Posts

किसानों द्वारा भरे गये एक लाख 80 हजार आवेदन

देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जय किसान ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में बताया गया कि जिले में ऋण माफी हेतु हरे, सफेद व गुलाबी रंग सहित कुल मिलाकर एक लाख 80 हजार आवेदन भरे गये हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने किसानों से प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर एन्ट्री कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने विकासखण्ड वार किसानों से प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन एन्ट्री की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि आवेदनों की ऑनलाइन एन्ट्री समय सीमा में पूर्ण करने के लिए जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित करें। बैठक में राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा आरआरबी द्वारा किसानों के ऋण खातों में आधार सीडिंग की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने एलडीएम को आधार सीडिंग कार्य जल्दी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग न हो पाने के कारण कोई भी किसान योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार दिनांक 22 फरवरी 2019 से किसानों ...

गुमशुदा युवती का पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस पर उतारा गुस्सा, रोड जाम किया, टायरों में लगाई आग

Image
• बड़वानी शहर के देवीसिंह मार्ग स्थित एक युवती 12 दिन पहले घर से बिना बताए कही चली गई थी, जिसका अब तक कोई पता नहीं चला सका है। युवती के परिजनों ने 18 जनवरी को युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती का अब तक पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस पर गुस्सा निकला और सोमवार को देवीसिंह मार्ग पर करीब एक घंटे चक्काजाम किया। टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा होता देख बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। टीआई राजेश यादव ने युवती को जल्द तलाशने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ और रोड से महिलाएं उठी। जानकारी के अनुसार 12 दिन पहले युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के विरोध में युवती के परिजनों ने विरोध जताते हुए सोमवार शाम करीब 3 बजे रोड पर हंगामा करना शुरू कर दियाइन्हें शांत करने पहुंची पुलिस के साथ ही धक्कामुक्की हुई। जैसे-तैसे परिजनों को शांत किया गया। मामला शांत होने के बाद महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई। जो करीब एक घंटे बैठी रही। मामले की जानकारी लगते ही समाज के वरिष्ठ लोग पहुंचे और पुलिस ने अब तक क्या-क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी देने के बाद महिलाएं स...

3 गिलास में भरा था जहर, मां-बेटे रोए तो बच गया मुखिया

खंडवा। पंजाब कॉलोनी में कर्ज से परेशान मां-बेटे ने जहर पी लियाप्रारंभिक पुलिस जांच में आत्महत्या के ये कारण सामने आए हैं। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैपंजाब कॉलोनी में मां-बेटे के साथ परिवार के मुखिया ने भी मरने की तैयारी की थी, लेकिन उसके जहर से भरा गिलास उठाते ही मां-बेटे रो पड़े। परिवार के मुखिया बाथरूम में चले गए और इसी बीच मां-बेटे ने जहर पी लिया। जसवाड़ी रोड की पंजाब कॉलोनी में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया। फुटवेयर व्यवसायी की पत्नी और बेटे ने सोमवार को जहर पी कर जान दे दी। दोनों ने दोपहर में घर के अंदर जहर पीया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों की मौत हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के पंजाब कॉलोनी की है। प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया गया। सोमवार दोपहर पंजाब कॉलोनी में फटवेयर व्यवसायी कमलजीत सिंह कौर की पत्नी और बेटे के जहर पी लेने की घटना से हड़कंप मच गया। दोपहर में घर पर कमलजीत सिंह अपनी पत्नी अरविंदर कौर सचदेव (45) और पुत्र जगप्रीतसिंह कौर सच...

