Posts

विषय कषायों को त्यागना ही उत्तम त्याग धर्म है-पं. प्रबल जी शास्त्री

Image
देवास। दिगम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज पयूर्षण पर्व के 8 वें दिन मंगलवार को पं. प्रबल जी शास्त्री ने कहा कि - त्यागी और साधुओं को चारों प्रकार का दान देना, विषय-कषायों को त्यागना उत्तम त्याग धर्म है।  परोपकार के लिए अपने साधन(द्रव्य आदि) का त्याग भी इसी श्रेणी में आता है । दान के संदर्भ में पंडित जी ने कहा कि दान या त्याग में किसी भी प्रकार की आकांक्षा, पछतावा, प्रदर्शन, अहंकार, हिंसा और किसी भी प्रकार का कोई उदेश्य यदि हो तो वह दान नहीं, त्याग नहीं। - जिस वस्तु की अब मुझे ज़रूरत नहीं उसे किसी को दे देना त्याग नहीं है। मंदिर जी में चंद रुपये दान दिया और अपना नाम शिला पर अंकित करा लिया।  मंदिर जी में पंखा देने वाले पंखे की पंखुड़ी पर अपना नाम लिखवा देते हैं । पत्थर लगवाने वाले, फर्श पर, दीवारों पर अपना नाम लिखवा देते हैं। वेदी बनवाने के लिए कुछ पैसे दे दिए, तो वेदी पर ही नाम अंकित करवा दिया। अलमारी/चौकी/मेज/बर्तन जो दिए उसपर ही नाम लिखवा दिया। याद रखें - मेरा नाम हो, के अभिप्राय से दिया हुआ अरबों-खरबों का दान भी निष्फल है, कु-दान है।  हमे प्रतिदिन अपनी यथा-शक्ति अनुसार आहा...

देवास में आयोजित संगीत प्रतियोगिता गूँज द वॉइस ऑफ सोल में 8 वर्षीय अंजनी सिंह ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

Image
देवास। रविवार को देवास के सरगम म्यूजि़क गु्रप द्वारा आरंभ हुई संगीत प्रतियोगिता गूँज द वॉइस ऑफ सोल का फाइनल राऊंड सेंट्रल इंडिया एकेडमी देवास के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।  जिसमें देवास के साथ साथ उज्जैन,भोपाल,आष्टा खरगोन,सीहोर व नागझिरी से कई बच्चों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का ऑडिशन 18 अगस्त को सम्पन्न हुआ जिसमें गायन,हारमोनियम,सिंथेसाइजऱ और गिटार के 60 बच्चों में से 20 का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ। इसमें 8 वर्षीय अंजनी ने 18 वर्ष के बच्चों के साथ प्रतियोगिता में अपनी योग्यता दिखा कर  तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंजनी ने लता जी  का  अजीब दास्तां है ये गीत गा कर  सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया एवं तृतीय  स्थान प्राप्त कर संस्था द्वारा घोषित सप्राइज़ गिफ्ट पाईप ऑर्गन व ट्राफी व प्रमाण पत्र की पुरस्कार के रूप में जीती। इस पर संस्था संचालक आशुतोष सिद्ध व अध्यक्ष दीक्षा माहेश्वरी सिद्ध ने बालिका के हुनर को खुले दिल से सराहा। निर्णायक मंडल में इंदौर से पधारे ख्यातिप्राप्त पियानो वादक एवं म्यूजिक अरेंजर व डायरेक्टर  मृणाल व्यास, देवास की सरल व्यक्तित्व की धनी स...

नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रव्यापी स्तर पर आयोजित करेगा भाषण प्रतियोगिता

  देवास। नेहरू युवा केन्द्र संगठन देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण पर केन्द्रित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिताऐं विकास खण्ड स्तर से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना, स्वस्थ एवं सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान करना, राष्ट्रीय ध्वजवाहक योजनाओं को लोकप्रिय करना एवं युवाओं में नेतृत्व कौशल का विकास करना है, साथ ही देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर युवाओं की सोच से परिचित होना भी है। यह प्रतियोगिता देश के 623 जिला स्तरीय नेहरू युवा केन्द्र कार्यालयो द्वारा 5898 विकास खण्डों में आयोजित की जायेगी।     विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता केवल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु स्क्रीनिंग के रूप में होगी। जिसके विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला स्तर पर विजेताओं को क्रमशरू प्रथम पुरस्कार रू. 5000, द्वितीय पुरस्कार रू. 2000 एवं तृतीय पुरूस्कार रू. 1000 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेगें। जिला स्तर...

