Posts

बिन मांगे सब मिल जाता तो बोल कर क्यों मांगे

Image
श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर भजन संध्या में द्वारका मंत्री के भजनों पर झूम उठे सांसद सहित हजारों भक्त देवास। एमजी रोड स्थित श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर वार्षिक उत्सव के अंतर्गत द्वारका मंत्री के भजनों की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । हजारों माता बहनों और भाइयों ने इस भजन संध्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हनुमान जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।  गणेश जी के भजन के बाद हनुमान जी के एक से एक भावपूर्ण भजनों पर भक्तजन झूम उठे।  भजन बिन मांगे सब मिल जाता तो बोल कर क्यों मांगे पर भक्तों ने करतल ध्वनी के साथ गाते हुए बाबा के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। राधा कृष्ण के भजनों पर जब भक्त आनंदित हो रहे थे उसी वक्त सांसद महेंद्र सोलंकी का आगमन हुआ।  भक्तों के उत्साह को देखते हुए श्री सोलंकी ने भी भक्तों के साथ लगभग आधे घंटे तक नृत्य किया। रात्रि 1 बजे भावपूर्ण भजन एक आश तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है पर भक्त भावविभोर हो गए और हनुमान जी से परिवार, देश और भारतीय सेना की खुशहाली की कामना की। बेटियों का भावपूर्ण गीत  मैं गुडिय़ा तेरे आंगन की के माध्यम से उज्जैन और अली...

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन केरल के त्रिवेंद्रम मे  संपन्न

मध्यप्रदेश के विष्णु प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री और अश्विनी सूर्यवंशी कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुये देवास।  राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन त्रिवेंद्रम केरल में 8 जून से प्रारम्भ होकर 9 जून को सम्पन्न हुआ अधिवेशन मे देश के 18 राज्यों से राज्य कर्मचारी संघ के 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमे निर्वाचन तथा निर्णय लिये गये। निर्वाचन मे अध्यक्ष विपिन डोंगरा हिमाचल प्रदेश, महामंत्री विष्णु प्रसाद वर्मा मध्यप्रदेश ,हेमंत श्रीवास्तव कार्यालय मंत्री , कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी सूर्यवंशी मध्यप्रदेश से निर्वाचित हुये । निर्वाचन अधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम पी सिंह थे । अधिवेशन मे लिये गये निर्णयों को प्रधानमन्त्री औऱ प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भेट कर चर्चा अथवा ज्ञापन आंदोलनो के माध्यम पूर्ण कराया जावेगा।  भ्रष्टाचार मुक्त शासन औऱ प्रशासन हो । पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू किया जावे । सम्पूर्ण देश मे समान वेतनमान औऱ सेवा शर्ते लागू हो जिसमे केन्द्र औऱ राज्य के कर्मचारिओं एक समान वेतन औऱ अर्धवार्षिक आयु एक समान  हो आदि लागू किया जावे । संविदा कर्मचारिय...

पर्यावरण की रक्षा के लिए दौड़ा देवास, सांसद ने भी लगाई दौड़

Image
देवास। पर्यावरण की रक्षा ओर जन जागरण के उद्देश्य को लेकर मित्राय सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 9 जून, रविवार को देवास मैराथन (एक दौड़ पर्यावरण के लिए) का आयोजन आईटीआई ग्राउंड विकास नगर से किया गया। मैराथन 3 किमी की थी। उक्त जानकारी देते हुए सदस्य अखिल दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवास-शाजापुर के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सोलंकी, राजीव खण्डेलवाल, विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, पार्षद प्रतिनिधि अजय तोमर, सचिन सोनी सहित शहर के गणमान्य नागरिक, समाजिक संस्था, पर्यावरण प्रेमी हजारो की संख्या मे उपस्थित हुए। मैराथन की शुरूआत सांसद श्री सोलंकी ने सभी को पर्यावरण की रक्षा और पौधारोपण करने के बाद पौधे की उचित देखभाल का संकल्प दिलाकर और हरी झंड़ी दिखाकर की। श्री सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि शहर का बढ़ता प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। मनुष्य को शुद्ध हवा ही नहीं मिलेगी तो वह कैसे स्वस्थ्य रह पाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की हवा को शुद्ध रखने का काम सरकार के साथ-साथ हर शहरवासी का भी बनता है। वह भी अगर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। सांसद ने भी मैराथन मे लोगो के सा...

