Posts

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता ! प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सेवाभावी शिक्षक मनोहरसिंह ठाकुर को दी भावभीनी विदाई

Image
देवास। शिक्षक का कार्य समाज में हमेशा ही रहता है। इस दृष्टि से वह कभी सेवानिवृत्त नही हो सकता। शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद भी वह समाज में शिक्षा के प्रसार और एक बेहतर समाज बनाने के लिए कोशिश करता रहता है। उक्त बात बुधवार को बीराखेड़ी के शिक्षक मनोहरसिंह ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित बिदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्य से जुड़े मेहरबानङ्क्षसह ने अपने उद्बोधन में कही।     गौरतलब है कि मनोहरसिंह ठाकुर विगत 35 वर्षों से एक ही शाला में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने गांव की चार पीडियो के विद्यार्थियो को अपने अध्यापन के माध्यम से शिक्षा प्रदान की। उनके छात्र आज भी कई अच्छे पदो पर समाज व देश सेवा में लगे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक धीरेन्द्रसिंह राणा ने श्री ठाकुर के शैक्षिक कार्य और दायित्व का उल्लेख करते हुए बताया कि आदरणीय गुरूजी ने अपनी शैक्षिक गतिविधियो के माध्यम से नवाचार करते हुए शिक्षा दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक बुनकर ने कहा कि श्री ठाकुर की अहम बात यह है कि उन्होंने एक ही विद्यालय में इतना लम्बा समय बिताते हुए अ...

प्रेमचंद आज भी उतने ही प्रासंगिक, प्रेमचन्द का साहित्य आज भी दिखाता है रोशनी

Image
लेखन में समाज को बदलने का माद्दा   देवास। सवा सौ साल बाद प्रेमचन्द आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, बल्कि आज की स्थितियों में पहले से कहीं ज्यादा ही. उनके लेखन में समाज बदलने का माद्दा है। यह बात कलम के सिपाही कहे जाने वाले ख्यात कथाकार मुंशी प्रेमचंद की 139 वीं जयंती पर प्रगतिशील लेखक संघ के द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रलेश से जुड़े मेहरबान सिंह ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बीराखेड़ी में कही।      उन्होंने कहा कि जब तक समाज में किसानों की बदहाल स्थिति रहेगी। जब तक अन्य्याय और पाखंड का बोलबाला रहेगा, तब तक प्रेमचंद का साहित्य हमें रोशनी दिखाता रहेगा। अध्यक्षता करते हुए अशोक बुनकर ने कहा कि उनका लेखन जनता का लेखन है। वे किसी वाद या झंडे के नीचे खड़े रहने वाले लेखक नहीं थे, उनका लेखन तो जनता की पक्षधरता का लेखन था। वे सच्चे अर्थों में जनता की पीड़ा को स्वर देने वाले कहानीकार थे। धीरजसिंह राणा ने कहा कि प्रेमचंद ने हमेशा दलित, शोषित एवं पीडि़त वर्ग की पीड़ा को अपने साहित्य में उकेरा है। कार्यक्रम में प्रेमचन्द की कहानी ईदगाह, पंच परमेश्वर का पाठ निहारिक...

पीईबी के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा अभ्यार्थियो को दिया जा रहा झूठा आश्वासन

Image
देवास। शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 और 2 का परीक्षा परिणाम प्रदेश की सरकार छह माह बाद भी घोषित नही कर पाई है। जिस कारण अभ्यार्थियो में रोष व्याप्त है। पीईबी के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा अभ्यार्थियो को सिर्फ परिणाम के लिए झूठा आश्वासन देकर तारीख पर तारीख दी जा रही है। मंगलवार को जिले के समस्त शिक्षक पात्रता अभ्यार्थियो ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।      अभ्यार्थी विजय पटेल ने बताया कि 9 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 में पीईबी के माध्यम से शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 एवं वर्ग 2 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई गई थी। ये परीक्षा 1 फरवरी से 10 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। जिसमें प्रदेश के लाखों युवक-युवतियों ने परीक्षा दी थी। पीआईबी द्वारा जिनती भी परीक्षा आयोजित कराई गई है जिनका परीणाम 45 से 90 दिन में घोषित कर दिया। जबकि शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम पांच से छह माह बीतने के बाद भी घोषित नहीं किया गया है। जिससे प्रदेश के लाखो अभ्यार्थियों का भविष्य दाव पर लग रहा है। मध्यप्रदेश के स्कूलों में शिक्...

