Posts

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 135 वाँ स्थापना दिवस बनाया

  पुनासा:- खंडवा जिले के विकासखंड पुनासा मे ग्राम पंचायत परिसर मे काँग्रेसजनो ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 135 वाॅ स्थापना दिवस मनाया ! भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सर ए.ओ.हयूम ने विभिन्न उद्देश्यो को लेकर की थी जिनमे प्रमुख उद्देश्य समाजसेवा जैसे महत्वपूर्ण कार्य  थे  लोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्रवादी आंदोलन चलाना , लोगो मे राजनीतिक चेतना विकसित करना , लोगो मे जाति धर्म एवं क्षेत्रीयता की भावना से परे राष्ट्रीयता की भावना विकसित करना आदि जिला कांग्रेस प्रवक्ता नारायण सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो के विकास एवं उत्थान की बात करती है । उन्होंने कहा मध्य प्रदेश मे काग्रेस की सरकार है हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ  एंव विधायक नारायण पटेल  बहुत अच्छा काम कर रहे हम सभी कार्यकर्ताओ  दायित्व बनता है कि हम  हमारी सरकार के कामो का प्रचार प्रसार करे । जिसमे कार्यक्रम में नारायण सिंह तोमर ,असलम जिंद्रान, समी खान ,जगदीश यादव, नरेंद्र यादव, पन्नालाल राठौड़ ,कमल फूलमाली उपसरपंच पुनासा, रामसिंह कुशवाह ,सुंदरलाल पवार ,सोनू पटेल इत्यादि काँग्रेस कार्...

जय किसान फसल ऋण माफी योजना दूसरे चरण का आयोजन 31 दिसम्बर को सम्मेलन में शामिल होंगे कृषि मंत्री सचिन यादव

Image
  खरगोन :- जय किसान फसल ऋण माफी योजना का दूसरा चरण जिले में 31 दिसंबर से आयोजित होगा। इसके लिए कसरावद के कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव शामिल होंगे और 5808 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर रविवार को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम नेहा शिवहरे, तहसीलदार विवेक सोनकर सहित कृषि विभाग का अमला उपस्थित रहा।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम

Image
  खरगोन:-   मप्र सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय खरगोन द्वारा राधा वल्लभ मार्केट स्थित निजी होटल में संगोष्ठी आयोजित की गई। मीडिया के लिए आयोजित यह संगोष्ठी जन सरोकार और मीडिया विषय पर रखी गई। इस संगोष्ठी में इंदौर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी संयुक्त संचालक आरआर पटेल ने संगोष्ठी का उद्देश्य और इसकी उपयोगिता को लेकर स्वागत संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना एक वर्ष पूर्ण किया है। इस एक वर्ष में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए है। मीडिया खासकर समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जन सरोकार से जुड़ी खबरों को स्थान मिलना चाहिए। विभाग द्वारा यही प्रयास किए जाते है कि संचार प्रतिनिधि ऐसे मुद्दों पर निरंतर समाचार प्रकाशित करें। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों में आशुतोष पुरोहित, सुनील शर्मा और मनोज रघुवंशी ने भी विषय पर अपना-अपना वक्तव्य रखा। संगोष्ठी में 70 से अधिक पत्रकार शामिल रहे। कार्यक्रम का आभार जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक पुष्पेंद्र वास्कले ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नीरज जोशी ने किया।   सच को सच बोलने का साहस प...

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में तीन दिवसीय वैपन हैंडलिंग कोर्स का आयोजन

Image
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 2019 तक संचालित तीन दिवसीय वैपन हैंडलिंग कोर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान उज्जैन जोन के जिला उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर जिलों के लगभग 45 आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक शामिल हुए। कोर्स का शुभारंभ 26 दिसंबर 2019 को बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस द्वारा किया गया। बाद पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के आदेश पर एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन के निर्देशन मे वैपन हैंडलिंग मे पिस्टल, रिवालवर, थ्री नाट थ्री रायफल, इनसास रायफल, गैस गन, एस एल आर रायफल आदि के बारे मे उप निरीक्षक ओंकार सोलंकी, सेवाराम बरसेना, टीटी मेजर छगन मैयडा एवं समस्त पीटीएस प्रशिक्षण स्टाफ द्वारा विस्तार से समझाया गया। बाद 28 दिसम्बर 2019 को शाम  बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा कोर्स का समापन प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। उपस्थित शकुन्तला रुहल उपुअ, एनके मालवीय उपुअ पीटीएस, विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीएस उज्जैन, रक्षित निरीक्षक अनिल कुमार राय, मुख्य लिपिक ए आर कुरैशी, आरक्षक आकाश पाठक, बहादुर सिंह देवड़ा पीटी...