कुशल नेतृत्व के अभाव में संगठन रूपी वृक्ष सूख जाता है- डॉॅ. टेकाड़े

देवास। जब कोई संगठन हार की कगार पर खड़ा होता है तो इसकी तैयारी पहले से हो जाती है कि हार का ठीकरा किसके सर फोडऩा है। परंतु विषम परिस्थितियों में भी अंत तक लड़ता रहूँगा ऐसे कहने वाले और करने वाले एकमेव योद्धा थे छत्रपति शिवाजी महाराज। नेतृत्व को हमेशा सावधान और चौकन्ना रहना चाहिये। कुशल नेेतृत्व के अभाव में संगठन रूपी वृक्ष सूख जाता है। 6 जून गुरूवार को मराठा समाज और महाराष्ट समाज के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का 345 वां राज्याभिषेक समारोह मनाया गया। जिसमें नागपुर(महाराष्ट्र) के सुप्रसिद्ध वक्ता डॉ. सुमंत टेकाड़े अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। अपने ओजस्वी वक्तव्य में आपने कहा कि 1193 से 1700 तक जब परिस्थितियाँ बदतर हो चुकी थी, जनता हताशा के घोर अंधेरे में डूब चुकी थी, अत्याचार और अनाचार की पराकाष्ठा हो चुकी थी, गीता के श्लोक यदा कदा ही यदा यदा ही धर्मस्य ग्लार्निभवती भारत... भगवान ने इस धरा पर शिवाजी के रूप में जन्म लिया। माता जीजा बाई के  कुशल मार्गदर्शन में 15 वर्ष की आयु में रक्त रंजीत प्रतिज्ञा करने वाले शिवा ने स्वराज्य निर्मिती का दृढ़ संकल्प लिया। ज्ञान और कौशल्य, शस्त्र और...

स्त्री धर्म सर्वश्रेष्ठ है, पति सेवा से चित्त शुद्धि होती है और चित्त शुुद्धि से परमात्मा की प्राप्ति - रक्षा सरस्वती

Image
देवास। सेवा का पर्याय नारी है जिसमें धर्म एवं संस्कृति को बचाने की शक्ति है। वो बेटी का धर्म , पत्नी का धर्म, माँ का धर्म का पालन करते हुए घर को स्वर्ग बनाती है। पति को ईश्वर तुल्य मानकर, सेवा करना, संतान को जन्म देकर उसे व्यवहारिक शिक्षा के साथ धर्म एवं संस्कृति से पोषित करती है।  स्त्री धर्म सर्वश्रेष्ठ है। पतिव्रता पत्नी अपने पति की सेवा से चित्त को शुद्ध करती है जिसका चित्त शुद्ध होता है उसे ही परमात्मा की प्राप्ति होती है, संसार में जो सुखी दिखाई दे जहां धर्म एवं संस्कृति के पालन के साथ आध्यात्म का ज्ञान परिजन में दिखाई देता है समझ लेना श्रेष्ठता के साथ स्त्री धर्म का पालन हो रहा है। यह आध्यात्मिक व्याख्यान जवाहर नगर में हो रही श्रीमद भागवत में भागवत रत्न रक्षा सरस्वती ने व्यक्त करते हुए भागवत प्रसंग के महारास का चित्रण किया। आपने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ महारास किया । इस रास दर्शन के लिये भगवान शंकर को भी गोपी बनना पड़ा। श्री कृष्ण की रास लीला दर्शन वही कर सकता है जिसमें बृज की गोपियों की तरह ईश्वरीय आसक्ति के भाव होते हैं। उपासना का अर्थ है परमात्मा के निकट आना। ग...