नागुखेड़ी को नगर निगम मे शामिल करने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

देवास। ग्राम पंचायत नागुखेड़ी को नगर निगम मे शामिल करने को लेकर शिवसेना ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव सुनील वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत नागुखेड़ी देवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है जो कि नगर निगम क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इस पंचायत को नगर में शामिल किया जाए, क्योंकि इस क्षेत्र में विनायक नगर, पारस रेसीडेंसी, विद्या कुंज कालेज, कमला नगर, देवास जूनियर कॉलेज, तिरूपतिधाम कालोनी, जयदुर्गा कालोनी, बीसीजी महाविद्यालय, मायादेवी कॉलेज, पूजा फ्रुड्स कंपनी ओर अनय कालोनिया व बड़े स्तर की संस्थाए मौजूद है। इस पंचायत में 3 हजार से अधिक मतदाता है। शिवसेना ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम पंचायत नागुखेड़ी को देवास नगर निगम में सम्मिलित किया जाए, यदि कोई इसमें आपत्ति लेता है तो उसे दरकिनार किया जाए। उक्त जानकारी शिवसेना तहसील प्रमुख लाखन टिपानिया ने दी।

काव्य संध्या संपन्न 

Image
देवास। साहित्य संस्था संस्कृति साहित्य रचनालय संसार के तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन कवि विजय जोशी के निवास स्थान पर किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार प्रभाकर शर्मा ने की। सर्वप्रथम माँ शारदा की वंदना कवि मनोहर त्रिपाठी ने की। काव्य पाठ में सावन महीने की फुआरों के साथ कविताओं की बयार चली। कवि विजय जोशी ने अपनी मालवी रचनाओं से हास्य बिखेरा। हास्य कवि नरेन्द्र नवगोत्री ने हास्य व्यंग की रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। अम्बाराम चावड़ा, राजेश चौधरी, एस.एन.दुबे ने मुक्तक पढ़े। शायर अजीज रोशन ने एक से बढ़कर एक गजल सुनाई। ओंकारेश्वर गेहलोत ने देशभक्ति की रनचना पढ़ी। काव्य गोष्ठी में पर्यावरण बचाओ, पेढ़ लगाओ, बेटी बचाव का संदेश दिया। गोष्ठी का संचालन नरेन्द्र नवगोत्री ने किया तथा आभार कवि विजय जोशी ने माना। 

देवास के भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी से बड़े- यादव

देवास। जिला कांगे्रस महामंत्री एवं पूर्व पार्षद नरेन्द्रसिंह यादव (लल्ला) ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के रहवासी आज काफी परेशान है। जहां देखो वहां कीचड़ मचा हुआ है। सबसे बड़ी परेशानी की जड़ सीवरेज प्रोजेक्ट द्वारा जो कार्य शहर में किया जा रहा है उससे पूरा शहर परेशान है और अच्छी भली रोडे खोदी दी गई है। विगत पांच वर्षो से नगर निगम सिवरेज के चलते नए काम नहीं कर पाया  और न ही सिवरेज का काम पूरा हो पाया। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की लापरवाही शहर के रहवासी भुगत रहे हैं। जब जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ते हैै तब बडे बडे वादे करते हैं। 24 घंटे मिलने की बात करते हैं। आधी रात को भी काम करने की बात करते है। रोज हाथ जोड़ते हैं। देवास में भी शहरवासियों ने 4 लोगों को वोट दिए। पहला पार्षद, दूसरा महापौर, तीसरा विधायक, चौथा सांसद। परंतु आज हालत यह है कि पार्षद भी अधिकतर अपनी लडृाई सही तरह से नहीं लड़ रहे हैं। देवास की जनता अधिक से अधिक पार्षद का घेराव कर लेती है, परंतु उसकी जड़ तक नहीं जाती। देवास के महापौर, विधायक, सांसद ने एक बार भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मिलने की कोश...