राजभाषा प्रज्ञान व्याख्यानमाला में उज्जैन के दो प्रतिष्ठित वक्ताओं ने किया संबोंधित

देवास। बैंक नोट प्रेस राजभाषा प्रज्ञान व्याख्यानमाला में डॉ. मोहन गुप्त और आचार्य शैलेंद्र पाराशर के व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न हुआ। स्टाफ में अंतरू प्रज्ञा, नैतिक मूल्यों की उच्च स्थापना, बेहतर कार्यशीलता और राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोगों में वृद्धि के लिए बीएनपी में आयोजित की जा रही राजभाषा  प्रज्ञान व्याख्यानमाला में उज्जैन से आमंत्रित दो प्रतिष्ठित वक्ताओं के व्याख्यान का आयोजन किया गया। बीएनपी के राजभाषा अधिकारी संजय भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएनपी में आईएएस और पूर्व कुलपति डॉ. मोहन गुप्त एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ आंबेडकर पीठ, विक्रम विवि के प्रो शैलेंद्र पाराशर इस व्याख्यानमाला में आमंत्रित किये गए थे। व्याख्यान का विषय कुशल प्रबंधन में नैतिक मूल्यों की भूमिका था। मुख्य अतिथि डॉ मोहन गुप्त ने  संबोधित करते हुए कहा कि परस्पर संवाद और अंतर्वैयक्तिक संबंधों के द्वारा बेहतर प्रबंधन और व्यक्ति के भीतर स्थित सत पृवृत्ति में वृद्धि कर रज और तम की कमी की जा सकती है। इससे स्वतरू नैतिकता में वृद्धि हो जाएगी। विशिष्ट अतिथि वक्ता आचार्य पाराशर ने संबोधित करते हुए कहा कि पह...

श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित

Image
देवास। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई के सानिध्य में कन्नौद ब्लॉक् द्वारा माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस व मदर टेरेसा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में वरिष्ठ शिक्षको तथा माताओं का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा निकेतन स्कूल की संचालिका विमला पांचाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में धार्मिक व राजनीतिक क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाली हरकुंवर यादव थी। स्वागत भाषण पत्रकार विनोद भूतड़ा ने दिया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की महत्वता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के साथ ही सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों में अपना जीवन लगा देने वालो का सम्मान करते हुए गौरान्वित महसूस कर रहा है। सर्वप्रथम सेवानिवृत्त शिक्षक छगनलाल गुप्ता का अभिनंदन शॉल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यो की प्रशंसा की। इसी कड़ी में शिक्षक रामचन्द्र शर्मा तथा माताओ में मथुरादेवी डाबी,कमलादेवी साहू का भी सम्मान किया। उज्जैन संभाग के सचि...

पर्युषण की पूर्णाहुति पर 8 सितम्बर रविवार को निकलेगी जिनेश्वर प्रभु की रथयात्रा

नवयुवक मण्डल, बहुमण्डल एवं महिला मण्डल विशेष परिधान धारण कर खीचेंगे भगवान का रथ वार्षिक बोलियो का होगा आयोजन    देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर पर्युषण महापर्व की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी के सानिध्य में जिनेश्वर प्रभु की भव्य रथयात्रा 8 सितम्बर रविवार को निकाली जाएगी। अनेक आकर्षणो के सु-सज्जित इस रथयात्रा में जिनेश्वर परमात्मा चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण कर नगर वासियों को दर्शन देंगे । मार्ग में श्रद्धालुओ द्वारा अक्षत एवं श्रीफल की गहुली बनाकर प्रभु की भावभरी अगवानी की जाएगी। विशेष आकर्षण के तहत भगवान के रथ को नवयुवक एवं नवयुवतियां अपने हाथों से खींचेंगे। नवयुवक मण्डल, बहुमण्डल एवं महिला मण्डल अपने मण्डल के विशेष परिधान धारण कर रथ यात्रा में शामिल होंगे । प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि 8 सितम्बर रविवार को प्रात 7.30 से 8.30 बजे तक श्री संघ की नवकारशी होगी। प्रात: 8.45 बजे वार्षिक रथ यात्रा निकाली जाएगी। नगर भ्रमण पश्चात मंदिर व्यवस्था संबंधित वार्षिक बोलिया बोली जावेगी। साधर्मिक भक्ति का भी आयोजन होगा। ट्रस्ट मण्डल संरक्...