श्रुतपंचमी के अवसर पर कार सेवा सम्पन्न

  देवास। भारतीय जैन मिलन के अभिनव कार्यक्रम कारसेवा के अंतर्गत श्रुतपंचमी के अवसर पर जिनवाणी भंडार की वैयावृत्ति का आयोजन श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अलकापुरी देवास में किया गया। जैन मिलन शाखा देवास के अध्यक्ष वीर के सी जैन (टाटा ) के नेतृत्व में और भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 12 के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर डॉ प्रमोद जैन के निर्देशन में सभी वीर वीरांगनाओ द्वारा जिनवाणी भंडार की सफाई कर पुन: व्यवस्थित तरीके से शास्त्रों को जमाया ,उचित रिपेयरिंग, सुन्दर आकर्षक जिल्द चढ़ाए गई।शास्त्र भंडार को सूचीबद्ध करने का कार्य भी जैन मिलन ने अपने हाथ मे लिया तथा वीर डॉ ऋषभ कुमार को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई।     कार्यक्रम में वीर मुकेश जैन बाँझल, वीर नवीन जैन वीर दीपचंद जैन वीर आर सी जैन वीर के सी जैन (बीओआई) एवम महिला मिलन देवास की अध्यक्ष वीरांगना लक्ष्मी जैन और उनकी टीम वीरांगना आशा जैन, चारु जैन, संध्या जैन ,मुन्नी जैन, चम्पा जैन,मनोरमा जैन ,अनुभा जैन,तनुष जैन एवम ट्रस्ट सचिव ज्योति तलाटी  ,मीना जैन ,राजेश इटावा का सहयोग सराहनीय रहा।  विशेष कार सेवा की श्रृंखला में अगला आयोज...

युवक कांग्रेस ने मासूम बालिका की हत्या के आरोपियो को फांसी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Image
देवास। विगत दिनों उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के ग्राम टप्पल मे मासूम बच्ची की हुई हत्या को लेकर समस्त देशवासियो मे आक्रोश व्याप्त है। जगह-जगह आरोपी को फांसी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है व पूतला फूंका जा रहा है। इसी के अंतर्गत आरोपियो को फांसी की मांग को लेकर युवक कांग्रेस ने जिला उपाध्यक्ष रियाज नागौरी के नेतृत्व महामहिम राष्ट्रपति एवं केन्द्रीय गृहमंत्री के नाम कलेक्टोरेट मे एसडीएम जीवनसिंह रजक को ज्ञापन सौंपा।       श्री नागौरी ने बताया कि देश मे मासूम बच्चियो के साथ दरिंदगी व हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है, आरोपी खुले रूप से अपनी घटना को अंजाम दे रहे है। पुलिस सिर्फ मामला दर्ज कर जांच करती है और आरोपी पर कठोर कार्यवाही करे बिना ही मामला ठण्डे बस्ते मे चला जाता है। जिससे देश के लोगो मे बच्चियो की सुरक्षा के प्रति भय व्याप्त है। एक ऐसी घटना विगत दिनों हुई। जहां आरोपी ने 10 हजार रूपए कर्ज के विवाद मे 2 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी, जिससे देश के नागरिको मे भारी आक्रोश व्याप्त है। आरोपी ने बच्ची का शव 2 जून को घर के पास क्षत-विक्षत हालत में कूड़े के ढ...

दरिद्र होना अपराध नहीं, दरिद्रता में भगवान को भूल जाना अपराध- रक्षा सरस्वती

Image
देवास। अमीरी और गरीबी हमारे पूर्वजन्म का फल है। भगवान अमीरों से खुश रहते हैं ऐसा नहीं, जो अमीर होते हुए भी भगवान की सेवा करते है भला वे दुखी कैसे रहेगा दुख और कष्ट उन्हें ही प्राप्त होगा जिसे इस जन्म में अमीर होने का सौभाग्य परमात्मा ने दिया है किंतु वो परमात्मा को भूल चुके हैं। सुदामा गरीब थे मगर श्रीकृष्ण की भक्ति को भूले नहीं यही कारण था कि उन्हें श्रीकृष्ण के दर्शन हुए और उन्हें और परिवार को सुख भोगने का अवसर भगवान ने दिया। इस संसार में दरिद्र होना अपराध नहीं बल्कि दरिद्रता में भगवान को भूल जाना अपराध है। यह विचार कामिका महादेव मंदिर समिति द्वारा जवाहर नगर में हो रही श्रीमद भागवत कथा के विश्राम अवसर पर भागवत रत्न रक्षा सरस्वती ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहे। भागवत मर्मज्ञ सुगणा बाई सा ने कथा के मध्य में आकर अपने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा सुनने वाले को यह सौभाग्य इस जन्म के पुुण्य से नहीं बल्कि कई जन्मों के पुण्य से प्राप्त होता है। आज का युवा भटक चुका है उसमेें युवाओं की गलती नहीं है गलती है उन माता पिता की जिन्होंने उन्हें श्रेष्ठ संस्कारों से पोषित नहीं किया। भागवत कथा...