जिला स्तरीय शालेय बेडमिंटन प्रतियोगिता में कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन स्टेडियम के खिलाडियो का रहा दबदबा

Image
देवास। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के चयन के लिए जिला स्तरीय शालेय बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में किया गया। पूरी प्रतियोगिता में कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिनटन स्टेडियम के खिलाडियों का दबदबा रहा। जिला स्तरीय शालेय बेडमिंटन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लक्ष्मी सातालकर, अक्षिता पाँचाल, हिमांशी नरोलिया, तेजस बारोड़, गुरजोतसिंह खनुजा, आदर्श राज पटेल, नबिल कुरैशी, आर्यन पटेल, रबजोतसिंह खनुजा, हिमांशु कारपेंटर, आरूष सूपेकर का संभाग स्तरीय शालेय बेडमिटन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। ये सभी खिलाड़ी कुशभाऊ ठाकरे स्टेडियम दिलीप महाजन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा, अमरजीतसिंह खनुजा, दिलीप महाजन, अजय दायमा, यशवंत डागोरा, गोल्ड शटल फ्लाय बेडमिंटन एकेडमी अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सचिव अर्जुनसिंह, उपसचिव उज्जवल सातालकर, कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल, उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया, निलेश पटेल एवं समन्वयक नरेंद्र सोनी सहित सदस्य अरविन्दरसिह खनूजा, जितेंद्र वर्मा, जहीर कुरैशी, ओमप्रकाश नरोलिया, प्रकृति बाँठिया, लीना लोंढ़े,...

अव्यवस्थाओं की शिकायत मिलने पर स्टेडियम पहुंचे राजानी

Image
एक हफ्ते में होगा शिकायतों का निराकरण, स्वीमिंग पुल रहेगा चालू  देवास। कुछ लोगों ने स्टेडियम की अव्यवस्थाओ एवं स्वीमिंग पूल के बंद होने की सूचना जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को दी तथा उनसे समस्या का हल करने की गुहार लगाई । 27 जुलाई को मनोज राजानी सुबह 7 बजे पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी एवं खेल अधिकारी रुचि शर्मा के साथ स्टेडियम पहुंचे। वहां बडी तादात मे खेलप्रेमी, युवा खिलाड़ीयो ने स्टेडियम की अव्यवस्था, कीचड़ एवं स्वीमिंग पूल के बंद होने की बात से उन्हे अवगत कराया। जिस पर जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर सभी को आश्वस्त किया कि एक हफ्ते में अव्यवस्था को दूर किया जायेगा और स्वीमिंग पुल सुचारु रुप से चलता रहेगा। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, राहुल पंवार, ओ.पी. जगावत, सुनील वर्मा ने प्रबुद्धजनो के साथ मिलकर स्टेडियम मे पौधारोपण किया। 

जिला स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में गाडवे एवं चौधरी को मिला गोल्ड 

Image
देवास। 65 वी जिला स्तरीय शालेय कराते क्रीड़ा प्रतियोगिता तुकोजीराव पवार  स्टेडियम में 27 जुलाई को जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई जिसमें जे.आर अकेडमी के मानव गाडवे एवम निर्मल चौधरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान (गोल्ड मैडल) हासिल किया दोनों ही खि़लाडी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियो की उपलब्धि एवं कराते कोच विवेक वंजारे को संस्था के संचालक लखन जावरिया, निदेशक संजय जाजोदिया, प्राचार्य सीमा सक्सेना एवं खेल प्रशिक्षक कपिल व्यास ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की ।   

ग्राम भाड़ा पीपल्या की गलियो में फैला कीचड़ का साम्राज्य, स्कूली बच्चो का निकलना मुश्किल