कुर्मी क्षत्रीय समाज सामाजिक एवं जनकल्याण विकास समिति का पारिवारिक परिचय सम्मेलन आज

देवास। कुर्मी क्षत्रीय समाज सामाजिक एवं जनकल्याण विकास समिति का तृतीय पारिवारिक परिचय सम्मेलन आज 29 दिसम्बर को किंग जार्ज हायर सेकण्डरी स्कूल कैलादेवी रोड बजरंग नगर पर दोपहर 3.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। समाज जिलाअध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमणि पटेल राज्यसभा सांसद म.प्र., विशेष अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार , शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, म.प्र. युवा कुर्मी क्षत्रीय समाज अध्यक्ष अरूण पटेल, महिला प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ममता एस पटेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील प्रबंधकारिणी समिति की देवी नंदा पंवार, धीरेन्द्रसिंह, जागेश्वरसिंह, बृजराजसिंह, टी.एन.सिंह, संतोष गौर, उमेशसिंह, अनिलसिंह, विजयसिंह, व्हाय एन पटेल, मंगलेशसिंह, जितेन्द्र पाटीदार, अनिरूद्धसिंह, लालजी पटेल, बसंत गौर आदि ने की है।

श्रीशिव महापुराण कथा के साथ प्रतिदिन 5 घंटे हो रहा रूद्र यज्ञ एवं पार्थिव शिवलिंग का पूजन 

Image
देवास। श्री नारायण कुटी सन्यास आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सुरेशानंद तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में परम पूज्य अरविंद जी महाराज के मुखारबिंद से श्री शिव महापुराण कथा चल रही है। श्री शिव महापुराण के प्रथम दिवस से पं. दिलीप शास्त्री एवं 11 ब्राह्मणो द्वारा रूद्र यज्ञ एवं पार्थिव शिवलिंग का पूजन प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक नित्य चल रहा है। तत्पश्चत दोप. 2 बजे से महापुराण कथा हो रही है। रविवार को श्री शिव महापुराण के छठवे दिवस महाराज श्री ने भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग अवतारों का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि भगवान शिव का पहला अवतार सोमनाथ जी का है। इनकी पूजा करने से कुष्ठ आदि रोगों का नाश होता है। दूसरा अवतार मल्लिकार्जुन श्री शैलपर्वत पर हुआ। यह भक्तों को अभीष्ट फल प्रदान करने वाला है। तीसरा अवतार महाकालेश्वर उज्जैनी नगरी में हुआ। यह अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। चौथा अवतार ओम कालेश्वर है, जो भक्तों की अभिलाषा पूर्ण करने वाले हैं। पांचवां अवतार केदारेश्वर केदारनाथ, छठा अवतार भीमा शंकर, सातवां अवतार काशी में हुआ, जो बाबा विश्वनाथ के नाम से जाना जाता हैं, जो विश्वनाथ के भक्त हैं औ...

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... जयघोष से पांडाल हुआ गुंजायमान

Image
देवास। श्री रणवीर हनुमान महिला मंडल, श्री रणवीर हनुमान मंदिर समिति द्वारा रामरहीम नगर, विवेक नगर, देवश्री नगर, राधागंज स्थित श्री रणवीर हनुमान मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का संगीतमय आयोजन चल रहा है। मीडिया प्रभारी अशोक जाट ने बताया कि कथा में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया। कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नंद बाबा के द्वारा टोकरी में नन्हे कृष्ण लला को रखकर पांडाल के बीच में से गुजरने का नजारा वहां पर उपस्थित जनसमूह को अत्यंत भाया। जैसे ही भगवान श्री कृष्ण को पांडाल के मध्य लाया गया तब लोगों ने पुष्प वर्षा कर नंदलाला का अभिवादन किया। श्रद्धालुओं ने नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... के जयघोष के साथ पांडाल को गुंजायमान कर दिया। नंद बाबा के द्वारा अपने सर पर टोकरी को धारण कर पांडाल में श्रद्धालुओं के बीच से गुजर कर भगवान कृष्ण जी को पाण्डाल पर लाया गया। व्यासपीठ पर विराजित संत शिरोमणि श्री नारायणप्रसाद जी ओझा ने भी कृष्ण कन्हैया लला को अपनी गोदी में बैठाया। महाराज श्री ने कथा में उपस्थित सभी श्रोता गणों को बताया कि जो परमात्मा के लिए समय निकलता है उसकी आयु बढ़ती है। ...

