Posts

सामाजिक न्याय देवास के साथ मिलकर आयोजित की पोस्टर प्रदर्शनी

Image
देवास।   श्री कृष्णजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामाजिक न्याय के माध्यम से चित्रकला विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से,नशामुक्ति और इसकी जागरूकता के लिए   पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिमा रैकवार ने बताया कि मघ निषेध सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमे छात्र-छात्रयो, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने पोस्टर बनाये थे। छात्र-छात्रयो के द्वारा बनाये गए पोस्टर की आज प्रदर्शनी लगाई गई थी,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.एल वरे,क्रीडा अधिकारी संग्राम सिंह साठे,डॉ आर के मराठा,डॉ रश्मि ठाकुर,नीरज जैन ,डॉ कमल जटिया, डॉ श्यामसुंदर चौधरी  ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्रयो ने प्रदर्शनी देखी और जिंदगी में नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति के सदस्य प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सभी पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वालो प्रतिभागियो को और श्रेष्ठ 3 पोस्टर निर्मातायो को शील्ड और प्रमाण पत्र सामाजिक न्...

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर केयर इंडिया ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम

Image
देवास। संस्था केयर इंडिया द्वारा मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खटाम्बा, डुगरिया के स्कूलों में नागरिकों के लिए हाथ धुलाई का कार्याक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला, बच्चों एवं पुरूषों को हाथ धोने के तरीके बताए। साथ ही स्वच्छता का महत्व  एवं जल संरक्षण की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेकसिंह राजपूत सरपंच खटाम्बा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा चौधरी थे।  कार्यक्रम में संस्था केयर इंडिया के ब्लाक समन्वयक राजपाल सेंधालकर, दीपक रेकवार, रीना पंवार, बंशीलाल चौहान, प्रतिभा माली का विशेष सहयोग रहा।

पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि को बढ़ाया

Image
देवास । पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा अज्ञात फरार आरोपियों पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाई गई है। उक्त अज्ञात फरार आरोपियों को बंदी बनाने के लिए सूचना देने वालों को यह इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। उक्त फरार आरोपियों पर पहले 10 हजार रुपए की इनाम राशि थी, उसे बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया है।  जारी आदेश में बताया गया कि थाना बागली थाना के अपराध क्रमांक 544/19 धारा 395, 458 भादवि के घटनाक्रम अनुसार  अज्ञात आरोपियों द्वारा मातमौर जैन मंदिर से त्रिभुवन भानू पार्श्वनाथ मंदिर का दरवाजा तोड़कर मंदिर में रखी अष्ट धातु की मूर्ति व चांदी की भगवान की अंगी वजन करीब 12 किलो एवं चांदी का मुकुट वजन करीब 01 किलो एवं भंडार में रखे कुछ पैसे चोरी कर ले जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए की इनाम की घोषणा की गई थी। फरार आरोपियों की पतारसी के काफी प्रयास किए गए, परंतु कोई पता नहीं चला। उक्त अपराध की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपए नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है।     पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया कि प्...

अफ्रीकी देशों ने भी संविधान बनाने में ली बाबा साहेब अम्बेडकर की मदद

Image
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण तो किया ही, साथ ही कई अफ्रीकी देशों को उनका संविधान बनाने में मदद भी की। यही कारण है कि अफ्रीकी देशों ने बाबा साहेब की समानता आधारित समाज की सोच को अपनाया है। श्री कमल नाथ छिंदवाड़ा में 63वें धम्म चक्र प्रवर्तन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि हर धर्म का एक संदेश होता है। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म के संदेश की आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व को आवश्यकता है। बाबा साहेब अंबेडकर देश के ही नहीं बल्कि विश्व के हैं, जिनके कारण हमारे देश की बुनियाद खड़ी है। श्री कमल नाथ ने कहा कि विभिन्न भाषा, जाति, त्यौहार और धर्म के होते हुए भारत आज बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के कारण ही एक झंडे के नीचे खड़ा है। इतना ही नहीं, बाबा साहेब अंबेडकर की सोच के कारण ही कई अफ्रीकी देशों को स्वतंत्रता भी मिली। उन देशों ने अपने संविधान में बाबा साहेब की सोच को अपनाया। वे लोग आज भी बाबा साहेब को अपना मार्गदर्शक मानते हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि बाबा साहेब एक व्यक्ति नहीं, एक सोच...