देवास। शहर से 22 किमी की दूरी पर स्थित हाटपीपल्या विधानसभा के ग्राम भाड़ा पीपल्या की गलियो में बारिश के दिनो में कीचड़ का साम्राज्य फैला हुआ है। ग्रामीण अनिल सिसोदिया ने बताया कि गंाव की कई सड़के तो बनी हुई है, लेकिन गांव की मुख्य कालोनी साशी मोहल्ले में वर्षो से सड़क का निर्माण नही हुआ है। स्थानीय रहवासियो द्वारा कई बार सचिव और सरंपच को शिकायत कर अवगत कराया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया गया। बारीश के दिनों में सड़क पूरी कीचड़मय हो चुकी है, स्कूली बच्चो और वाहनो का आना-जाना लगा रहता है, कीचड़ इतना फैला रहता है कि वाहन धस जाते है और बच्चो की यूनिफार्म कीचड़ में हो जाती है। शनिवार को भी ग्रामीणो ने गली की साफ-सफाई करवाने के लिए सरपंच से मांग की थी, लेकिन कुछ समय जेसीबी से सफाई कर कीचड़ एक जगह पर एकत्रित कर दिया, जिससे बारीश होने से कीचड़ पुनरू फैल रहा है। कालोनी के रहवासी पं. संतोष शर्मा, मंगलसिंह चौहान, नगेन्द्र सिसोदिया, गुलाब सिसोदिया, मंगलसिंह सिसोदिया सहित अन्य ग्रामीणो ने विधायक मनोज चौधरी व गांव के सरपंच, सचिव से शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है।

दूध प्लाट में नहीं मिली साफ सफाई, कर्मचारियों का भी नहीं करा रहे थे मेडिकल चेकअप

Image
फैक्टी में बन रहे डेयरी प्रोडक्टों की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम . देवास इन दिनों दूध डेयरी व प्लांटों पर प्रदेश शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की टीम निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को इंडस्ट्री क्षेत्र में स्थिति अंबिका पैकिंग में जांच के लिए एसडीएम, तहसीलदार व खादय विभाग के अधिकारी पहुंचे। इस फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई भी ठीक नहीं मिलने पर एसडीएम जीवनसिंह रजक नाराज हो गए, उन्होंने कहा ये क्या लगा रखा है, नालियों की तरफ इशारा कर उन्होंने फैक्ट्री संचालक को जमकर फटकार लगाई। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी लेकर एसडीएम ने इनके मेडिकल चेकअप के बारे में पूछा तो फैक्ट्री संचालक कोई जवाब नहीं दे पाए। साफ सफाई व अन्य कमियों को सुधारने के लिए एसडीएम ने सात दिन का समय दिया है। एसडीएम बोले कि सात दिन बाद फिर से निरीक्षण के लिए आऊंगा अगर ऐसी ही स्थिति मिली तो फिर आपका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इन दिनों प्रशासन की टीम के निरीक्षण के चलते दूध व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। ये पहली बार है कि जब दीपावली का सीजन छोड़कर बड़े स्तर पर चेकिंग की का...

एक माह के लिए इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भारी वाहन प्रतिबंधित, कावड़ यात्रा के आगे-पीछे तैनात रहेंगे पुलिस अधिकारी

Image
खंडवा/खरगोन। सावन माह में कावड़ यात्राएं निकलना शुरू हो गई हैं। इंदौर-इच्छापुर मार्ग से होते हुए एक महीने तक देशभर से आए हजारों कावड़ यात्री ओंकारेश्वर पहुंचते हैं। पहली बार ट्रैफिक प्लान के साथ ही पुलिस ने कावड़ यात्रियों की सुरक्षा का प्लान भी बनाया ___ एसपी डॉ. शिवदयालसिंह ने बताया शहर की सीमा में प्रवेश होते ही जिले की पुलिस कावड़ यात्रियों को सुरक्षा में लेकर ओंकारेश्वर तक जाएगी। बड़ी कावड़ में आगे व पीछे पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। पुलिस के मुताबिक सावन माह के दौरान तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में 2 दर्जन बड़ी कावड़ के साथ ही 150 छोटी कावड़ यात्राएं मां नर्मदा का जल भगवान ओंकारजी पर चढ़ाते हैं। इसलिए हाईवे पर सुबह 6 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंधित किया है। कावड़ यात्राओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार खंडवा से इंदौर जाने वाले भारी वाहन खंडवा जिले के देशगांव से खरगोन, धामनोद होते हुए ए.बी. रोड तक पहचेंगे। इसके अलावा इंदौर से चलने वाले भारी वाहन खरगोन...

