Posts

डीजल चोर गिरोह के मेंबर पकड़ाए, आरोपियों के पास से 300 लीटर डीजल बरामद

Image
बड़वानी। नागलवाड़ी स्थित बालसमुंद पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का तीन सौ लीटर डीजल मिला है। इसके अलावा एक कार भी जब्त की है। फरियादी ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर के प्रबंधन इमरान पिता मुबारक अली ने बालसमुंद पुलिस को शिकायत की थी कि 18 फरवरी को पानवा फाटा पर सर्विस सेंटर के सामने सड़क पर ग्राहक का ट्रक खडा था। कुछ अज्ञात बदमाश कार से आए और ट्रक से डीजल चोरी कर फरार हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तत्काल हाईवे पर नाकेबंदी कर दी। नाकेबंदी के दौरान हाईवे पर पुलिस ने एक सफेद रंग की कार को रोका, जिसमें तीन लोग सवार थे। इन्होंने पूछताछ में अपना नाम सोनू पिता पीरूलाल निवासी छापीहैडी, जगदीश पिता भागीरथ चंद्रवंशी निवासी मुलीखेड़ी, शाकिर पिता अजीज निवासी मक्सी शाजापुर बताया। कार की तलाशी लेने पर इसमें से तीन सौ लीटर चोरी डीजल मिला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार और डीजल जब्त कर लिया। पुलिस ने अनुसार आरोपी अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के सदस्य हैं।

सोसायटी अध्यक्ष ने पत्नी के नाम से 7 एकड़ की फर्जी पावती बनाई, कर्जमाफी में सूची में नाम आने से पकड़ाया

Image
खरगोन। जय किसान कर्जमाफी योजना में दो लाख की ऋण माफी में फर्जी तरीके से लोन के मामलों की जांच में खुलासा हो रहा है। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर नारायणपुरा सोसायटी में तत्कालीन अध्यक्ष की पत्नी के नाम से फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर 1 लाख 60 हजार का लोन मामला सामने आया है। इसी सोसायटी के चार मामले संदिग्ध है। उनकी जांच की जा रही है। मामले में एक किसान दो साल से शिकायत करता रहा लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। उपायुक्त विभाग के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर एसएस चौहान ने बताया इदारतपुरा के किसान खूबचंद पाटीदार की शिकायत पर जांच शुरू हुई। इसमें 2013 में तत्कालीन अध्यक्ष राजेश पाटीदार ने अपनी पत्नी संतोषीबाई के नाम से सात एकड़ की जमीन की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाई। इसमें हर साल जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन लिया जाता रहा । 2016 में बंधक जमीन के बाद लोन पर प्रतिबंध लग गया। जांच में ओंकार तोताराम के से बी1 व बी2 पाया गया। शिकायतकर्ता ने अध्यक्ष राजेश पाटीदार के साथ प्रबंधक पुरुषोत्तम पाटीदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें प्रबंधक की भी मिलीभगत है। इसकी जांच कर कार्रवाई होना चाहिए।...

पुलवामा घटना :देशवासियों के सब्र का बांध तोड़ दिया

- प्रमोद भार्गव भारत वही गलतियां दोहराता रहा है, जो उसने पानीपत से लेकर अब तक लडी हैं। दरअसल भारत की इस रक्षात्मक नीति ने जीत से ज्यादा हार का ही सामना किया है। लिहाजा 2016 में पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकी शिविरों पर जो हमला बोला था, उनका सिलसिला पाक की जमीन पर जारी रखना होगा। जरूरत पड़े तो 1971 की लड़ाई की तरह पाक से सीधी लड़ाई भी लड़नी होगी। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमने उसे दोहराने की बजाय उसका उत्सव मनाने में ज्यादा समय गुजारा। इसी का परिणाम है कि पाक प्रायोजित हमलों का सिलसिला टूट नहीं रहा है। उरी हमले के तीन साल बाद कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने फिर कहर बरपाते हए सीआरपीएफ के 37 जवानों के प्राण हर लिए। यह आत्मघाती हमला कश्मीर के ही आतंकी नागरिक आदिल अहमद डार ने किया है। हमला एक कार में करीब 300 किलो विस्फोटक लेकर जवानों से भरी बस से टकराकर किया गया। हमला दिन दहाड़े श्रीनगर राजमार्ग पर पुलवामा जिले के लेथपोरा कस्बे के पास किया गया। हमले के बाद तैनात आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला भी किया। जिस आदिल ने इस घटना को अंजाम द...