टेकरी पाथवे पर फैली गंदगी से आम नागरिक परेशान, आयुक्त से साफ-सफाई की मांग

देवास। माँ चामुण्डा टेकरी स्थित पाथवे पर वर्तमान में भयंकर गंदगी, अव्यवस्था एवं बिजली की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण अंधेरा आदि समस्याओ का अंबार लगा हुआ है। इस कारण पाथवे पर आसामाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है, किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती हे। प्रातरू घूमने के लिए आने वाले आम नागरिक एवं माता टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुजनो में इस बात को लेकर आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। पूर्व पार्षद डॉ. महेन्द्रसिंह ठाकुर ने निगम आयुक्त संजना जैन से मांग की है कि इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पाथवे पर समुचित साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुधारने हेतु उचित कार्यवाही करे। जिससे श्रद्धालुओ के साथ नित्य भ्रमण पर आने वाले आम नागरिको को राहत मिल सके।   

नेहरू युवा केन्द्र के श्रमदान शिविर में युवाओं ने बनाया बोरी बंधान एवं सोख्ता गड्डा

Image
देवास। नेहरू युवा केन्द्र, देवास द्वारा तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का आयोजन सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम पटाडियाताज में किया गया। प्रधानमंत्री महोदय द्वारा जल शक्ति अभियान में युवाओं की भागीदारी संबंधी अपील पर अमल करते हुए 50 से अधिक युवाओं ने तीन दिनो तक श्रमदान किया। इस दौरान गांव के समीप बह रहे बरसाती नाले पर, जिसका पानी व्यर्थ बह जाता था, युवाओं ने बोरी बंधान बनाने का संकल्प लिया। बोरी बंधान के लिए आवश्यक सामग्री नेहरू युवा केन्द्र, देवास द्वारा उपलब्ध कराई गई। लेकिन मेहनत की ग्राम के युवाओ ने और देखते ही देखते बोरी बंधान तैयार हो गया। जहॉ पर पर्याप्त जल एकत्रित हो रहा है। जिसके बारे में ग्रामीणों का कहना है कि इस छोटे से बंधान से उनके खेतों को बहुत फायदा होगा। नेहरू युवा केन्द्र, देवास द्वारा जल स्त्रोतो की रीचार्जिंग के लिए भी युवाओं से श्रमदान के माध्यम से सोख्ता गड्डा बनाने की अपील की जा रही है। ग्राम के युवाओ ने बोरी बंधान तो बनाया ही सार्वजनिक नल के पास व्यवस्थित सोख्ता गड्डे का निर्माण भी किया। इस दौरान ग्राम में फ लदार पौधो का रोपण भी किया गया। श्रमदान शिविर के प्रतिभागियो को न...