खंडवा में ग्रामीणों ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकालकर किया टोटका

बारिश नहीं होने से बिगड़े हालात, किसानों ने कहाफसलें हो जाएंगी बर्बाद खंडवा। मानसून सीजन में लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलें बर्बाद होने चिंता सता रही है। उमस और गर्मी से भी लोग परेशान हैं। ऐसे में अब बारिश के लिए लोगों ने टोटकों का दौर शुरू हो गया। खंडवा के नजदीक जसवाड़ी गांव में इंद्रदेव से बारिश के लिए गुहार लगाते ग्रामीणों ने जिन्दा आदमी की अर्थी निकालकर टोटका किया। लोगों द्वारा मंदिर में नारियल फोड़ कर, पूजा -पाठ एवं दरगाह पर चादर चढ़ाकर भी बारिश के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। लंबे समय से बारिश नहीं होने से हालात बिगड़ने लगे हैं। लोगों ने बंद करके रख दिए कूलर, एसी फिर से चालू कर लिए है। पंधाना के हाफिज इमाम मोहम्मद उस्मान मौलाना एवं कारी जनाब मोहम्मद अलमगीर साहब द्वारा नमाजियों के साथ 3 दिन से बारिश के लिए विशेष नमाज अदा कर दुआएं की जा रही है। बैंगावड़ा में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने सोमवार को गांव के माता चौक पर महिलाओं ने देसी घी से बने हलवे का भोग लगाया। इसके बाद भजन- कीर्तन कर प्रसादी वितरित की। अमलपुरा में ग्राम सिवना में बालिकाओं व महिलाओं ने शीतला...

कुत्तों के झुंड से घबराकर भागते हुए कुएं में गिरा चिंकारा, मुंडेर से टकराकर गर्दन टूटने से मौत

Image
  सेंगाव (खरगोन)। खरगोन वनमंडल के सेगांव परिक्षेत्र में पानी की तलाश में जंगल से भटककर आए चिंकारा हिरण को कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया। घबराकर भागे चिंकारा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे की हैसेगांव क्षेत्र के कमोदवाड़ा में वनक्षेत्र से लगभग डेढ़ साल का चिंकारा पानी की तलाश में भटककर आ गया था। गांव क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला किया। जान बचाने की कोशिश में वह गांव के पास स्थित कुएं की मुंडेर से टकराकर नीचे गिर गया। गर्दन टूट जाने से वह तैर नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह ने बताया कि सूचना मौके पर पहुंचे एसडीओ वन अशोक सोलंकी, डिप्टी रेंजर मदनलाल सोनी, वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह, लक्ष्मण कनोजे व पूजा वास्कले मौके पर पहुंचे। पीएम कराकर चिंकारा को दफना दिया गया। चरवाहे मयाराम ने बताया कि वह गांव से लगे सुंदरलाल के खेत में बकरियां चरा रहा था। उसने तेजी से भागते चिंकारा को देखा। उसके मुताबिक चिंकारा के पीछे कुछ कुत्तों का झुंड पड़ा था। वह दौड़ते हुए सुंदरलाल के खेत स्थित कच्ची मुंडेर के कुएं टकराया। लड़खड़ाकर वह कुएं में गिर गया।...