महाराणा प्रताप की जयंती पर निकली विशाल शोर्य यात्रा

Image
देवास। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (वांकानेर 1897) एवं राजपूत समाज संगठन के तत्वाधान में महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती पर भव्य शोर्य यात्रा निकाली गई। यह जानकारी देते हुए शोर्य यात्रा सयोंजक तंवरसिंह चौहान ने बताया कि देवास में भव्य शोर्य यात्रा महाराणा प्रताप के तेल चित्र को खुली जीप में रखकर निकाली गई। शोर्य यात्रा में ऊंट, घोड़े, बग्गी, सेना, बैंडबाजे शामिल थे। प्रारंभ में भोपाल चौराहा स्थित प्रताप प्रतिमा पर समाज के वरिष्ठ जनों एवं अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। शोर्य यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सयाजी द्वार पंहुची, जहां समापन किया गया। शोर्य यात्रा का नगर के सभी समाज एवं धर्म के नागरिको द्वारा जगह जगह आत्मीय स्वागत किया गया। शोर्य यात्रा में ठा. जयसिंह, ठा. तंवरसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत, भगवानसिंह चावड़ा, भारतसिंह पटलावदा, युवा प्रदेश महामंत्री पंकजसिंह राणा, पोपसिंह परिहार, महिला जिलाध्यक्ष कल्पनासिंह तंवर (रावला), अनिलराजसिंह सिकरवार, जितेन्द्रसिंह परिहार, दिलीपसिंह बिजेपुर, मलखानसिंह बारोड़ पीपल्या, जीवनसिंह सिरोज, पवनसिंह चंदाना, उमे...

अभा क्षत्रिय महिला महासभा की महिलाओ ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती

Image
देवास। अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा (1897वांकानेर) की समस्त राजपूत समाज महिला मण्डल जिला देवास द्वारा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ विविध रूप मे मनाया गया। महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ो की संख्या में राजपूत क्षत्राणियों ने परम्परागत राजपूती परिवेश में भव्य शोर्ययात्रा मे शामिल हुई। यात्रा में जिलाध्यक्ष कल्पना सिंह तंवर (रावला), संवरक्षक रामकन्या चौहान, महामंत्री पुष्पा चौहान, कौशल्या तंवर, उपाध्यक्ष सुशीला तोमर पार्षद, सचिव कांति राजपूत, अमिता झाला, सीमा पवार, सुधा राणा, डॉ.सविता राठौड़, बबली राणावत, लीला राठौड़, उषा ठाकुर, कमला राजपूत, प्रवक्ता अनिता बैस,लाड़ कुँवर बैस,सुगन कुँवर ठाकुर, अर्चना झाला, चन्दा ठाकुर, बबली जनवार, शोभा पंवार, सविता ठाकुर, पल्लवी चौहान, ज्योति ठाकुर, तेजस्विनी खींची, अदिति राणा, राजश्री चौहान, मीरा गौड़,मोनिका गौड़, ममता सोलंकी, निशा गौड़, कुशलकुँवर झाला, गिरिजा राणावत,पुष्पा देवड़ा, सीमा चौहान, परिधि तंवर, नीलम तोमर,रम्भावती बघेल,पवनकुँवर बैस, दुर्गा तोमर, रामकन्या खींची, अनुराधा तोमर,सरिता जादौन, ...

शहर मे पहली बार पिकलबॉल खेल की वर्कशॉप आयोजित

Image
देवास। मध्यप्रदेश पिकल बॉल एसोसिएशन एवं देवास जिला पिकलबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जिले मे नए खेल की शुरुआत करने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर में पिकलबाल की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें खिलाडियों को खेल की तकनीक और नियमों के विषय में बताया गया तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाडियों द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया। मध्यप्रदेश पिकलबाल एसोसिएशन के सचिव बलवंत सालुंके ने बताया की पिकल बॉल बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस का मिश्रित खेल है। इसे हर आयु वर्ग का व्यक्ति खेल सकता है। इस वर्कशॉप में लगभग 60 खिलाडियो ने भाग लिया। वर्कशॉप का संचालन मध्य प्रदेश व्हीकल बॉल एसोसिएशन के सचिव बलवंत सालुंके ने किया तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरेंद्र डांगी, अभिरुचि बागोरा, देवास की राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या पवार एवं कृतिका गिरी ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अ.भा.वि.प.  के उज्जैन विभाग प्रमुख योगेश रघुवंशी, विकास गोविल, आतिश माली ,सचिन पटेल, राजेश गिरी, सुमित चौधरी, अनिरुद्ध सोलंकी आदि उपस्थित थे। 