स्थिर सरकार के लिए नाराज कार्यकर्ता भी हुए सक्रिय

Image
कार्यकर्ता पिछले दो माह पहले हुए तीन राज्यों के चुनावों में भाजपा के हाथों से सत्ता जाने के बाद एक ओर जहाँ भाजपा में सन्नाटा छाया हुआ है और समीक्षा बैठकें जारी है वहीं कांग्रेस उत्साह से लबरेज अगले लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार के लिए चुनौती देने की तेयारी में है। भाजपा की इन तीन प्रदेशों में हुई हार का एक बड़ा कारण अति आत्मविश्वास तो था ही,सत्ता और संगठन में बैठे नेताओं द्वारा जमीनी और प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी एक बडा कारण रहा है । अब जबकि तीन प्रदेशों में जीत को सामने रखकर काग्रेस अन्य दलों के सहयोग से केंद्र में काबिज होने का सपना देखने लगी है वहीं भाजपा के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता सत्ता और संगठन में अपनी उपेक्षा के बावजट के में जिससे मोदी को सत्तानशीं देखने के लिए अपने अपने _स्तर पर सक्रिय होकर काम कर रहे है। अगर देवास की बात करें तो र पिकलेतीनों चालों में पांचों विधानसभा पर कब्जा बनाये रखने वाली भाजपा को इस बार दो सीटों का नुक्सान हुआ है और इन दोनों सीटों पर तात्कालीन विधायक राजेन्द्र वर्मा (सोनकच्छ) तथा मंत्री दीपक जोशी(हाटपिपलिया) के खिलाफ कार्यकर्ताओं में जबरजस्त नाराजी ...

अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ ऐतिहासिक कुश्ती एरिना का नवीनीकरण

Image
देवास। ऐतिहासिक कुश्ती एरिना का नवीनीकरण(जीर्णोद्धार) प्रारंभ नहीं होने का जवाबदारों पर आरोप लगाते हुए नगर जनहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह बैस, रफीक पठान, विजयसिंह तंवर ने बताया कि कुश्ती एरिना खंडहर का रूप ले रहा है। जवाबदारों को अवगत कराने तथा नवीनीकरण की राशि स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक इसका नवीनीकरण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जबकि दिसम्बर 2017 में कार्य प्रारंभ होना था और दिसम्बर 2018 में संविदा की शर्त के अनुसार कार्य पूर्ण होना था। अमृत योजना अंतर्गत इसके लिए 50 लाख रूपये की राशि मंजुर हो चुकी है। नगर निगम द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा है। जबकि कुश्ती एरिना का कार्य मात्र 20 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं हुआ है। 26 जनवरी दंगल के पर मिट्टी के ढेर बिछाकर इति श्री कर ली गईनिर्माण कार्य अभी भी शुरू नहीं हुआ है। जिससे कि कुश्ति प्रेमियों एवं आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। भारत में मात्र दो कुश्ती एरिना है एक देवास में तथा दूसरा कोल्हापुर में जिसे छत्रपति साहूजी महाराज ने कुश्ती कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1948 में जलेबी आकारनुमा ऐतिहासिक एरिना का निर्माण...