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

Image
देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय द्वारा जिला स्तरीय बेडमिंटन पुरूष प्रतियोगिता स्थानीय एल.एन.बी.क्लब देवास के बैडमिंटन कोर्ट में सोमवार को आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में संत सिंगाजी महाविद्यालय, संदलपुर विजेता एवं उपविजेता शासकीय महाविद्यालय, खातेगाँव रहा।  प्रतियोगिता के शुभारंभ में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा खिलाड़ियों को खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्हें बताया की ''स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है'' का संदेश दिया।   आगामी संभाग स्तरीय बैडमिंटन पुरूष प्रतियोगिता में जिले के दल में दिव्य पटेल, अमन विश्नोई, भूपेन्द्र कचौली, विशाल वर्मा, राघवेन्द्रसिंह, तन्मय तिवारी, अभिषेक वर्मा का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से श्री संग्रामसिंह साठे, प्रो. विवेक अवस्थी, अरूण कुशवंशी, सुरज जाट, ब्रजेश यादव, सुरेन्द्र मालवीय, डॉ. मीना वागडे़, डॉ. ज़ाकिर खान, डॉ. पूजा नागर, डॉ. संगीता राठोर, सुनिल गुजराती, किशोर चौधरी, प्रतीक जोशी सहित महाविद्य...

वित्तीय संकट तो है पर जो वचन दिया तो निभाएंगे

Image
लिपिको की प्रांतीय बैठक में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा देवास। मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज वाजपेयी के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रांतीय बैठक महर्षि गौतम भवन तुलसी नगर भोपाल में सम्पन्न हुई। बैठक में देवास जिले से भी बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी हिस्सा लेने पहुंचे। जिलाध्यक्ष हरिनारायण अकोदिया ने बताया कि बैठक में प्रांतीय नेतृत्व पर विचार, पिछले आंदोलन एवं संघर्ष की समीक्षा, आगामी संघर्ष की कार्य योजना के साथ-साथ अन्य लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की लंबित मांगो व समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक के द्वितीय व अंतिम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विकास में बाबूओ की भूमिका को नकारा नही जा सकता है। दस्तावेजो को सशक्त बनाने में इस वर्ग का अहम योगदान है। वित्तीय स्थिति ठीक नही, पर सरकार ने इन्हे जो वचन दिया है, उसे हर हाल में निभाया जाएगा। मौजूदा समय सरकार आर्थिक संकट के हालातो से जूझ रही है। लिपिको की वेतन विसंगति संबंधी जो मांग है, उसका एकजाई प्रस्ताव तैयार कर सीएम के पास भेजा जाएगा। म...

सोनिया गांंधी पर की गई टिप्पणी से नाराज युवक कांग्रेस ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जलाया पुतला

Image
देवास । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विगत दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ सयाजी द्वार पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में जलाया । इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि मीडिया में बने रहने को लेकर आए दिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं जिससे कि उन्हें समाचार पत्रों में स्थान मिले जो कि आज की प्रजातांत्रिक प्रणाली के लिए बहुत ही घातक है सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाए कम है । श्रीमति गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ महिला भी हैं और एक महिला के खिलाफ इस तरह की बयान बाजी करना बहुत ही शर्मनाक है । इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, रेखा वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी, युवक कांग्रेस जिलाअध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह...

मीना बाजार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न सुबह चार बजे तक श्रोताओं ने लिया कवि सम्मेलन का आनन्द

Image
देवास ।  नगर निगम द्वारा आयोजित 85 वीं दशहरा कृषि कला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी मेला (मीना बाजार में) विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इन्दौर से पधारी कवियत्री डॉ. भुवन मोहिनी ने माँ सरस्वती की सुन्दर वन्दना की । उसके बाद कानपुर से पधारे हास्य कवि हेमन्त पाण्डेय ने अपने हास्य से कवि सम्मेलन की धुँआधार शुरुआत की। वीर रस के कवि अभय निर्भीक ने अपनी ओज की कविताओं से देशप्रेम की भावना जगाई । हास्यव्यंग्य कवि अशोक भाटी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं की ख़ूब हँसाया । ओज कवि अब्दुल अय्यूब गौरी की ओज कविताओं को श्रोताओं ने ख़ूब सराहा । व्यंग्यकार तेजनारायण बैचेन ने अपनी व्यंग्य की धार से श्रोताओं से ख़ूब तालियां बजवाई । उसके बाद डॉ. भुवन मोहिनी ने अपने गीत - गज़़लों से समां बाँधा । सुरेन्द्र यादवेंद्र ने अपने हास्य कविताओं से श्रोताओं की ख़ूब गुदगुदाया । देवास के कवि देवकृष्ण व्यास की प्रस्तुति के पश्चात वरिष्ठ कवि शब्द सम्राट  सत्यनारायण  सत्तन ने अपनी  कविताओं से श्रोताओं की आनन्दित किया । कवि सम्मेलन के प्रारंभ मे कार्यक्रम के ...