सब समस्याओ का एक समाधान गौ माता का पूजन- पं. ओझा

Image
देवास। श्रीराम रहीम नगर रणवीर श्री हनुमान मंदिर पर चल रही भागवत ज्ञान महायज्ञ में पं. नारायण प्रसाद जी ओझा ने कहा कि जिस गाय में 33 करोड़ देवी देवता विद्यमान है। वह आज दर-दर की ठोकरे खा रही है। इसलिए आज हमारी दुर्गती होती जा रही है। हम करोड़ो के बंगले बनाते है, लिखते है कुत्तो से सावधान लेकिन गौमाता के लिए कमरा नही बना सकते है। गोरखपुर का एक उदाहरण हैै एक व्यक्ति जिसकी स्थिति दयनीय थी। खाने के लिए तडफ़ता था। एक व्यक्ति गौ माता के लिए गुड़ लाया, उसमें से जो गुड़ थोड़ा बचता वह खालेना तीन दिन तक यह क्रम चला। वह चौथे दिन फिर मजदूरी करने गया। मजदूरी नही मिली। पांचवे दिन भी मजदूरी नही मिली। वह एक झाड़ के पास आकर बैठ गया। गौ माता एक एक टुकड़ा लायी। उसे अपने मुह से गिराती चली जाती। गाय माताकी असीम कृपा से उसे मजदूरी मिली। वह आधी मजदूरी गौ माता की सेवा में लगाता। आज उसकी मल्टिया है। यह कलयुग का प्रत्यक्ष उदाहरण गोरखपुर का है। श्री रणवीर हनुमान मंदिर महिला मण्डल मंदिर समिति के सहयोग से भागवत ज्ञान महायज्ञ का मंगलमय आयोजन चल रहा है। छठे दिन समाजसेवी माँ चामुण्डा सेवा समिति के गेरूलाल व्यास, बीडी...

दिगंबर जैन सोशल गु्रप पुष्प की सम्मेद शिखर यात्रा संपन्न

Image
देवास: दिगबर जैन सोशल गु्रप पुष्प की सम्म्मेदशिखरजी की यात्रा 21 से 28 दिसंबर तक यात्रा संम्पन हुई। जिसमें गु्रप के 62 एवं समाज से 18 सदस्य लेकर कुल 80 सदस्य यात्रा पर गए एवं उत्साह पूर्वक सकुशल यात्रा संम्पन हुई। गु्रप अध्यक्ष महेंद्र जैन, सचिव मनीष जैन एवं संजय भाईजी के मार्गदर्शन एवं संघ पति  नीलेश पायल जैन छाबड़ा  के कुशल नेतृत्व में यात्रा सम्पन हुई। प्रथम दिन नीचे की वंदना की गई। दूसरे दिन पहाड़ की परिक्रमा (48 किलोमीटर) 42 सदस्यों के द्वारा पैदल की गई । तीसरे दिन  सम्मेदशिखर विधान का आयोजन पंडित एवं संगीतकार के नेतृत्व में किया गया। चौथे दिन पहाड की वंदना (27 किलोमीटर) की पैदल की गई। रात्रि में क्षिप्रा एक्प्रेस ट्रैन से देवास के लिए प्रस्थान किया गया एवं रविवार को पुन: देवास आगमन हुआ। उक्त जानकारी गु्रप सचिव मनीष जैन जवाहर नगर ने दी ।