ग्रीष्मकालीन शिविर मे बच्चो ने सूखे पौधो को पानी पिलाकर किया हराभरा

Image
हर पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाने व सुरक्षा का लिया संकल्प देवास। संस्था श्री विद्धेश्वर द्वारा 15 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रजातियो के पौधो का रोपण किया गया। आयोजक अंकित शर्मा एवं प्रशिक्षक प्रिंस कटेसरिया ने बताया कि संस्था श्री उद्योन मे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे प्रगति को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शिविर के बच्चो द्वारा इस गार्डन को पहले तो यहां फैला कचरा, कुछ अन्य वस्तु से गार्डन प्रदूषित व दूषित हो रहा था, जिससे कई पेड़ सूख गए थे। जब से ग्रीष्मकालीन शिविर लगा तब से शिविर के बच्चो ने गार्डन को स्वच्छ व पेड़ों को नई जीवन प्रदान किया। बच्चों ने 15 दिन के शिविर में अपना समय निकालकर पौधो को हर रोज पानी दिया। जिससे वह हरे-भरे हो गए। इतनी धूप मे भी यहां उनकी प्रकृति व पर्यावरण का एक अनूठा भाव है। बच्चों के मन मे पर्यावरण को और भी सुंदर स्वच्छ बनाने का उत्साह जागा। यहां पर अधिकतर लोग गार्डन मे घूमने आते है। मगर कई कचरे वह अपने साथ लाई खाने पीने की चीज डस्टबिन होने के बावजूद भी गार्डन में फैला देते हैं, यहां पर बच्चों ने पहले तो पू...

स्थापना दिवस पर त्रिवेणी महोत्सव प्रारंभ

Image
देवास। सामाजिक लोक कल्याण को समर्पित संस्था शिखर लोक कल्याण एवं सामाजिक समिति ने अपना सातवां स्थापना दिवस विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया। उक्त जानकारी देते हुवे संस्था संयोजक एवं भाजयुमो उपाध्यक्ष भरत व्यास ने बताया कि पर्यावरणविद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे की प्रेरणा से प्रेरित होकर 2012 से पर्यावरण के प्रति जन जागरण का उद्देश्य लिए यह संस्था हर वर्ष 5 जून से विभिन्न बाग बगीचों एवं ग्रामीण अंचलों मे त्रिवेणी लगाने का कार्य आरंभ करती है। संस्था सदस्य नीम, पीपल एव बरगद के पौधे रोपकर त्रिवेणी की देखभाल के लिए जिम्मेदार नागरिकों से संकल्प पत्र भरवाती है जिसके चलते यह त्रिवेणी समय के साथ साथ हरी भरी होकर पर्यावरण की शुध्दता के लिए तैयार रहे इसके अतिरिक्त हम विलुप्त होते बिलपत्र के पौधे भी प्रचुर मात्रा में लगाते है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था अपने अभियान को प्रारंभ करती है एवं पूरे वर्षा काल मे यह अभियान सतत चलता है स्थापना दिवस के अवसर पर देवास विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार मार्गदर्शन में ज्यादा से ज्यादा त्रिवेणी लगाने का संकल्प लिया है । महाराज श्रीमं...

सर्व समाज विकास मंच ने महाराणा प्रताप की जयंती पर किया माल्यार्पण

Image
देवास। सर्व समाज विकास मंच द्वारा वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती मंच संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत एवं अध्यक्ष रामलखन शर्मा के नेतृत्व में भोपाल चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। मंच के सभी पदाधिकारियों ने प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री राजपूत ने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर बटते हुए देश केा बचाने के लिए हमें सभी महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि मिलकर मनाना चाहिए। महापुरूष किसी जाति और धर्म के नही होते। महापुरूषों ने हमें आजादी जाति और धर्म के आधार पर नही बल्कि एक भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए दिलाई। इस अवसर पर चामुण्डा सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया, अभा पुजारी संघ के गोपालकृष्ण जोशी, राजेश जैन, सरदार ध्यानसिंह छाबड़ा, शिवराजसिंह राणावत, दिलीप शर्मा, रणवीरसिंह ठाकुर, शैलेन्द्रसिंह अरनिया, जितेन्द्रसिंह चौहान, भारतसिंह परिहार, शिवानंद तिवारी,  जनरलसिंह राजपूत, सुरेन्द्रसिंह बैस, एड. एसएन सोलंकी सहित बड़ी संख्या में सर्व समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार संतोष जैन ने माना।