नगर निगम परिषद की साधारण बैठक 16 को

देवास। नगर निगम परिषद की साधारण बैठक 16 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से नगर निगम के नवीन प्रशासनिक भवन के परिषद हॉल में आयोजित की गई है। परिषद बैठक में जिन प्रकरणों पर चर्चा होकर पारित होना है, उनमें निगम के उज्जैन रोड़ स्थित डिपो परिसर में पेट्रोल पम्प खोले जाने, यूजर चार्जेस वसूल किये जाने , जिला प्रषासन से नगर पालिक निगम देवास को आवंटित समस्त भूमियों को नगरीय प्रषासन भोपाल के नाम पर आवंटित किये जाने, बाजार बैठक वसूली का ठेका 01 वर्ष के लिये दिये जाने, अनुरक्षण शुल्क वसूली ठेके पर देने, सम्पत्तिकर कम्प्युटर रिकार्ड में दर्ज 12,900/- बोगस नाम के खाते बिल अनुसार मोके पर सत्यापित किये जाने हेतु प्रस्ताव की स्वीकृति, नगर निगम सीमा क्षैत्र में कृषि भूमि पर निर्मित भवनों के नामांतरण करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बालगढ़ क्षैत्र में नगर निगम द्वारा निर्मित दुकानों की निलामी प्रक्रिया, वास्तुविद लोकेष तिवारी की निविदा निरस्त हो जाने से नगर निगम देवास के पुराने भवन को तोडकर नवीन व्यवसायीक भवन निर्माण संबंधित निविदा निरस्त कर शापिंग माल योजना की वास्तुविद सेवा हेतु निविदा आमंत्रण की ...

रेती का अवैध हो रहा परिवहन, किसके सहयोग और संरक्षण से चल रहा खुलेआम रेती का व्यापार ! जिम्मेदार अनभिज्ञ

Image
राहुल परमार, देवास । पिछले दिनों प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने रेती के और अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर सख्त संदेश दिए थे। जिनमें केवल स्टॉक किये गए माल को खत्म करने के सख्त निर्देश भी थे । अभी तो नई लीज की शुरुआत भी ठीक से नही हुई। इधर ठेकेदारों और दलालों ने इसका नया रास्ता निकाल लिया है। गाड़ियों को बाहर से लाकर कुछ अधिकारियों से मिलकर गुप्त रास्ते से लाया जाता है। पहले तो गाड़ी की राॅयल्टी अलग-अलग स्थानों की बनावाई जाती है फिर उसी राॅयल्टी पर अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से परिवहन कर रेती को तय दामों से अधिक बेचा जाता है।  कुछ इसी प्रकार का ताजा मामला देवास में देखने को आया है। जहां भोपाल चैाराहा पर मीना बाजार के समीप स्थित काम्पलेक्स में एक व्यवसायी के यहां बालू रेती से भरा ट्रक क्रं RJ 09 GC 9683 खाली हो रहा था। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी संबंधित व्यवसायी के आॅफिस में बैठे थे। संभवतः वे उस दौरान उसे संरक्षण दे रहे थे। जैसे ही मिडिया वहां पंहुची तुरंत पुलिसकर्मियों ने आॅफिस से निकलकर ट्रक को थाने ले जाकर खड़ा कर दिया। तब तक ट्रक में से दो ट्राली रेती खाली की जा चुकी थी ज...