आत्मा की शुचि/निर्मलता ही मोक्ष का मार्ग है- पंडित प्रबल जी शास्त्री

Image
देवास। दिगंबर जैन समाज के दश लक्षण पर्व के चतुर्थ दिन पंडित प्रबल जी शास्त्री ने उत्तम शौच धर्म का महत्व समझाते हुए कहा कि  उत्तम शौच धर्म में शौच/शुचि का अर्थ होता है शुद्धि/पवित्रता।  सबसे पहली बात तो यह जान लेना चाहिए कि गंगादि में हज़ारों स्नान करने से शौचधर्म नहीं होता है।  वह मिथ्यादृष्टि हैं जो इस शरीर को स्नानादि से साफ़ कर लेने को शौच मानते हैं, जबकि ज्ञानी-जन कहते हैं कि शरीर को शुद्ध मानना वृथा है ।शौचधर्म का प्रयोजन तो आत्मा को पवित्र करने से होता है, इसका इस देह से कोई सम्बन्ध नहीं मानना।  अनादि काल से यह आत्मा लोभ रूपी मल से मलिन हो रखा है उसे पवित्र करना तथा करने का भाव आना ही शौचधर्म है।  लोभ 4 प्रकार होता है - जीवन को लोभ, निरोगता का लोभ, इन्द्रियों का लोभ, भोग्य सामग्री का लोभ। इन सभी 4 प्रकार लोभ का अत्यंत अभाव हो जाना ही शौच धर्म है ! लोभ-रूप मैल को धोने का जल - जो समभाव और संतोष रूपी जल से इस लोभरूपी मल को धोता है, उसी के निर्मल शौचधर्म होता है ! दूसरे का वैभव, ऐश्वर्य, यश, ज्ञान, पुण्य का उदय, प्रभाव, स्त्री, संतान, धन, संपत्ति इत्यादि देख...

बारीश में जिला अस्पताल की हालत खस्ता, जगह-जगह दीवारो से टपक रहा पानी करंट फैलने एवं छत का भारी हिस्सा गिरने की आशंका

Image
देवास। बारीश के दिनो में जिला अस्पताल की हालत काफी खस्ता है। ग्राउंण्ड फ्लोर से ऊपर की मंजिल तक छतो से पानी टपक रहा है। प्रतिदिन मरीज व परिजन फिसलने से गिर रहे है। करंट फैलने का खतरा है। नगर जनहित सुरक्षा समिति अध्यक्ष अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़ ने बताया कि जिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में चारो ओर छत का पानी टपक रहा हैं। मरीजो के बैठने व्यवस्था तक नही बची है। परिजन मरीजो को संभलकर निकाल रहे है। दोनो को ही गिरने का डर रहता है। संभलकर निकलना पड़ता है। खासकर प्रसूति महिलाओ को निकलने में काफी परेषानी खड़ी हो रही है। पानी टपकने से नीचे लगे टाईल्स पर गिरने की आशंका बनी हुई। जहां पानी टपक रहा है उसके ऊपर शौचालय बना हुआ हैं, जिसका गंदा पानी छत से रिसकर तेजी से नीचे आ रहा हैं। जिससे गंभीर बीमारी व संक्रमण फैलने की संभावना है। समिति विजयसिंह तंवर एवं सुभाष पहलवान वर्मा ने बताया कि पहली मंजिल पर पानी रिसाव होने के कारण गर्भवती महिलाओ के पीपीट को बंद कर ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित किया गया है, जिस कारण मरीजो व परीजनो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। पानी रिसने के कारण छत का भारी हि...

बच्चों ने बनाए मिट्टी के गणेश, घर में करेंगे पूजा

Image
देवास। सरस्वती विद्या मंदिर भोंसले कालोनी देवास में मिट्टी से गणेश जी बनाओ कार्यशाला संपन्न हुई । उसमें शिशु वर्ग के 51 छात्र छात्राओं एवं बाल वर्ग के कक्षा षष्टी से अष्टम् तक के छात्र छात्राओं ने सुंदर आकर्षक गणेश प्रतिमाओं को आकार दिया कार्यक्रम में मुख्यतिथि गोपाल माहेश्वरी कार्यकारी संपादक देवपुत्र पत्रिका इंदौर तथा विशेष अतिथि सुनील सोनी प्रबंधक प्रशिक्षण केन्द्र थे। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य माधवानंद दुबे ने दिया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती के द्वारा शिक्षा के साथ भैया बहिनों मे सृजनात्मक एवं कलात्मक गुणों का विकास हो उस दृष्टि से  विद्यालय में ऐसी गतिविधियां संचालित की जाती है। बच्चों द्वारा बनाए गए मिट्टी के गणेश जी की दस दिनों तक घरों में पूजा की जाएगी। 

क्षमा धर्म हमें सहनशीलता से रहने की प्रेरणा देता है - प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रबल जी शास्त्री

दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व का प्रथम दिन -उत्तम क्षमा धर्म देवास । पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कवि कालिदास मार्ग पर पर्युषण के प्रथम दिन पं. प्रबल जी शास्त्री द्वारा उत्तम क्षमा धर्म का अर्थ समझाते हुए कहा गया कि क्षमावाणी पर्व का अपना एक अलग ही महत्व होता है । क्षमा पर्व हमें सहनशीलता से रहने की प्रेरणा देता है। अपने मन में क्रोध पैदा न होने देना और अगर हो भी जाए तो अपने विवेक से, नम्रता से उसे विफल कर देना क्षमा धर्म है। अपने भीतर आने वाले क्रोध के कारण को ढूंढकर क्रोध से होने वाले अनर्थो के बारे में सोचना और अपने क्रोध को क्षमारूपी अमृत पिलाकर अपने आप को और दूसरों को भी क्षमा की नजरों से देखना चाहिए। अपने से जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए खुद को क्षमा करना और दूसरों के प्रति भी इसी भाव को रखना इस पर्व का महत्व है। क्षमा पर्व मनाते समय अपने मन में छोटे बड़े का भेदभाव न रखते हुए सभी से क्षमा मांगना इस पर्व का उद्देश्य है। हम सब यह क्यों भूल जाते है कि हम इंसान है और इंसानों से गलतियां हो जाना स्वाभाविक है। यह गलतियां या तो हमसे हमारी परिस्थितियां करवाती है या अज्ञानतावश हो ...

सीएम हैल्पलाईन एवं जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी निराकरण नही होने से ग्रामीण होने लगे मायूस शासन की योजना आवास

Image
, शौचालय निर्माण एवं पट्टे का नही मिल रहा लाभ देवास। सीएम हैल्पलाईन एवं जनसुनवाई प्रशासन द्वारा लोगो की त्वरित समस्याएं हल करने के लिए बनाई गई है। लेकिन इन पर हजारो की संख्या में शिकायते दर्ज होने के बाद भी अधिकारियो द्वारा लोगो की समस्याओ का निराकरण नही हो रहा है। आमजन अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। ग्राम नागुखेड़ी के ग्रामीणो ने पचासो बार सीएम हैल्पलाईन एवं 6 से 8 बार जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी समस्याओ का निराकरण नही किया जा रहा है। कलेक्टर सहित आला अधिकारियो द्वारा सीएम हैल्पलाईन की लंबित समस्याओ को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए जाते है, लेकिन वे निर्देश सिर्फ औपचारिकता के रूप में ही रहते है, उन पर पूर्ण रूप से अमल नही होता। यदि लोगो की समस्याओ के शीघ्र निराकरण शासन के अधिकारियो द्वारा किए जाते तो आज जनसुनवाई में लोगो की इतनी भीड़ नही लगती और नाही सीएम हैल्पलाईन पर एक व्यक्ति द्वारा 4 से 5 बार शिकायते दर्ज कराई जाती। मंगलवार को ग्राम नागूखेड़ी (दुर्गानगर) तहसील देवास के पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा दी जा रही शासकीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण की राशि ए...

संस्था सेवनमाईंड सीक्रेट द्वारा पर्सनालिटी डेवलपेंट शिविर संपन्न, बच्चों ने सीखे मेमोरी बढ़ाने के गुर

देवास। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 पर सेवनमाईंड सीक्रेट संस्था द्वारा पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काउंसलर डिंपल शर्मा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए याददाश्त बढ़ाने, बातचीत करने तथा बॉडी लेग्वेज के बारे में विस्तार से बताया।  स्टे्रस मेनेजमेंट, टाईम मैनेजमेंट, स्टेज फियर के साथ साथ अपने मन के डर को कैसे समाप्त किया जाए। आपने बताया कि हमें खुद पर विश्वास होना आवश्यक है अगर हम अपने विश्वास को मजबूत बनाएंगे तो कोई काम मुश्किल नहीं हो सकता आपका विश्वास मजबूत है तो हर चीज आपके लिये संभव है।  आपने जीवन को संयमित करने तथा जीवन में प्रगति करने के गुर भी बताए। कार्यक्रम का संचालन संगीता सोलंकी ने किया। 