13 वर्ष बाद ग्राम कालूखेड़ी मे गांव गेर माता पूजन सम्पन्न, सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम

Image
देवास। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 ग्राम कालूखेड़ी मे लगभग 13 वर्ष बाद गांव गेर माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 6 बजे से शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा ने पूरे गांव मे भ्रमण किया, जिसमे ग्रामीणजनो ने हिस्सा लिया। गांव गेर माता पूजन समरसता के भाव से सभी जाति समाज के लोग गाँव उपस्थित रहे। गांव के मुखिया बद्रीलाल पटेल द्वारा पूजन सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर गांव के प्रत्येक घर बाहर से मेहमानो का आगमन हुआ। यजमान एवं मेहमान द्वारा गांव गेर माता पूजन के दौरान व्यवहारिक एवं मांगलिक रस्मे निभाई गई। यह जानकारी देते हुए इंदरसिंह गौड़ ने बताया कि नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ को किसी प्रकार समस्या ना हो, इस हेतु साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा व्यवस्था तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर बद्रीलाल पटेल, छतरसिंह गौड़, आचार्य पं. भूपेन्द्र व्यास, रामचंदर, श्रीराम, चेनसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।    

अहंकारी को पूजने से उसका अहंकार बढ़ता है- रक्षा ररस्वती

Image
देवास। जो प्रभु से प्रेम नहीं करता वो कितना भी प्रिय क्यों न हो उसे त्याग देना चाहिये, दुष्ट प्रकृति उसी की होती है जो ईश्वर से प्रेम नहीं करता। ईश्वर से प्रेम नहीं करने वाला कभी इंसान नहीं बन सकता। प्रेम और करूणा मनुष्य के दो मानवीय आधार हैं। अहंकारी पूजा योग्य नहीं होता, अहंकारी को जितना पूजोगे उससे उसका अहंकार और अधिक बढ़ेगा वो अपने आप को ईश्वर तुल्य मानने लगेगा। इसलिए द्वापर में श्री कृष्ण ने इंद की पूजा बंद करवाकर गिरिराज पूजन करवाई, अहंकारी की पूजा से किसी पत्थर की पूजा करना । यह आध्यात्मिक जवाहर नगर में हो रही श्रीमद भागवत कथा में भागवत रत्न रक्षा सरस्वती ने श्री$कृ ष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहे। आपने गोवर्धन पूजा के महत्व का सुंदर चित्रण किया। पूतना वध के प्रसंग में बताया कि पूूतना का अर्थ है अविद्या, अविद्या बुराई को अपना लेती है उसका बाहरी स्वरूप सौंदर्यमय होता है किंतु मन मलीन होकर कपट, द्वेष और ईर्षा से भरा रहता है। विष देने आई पूतना को भी भगवान ने मां का रूप माना और उसका उद्धार किया। भगवान के द्वारा राक्षस प्रवृत्ति ने भी स्वर्ग में स्थान पाया। भगवान की सुंदर ली...

वीर चेतक की याद में बेहद रोचक रही घुड़दौड़ प्रतियोगिता

Image
हल्दीघाटी के समान ही भीषण गर्मी के बावजूद प्रतियोगिता में हजारों समाजजन रहे उपस्थित देवास। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हिंदू उत्सव समिति एवम महाराणा प्रताप सेना द्वारा आयोजित पारंपरिक घुड़दौड़ प्रतियोगिता बेहद रोचक वातावरण में सम्पन हुई। यह जानकारी देते हुए संयोजक धर्मेंद्र सिंह बेस ने बताया कि प्रतियोगिता में अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, चित्तौडगढ़ से पधारे श्री राठौड़ साहब,  प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पंडित, पार्षद विनय सांगते,  गणेश पटेल, ठाकुर राजेंद्र सिंह बेस आदि मंचासीन थे। महाराणा प्रताप के चित्र पैर माल्यार्पण के पश्चात अतिथियों का स्वागत धर्मेन्द्रसिंह बैस, राजेंद्र ठाकुर, गुरुदत्त शर्मा, सोदान सिंह परिहार, अंकित शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, शीतल गेहलोत, प्रिंस सिलोनिया, विजयसिंह जनवईखेड़ी, मामा ठाकुर, जगदीश चौधरी, विकास जाट, नीतिन जलोदिया, लोकेन्द्रसिंह राजपूत, जीतु गौड़, अजयसिंह राजपूत टिनोनिया सहित समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। पॉच चक्कर की...