बसंत पर्व पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2018 के मेधावी विद्यार्थियो को किया पुरस्कृत

Image
पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुए विभिन्न संस्कार • देवास गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर पर माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी के आध्यात्मिक जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 9 ओर 10 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि इस अवसर पर 09 फरवरी को प्रात-6 बजे से सायंकाल 6 बजे तक अखण्ड जप एवं सायंकाल 07 बजे से दीपयज्ञ गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं द्वारा कराया गया वसन्त पंचमी को प्रात-8.30 बजे से श्री वेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी, वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा एवं देवोव्हान व देवपूजन कर पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारम्भ हुआ साथ ही दीक्षा, यज्ञोपवित, विद्यारंभ सहित विभिन्न संस्कार हुए । प्रातः 11.30 बजे गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति पश्चात आरती एवं महाप्रसाद (भन्डारे)का आयोजन हुआ। अपरान्ह 12 बजे से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला स्तरीय मेधावी पुरस्कार एवं वार्षिक उ...

सुदामा गरीबी का नाम नहीं प्रेम का नाम है: राधे गुरूजी

Image
  देवास। सुख में तो मित्र अनेक है। दख में मित्र बने वो लाखों में एक है। गरीब ब्राह्मण को सुदामा कहते है जबकि गरीबी का नाम सुदामा नहीं। प्रभु के प्रति अपार श्रद्धा भक्ति और प्रेम का नाम सुदामा है। यह विचार यह विचार सेठ मिश्रीलाल नगर में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण के सातवे दिन पूज्य महाराज श्री राधेगुरू जी ने कथा की पूर्वहुति के अवसर पर व्यक्त करते हुए कहा कि भक्त के प्रति प्रभु का कितना अपार प्रेम था कि अपने मित्र की दशा देखकर भगवान श्रीकृष्ण ने परात में भरे जल को छुआ तक नहीं और अपने नैनन के जल से ही पाँव धोये। भगवान अपने भक्त को दुखी नहीं देखना चाहते हैसंसार में जो अपनी माँ, बाप और परिवार से प्रेम करता है। वही दूसरों से प्रेम कर सकता है ऐसा ही प्रभु का सच्चा भक्त होता है। आपने कहा कि पाप के बाप का नाम लोभ है। संसार में जितने भी पाप हो रहे है उसके पीछे सिर्फ लोभ है लोभ को जिसने त्यागा वो कभी दुखी नहीं रह सकता है। द्वारका मंत्री ने भजनों की प्रस्तुति दी। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कन्याओं का पूजन किया। आयोजक राजेश जैन ने बताया कि श्रीमद भागवत की आरती , ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय शु...

हाईवे विस्तार में सावधानियां अपनाई जाएं

आज चीन की यातायात तेज करने वाली परियोजनाएं भी बहुत महंगी हैं। बीजिंग-शंघाई हाई स्पीड लाईन की अनुमानित लागत इस समय 30 अरब डालर है। शंघाई के बीच में से गुजरने वाली एक अन्य तेज (मगलेव) रेल लाईन का बहुत विरोध यहां के नगरवासी इस आधार पर करते रहे कि इस अति तेज रफ्तार की रेल लाईन का उपयोग मात्र कुछ पर्यटक ही करेंगे, जबकि इससे नागरिकों के लिए बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होंगी। जहां यातायात तेज करने के नाम पर अरबों डालर के हाईवे बनाए जा रहे हैं, वहां सड़क-शुल्क वसूल करने के लिए जो टोल-बूथ बनाए जाते हैं उनसे यातायात की रफ्तार कम भी होती है। इस शुल्क का भार बहुत बढ़ जाता है तो ट्रक व लारी ओवरलोड करने लगते हैं व इससे दुर्घटनाएं बहुत बढ़ जाती हैं। भारत भी बड़े हाईवे, एक्सप्रेस वे आदि के निर्माण के दौर से गुजर रहा है। कई हाईवे को बहुत जरूरत न होने पर भी किसी व्यापक योजना के अन्तर्गत चौड़ा किया जा रहा है। भारत सहित अनेक देशों के विकास कार्यक्रमों में नए हाईवे बनाने व पहले के हाईवे को और चौड़ा करने को उच्च प्राथमिकता दी गई है और इसे तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। पर इसके जमीनी स्तर पर क्या असर हो रहे हैं ...