कलेक्टर की अध्यक्षता में मक्का फसल का"फाल आर्मी वर्म" स्पोडोप्टेरा फ्युजपरडा के निदान की बैठक सम्पन्न

देवास। जिले में वर्तमान में वर्षा की लम्बी खेंच के चलते खरीफ फसलों में प्रकोप देखने में आ रहा है। कीट नियंत्रण हेतु कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने मक्का फसल को कीट से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिएबैठक में उपसंचालक कृषि नीलम सिंह चौहान, कृषि वैज्ञानिक, सहित सहायक संचालक कृशि दिलीपकुमार जाट, अनुविभागीय कृशि अधिकारी लोकेश गंगराड़े एवं आरके वर्मा जिले के समस्त विकासखण्ड के वरिश्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उप संचालक कृषि नीलमसिंह चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक टीम द्वारा जिले में सतत निरीक्षण कर कृषकों को उक्त कीट के नियंत्रण हेतु सामयिक सलाह दी जा रही है। साथ ही प्रचार-प्रसार व एसएमएस के माध्यम से एवं विभाग के मैदानी अमले द्वारा क्षेत्र के कृशकों को उक्त कीट से निपटने के लिए समझाईष दी जा रही है। कीट वैज्ञानिक डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि जिले के विकासखण्ड बागली एवं कन्नौद में मक्का की फसल में फाल आर्मी वर्म का आर्थिक क्षति स्तर से कम मात्रा में प्रकोप ...

निर्मम समाज में स्वच्छता सेनानियों की गुमनाम शहादत

- डॉ राजू पाण्डेय गुजरात में वडोदरा से 30 किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फरती कुई गांव में एक होटल के सीवर की सफाई के दौरान मैन होल में उतरे 7 लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। मैन होल से सर्वप्रथम अंदर जाने वाले महेश पाटनवाडिया के बाहर न निकलने पर उनकी कुशलता जानने के लिए एक के बाद एक सात सहकर्मी मैन होल से अंदर प्रविष्ट हुए और 15 मिनट में सभी की मृत्यु हो गई। इनमें 4 सफाई कर्मचारी और 3 होटल कर्मी थे। यह भयंकर और हृदयविदारक घटना इस तरह की लगातार घट रही दुर्घटनाओं से जरा भी भिन्न नहीं थी। सफाई कर्मियों को बिना किसी सुरक्षा उपाय के यह कार्य करने के लिए विवश होना पड़ता था। स्थानीय प्रशासन को अनेक बार संभावित अनहोनी की आशंका से अवगत कराया गया था किंतु कोई कदम नहीं उठाया गयाअब दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की घोषणा जैसे रस्मी कदम उठाए जा रहे हैं। होटल मालिक पर जो धाराएं लगाई गई हैं वह उसके अपराध की तुलना में बहुत हल्की हैं। यदि मीडिया मामले को निरन्तर उठाता रहा तो शायद इनमें कुछ इजाफा भी हो जाएगा। किन्तु जैसा अब तक होता रहा है सीवर सफाई करने वाले कर्मचारियों को निर्ममतापूर्वक...

दवा और भोजन के अभाव में मस्ते बच्चों के देश में ऐश्वर्य का फूहड़ प्रदर्शन ।

हमारा देश वास्तव में महान कहलाने का सही हक़दार है , क्योंकि इसी देश में हाल ही पिछले दिनों और अभी भी बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में फैली चमकी बुखार से मात्र 15 दिनों में गरीब लोगों के 170 नन्हें बच्चों की कपोषण ,दरिद्रता और दवा के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई है । समाचार पत्रों की एक रिपोर्ट के अनुसार इन अभागे बच्चों के 287 गरीब परिवारों के लगभग दो-तिहाई माँ-बाप मिट्टी के घरों में अपना गजारा करते हैं वे लोग केवल औसतन प्रतिदिन 148 रूपये रोज मजदरी में मिले रूपयों से अपने परिवार का पेट पालते हैं, उन्हें साफ पानी तक पीने को मयस्सर नहीं 6 ज्ञातव्य है मुजफ्फरपुर में मरे 170 बच्चे सिर्फ गरीबों के दाने-दाने को मुहताज कपोषित बच्चे मरे हैं, यह बात पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने अपनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखी है 8 इसके विपरीत इसी देश में आज के लगभग सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के अनुसार 20 और 22 जून को दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपति ने उत्तराखंड के चमोली जिले के औली नामक स्थान पर अपने बेटों की शादी में दो सौ करोड़ रूपये खर्च करके भारत के भूख से बिलब...