पर्यावरण दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने लगाए वृद्धाश्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे

Image
कांग्रेसजनों ने कहा पर्यावरण के प्रति जागरूक होना हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक  देवास। 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस के द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह मोंटू के नेतृत्व में स्थानीय वृद्धाश्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओ ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आज हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है, पर्यावरण अगर ठीक रहेगा, स्वच्छ रहेगा तो हमारी बड़ी हो रही पीढ़ी स्वस्थ रहेगी । दूषित पर्यावरण आज पूरे विश्व के लिए एक चुनौती बना हुआ है और इस चुनौती से निपटने का सिर्फ एक ही मार्ग है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उन्हें पाल पोस कर वृक्ष बनाएं । इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, शौकत हुसैन, एजाज शेख नीलम, सुधीर शर्मा, ज्ञान सिंह दरबार, विक्रम मुकाती, संतोष मोदी, हफीज घोसी, कल्लु भाई राष्ट्रीय, राधाकिशन सोलंकी, कुद्दुस शेख राष्ट्रीय, मनोज सांगते, राजा पडियार, निलेश वर्मा, गुलाब सिंह ठाकुर, दीप सिंह पवार चिंटू, लाखनसिंह ठाकुर इंटक, जितेन्द्र पंवार, प्रकाश राठौर, राजेन्द्रपुरी गोस्वामी, हुकुम पटेल, सचिन मराठा,इ...

विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार का स्वच्छता अभियान, सप्ताह भर चलेगा स्वच्छता अभियान, शीलनाथ गुफा द्वार से शुरुआत

Image
शराब, पेप्सी की खाली बोतले, गुटखा पाउच व अन्य खाद्य सामग्री की सड़ी पॉलीथिन बड़ी मात्रा में एकत्रित की        देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संपूर्ण भारत में स्वच्छता चलाया जा रहा है इसी क्रम में युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार देवास एवं नेहरू युवा केंद्र व एन एस एस के कार्यकर्ताओं द्वारा शीलनाथ गुफा द्वार पर टेकरी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी मात्रा में शराब, पेप्सी, पानी की खाली बॉटल, गुटखा, पानी के पाउच, कुरकुरे व अन्य खाद्य सामग्री की सड़ी पॉलीथिन तथा फटे पुराने कपड़े को बड़ी मात्रा में डस्टबिन में डाला गया ।         गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में संपूर्ण भारत में स्वच्छता आयोजन चलाया जाता है । इस अभियान में नदी, कुओं व तालाबों की सफाई की जाती हैं । गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ ने आमजनों से अपील की हैं कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा दायित्व है हर संभव इसका संरक्षण बहुत जरूरी है यह अभियान इस सप्ताह...

महाराणा प्रताप जयंती पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता आज

देवास। हिन्दू उत्सव समिति एवं महाराणा प्रताप सेना द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। समिति के धर्मेन्द्रसिंह बैस एवं  राजेन्द्र ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हल्दीघाटी के युद्ध में भारत की आन बान शान के प्रतीक महाराणा प्रताप के असवार महान साहसी एवं फुर्तीले घोड़े चेतक को समर्पित घुड़दौड़ प्रतियोगिता 6 जून, गुरूवार को भोपाल बायपास स्थित तुलजा विहार कालोनी के पीछे होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्रीराजे पवार, विक्रमसिंह पवार, महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार अहमद, तंवरसिंह चौहान, उमेश गौड़, अनिल सिकरवार, गोपालसिंह राठौड़, राकेश अग्रवाल, प्रदीपसिंह बोरखेड़ा, भारतसिंह पटलावदा, गोपालसिंह राठौड़, ठा. राजेन्द्रसिंह बैस, विजय पंडित होंगे। घुड़दौड़ में प्रथम पुरूस्कार विजय पंडित, द्वितीय पुरूस्कार जनपद उपाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह बैस, तृतीय पुरूस्कार पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, शील्ड व ट्राफी विजय ज्योति एकेडमी के संचालक दिलीप सिर्वाल एवं सांत्वना पुरूस्कार राजकुमार ठाकुर, जितेन्द्र कुश्वाह, नाना बै...