कीटनाशक से बर्बाद हुई फसल किसान हो रहे परेशान नहीं हो रही सुनवाई

देवास। कोटिया पानी एवं भूरियापुरा के लक्षमण भिलाला, दिलीप, बलराम, जगदीश ने जिलाधीश को आवेदन देकर नर्मदा एग्रो एजेंसी के खिलाफ शिकायत कर बताया कि नर्मदा एग्रो एजेंसी द्वारा दिए गए कीटनाशक के छिड़काव के बाद किसानों की मक्का की पूरी फसल बर्बाद हो गई। इस बात से नर्मदा एग्रो एजेंसी संचालक को अवगत कराया तो उन्होंने किसानों से कहा कि तुम मुझ पर गलत इलजाम लगा रहे हो मेरा दिया हुआ कीटनाशक गलत नहीं है और तुमसे जो बने कर लो। किसानों द्वारा इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी बागली को की लेकिन इसके पश्चात भी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त एजेंसी की कीटनाशक दवाईयों की जांच की जाए तथा दोषी पाये जाने पर उसे कड़ी सजा दी जाए एवं हमारी फसल का मुआवजा दिलवाया जाए। 

क्या कांग्रेस को 15 वर्ष का वनवास स्मृति में नहीं है?

देवास। विगत दिनों से मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद हेतु दर्जनों नाम शामिल होकर समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोर रहे हैं। 31 आदिवासी विधायक अपने वर्ग को यह पद दिलाना चाहते हैं तो कई मंत्रीगण भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस की गुटबाजी विधानसभा चुनाव में गलत टिकट वितरण से लेकर मंत्रिमंडल के गठन तक दबी जुबान उसे अब समाचार पत्रों में प्रमुखता से छप रही है, जबकि प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ जी एवं नर्मदा परिक्रमा के नायक से दिग्विजय सिंह के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश में भाजपा के 15 वर्षों से किए जा रहे हैं। कुशासन एवं भ्रष्ट तंत्र को प्रदेश सत्ता से बाहर करके कांग्रेस को सत्तासीन करके मृत प्रायरू पड़ी है। कांग्रेस को पुनर्जीवित किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पूछ परख बड़ी है। जबसे प्रदेश के दिग्गज नेताओं का नाम कांग्रेस पद के अध्यक्ष पद हेतु सरगर्मी का राजनीतिक विषय बना तब से ही एक ग्रुप दूसरे ग्रुप को दूसरा ग्रुप तीसरे को को राजनैतिक निशाने पर लेकर कांग्रेस पार्टी को आस्थिरता की ओर ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे कांग्रेस कार्यक...

एस कुमार्स में चल रहा 20 प्रतिशत ब्याज का अवैध धंधा 

देवास। एस कुमार्स में भेरूलाल नागर ब्याज का धंधा करता है और ब्याज लेने वाले को शराब पिलाकर एवं उसे गुमराह कर उससे 20 प्रतिशत ब्याज पर साईन करवा लेता है तथा इसके बाद वह पैसा लेने वाले गरीब श्रमिकों को डराता धमकाता है। गरीब श्रमिक मुसीबत के कारण ब्याज पर पैसा लेता है लेकिन यह व्यक्ति उस गरीब व्यक्ति को मानसिक रूप से प्रताडित करता है औैर उससे मूल से ज्यादा ब्याज वसूल करता है। इसके द्वारा राम बाबू अहिरवार ने 20 हजार रूपये , वीरेन्द्रसिंह अहिरवार ने 10000, रविन्द्र, रवि ठाकुर 5 हजार रूपये लिये है और भी कई ऐसे लोग है जिन्होंने इससे पैसा ले रखा है तथा ये सभी को डराता धमकाता है । इसकी जानकारी कंपनी मैनेजमेंट को है, मैनेजमेंट द्वारा इसको समझाईश भी दी गई लेकिन यह बाज नहीं आ रहा है।  एस कुमार्स के रामविलास वर्मा ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि मैने भेरूलाल से 15 हजार रूपये उधार लिए थे। जिसके ब्याज के रूप में मैने उसे 27 हजार रूपये चुका दिए और 15 हजार रूपये का चेक दे दिया है लेकिन उसके बाद भी भेरूलाल द्वारा मुझे डराया धमकाया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। रामविलास ने पुलिस स...