"संस्था महात्मा"ने विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान एवं लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019 को आयोजित कर देवास जिले सहित, इंदौर, धार, उज्जैन, सीहोर, जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओ को सम्मानित कर स्थापित किया कीर्तिमान

Image
देवास । कार्यक्रम में शहीद हुए सैनिको के परिवार को , उत्कृष्ट सेवा करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह के स्थान पर एक पौधा देकर उसे ही फलित तथा बड़ा कर स्मृति बनाये रखने का निवेदन भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान सुमधुर भजनों के द्वारा उपस्थित गुरुजनो तथा जनमानस को संगीतमय किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गांधी जी का प्रिय भजन " वैष्णव जन को " उपस्थिर कलाकारों द्वारा गाया गया जिसे श्रोताओ ने काफी सराहा। साथ ही नन्ही बालिका के स्वरों को सुन नन्ही कला को आशीर्वाद प्रदान उपस्थित अतिथियों ने किया ।                   इस अवसर पर  आयोजन में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने उपस्थित जनता व शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के अलावा हमे ज्ञान और कही से प्राप्त नही हो सकता। सरकार के कई कार्यो में शिक्षकों की भूमिका सर्वउच्च होती है । एक समय ऐसा आएगा कोई भी  शिक्षक केवल ज्ञान  के अलावा दुसरा कोई ...

फिर पलटी जुगाड की नाव, बाल-बाल बचे ग्रामीण

Image
देवास। शिप्रा नदी में पुल के लिए छात्राओं एवं ग्रामीणों द्वारा विगत कई दिनों से प्रदर्शन किया    जा रहा है। आंदोलन के सूत्रधार पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई ने बताया कि रविवार को जुगाड की नाव से नदी पार करते समय नाव पलटने से कुछ लोग नदी में गिर गए जिन्हें तुरंत बचा लिया गया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष है। इस घटना के बाद किसानों तथा सब्जी विक्रेताओं ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया। गौरतलब है कि पूर्व में मीडिया में जुगाड़ की नाव की खबरे प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने गए थे उस समय भी जुगाड़ की यह नाव पलटी कहा गई थी। हंसराज मंडलोई ने बताया कि बड़े नेता हमारे इम्तीहान का सब्र ना ले अन्यथा हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। महक पठान ने कहा कि सरकार शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैै। नेताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है, पुल नहीं होने के कारण यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण जनों ने एकमत होकर शिप्रा मैया के किनारे पर खड़े होकर संकल्प लिया कि हमारा आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक शिप्रा नदी में पुल का निर्माण नहीं होता व ग्राम बांगर से ब...

विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Image
सिहोर /आष्टा । आष्टा कोर्ट के न्यायिक अधिकारियो द्वारा जगह जगह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन देवास भोपाल कॉरिडोर के अमलाहा टोल व् अमलाहा मार्केट चौराहा परिसर पर श्रीमान ए.डी.जे. माननीय प्रदीप राठौड़ जी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आष्टा अरुणा सिंह जी के नेतृत्व में सड़क दुर्घटना से सम्बंधित जरुरी कागजात व् क़ानूनी प्रक्रिया से ग्रामीणों व् उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया। जे.एम.एफ.सी. माननीय ग्रीस शर्मा एवं माननीय मनोज कुमार भाटी जी ने आम जान को सम्बोधित करते हुवे बताया की गाड़ियों का बिमा व् चालक के पास ड्राइविंग लायसेंस नहीं होने से हम दुर्घटना प्रभावित फरियादी को सहायता राशि जो की परिवार की दैनिक जरूरतों के पूर्ति हेतु आवश्यक है नहीं मिल पता है , अपराधी बच जाते है, आप सभी बिना बिमा व् बिना लायसेंस वहां का उपयोग न करे। देवास भोपाल कॉरिडोर फोर लेन प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे ,महाप्रबंधक  किरण बाबू के निर्देशन मे सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय व् अमलाहा टोल मैनेजर बिनोद चौहान ने सड़को की बनावट , सड़क पर सांकेतिक निशान के हिसाब से बरती जा...

जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Image
देवास। म.प्र. जैव विविधता बोर्ड एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति के उपलक्ष्य में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता 2019 का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 2 देवास के एसेम्बली हॉल में किया जावेगा। पी.एन. मिश्रा, वन मण्डल अधिकारी देवास ने बताया कि जिला स्तर पर क्विज का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा। स्कूलों के प्राचार्य, छात्र छात्राओं के नाम 14 अक्टूबर तक उत्कृष्ट विद्यालय जिला, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे पंजीयन करवाकर प्रत्येक स्कूल से 3 विद्यार्थी क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जिले में अधिकतम 50 स्कूलों की टीमें प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर पंजीयन करा सकती है। जिसमें करीब 150 छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे। क्विज प्रतियोगिता प्रथम चरण में लिखित प्रश्न उत्तर एवं दूसरे चरण में आडियो विजुअल पर आधारित रहेगी। क्विज में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमश: 3000, 2100 एवं 1500 रू का नगद पुरस्कार एवं स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमा...