बारात ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा, एक की मौत कई घायल

Image
 - कुसमानिया कुसमानिया-हरणगाँव मार्ग पर निवारदी- पटरानी के बीच एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कुसमानिया एवं जियागांव दोनो डायल 100 की मदद से कन्नौद अस्पताल ले गए। जहाँ घायलो को प्राथमिक उपचार मिला। हादसा मंगलवार दोपहर 3 बजे का बताया जा रहा है। हरणगाँव थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निवारदी-पटरानी के बीच मंगलवार को दोपहर 3 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौद पहुचाया। थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि हरणगाँव के समीप ग्राम रतनपुर के बारेला समाज के लगभग 25 लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली से सवार होकर पानी गांव क्षेत्र के ग्राम खेड़ी मुआड़ा जा रहे थे तभी ग्राम निवारदी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें गेलसिंह बारेला 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो जबकि सुंदरलाल बारेला निवासी मचवास राजेश बारेला निवासी मचवास अशोक बारेला...

युवती लापता, युवक के बहनोइयों का अपहरण कर रातभर की मारपीट

सोनकच्छ। युवती के लापता होने से गुस्साए कुछ लोगों ने एक युवक के दो बहनोई का अपहरण कर उनके साथ रातभर मारपीट की। आरोपितों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई। सुबह चार बजे आरोपितों ने दोनों को ग्राम बीसाखेड़ी के रास्ते पर छोड़ दिया। इसके बाद सूचना पर डायल-100 ने दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में पूर्व सरपंच सहित चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जगदीश पिता चंदरसिंह कुशवाह निवासी काछीगुराड़िया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि सोमवार रात नौ बजे उसे साढू अरविंद कुशवाह का फोन आया। अरविंद ने बताया कि निकेश किसी लड़की को लेकर अगेरा फाटे आ रहा है। तुम भी आ जाओ। साढू से फोन पर बात करने के बाद जगदीश मारुति वैन एमपी- 09, एमडी-0313 से अगेरा फाटे की ओर चल दिया। इसी बीच गांव तालोद व काछीगुराड़िया के मध्य रास्ते पर आ रही अन्य मारुति वैन में सवार लोगों ने जगदीश की गाड़ी रुकवाई। जगदीश जैसे ही वैन से उतरने लगा वैसे ही आरोपित व पूर्व सरपंच प्रेमसिंह कुशवाह निवासी ढाबलाजागीर ने गोली चला दीजगदीश झुक गया और गोली उसकी वैन पर जाकर लगीप्रेमसिंह के साथ ...

देवास, सीहोर तथा शाजापुर जिलों की 01 लाख हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित

देवास। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 26 फरवरी 2019 को देवास जिले के सोनकच्छ में आ रहे हैं। वे यहां नर्मदा-कालीसिंध लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना के प्रथम चरण का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा टेक होम राशन के उत्पादन हेतु नवनिर्मित संयंत्र के लोकार्पण व जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 26 फरवरी को प्रातः 1000 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे तथा यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12-15 बजे सोनकच्छ-देवास आएंगे। यहां वे टेक होम राशन उत्पादन के संयंत्र के लोकार्पण, नर्मदा कालीसिंध-लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना तथा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ कार्यक्रम उपरांत दोपहर बाद 145 बजे सोनकच्छ से हेलीकॉप्टर द्वारा बड़वानी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर डॉश्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि नर्मदा- कालीसिंध लिंक प्रथम चरण सिंचाई योजना से एक लाख हेक्टेयर सिंचाई का लाभ पाइप लाइनों के माध्यम से मालवा अंचल के देवास, सीहोर तथा शाजापुर जिले को मिलेगा...

'मुरव्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में युवाओं को मिली वर्ष में सौ दिन रोजगार

देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले 21 से 30 वर्ष की आयुवर्ग के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने एवं जीवन यापन की तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये राज्य शासन ने 'मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना' प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये एक वर्ष में निर्धारित अवधि तक युवाओं को सार्थक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जायेगा। योजना का उद्देश्य एवं पात्रता मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के अन्तर्गत नगरीय निकायों में निवासरत 21 से 30 वर्ष की आयुवर्ग के बेरोजगार युवाओं को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। युवाओं की रूचि अनुसार ऐसे ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करवाना है, जिससे भविष्य में उन्हें स्थाई रोजगार प्राप्त हो सके। योजना में पात्रता के लिये युवक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होना चाहिये। मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र के निवासी होना चाहिये। एक जनवरी 2019 को जिनकी आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य हो और मनरेगा योजना क...

प्रवयीन में स्टार्ट प्रस्थापित अपार सम्म नगरीय क्षेत्रों में प्लास्टिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में स्टार्टअप की अपार संभावनाएँ सागर इंस्टीट्यूट में पर्यावरण संरक्षण पर हुआ व्याख्यान

देवास। प्लास्टिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं के लिये स्टार्टअप की अपार संभावनाएँ हैं। युवा वर्ग इस क्षेत्र में बेहतर प्रोजेक्ट बनाकर नई शुरूआत कर सकते हैं। यह बात आज सार्थक सामुदायिक विकास एवं जन-कल्याण संगठन के  इम्तियाज अली ने भोपाल के गांधी नगर स्थित सागर इंस्टीट्यूट में एप्को के सहयोग से आयोजित व्याख्यान में कही। श्री इम्तियाज अली ने बताया कि उनकी संस्था ने प्लास्टिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वेस्ट पिकर्स उत्थान परियोजना का भोपाल मॉडल प्रस्तुत किया है, जिसकी देश भर में प्रशंसा हुई है। श्री अली ने कहा कि उन्होंने अपने मॉडल में भोपाल शहर को 19 जोन और 85 वार्डों में बाँटा है। इसके लिए उन्होंने 3200 पंजीकृत वेस्ट पिकर्स तैयार किये और इन्हें सार्थक कर्मी का नाम दिया। इनमें महिला और पुरूष दोनों शामिल हैं। आज ये सार्थक कर्मी स्वच्छ पर्यावरण के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इन्हें कचरा संग्रहण के लिए रिक्शा भी उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा, इन कर्मियों को परिचय-पत्र भी उपलब्ध कराये गये हैं। प्लास्टिक अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा है। इनमें फटक...

इंदौर-उज्जैन-देवास का भी मास्टर-प्लॉन बनायें

 देवास। नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि भोपाल-सीहोर और इंदौर-उज्जैन-देवास का अलग-अलग मास्टर-प्लॉन के साथ ही इन्हें मिलाकर व्यापक मास्टर-प्लॉन भी बनायें। आवश्यकतानुसार प्लॉनर आउटसोर्स करेंश्री सिंह नगर एवं ग्राम निवेश तथा विकास प्राधिकरणों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। सिंह ने कहाकि विभिन्न प्राधिकरणों में लम्बित प्रस्तावों को पूरा करने के लिये नीति बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी नया प्रस्ताव तैयार करने के पहले सर्वे कर वॉयबिलिटी प्लॉन बनायें। इसके बाद ही कार्य शुरू करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्टॉफ का युक्ति-युक्तकरण करें। उन्होंने कहा कि कॉमर्शियल प्रोजेक्ट भी बनायेंश्री सिंह ने कहा कि मास्टर-प्लॉन सुविचारित हो। श्री सिंह ने कहा कि वचन-पत्र में शामिल बिन्दु सेटेलाइट टाउनशिप और शहर के बाहर नया रिहायशी क्षेत्र विकसित करने की भी प्लॉनिंग करें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने कहा कि प्रोजेक्ट पूरे करने में जो कठिनाइयाँ आ रही हैं, उनकी संक्षिप्त टीप भेजें। इसके आधार पर नयी नीति बनाने पर विचार किया जायेगा...

स्कूटर से जा रही महिला को बस ने रौंदा, मौके पर मौत

Image
एबी रोड पर एलएनबी क्लब के समीप हुआ हादसा, आक्रोशित भीड़ ने फोड़ी बस , बाल-बाल बची मासूम  • देवास एबी रोड पर एलएनबी क्लब के समीप ताराणी कॉलोनी तिराहे पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। मासूम बेटी को स्कूटर पर स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला को बस ने रौंद दियाहादसे में बच्ची छिटककर दूर जा गिरी जबकी महिला की बस के पहिए में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस के कांच फोड़ डाले। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चालक को गिर्रतार कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रिया पिता दिनेश वर्मा (25) निवासी भगतसिंह मार्ग मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे स्कूटर पर तीन वर्षीय बेटी मनस्वी को रामनगर स्थित निजी स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान एलएनबी क्लब के समीप ताराणी कॉलोनी तिराहे पर पीछे से आ रही चौहान ट्रेवल्स की बस (एमपी-41, पी-1068) ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से मनस्वी तो दूर जा गिरी लेकिन प्रिया बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद पहले उसे सं...

चुनाव से पहले तैयार हो जाएगा ईवीएम मशीन का नया गोदाम

Image
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में ली पत्रकार वार्ता पहले तैयार हो जाएगा ईवीएम मशीन का नया गोदाम • देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन2019 के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार चुनाव में अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रशिक्षण विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि पीठासीन व मतदान अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में पारंगत हो सके और किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संभाग स्तर पर 13 व 14 फरवरी 2019 को रखा गया है। देवास जिले से चार जिला स्तरीय व 45 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण हेतु उज्जैन भेजा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तर पर 18 फरवरी से प्रशिक्षण शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए ट्रेनिंग कलेण्डर तैयार कर लिया गया है। इस बार नोडल अधिकारी, चुनाव कार्य में तैनात अधिकारियों, विभिन्न प्रका...

पृथ्वी पर पाए जाने वाले 10 जहरीले पौधे

 1.विस्टेरिया ___यह बैंगनी फूल हैं जो जापान से, संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ हिस्सों के साथ-साथ चीन से उत्पन्न होते हैं, लेकिन आज दुनिया भर में सभी जगह पाये जाते हैं। विस्टिरिया एकरेंगने वाली बेल है और यह संयंत्र मोटी ट्रंक और बेल की शाखाओं के साथ काफी बड़ा हो सकता है जो कि 60 फीट तक बढ़ा सकते हैं। जबकि उस पर फूल काफी संदर दिखते हैं। यह माना जाता है कि यह पौधा हानिकारक है। इस पौधे के किसी भी हिस्से को खाने से बीमारियाँ हो सकती हैं।  2.गुलाबी मटर यह एक बारहमासी पौधा होता है जो आमतौर पर 20 फीट की ऊंचाई तक पेड़ों के आसपास लगा होता है। पौधे 1.5 इंच लंबे फली से परिभाषित होते हैं जो मटर के आकार के होते हैं और साथ ही सामान्य रूप से लाल बीज प्रकट करने के लिए खुले होते हैं। पौधे के बीज अत्यंत जहरीले होते हैं। वास्तव में, एक एकान्त बीज एक मानव को खत्म करने के लिए पर्याप्त विष पैदा कर सकता है। बीज अबरिन उत्पन्न करते हैं, जो मनुष्य के लिए मान्यता प्राप्त सबसे प्रभावी जहरीले पदार्थों में से एक है। विषाक्तता के लक्षणों में शामिल हैं। 3.ओलेडर यह एक फाणरोफाईट झाड़ी है जो 13 फीट के परिपक्व होन...

सक्रियता और जन संस्कृति के प्रसार के संकल्प के साथ हुई प्रलेस की राज्य कार्यकारिणी बैठक

Image
देवास। साहित्य, संस्कृति और कला के प्रश्नों पर निरंतर सक्रिय मप्र प्रगतिशील लेखक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक देवास के चामुंडा कॉम्प्लेक्स में स्थित ईटी कोचिंग के सभागृह में आयोजित की गई। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने की। बैठक में संगठन की इकाई से लेकर राज्य तक निरंतर सक्रियता बढ़ाने, राज्य के साथ सम्बन्ध, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के राज्य द्वारा उत्पीडन, अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों आदि पर गहन विचार किया गया तथा महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गएप्रादेशिक सचिव शैलेंद्र शैली ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा महत्वपूर्ण साहित्यकारों राहुल सांकृत्यायन, रजिया सज्जाद जहीर, कैफी आजमी और रंगकर्मी नेमीचंद जैन के जन्मशती वर्ष के अवसर पर इस साल पूरे प्रदेश में इकाई स्तर पर इनके साहित्यिक अवदान को याद करने हेतु परिचर्चाएं आयोजित की जाएंगी तथा प्रमुख शहरों में बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि ठहराव-प्रस्ताव कर एक महत्वपूर्ण निर्णय संगठन की मुखपत्रिका और साहित्यिक पत्रिका प्रगतिशील वसुधा के संबंध में भी ल...

भूतिया बंगले में मिलीं 2 तिजोरियां, देखने के लिए उमड़ पड़े लोग

Image
करीब वर्ष 1920 में बना यह बंगला काफी समय से वीरान है। खंडवा। गणेश तलाई क्षेत्र में भूतिया बंगले के नाम से पहचाने जाने वाले अंग्रेजों के लाल डाक बंगले में रविवार को दो तिजोरियां मिलने से सनसनी फैल गई। तहसीलदार के नहीं आने से तिजोरी को नहीं खोला जा सकापुलिस ने मैथोडिस्ट संस्था को तिजोरी सौंपी है। करीब वर्ष 1920 में बना यह बंगला काफी समय से वीरान है। लाल बंगले से तिजोरियों को निकालकर पास में मैथोडिस्ट संस्था के पदाधिकारी ने अपने बंगले में रख दिया था। पता चलने पर लोगों ने कोतवाली में सूचना कर दी थी। इसके बाद एसआई लखनलाल मालवीय पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और तिजोरियों को बंगले से बाहर ले आए। तिजोरियों के बाहर लाते ही लोग इन्हें देखने के लिए उत्सुक रहे और बड़ी संख्या में लोग इन तिजोरियों को देखने के लिए पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे भीड़ को दूर किया। इसके बाद तहसीलदार को फोन कर तिजोरियों के बारे में जानकारी दी। पुलिसकर्मी शाम करीब 5.20 बजे तक तहसीलदार का इंतजार करते रहे। उनके नहीं आने पर तिजोरियों को मैथोडिस्ट संस्था के एवनजे डिवाइन के सुपुर्द किया गया। ___ इसके साथ ही संस्था के...

निमाड़ उत्सवः महेश्वर में पहली बार गंगा मैया की तरह हुई नर्मदाजी की आरती

Image
महेश्वर। सोमवार रात से तीन दिनी निमाड़ उत्सव की शुरुआत हुई। चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने नर्मदा पूजन कर दीप जलाया। पहली बार नर्मदा तट पर गंगा मैया की तरह शंख ध्वनि के साथ नर्मदा अष्टक पर 21 छोटी-बड़ी आरतियों से आरती उतारी गई। पांच बड़ी आरती, 5 कपूर आरती व अन्य 11 आरती लेकर मंत्री के अलावा फिल्मी गायक उदित नारायण व नर्मदा भक्त शामिल हुए। काकड़ा आरती के लिए 3 घाट सजाए गए। होशंगाबाद के प्रशांत दुबे व टीम ने व्यवस्था देखी। पूजन व अभिषेक पं. घनश्याम शर्मा ने कराया। शुभारंभ अवसर पर डॉ. साधौ ने कहा कि यह मां नर्मदा का आशीर्वाद ही है निमाड़ उत्सव की शुरुआत में संस्कृति विभाग की कमान मेरे पास थी और 25 साल बाद रजत जयंती वर्ष में विभाग मेरे पास है। पहले निमाड़ विंध्याचल की तलहटी में छिप जाता था। भाजपा की सरकार में पिछले 15 साल में उत्सव की दुर्गति हुई। उत्सव में आज जनपदीय काव्य पाठ व नौका दौड़ होगी। बाबूलाल परिहार का निमाड़ी गायन, साधना उपाध्याय का गणगौर नृत्य, प्रतिभा रघुवंशी व साथियों का मालवा नृत्य, मीनल यू सेवक का डांडिया रास व गरबा नृत्य और जया सक्सेना व साथिय...