20 हजार से ज्यादा किसानों के खाते आधार से लिंक नहीं

Image
खरगोन। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर किसानों की मुश्किलें दूर होने के बजाय उल्टे बढ़ रही हैजिन किसानों के खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं है उनको बैंक से आधार केंद्र तक के चक्कर काटना पड़ रहे हैंकिसानों के नाम सोसायटियों में अलग है तो आधार कार्ड में अलगखाते व आधार कार्ड में नाम अलग- अलग होने से किसान प्रक्रिया पूरी करने में जूझ रहे हैं। ऑनलाइन के बाद 5 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन सोसायटी, बैंक या स्थानीय निकाय में जमा करना जरूरी हैप्रक्रिया पूरी न होने पर ऋण माफी योजना का लाभ मिलने में संदेह है। जिले में योजना में 1.81 लाख से ज्यादा किसानों ने हरे, सफेद और गुलाबी आवेदन जमा किए हैं। इसमें 20 हजार से ज्यादा आवेदनों का आधार लिंकअप नहीं है। ऐसे किसान कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। किसानों ने कहा कि ऋण माफी योजना में कई परेशानी आ रही है। ऐसे में लगता है कि लाभ मिलेगा या नहीं। सोमवार को कई किसान पंजाब नेशनल बैंक, डीडीए कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने समस्याएं रखी। इसके बाद किसान विधायक रवि जोशी से मिले। विधायक ने अफसरों से चर्चाकर तीन दिन का आश्वासन दिया है। विधायक...

छले जाने हेतु अभिशप्त हैं किसान

Image
राजू पाण्डेय अर्थव्यवस्थाओं के आकलन की वर्तमान विधियों के अनुसार कृषि क्षेत्र की जीडीपी में घटती हिस्सेदारी विकसित अर्थव्यवस्था का द्योतक है। यह कहा जाता है कि ऐसा नहीं है कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में कृषि क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो जाता है बल्कि उद्योग, निर्माण और सेवा क्षेत्र में तीव्र गति से उन्नति होने के कारण कृषि क्षेत्र की भागीदारी जीडीपी में कम हो जाती है। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी जीडीपी में 50 प्रतिशत थी जो वर्तमान में घटकर 17.32 प्रतिशत रह गई है। जबकि अब औद्योगिक क्षेत्र की हिस्सेदारी 29.02 प्रतिशत है। आज जीडीपी में सर्वाधिक 53.66 प्रतिशत योगदान सेवा क्षेत्र का है। आर्थिक विकास के इस मॉडल को कृषि और ग्रामीण विकास विरोधी तथा बेरोजगारी बढ़ाने वाला कहने का साहस हममें से शायद किसी के पास नहीं जब से हिंदी पट्टी के तीन राज्यों-छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हुआ है और इसके लिए किसानों में व्याप्त असंतोष तथा गुस्से को एक प्रमुख कारण माना गया है तब से किसानों की समस्याओं के प्रति राजनीतिक दल न केवल गंभीर हुए हैं बल्कि पहली बार किसान...

राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं

Image
कहा जाता है कि राजनीति में कोई किसी का सगा नही होता । देवास के नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान भी अंततः राजनीति की भेंट चढ़ ही गये । कांग्रेस नेताओं की आँख की किरकिरी बन रहे चौहान की देवास निगम से तुरंत निगम स तुरत बिदाई का आदेश आया है । मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में आहूत मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक में शिकायत के बाद मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चौहान की देवास से रवानगी हो गई है और उन्हें भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया है। चौहान लम्बे समय से कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर थे और इस बिदाई को देवास में कांग्रेस के पर्व महापौर जयसिंह ठाकर से उनके कछ माह पहले हुए विवाद से भी जोड़ा जा रहा है जिसके चलते आयुक्त द्वारा जयसिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की नौबत आई थी । सिंहस्थ में उनकी पदस्थापना के समय कथित रूप से भ्रष्टाचार की शिकायतों की भी चर्चा सामने आई है । हालांकि चौहान की शैली हालांकि चौहान की शैली से वे लोग तो नाखुश थे जिनके हित प्रभावित हो रहे थे मगर शहर में उनके काम करने के तरीके और शहर की सूरत बदलने के उनके अथक प्रयासों की तारीफ करने वाले भी कम...