उद्योग के कर्मचारियों ने की जरुरतमंदों के लिए उपयोगी वस्तुएं भेंट

Image
देवास । एक संवेदनशील नागरिक के रूप में जरुरतमंदों के लिए अपनी वस्तुएं उदारमना होकर देना एक बड़ी बात है और यदि यह व्यक्ति के नियोक्ता द्वारा प्रेरित हो तो और बड़ी बात है । देवास के एक उद्योग के कर्मचारियों द्वारा अपनी कम्पनी के स्थापना दिवस पर जरुरतमंदों के लिए निजी तौर पर संग्रहित उपयोगी वस्तुएं भेंट कर एक सराहनीय पहल की गई।      शहर के पद्मनाभ मफतलाल समूह के उद्योग नवीन फ़्लोरिन में शुक्रवार को समूह के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कपडें,खिलौने,बच्चागाडी,बर्तन जैसी चीजें जरुरतमंदों के लिए आनंद विभाग की समन्वयक सुश्री समीरा नईम तथा एनजीओ एक्ट–ईव सोसायटी के मोहन वर्मा को भेंट की गई। इस अवसर पर उद्योग के प्लांट हेड राजेश थेटे ने कहा कि किसी भी नौकरीपेशा,व्यवसायी या उद्योगपति के लिए जीविकोपार्जन उसकी प्राथमिकता होती है मगर दूसरों के लिए संवेदनशील होकर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना भी मनुष्य होने के नाते बेहद जरूरी है। हम सबने अपने उद्योग संस्थापक मफतलालजी से यही सीखा है और उसे जीवन में उतारने का निरंतर प्रयास करते है । एच आर हेड साकेत शर्मा ने समुदाय के ...

20 अक्टूबर तक बनाये अम्बेडकर द्वार वरना होगा रोड जाम, भीम अनुयायियों ने दिया ज्ञापन

Image
देवास । एबीरोड़ स्थित सिया मे एनएच-3 हाइवे रोड़ निर्माण के समय करीब 9 माह पुर्व डाँ भीमराव अंबेडकर द्वार तोड़ दिया गया था तोड़ते समय ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए हाईवे ठैकेदार ओर प्रशासन द्वारा दो दिन बाद बनाने आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणजनों द्वारा अनेक बार ठैकेदार से कहा ज्ञापन दिया लेकिन आजतक गेट का निर्माण नहीं करवाया गया जिसके लिए अम्बेडकर अनुयायियों द्वारा 20 अक्टुबर को रोड़ जाम का आह्वान किया है जिसके पुर्व आज आम्बेडकर अनुयायियों द्वारा बाबासा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सयुंक्त मोर्चे के तत्वाधान में कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौपा जिसमें मांग की गई कि हाइवे निर्माण कम्पनी के द्वारा गेट का निर्माण कार्य 20 अक्टूबर से पुर्व कर हमे सुचित करें, अन्यथा रोड़ जाम के दौरान सभी समस्याओं के लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। इस अवसर पर प्रमोद डोंगलिया, मनीष डांगी, राजेश मालवीय, रुपेश कल्याणे, राजेश डांगी (पार्षद), गोवर्धन देसाई (पार्षद), पंकज घारू, रोहितराय चौहान, राधे चौहान, निर्पेश चौहान, हेमंत मालवीय, मनोज गर्ग, विकास सांगते, प्रभात कल्याणे, बं...

लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

Image
देवास। आज लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिवस पर  देवास भोपाल कॉरिडोर फोर लेन प्रबंधन के सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ने मैजिक बस के एच्. ऍम. मधुसूदन बड़ोलिया के साथ मिल कर खटाम्बा पंचायत शासकीय स्कूल में लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने व् अविभावको के मध्य लड़कियों को परिवार एवं समाज में बराबर का हक़ दिलवाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। परियोजना प्रबंधक आशिष थिटे व किरण बाबू के मार्गदर्शन में  उमा शंकर पांडेय ने सरपंच खटाम्बा विबेक सिंह राजपूत से सहयोग लेते हुवे ग्रामीणो को लड़के और लड़कियों के मध्य भेद न करते हुवे उन्हें समान दर्जा देने की अपील के साथ शपथ दिलवाई। उमा शंकर पांडेय  व मधुसूदन बड़ोलिया ने अविभावको से लड़कियों द्वारा की गई कीर्ति का हवाला देते हुवे उनके सामने आने वाली चुनौतियों में मदत के साथ उनके सशक्तिकरण के लिए सहयोग करने की समझाइस दी , ताकि लड़कियों को उनका सम्मान दिलाने के साथ समाज में उनके प्रति हीन भावना को ख़तम किया जा सके। इस अवसर पर सरपंच खटाम्बा विबेक सिंह राजपूत ने सड़क पर आवागमन कर रहे मोटर सायकिल चालकों को व ग्रामीणों को सड़क सुरक...

विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संस्था महात्मा द्वारा 13 अक्टूम्बर रविवार को आयोजित होगा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं लाईफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019

Image
देवास। संस्था महात्मा के डायरेक्टर एड.सहज सरकार एवं सेकेट्री वर्षासिंह नेगी ने सँयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में मनाया जाता है।इसी क्रम में वर्ष 2019 में विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देवास में जिला स्तरीय उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान एवं लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019 का आयोजन संस्था महात्मा एवं सहयोगी संस्थाओ  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना,फिजिकल एजुकेशन एन्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इंडिया,भारत स्काउट एन्ड गाइड,जिला संघ देवास,रोटरी क्लब देवास, नेहरू युवा केंद्र संगठन देवास, समता साहित्य अकादमी, देवास,अभिरुचि ललित कला केंद्र एवं शोध संस्थान देवास,मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ देवास,आजाद अध्यापक शिक्षक संघ,देवास,माँ पार्वती परिवार सामाजिक कल्याण समिति,कमलापुर,राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन, मध्य प्रदेश, इनर्विल क्लब सोनकच्छ,शहीद भगतसिंह सामाजिक मंच,कन्नौद, अखिल भारतीय गायत्री परिवार देवास,बीसीएम स्कूल देवास, यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकेडमी देवास, सीतावन उत्थान सेवा समिति,उदयनगर, अभिव्यक्ति मंच बागली एवं आप सभी के सानिध्य...

देवास न्यायालय के वकील रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत

Image
-अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपेंगे देवास। प्रदेशभर में वकीलों के साथ लगातार हमले की घटनाएं बढ़ रही है जिसके कारण वकीलों में रोष व्याप्त है। देवास जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज हेतावल व सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के काफी प्रयासों के बाद भी मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट नहीं लाया गया है, जिसको लेकर प्रदेश के अधिवक्ताओं के बीच अत्यधिक रोष है। वर्तमान में मंदसौर के वकील युवराज सिंह चौहान हत्याकांड की घटना बहुत गंभीर है राज्य अधिवक्ता परिषद इसे गंभीरता से ले रही है।हम इस घटना की निंदा करते हैं। राज्य सरकार के द्वारा वकीलों की सुरक्षा में कोई कदम नहीं उठाए गए अधिवक्ता प्रोटक्शन अधिनियम वादा करके भी नहीं लाया गया, इससे पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आक्रोशित हैं। दिनांक 11 अक्टूबर 2019 को देवास जिले के समस्त अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर प्रतिवाद दिवस के रूप मे मनायेंगे। साथ ही एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने के लिए व इस तरह की घटना भविष्य में ना हो, वकीलों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने हेतु एवं घटना में अपरा...

प्रेम प्रसंग विवाद में आया गुस्सा , युवक ने नदी में लगा दी छलांग !

Image
देवास। शिप्रा नदी के पुल से आज एक 32 वर्षीय युवक ने नदी में छलांग लगा दी पुलिस द्वारा होमगार्ड की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया है अब तक युवक की खोज नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंदौर से बाइक पर आए युवक युवती पहले तो पुल के ऊपर विवाद करते रहे उसके दोनो में कुछ कहा सुनी हो गई तभी गुस्से में आकर युवक ने नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर युवती बेहोश हो गई जिसे देवास के जिला अस्पताल में  बेहोशी की हालत में भर्ती करवाया गया।  सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और होम गार्ड की टीम पहुंची। पहुंचने के बाद युवक की तलाश की गई।  मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है। पास से मिले पैन कार्ड के आधार पर युवक का नाम राहुल बंजारा बताया जा रहा है। दोनों युवक युवती इंदौर के रहने वाले हैं। युवक शादीशुदा बताया जा रहा है लेकिन साथ में आई युवती उसकी पत्नी नहीं है। उक्त घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की है। अभी तक युवक की कोई सूचना प्राप्त नही हो सकी है। कल सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन  चलाया जाकर  खोज की जाएगी।