मिच्छामि दुक्कडम कहकर एक दूसरे से क्षमा याचना की , सिद्धितप के तपस्वियों की निकली भव्य शोभा यात्रा

Image
मंदिर का वार्षिक द्वार उद्घाटन हुआ संपन्न, 8 सितम्बर को निकलेगी वार्षिक रथ यात्रा देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी की प्रेरणा से चल रहे 45 दिवसीय सिद्धितप की पूर्णाहूति हुई । इस अवसर पर तपस्वियों के पच्चखान की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें तपस्वियों को चार आकर्षक बग्गियों में बैठाकर नगर भ्रमण करवाया गया। चांदी के सुसज्जित रथ पर विराजित होकर जिनेश्वर भगवान नगरवासियों को दर्शन दे रहे थे। विशाल जनसमुदाय को समेटे हुए यह शोभा यात्रा अनेक आकर्षणों से सुसज्जित थी। नवयुवक एवं नवयुवतियां प्रभु भक्ति के गीतों पर जमकर थिरके एवं नृत्य किया। शोभा यात्रा मार्ग में समाजजनों ने तपस्वियों का स्वागत किया एवं प्रभु के सम्मुख अक्षत की गहुल करके अगवानी की। नगर भ्रमण करके शोभा यात्रा पुन: शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर पर पहुंची, यहां पर तपस्वी सम्मान एवं सामूहिक क्षमापना का आयोजन हुआ। जैन समाज के समाजजनों ने एक दूसरे से मिच्छामि दुक्कडम कहकर विगत वर्ष में मन वचन काया से हुई गलतियो के लिये क्षमा मांगी। प्रात 6 बजे मंदिर के द्वार उद्घाटन का भव्य आयोजन हुआ। जिसक...

उच्च न्यायालय द्वारा कलेक्टर व संभागायुक्त का आदेश निरस्त

देवास। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्ड पीठ इंदौर में दायर एक रिटपिटिशन में जिलाबदर के संबंध में एक आदेश पारित कर उज्जैन संभागायुक्त व देवास कलेक्टर के आदेशों को खारिज कर दिया गया है। मध्यप्रदेेश उच्च न्यायालय खंडपीठ में हाइकोर्ट इंदौर केे वरिष्ठ अभिभाषक हितेश शर्मा के माध्यम से एक रिटपिटीशन दायर की गई थी जिसमें अनावेदक ने यह तर्क दिया था कि आदेश में जो प्रकरण है वह विचाराधीन है एवं दोषमुक्त हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा गलत आधारों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। देवास निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जाकीर अली को 5 अक्टूबर 2018 को देवास कलेक्टर द्वारा एक वर्ष के लिये जिले एवं आसपास के जिलों से निष्कासित किया गया था जिसके विरूद्ध जाकीर अली ने संभागायुक्त के यहां आपत्ती प्रस्तुत की थी जो कि संभागायुक्त के द्वारा निरस्त कर दी गई थी तब जाकिर अली ने अपने अधिवक्ता हितेश शर्मा के माध्यम से कलेक्टर एवं संभागायुक्त के जिला बदर के आदेश को चुनौती दी गई जिस पर सुनवाइ में माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ के न्यायमूर्ति विवेक रूसियाजी द्वारा शासन को एवं जाकिर अली के अधिवक्ता को सुनकर कलेक्टर द...

65 वी राज्य  स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह सम्पन्न

Image
देवास। खेल शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक हैÞ उक्त बात सज्जन सिंह वर्मा मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने 65 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही।  प्रतियोगिता संयोजक सुदेश सांगतेे ने बताया कि 3 से 07 सितंबर तक आयोजित होने वाली 65 राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्ट टेनिस, थ्रोबॉल 14 17 19, सॉफ्टबॉल 17 एवं आट्या-पाट्या 19 वर्ष से कम बालक-बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम इंदौर रोड देवास में सायंकाल 05  बजे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास में लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे, अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले एवं चंद्रशेखर सोलंकी पुलिस अधीक्षक एवं शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी के विशेष आतिथ्य में हुआ। प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत राजेंद्र खत्री, सुदेश सांगते, संतोष परिहार, विष्णु वर्मा, हेमेन्द्र निगम, मनीष जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, एस एन नामदेव, विजय चौधरी, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, प्रवीण सांगते, गौरव कदम, विपुल चौहान आदि ने किया । प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने ...