-युवतियां शिक्षित होकर जीवन साथी बनने के साथ-साथ रोजगार से जुडे़। अगर नौकरी नहीं कर पाते हो, तो अपना स्वयं का व्यवसाय करें। शासन द्वारा कई योजनाओं को ऋण प्रदान किया जाता है। ऋण लेकर कोई भी व्यक्ति अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकता है। यह बात क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने रविवार को नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित बलाई समाज युवक-युवती के परिचय सम्मेलन में कहीं। परिचय सम्मेलन में 110 युवक व युवतियों ने परिचय दिया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष प्रकाश अटोदे एवं विनोद अड़तिया, विजय कोचले, जेपी गोखले उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वह आभार के बी मंसारे ने किया।

9750 रु कीमत की 150  पाव देशी  मदिरा 30000 रु कीमत की एक एक्टिवा से पिट्ठु बेग में परिवहन करते हुए  पकड़ा

Image
देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर साहब के मार्गदर्शन में तथा स.जि.आ.अ. राघवेंद्र सिंह कुशवाह एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण ,संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में दिनांक 19.01.2020  को  आबकारी वृत देवास 'ब' प्रभारी महेश पटेल द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना के आधार पर  बालगढ़ रोड स्थित  नाले के पास से दोपहिया वाहन क्रमांक MP 41 MW 9853  एक्टिवा से एक बड़े पिट्ठु  बेग में  150 पाव देशी मदिरा प्लेन के परिवहन करते हुए आरोपी शुभम उर्फ राहुल पिता उत्तमराव रोजसकर उम्र 23 साल निवासी विवेकानंद कॉलोनी मोती बंगला  देवास को पकड़ा । मदिरा और दोपहिया वाहन  जप्त कर आरोपी को विधिवत  गिरफ्तार कर उसके  विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क  का  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा  की कुल कीमत ₹ 9750 तथा वाहन की कीमत 30000 रु, इस प्रकार क...

सीएए पर विरोध रैली में देशविरोधी नारे लगाने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही, भारत रक्षा मंच द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपकर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

Image
देवास। भारत रक्षा मंच, जिला देवास में सीएए के विरोध में निकाली गई रैली में देशविरोधी नारे लगाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।  राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में भारत रक्षा मंच ने कहा कि  8 जनवरी 2020 को देवास शहर में बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा सीएए  के विरोध में विरोध प्रदर्शन रैली जवाहर चौक से निकाली गई थी । जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा रैली मैं शामिल होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया था।  इस रैली में जवाहर चौक में मौजूद हजारों लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की नारेबाजी की जा रही थी। नारेबाजी के दौरान मंच के समीप कुछ युवकों द्वारा देश विरोधी नारे पाकिस्तान जिंदाबाद तथा संवैधानिक पद पर संवैधानिक तरीके से आसीन देश के प्रधानमंत्री व देश के गृहमंत्री को भद्दे अपशब्दो के साथ नारे लगाये गये थे। जिसके वीडियो वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाये गये तथा उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। यह नारे उस रैली में आयोजकों द्वारा बुलाए गए कतिपय लोगों द्वारा...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली 25 जनवरी को

देवास आगामी 25 जनवरी को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 25 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे से शासकीय नारायण विद्या मंदिर उत्कृष्ट विद्यालय देवास से रैली का निकाली जाएगी। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होगी जो कि नगर निगम, तहसील चौराहा होते हुए मल्हार स्मृति मंदिर पहुंचेगी जहां रैली का समापन होगा। रैली के समापन के पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने रैली एवं समारोह में अधिकारी/ कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

मानव अधिकार आयोग 22 जनवरी को देवास में सुनवाई करेगा

देवास मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा मानवाधिकार हनन के मामलों की जिलास्तर पर सीधी सुनवाई की जा रही है। आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोग की फुल बैंच द्वारा 22 जनवरी 2020 बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में मानवाधिकार हनन के लम्बित एवं मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी सुनवाई की जायेगी। सुनवाई में आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन, माननीय सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह सहित आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस सीधी सुनवाई में मानवाधिकार हनन से पीड़ित जिले का कोई भी व्यक्ति या समूह अपना नया आवेदन भी दे सकेंगे। आयोग की अनुशंसा के परिपालन में प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश जारी  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने दण्डित बंदी गणेश पिता मुकुंद की उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल इन्दौर में 19 मार्च 2016 को मृत्यु हो जाने के संबंध में आयोग में दर्ज प्रकरण क्रमांक 2291/इंदौर/2016 में सतत् सुनवाई उपरांत 06 अगस्त 2019 को निम्न तीन अनुशंसाएं की थीं:- (1) जेल विभाग अपने आदेश क्रमांक-10/वारण्ट-3/ब.मृ./2015, भोपाल, दिनांक 25.02.2...

शासकीय कर्मचारियों का  स्वास्थ्य परीक्षण

देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकांत  पांडेय के निर्देशानुसार  आज शनिवार को कलेक्टर कार्यालय देवास में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण निरोगी काया अभियान अंतर्गत स डॉ0 आयुष आचार्य एवं टीम के द्वारा  किया गया ।      स्वास्थ्य परीक्षण में पैथॉलॉजिस्ट डॉ. सैयद हमीन द्वारा ब्लडप्रेशर, शुगर एवं लिपिड प्रोफ़ाइल की जांच की गई तथा दवा का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर कार्यालय अधीक्षक  मोहनलाल परिहा , दिनेश जिनवाल, रमेश चंद्रावत, नरेन्द्र सिंह राजपूत, राधा लक्ष्मी दीपक अग्रवाल, अय्यर, उदय गोंदकर, दिनेश वर्मा,गौरव तारे, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रह्लाद यादव, चंद्रेश कुशवाह, प्रशांत दुबे इत्यादि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

देवास महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने बताया कि 24 जनवरी 2020 को राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्‍म एवं शिक्षा को प्रोत्‍साहन करने के लिये दिनांक 20 जनवरी 2020 से 26 जनवरी 2020 अंतर्गत जिला एवं ब्‍लॉक स्‍तर पर विभिन्‍न्‍ विभागों जैसे महिला एवं 2020 तक बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि के सहयोग से विभिन्‍न्‍ गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।                                                                   प्रस्‍तावित गतिविधियॉ 1. जिला एवं ब्‍लॉक स्‍तरीय टॉस्‍क फोर्स की बैठक का आयोजन करना। 2. हस...

आयकर विभाग की कार्यशाला संपन्न

Image
देवास। आयकर  विभाग द्वारा 16 जनवरी  को 11.30 बजे होटल रामाश्रय पेराडाईस में आयकर दाता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में आयकर विभाग की ओर से मुख्य आयकर आयुक्त इंदौर डी. पी. हॉकिब व प्रधान आयकर आयुक्त उज्जैन एस. एल. मीना , आयकर अधिकारी जयश्री चौहान एवं दिलीप पाटिल ने देवास जिले के व्यापारियों एवं बार एसोसीएशन के सदस्यों को अग्रिम कर एवं आयकर के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया और साथ ही आयकर से होने वाले देश के विकास के बारे में भी बताया तथा कर दाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्रों के जवाब देकर उनकी समस्याओं को हल किया। 

यातायात सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विद्यार्थियो को दी यातायात के नियमो की जानकारी, बांटे पर्चे

Image
देवास। रोका बाथरूम प्रोडेक्ट प्रा.लि. के द्वारा 16 जनवरी को एडवांस इंफारमेशन मैनेजमेंट सोसायटी के सहयोग से विकास नगर स्थित आईटीआई कॉलेज में 31वां राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत संस्था के परियोजना प्रबंधक एवं आउटरीच वर्कर ने यातायात जागरूकता को लेकर जानकारी देते हुए कॉलेज के विद्यार्थियो को बताया कि वाहन चलाते किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए। जिससे हम दुर्घटना से बचेंगे और शहर का यातायात सुधरेगा। तत्पश्चात रोका कम्पनी के एचआर तनवीर अहमद खान ने यातायात नियमो के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम समापन पश्चात इंदौर-भोपाल बायपास स्थित टोल टैक्स पर यातायात नियमो की जानकारी के पर्चो का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कृष्णा सर, संस्था के सैय्यद तस्कीन अली, आशीष सोनी, माजिद हुसैन, दिनेशसिंह राजपूत सहित यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

भगवान शिव की कथा से प्राणी की व्यथा दूर हो जाती है- विदुषी ऋचा गोस्वामी

Image
देवास। हरि अनंत हरि कथा अनंता भगवान शिव देवाधिदेव है। उनकी कथा अनंत है। शास्त्र में वर्णित कथा उनकी कृपा का अंश मात्र है। महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित शिव महापुराण की कथा का श्रवण करने से मनुष्य की हर प्रकार की व्यथा दूर हो जाती है। यहां विचार केला देवी मंदिर में सात दिनों से चल रही शिव महापुराण के विश्राम दिवस पर कथा वाचिका युग विदुषी ऋचा गोस्वामी ने व्यक्त करते हुए भगवान शिव के स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों की उत्पत्ति की कथा का श्रवण कराते हुए ओंकारेश्वर में नर्मदा के तट पर मांधाता पर्वत पर स्थित ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के रहस्यों को प्रकट किया। इसी तरह हिमालय में स्थित केदारनाथ, पुणे के पास सहृाद्री पहाड़ी पर स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, उत्तरप्रदेश के काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र के नासिक में त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति में महर्षि गौतम की तपस्या का वर्णन करते हुए गोदावरी नदी के उद्गम का वर्णन किया। रावण द्वारा स्थापित भगवान वेदनाथ के ज्योतिर्लिंग की कथा, दक्षिण में स्थित प्रभु श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वर ज्योतिर्लिंग, भगवान घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा गुजरात प्रां...

मोबाइल न देखने पर बच्चों को शाला में दिया जाता है इनाम, माता पिता को प्रणाम करने पर मिलते है अतिरिक्त अंक

Image
पं. श्रीराम शर्मा बाल संस्कार शाला अभियान, पहली 24 बच्चों की बेच पायलेट प्रोजेक्ट की तरह है देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देशभर में बच्चों को संस्कार देने के उद्देश्य से शक्तिपीठों पर बाल संस्कार शालायें चलाई जा रही है उसी क्रम में देवास गायत्री शक्तिपीठ पर भी प्रतिदिन दोपहर 2 से 4 बजे तक बाल संस्कार शाला चलाई जाती हैं । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि यह शाला आचार्य पं. श्रीराम शर्मा द्वारा बताई गई विधि द्वारा संपन्न हो रही है जिसमें एक घंटे बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ अंग्रेजी, कंप्यूटर का ज्ञान भी दिया जाता है फिर बाद का समय पूर्ण रूप से भारतीय संस्कार और सभ्यता के उपर लिया जाता हैं जिसमें प्रतिदिन बच्चों को घर के होमवर्क में मोबाइल न देखना, माता पिता के दिन में कोई 5 कार्य करना, सुबह जल्दी उठना, घर में आप कर संबोधित करना और अपना समान व्यवस्थित रखना जैसे कार्य करना होते है जिसमें बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए टेस्ट में इन कार्यो को करने मे बच्चों को अतिरिक्त अंक दिया जाता है जिससे बच्चे खु...

पतंजलि जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 23 जनवरी को पिपरी में

Image
देवास।  पतंजलि युवा भारत एवं भारत स्वाभिमान के तत्वधान में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन  23 जनवरी को पिपरी (उदयनगर) में रखा गया है ।  भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी राकेश सेगवा ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में यह तय किया गया कि योग सोसाइटी के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता नर्मदा मंदिर पिपरी में आयोजित की जाएगी ।  जिसमें एकल योगासन, सामूहिक योगासन स्पर्धा, जूनियर व सीनियर वर्ग एवं बालक बालिकाओं के साथ सामूहिक प्रतियोगिता भी होगी। योगासन स्पर्धा जूनियर वर्ग 9 से 14 वर्ष 15 से 25 वर्ष की आयु के युवक-युवती इस स्पर्धा में भाग लेंगे । प्रतियोगिता में जीतने वाले  प्रतिभागी  को राज्य लेवल व उसके आगे की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा । इसका  पंजीयन फार्म 20 जनवरी तक लेकर पतंजलि चिकित्सालय स्टेशन रोड देवास पर जमा कराना आवश्यक है । जिले की अन्य तहसील में वहां की पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी को भी जमा करा सकते हैं। प्रतियोगिता 23 जनवरी  को सुबह 10 बजे से 2बजे तक सनातन विचार मंच नर्मदा मंदिर ,पिपरी में आयोजित की जाएगी ।

एमपीपीएससी के गद्यांश से पंहुची आदिवासी समाज के सम्मान को ठेस,संस्था श्री एकलव्य ने सौंपा राज्यपाल के नाम से ज्ञापन

Image
देवास- म.प्र लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में भील जाति के संबंध में पुछे गये आपत्तिजनक गद्यांश के सम्बन्ध  में  राज्यपाल  के नाम से  ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया। संस्था श्री एकलव्य के द्वारा राज्यपाल के नाम से सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि आदिवासी समाज प्रकृति प्रेमी होता है, उसके द्वारा जल, जंगल, जमीन की रक्षा करता है। एम पी पी एस सी के  गद्यांश एवं प्रश्रो से आदिवासी समाज के सम्मान को ठेस पंहुचाई गई है। यह कृत्य मप्र लोक सेवा आयोग की संकुचित मानसिकता को दर्शाता है। आदिवासी समाज मांग करता है कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति नहीं हो। इस अवसर पर  संस्था के सदस्य एवं समाज गण तुफान सिंह यादव, शुभम यादव, आकाश धायना, माखन रावत, श्याम दायमा, हिरालाल जी यादव, बनेसिंह रेटवा, गोलु यादव, सुनिल खेरिया, अनिल यादव, नारायण सिंह बरला, जगदीश, मेहरबान सिंह रेटवा, सालाग्राम रेटवा, आनंद कटारा, अभिषेक देवड़ा, शुभम देवडा समस्त समाज गण उपस्थित रहे। 

प्रशासन द्वारा स्वीकृति नहीं देने से सांई पालकी यात्रा निरस्त

  देवास। संस्था श्री आओ साई परिवार के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निकलने वाली 27 जनवरी को साई बाबा की पालकी यात्रा 144 धारा लागु होने एवं परमिशन नही मिलने के कारण नही निकाली जा रही है । 6 दिवसीय भंडारा भी परमिशन नही मिलने के कारण 3 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। साई पालकी यात्रा की 2 से 3 महीने बाद तारीख तय की जायेगी। 3 दिवसीय भंडारा जो 21 जनवरी से 23 जनवरी को होगा। यह जानकारी  साई भक्त रवि सांगते ने दी।

बीएनपी फुटबॉल टीम को स्वागत कर किया कोलकाता में टूर्नामेंट के रवाना

Image
देवास। बैंक नोट प्रेस की फुटबॉल टीम का भव्य स्वागत कर रवाना किया गया।  एसपीएमसीआईएल की इंटर यूनिट टूर्नामेंट कोलकाता में संपन्न होने जा रहे हैं। इस अवसर पर बैंक नोट प्रेस देवास से भी महाप्रबंधक श्री राजेश बंसल के नेतृत्व में एक टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने कोलकाता जा रही है। टीम मैनेजर विजय माल्या, वी जी मेहरिया, विकास सिंह, कप्तान संतोष मिश्रा, कोच एवं सपोर्ट सेक्रेटरी आशीष दत्त, गोविंद इब्ने, अभिषेक अवस्थी, विनय जैन आदि पूरी टीम का श्रम कल्याण समिति और भारतीय मजदूर संघ के द्वारा पुष्पमाला कर मिठाई खिलाकर विदा किया। इस अवसर पर विशेष रूप से कमल सिंह चौहान, रूपराम मिश्रा, ईश्वर सिंह बारोट, घनश्याम पंडित,  इरफान शेख एक आदि बड़ी संख्या में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।   

36 वर्ष पुरानी मांग, आयोग का गठन औचित्यहीन, लिपिक कर्मचारियों से धोखा

Image
देवास। राज्य सरकार द्वारा गठित किये गये कर्मचारी आयोग पर प्रदेश के लिपिको ने सवाल उठाये है। आरोप लगाया है कि वचन पत्र के परिपालन में सीधे शिक्षको के समान वेतनमान देने हेतु आदेश किये जाने थे, पर आयोग का गठन कर एक बार फिर अंधेरे में रखकर धोखा देने की कोशिश की गई है।  मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एसएस राजपूत, सरंक्षक के के जोशी, विधि सलाहकार एम एल मिश्रा, महामंत्री आर एस माझी, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष परमानंद, प्रांतीय सचिव सुभाष शर्मा, जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत, सत्यनारायण वर्मा, राजेन्द्र टांडी, के के शर्मा, नरेश गांगुुड़े, मोरेश्वर देशमुख, महेन्द्र जोशी, जिला महामंत्री श्री पाटीदार (स्वास्थ्य विभाग),  कैलाश मालवीय, राजेन्द्रसिंह मकवाना, विनोद मुरेला, गोवर्धनसिंह माली, प्रदीप पांडे, श्रद्धा शर्मा, ममता नायडे ने बताया कि एक बाल लिपिको से छल करने की तैयारी की जा रही है। सरकार ने जो आयोग गठित किया है, वह किसी बड़े धोखे से कम नहीं  है। वचन पत्र में शिक्षको के समान वेतनमान देने का वादा किया गया है। इस प्रावधान का पाल...

अभा सर्व ब्राह्मण महिला मंडल का हल्दी कंकू कार्यक्रम सम्पन्न

Image
देवास। अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा श्री  जवेरी राम मंदिर में मकर सक्रती  पर्व पर  हल्दी कंकू का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुंकु करके उपहार दिए,  भजन करे और सक्रांति स्पेशल गेम भी खेले। जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष यशोदा शर्मा, प्रतिभा शर्मा, विनीता व्यास, आशा शर्मा, रोशनी उपाध्याय, ममता शर्मा, मंगला दुबे, सपना पाठक, हंसा जोशी, रिंकी व्यास, कुसुम शर्मा, पुष्पा पेशकार, भारती पाठक, आशा पांडे, रजनी शर्मा,  मीनाक्षी त्रिवेदी, शीला जोशी,  इंद्रा मेहता, कृष्णा शर्मा सहित बड़ी संख्या में  महिलाएं उपस्थित थी। यह जानकारी विनीता व्यास ने दी।