श्रीशिव महापुराण कथा में उत्साह से मना शिव-पार्वती विवाह, झूमे भक्त

  देवास। श्री नारायण कुटी सन्यास आश्रम में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में परम पूज्य अरविंद जी महाराज ने शिव- पार्वती विवाह की कथा सुनाई। संगीत की स्वरलहरियों पर विवाह की जीवंत प्रस्तुति से भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठे। इस दौरान सजी शिव पार्वती की झांकी पर भक्तों ने पुष्पवर्षा की। महाराज जी ने कहा कि कहा कि शंकरजी ने सप्त ऋषियों को विवाह का प्रस्ताव लेकर हिमालय के पास भेजा, विवाह की तिथि निश्चित हुई। नारदजी ने सभी देवताओं को न्योता दिया। गणेश्वर शंखकर्ण, केकराक्ष, विकृत, विशाख, विकृतानन, कपाल, कुंडक, काकपादोदर, मधुपिग, प्रमथ, वीरभद्र आदि गणों के अध्यक्ष चल पड़े। नंदी, क्षेत्रपाल, भैरव आदि गणराज भी कोटि-कोटि गणों के साथ निकल पड़े। ये सभी तीन नेत्र वाले थे। सबके मस्तक पर चंद्रमा और गले में नीले चिन्ह थे। सभी ने रुद्राक्ष के आभूषण पहन रखे थे। सभी के शरीर पर उत्तम भस्म पुती हुई थी। इन गणों के साथ शंकरजी के भूतों, प्रेतों, पिशाचों की सेना भी आकर सम्मिलित हो गई। इनमें डाकिनी, शाकिनी, यातुधान, बेताल, ब्रह्मराक्षस आदि भी शामिल थे। इन सभी के रूप-रंग, आकार-प्रकार, चेष्टाएं, वेश-भूषा, हाव-भाव...

विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर किया श्रेष्ठ प्रदर्शन, हुए पुरूस्कृत

Image
सतपुड़ा एकेडमी में तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धाएँ सम्पन्न देवास। सतपुड़ा एकेडमी में तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धाएँ आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से सभी खेल प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं पुरूस्कार प्राप्त किए। विद्यालयीन गतिविधियों में 4 हाउसेस क्रमश: महाराणा प्रताप हाउस, स्वामी विवेकानंद हॉउस, रानी लक्ष्मीबाई, वीर शिवाजी हाउस में विभाजित किया व प्रतियोगिता सम्पन की गई। सर्वप्रथम अतिथि नारायण सिंह चौधरी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत और रायसिंह सेंधव पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा प्रतिकात्मत मशाल जलाकर प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ किया। विद्यार्थियों ने समूह खेलो में कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विजय पताका लहराई। वही एकल प्रतियोगिताओ में केरम, चैस, जेवलिंग, निम्बू रेस, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ में भी जोहर दिखाए व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओ के ...

जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन एवं उद्यम का समागम

Image
देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को मल्हार स्मृति मंदिर में जिला स्तरीय सम्मेलन एवं उद्यम समागम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एमएसएमई विकास संस्थान के गर्ग एवं  डे, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र आर.के. तिवारी, कार्यपालन अधिकारी अंत्यव्यवसायी किरण खराड़े के अलावा लगभग 300 युवा उद्यमी एवं बड़ी संख्या में युवक-युवती उपस्थित थे।      कार्यक्रम में डॉ. पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हितग्राही मार्गदर्शित होते हैं। उन्होंने कहा कि शासन की स्वरोजगार योजनाओं से जहां एक ओर युवाओं को रोजगार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर उनसे युवा आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो रहे हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि युवा इन स्वरोजगार योजनाओं के ऋण लेकर रोजगार तो पाते ही हैं साथ ही दूसरे अन्य युवाओं को भी रोजगार मुहैया कराते हैं। कलेक्टर डॉ.  पाण्डेय ने युवा-युवतियों तथा उद्यमियों को शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने प्रतीक स्वरूप स्वीकृति प्रमाण पत्र भी हितग्राहियों को वितरित किए। सफल उद्यमियों ने साझा किए अपने अनुभव      कार्यक्रम में आए...