मौसम की उलटबांसी

यह कैसी विडंबना है कि एक तरफ देश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं, दूसरी तरफ कुछ हिस्से सूखे का संकट झेल रहे हैं। यह मौसम में भारी असंतुलन का संकेत है और आगे यह और बढ़ने वाला है। इसे एक चेतावनी की तरह लेते हुए हमें अपने रहनसहन में भारी बदलाव करना होगा। इन दिनों पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के अनुसार इस बार असम के 33 में से 30 जिले बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। हालांकि सरकार की तत्परता की वजह से इस बार अब तक 30 लोगों की ही मौत हुई है, जबकि 2018 में 45 लोग मारे गए थे और 2017 में 85 जानें गई थीं। बाढ़ का तात्कालिक कारण भारी वर्षा है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि नॉर्थ-ईस्ट में मॉनसूनी बरसात में लगातार कमी आती जा रही है। पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर असम में सन 1870 से ही औसत मॉनसूनी बारिश में लगातार कमी देखी जा रही है जबकि अचानक भारी बरसात से आने वाली बाढ़ का ट्रेंड बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। औसत वर्षा में कमी आने की गति 1981 में तेज हुई। असम में औसत वार्षिक वर्षा 1,524.6 मिलीमीटर होती...

नागुखेड़ी के रहवासियों ने शिवसेना के साथ मिलकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

• भारत सागर, देवास विगत कई वर्षों से निवास कर रहे ग्राम नागुखेड़ी के रहवासियो को शासन की योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है। इस ओर शासन के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी कारण वहां के रहवासियों को कहीं परेशानियां खड़ी हो गई है। रहवासियो ने नागुखेड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जय दुर्गानगर के रहवासियो ने मल्हार स्मृति मंदिर में एकत्रित होकर शिवसेना के जिला प्रमुख रोहित शर्मा के निर्देश पर जिला महासचिव सुनील वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्वाइंट कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए श्री वर्मा ने बताया की ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जय दुर्गानगर के रहवासियों को शासन द्वारा मिलने वाली कई प्रकार की योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उनके पास जिस जगह पर निवास कर रहे हैं। उस जगह का पट्टा दाखला नहीं है, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से ठहराव, प्रस्ताव पास कर उक्त भूमि को ग्राम आबादी में कर करने के लिए पास कर दिया है व प्रस्ताव की कॉपी व नक्शा खसरा की कॉपी, तहसीलदार महोदय एसडीएम साहब के पास भेज दी। लेकिन अभी तक अधिकारियों ने गंभीरता दि...

निगम आयुक्त की कार्यशैली से सफाई कर्मचारी नाराज

Image
देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगों के लिये निरंतर निगम आयुक्त को मांग पत्र दिया जा रहा है लेकिन निगम आयुक्त द्वारा अडियल रवैया अपनाने के कारण ना ही कर्मचारियों की मांगों का निराकरण हो रहा है न ही युनियन को लिखित में जवाब दिया जा रहा है। इनकी इस तानाशाही पूर्ण रवैये को देखते हुए युनियन के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर निगम आयुक्त को चरणबद्ध आंदोलन का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पाँच दिवस के अंदर कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जाए अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करते हुए सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों ने 100 प्रतिशत ईपीएफ की राशि निकाल ली थी उन कर्मचारियों को विगत 7 माह से वेतन नहीं दिया गया। अल्प आयु वाले कर्मचारियों को विनियमिति का लाभ नहीं दिया गया। समस्त सफाई कर्मचारियों उच्च स्तरीय मेडिकल जांच नहीं कराई गई आदि अन्य मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण कर्मचारी संगठन एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इस अवसर राजू सांगते, अशोक कल्याणे, अनिल खरे, पारस कलोसिया, राजेश गौसर, कमल नरवले, विक्की सांगते, विजय सा...