भारतीय दर्शन और संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाएगा हिन्दी विश्वविद्यालय : राज्यपाल

राजभवन में हिन्दी विश्वविद्यालय का आठवाँ स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न  राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में 'अटल स्मृति व्याख्यान'' में कहा कि यह विश्वविद्यालय भारतीय दर्शन और संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाएगा। उन्होंने हिन्दी के पुरोधा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व का उल्लेख करते हुए कहा कि समभाव के साथ जीवन-पथ पर चलना उनका व्यक्तित्व था। उन्होंने दार्शनिक जैसी गंभीरता के साथ राजधर्म का पालन किया। उनके 4 दशकों के भाषण के संकलन में कठोर से कठोर आलोचक के लिए एक भी अनुचित शब्द नहीं मिलता है। अटलजी में चिंतन की गंभीरता थी, तो सहज हास्य भी उनके व्यक्तित्व में समाहित था। राजनीति के अजातशत्रु थे अटलजी : केन्द्रीय मंत्री श्री पोखरियाल केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि अटलजी राजनीति के अजातशत्रु थे। उनके चिंतन में सारा विश्व समाया था। वे कहते थे कि दुनिया की सुख-शांति का रास्ता भारत से निकलता है। इसलिये भारत का मजबूत होना आवश...

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के प्रयासों में केन्द्र से सहयोग की अपेक्षा

राज्यपाल श्री टंडन की अध्यक्षता में राजभवन में हुई उच्च शिक्षा की समीक्षा  28 दिसम्बर 2019/ राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस कार्य में वांछित सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। बैठक में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी शामिल हुए। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि भारतीय दर्शन सहित सभी क्षेत्रों का अद्भुत ज्ञान प्राचीन भाषाओं में समाहित है। इस ज्ञान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के स्वरूप में मध्यप्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को गौरवशाली स्वरूप देने की आवश्यकता है। विशेषज्ञ समिति से मध्यप्रदेश में शैक्षणिक सुधार के प्रयासों का अध्ययन कराए केन्द्र मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय को समृद्ध...

बच्चों में पढ़ने की आदत पैदा करती हैं कहानियाँ : डॉ. चौधरी

  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ . प्रभुराम चौधरी ने प्रगत शैक्षिक शिक्षा महाविद्यालय में राज्य स्तरीय कहानी उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि कहानियाँ भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का अभिन्न अंग रही हैं। कहानी के माध्यम से घर के बुजुर्ग बच्चों को नैतिक शिक्षा एवं ज्ञान से परिचित कराते थे। डॉ . चौधरी ने कहा कि आजकल बच्चों का कहानी से जुड़ाव कम हो रहा है। इसे जीवंत रखने के लिये स्कूलों में कहानी उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों ने रोचक एवं शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाईं। मंत्री डॉ . चौधरी ने कहा कि कहानी के माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ती है , किताब पढ़ने की आदत विकसित होती है। उन्होंने कहा कि कहानी के माध्यम से मिला ज्ञान और शिक्षा जिन्दगी भर याद रहती है। उन्होंने पंचतंत्र , कछुआ - खरगोश की कहानी , अकबर - बीरबल आदि रोचक कहानियों के माध्यम से मिली शिक्षा का जिक्र किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बच्चों को एक कहानी सुनाकर जी...

नये उच्चदाब विद्युत कनेक्शन पर ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट : ऊर्जा मंत्री सिंह

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही उद्योगों को भी सहूलियत दी गयी है। उन्होंने बताया कि नये उच्चदाब कनेक्शनों को ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत, अधिकतम एक रुपये प्रति यूनिट की छूट 5 वर्ष तक देने का निर्णय लिया गया है। विद्यमान निम्नदाब उपभोक्ता द्वारा उच्चदाब कनेक्शन में परिवर्तन करवाने पर ऊर्जा प्रभार में एक रुपये प्रति यूनिट की छूट दी गयी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि ऑफ-पीक अवधि में (रात 10 से सुबह 6 बजे तक) बिजली खपत पर ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट दी गयी है। ग्रामीण फीडरों पर जुड़े उच्चदाब औद्योगिक उपभोक्तओं को न्यूनतम खपत में 20 प्रतिशत और नियत प्रभार में 5 प्रतिशत की छूट दी गयी है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के अन्तर्गत उच्चदाब संयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन भुगतान पर कनेक्शन देने की सुविधा दी गयी है। उद्योगों को मात्र 2 दस्तावेजों, पहचान-पत्र और मालिकाना/कब्जे के प्रमाण-पत्र के आधार पर नवीन बिजली कनेक्शन की सुविधा दी गयी है। तैंतीस के.व्ही. तक के बिजली कनेक्शनों के लिए बिजली निरीक्षक ...

नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में आगे बढ़ता मध्यप्रदेश

28 दिसम्बर 2019/ मध्यप्रदेश में पारम्परिक ऊर्जा उत्पादन के साथ ही नवकरणीय ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों से ऊर्जा उत्पादन के प्रयासों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में नित नये नवाचार भी किये जा रहे हैं। बीते एक वर्ष में प्रदेश में ग्रिड कनेक्टेड और ऑफ ग्रिड परियोजनाओं ने आकार लिया है। इस समय प्रदेश में सौर, पवन, बायोमास, लघु जल विद्युत परियोजनाओं से कुल 668.64 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। प्रदेश में तीन नए सोलर पार्क भी विकसित किए जा रहे हैं। नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश में मिसाल कायम करने की दिशा में मध्यप्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की बंजर भूमि पर नवकरणीय ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना शुरू की गई है। रीवा और मंदसौर परियोजना स्थल भी पूर्व में बंजर भूमि के कारण जाने जाते थे। आगर, शाजापुर, नीमच सोलर पार्क के लिए भी बंजर भूमि का ही चयन किया गया है। रेस्को निविदाओं में छोटे निवेशकों को हिस्सेदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नवम्बर 2018 तक प्रदेश में सौर ऊर्जा से 1537 मेगावाट बिजली मिल रही थी, जो इस साल बढ़कर करीब 2200 मेगावाट हो गई है। बायोमास ...

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक 30 दिसम्बर को

         देवास 28 दिसम्बर 2019/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार 30 दिसम्बर को टीएल बैठक के पश्चात किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के ‍निर्देश दिए हैं।

विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन वर्ष का नियमित 95 वां आयोजन

Image
जो राष्ट्र व्यसन से बचाता है एवं सृजन में लगाता है वही राष्ट्र प्रगति करता हैं - आचार्य पं. श्री राम शर्मा देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एवं गायत्री शक्तिपीठ देवास युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में श्रीमंत तुकोजीराव पँवार शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय में नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन बड़े उत्साह एवं जोश के साथ शपथ पूर्वक संपन्न हुआ । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार की छात्राओं द्वारा निरंतर स्कूल कॉलेजों में नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन की श्रृंखला चलाई जा रही हैं इसी के तहत श्रीमंत तुकोजीराव पवार शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय में नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन किया गया जिसमें देव संस्कृति विश्व विद्यालय की छात्राएं जागृतिमयी दाश, अवन्तिका पांडे और सत्यांजलिसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारे धर्मो में, किताबों में एवं महापुरुषों ने नशे का विरोध किया हैं, तब हम नशा क्यों करें । गुरु नानकदेव जी ने तो यहाँ तक कहा कि - जो नशा पान करेगा उसका...

गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में नाम दर्ज कराने पर गौरव आनंद परमार का संस्था कर्मयोग ने किया सम्मान

Image
देवास। संस्था कर्मयोग के वसीम शेख में बताया कि संस्था द्वारा हमेशा जरूरतमंद लोगो मे खुशियां बाटी जाती है, और नेक काम करने वाले एवं कुछ अलग कर गुजऱ कर अपने देश का नाम रोशन करने वालो को प्रोत्साहित किया जाता है। संस्था कर्मयोग के साथी शक़ील क़ादरी के जन्मदिन के अवसर पर अलोट पायेगा स्कूल में बच्चों को नाश्ता,जलेबी और गज़क खिलाकर खुशिया बांटी गयी औऱ हाल ही में अपने जोश और जुनून से कुछ नया कर गुजऱने वाले गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले देवास के युवा आनंद परमार और उनकी टीम का सम्मान भी किया गया। उन्होंने भी बच्चों के साथी खुशियां बाटी। इस अवसर पर संस्था कर्मयोग के अफज़़ल गाज़ी, शोएब शेख, मलिक शेख, जितु प्रजापति, इरफान शेख, सरफऱाज़ पठान, रियाज़ शेख, समीर अली, फ़ारुख शेख, मुस्तफा शेख, रोहित पोरवाल, सौरभ सूर्यवंशी, अर्जुन सोलंकी, जितेंद्र पोरवाल एवं अभय सिंग राजपूत आदि सभी साथी उपस्थित थे।