एक कदम आगे राहुल

Image
देश की राजनीति में गरीब और गरीबी एक बार फिर हाशिए से उठकर मुख्यधारा में दिखने लगे हैं। यूं हिंदुस्तान जैसे देश में गरीबों को देखने के लिए किसी खास चश्मे की जरूरत नहीं होती। अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक को जाति, धर्म के संदर्भो से अलग हटकर समझें तो अमीर अल्पसंख्यक 27 मंजिला महलनुमा निवासों में बसते हैं और बहुसंख्यक गरीब हर गली, हर मोड़, हर नुक्कड़, हर चौराहे पर जिंदा रहने के लिए संघर्ष करते देखे जा सकते हैं। आंकड़े भले ही कुछ भी कहें, लेकिन सामने यही नजर आता है कि हिंदुस्तान की आजादी के साल जैसे-जैसे बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सुविधाविहीन आबादी भी बढ़ती जा रही है। भोजन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन हर क्षेत्र में जनसंख्या का बड़ा तबका बड़ी मुश्किलों से या तो अपना हक प्राप्त कर रहा है, या फिर इन अधिकारों से वंचित ही रह जा रहा है। इस वंचना को ही राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में प्रमुखता से स्थान देते हैं और इनके आधार पर चुनावी बाजियां जीतते हैं। 1971 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, कांग्रेस को तब आम चुनावों में 518 में से 352 सीटों पर जीत मिली थी। इस नारे का प्रयोग 5 वीं पंच...

शहर का सबसे पुराना विद्यालय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रं. 1 आज भी सुविधाओ से वंचित

Image
देवास  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 विभिन्न समस्याओ को पूर्ण करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्राचार्य आरएस जर्दा को प्राचार्य कक्ष मे ज्ञापन सौंपा। अभाविप विद्यालय अध्यक्ष अनुज प्रजापति एवं मंत्री दिलीप नायक राज ने बताया कि हमारा विद्यालय शहर का सबसे पुराना विद्यालय है, लेकिन उसके बावजूद भी विद्यार्थियो को यहां पर पर्याप्त सुविधाएं नही मिल रही है। विद्यालय में छात्रो के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था नही है, कम्प्यूटर ट्रेनिंग के लिए शिक्षक व कम्प्यूटर उपलब्ध नही है, विद्यालय मे सीसीटीवी केमरे नही लगे है, कैमरे न होने के कारण कभी भी आसामाजिक तत्व विद्यालय को क्षति पहुंचा सकते है, आए दिन विद्यालय से सामान चोरी होता रहता है। विद्यालय मे पीछे की तरफ स्थित मैदान मे पीने के पानी की व्यवस्था नही है। विद्यालय के विद्यार्थी दिवसीय खेलकूद की गतिविधियो से पूरी तरह वंचित रहते है, एक ओर तो सरकार खेलकूद को बढ़ावा दे रही है और नं. 1 विद्यालय मे कई वर्षों से बच्चो के लिए खेलकूद की व्यवस्था नही है और ना ही खेलकूद के शिक्षक है। स्वच्छ भारत अभियान के लिए सर्वत्र साफ-सफा...

शहीदो की प्रतिमाओ को क्षतिग्रस्त करने वाले आसामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

Image
देवास। शहीदो की प्रतिमाओ को क्षतिग्रस्त करने वाले आसामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवा भगतसिंह क्लब ने सोमवार को सिटी कोतवाली टीआई को पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए संयोजक अशोक कहार, सह संयोजक दीपेश कहार एवं अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि विगत दिनो स्टेशन रोड़ स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान पर लगी महापुरूष राजगुरू की प्रतिमा को आसामाजिक तत्वो ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिस पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। शहर मे आसामाजिक तत्वो द्वारा शहीदो की प्रतिमाओ से की जा रही छेड़छाड़ की वारदाते बढ़ती जा रही है। कुछ दिनो पहले भी इसी उद्यान मे लगी शहीद भगतसिंह की प्रतिमा की केप व सुखदेव की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था, जिस पर भी कोई कार्यवाही नही गई और ना ही आरोपी को आज तक पकड़ा गयास्थानीय चौराहे पर सीसीटीवी केमरे लगे होने के बावजूद भी आसामाजिक तत्वो द्वारा इस तरह के कृत्य को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। विगत महीनो से इस प्रकार की वारदाते बढ़ने लगी है। युवा भगतसिंह क्लब ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि ऐसे आसामाजिक तत्वो को जल्द गिर...

ऋण माफी योजना में प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

राजस्व लोक अदालत की तैयारियां सनिश्चित की जाएं- कलेक्टर डॉ. पाण्डेय देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा संबंधी लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए किसानों से ऑफ लाइन प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन एंट्री किए जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 26 जनवरी से आयोजित चरणबद्ध ग्रामसभाओं में फसल ऋण माफी योजना में चिंहित पात्र किसानों की सूचियों के वाचन की समीक्षा की तथा छुट किसानों से आवेदन भरने के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे जनपदों के निर्देशित किया कि वे जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री में तेजी लाएं। उन्होंने 50 हजार आवेदन आज ही ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए। बैठक में आधार सीडिंग कार्य की भी समीक्षा की तथा एलडीएम को आधार सीडिंग कार्य 22 फरवरी से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि आधार सीडिंग के अभाव में कोई पात्र किसान लाभ से वं...

महिला सशक्तीकरण राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य का नया सूत्र है

Image
देवास। महिला सशक्तीकरण केवल एक नारा नहीं, अपितु यह तो आज की नारी के जीवन में आत्मविश्वास, आत्मसम्मान तथा आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की एक क्रांति है। पहले कहा जाता था कि प्रत्येक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है किंतु अब यह परिभाषा बदल गई है। अब कहा जाने लगा है कि प्रत्येक सफल कार्य के पीछे एक महिला का हाथ होता है। अब महिला सशक्तिकरण राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य का नया सूत्र है। विकास का अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां महिलाओं ने अपनी योग्यता का परचम न लहराया हो। शासकीय महारानी चिमनाबाई कन्या उमावि में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी आकांक्षा बिछोटे ने उपस्थित छात्राओं को गांव की बेटी, किशोरी बालिका शक्ति योजना, लालिमा योजना सहित शासन की सभी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उद्योगपति व न्यू चिल्ड्रेन होम स्कूल की संचालिका डॉ. सुषमा अरोरा ने छात्राओं से आग्रह किया कि वो इतनी योग्यता प्राप्त कर लें कि अपने भाग्य की निर्माता स्वयं बन सकें। साहस और सूझबूझ से जीवन की प्रत्येक कठिनाई पर विजय प्राप्त की जा सकती ह...

ट्रेफिक अमला कर रहा है कैलादेवी चौराहे पर बड़े हादसे का इंतजार

देवास। देवास का कैलादेवी चौराहा हादसों का चौराहा बनता जा रहा है कैलादेवी चौराहे पर पिछले एक माह से अधिक समय से नालों,पुलियाओं और सर्विस रोड निर्माण के चलते यातायात इस कदर अस्त व्यस्त है कि राहगिरों का निकलना मुश्किल है । इस रोड के दोनों तरफ दर्जनों कालोनियां बसी है उनके यातायात का दबाव, उसपर इन्दौर,देवास के एबी रोड के यातायात का दबाव तो अपनी जगह है ही यहाँ स्थित शराब दुकान के कारण और आसपास बनी व्यवसायिक इमारतों के कारण इस चौराहे पर लोगों और वाहनों की हर समय मारामारी बनी रहती है। इस चौराहे पर न तो यातायात नियंत्रक ट्रेफिक सिपाही नजर आते है और न ही कोई बेरीकेट्स लगे है । ट्रेफिक के शहर में चल रहे प्रयोगों के चलते अभी पिछले दो तीन दिनों से इस चौराहे को बंद कर जवाहरनगर चौराहे को चालू किया गया है । कहने को यहाँ पुलिस चौकी भी है मगर अधिकांश समय वो खाली ही नजर आती है । इधर मिश्रीलाल मेन रोड पर भी यातायात का दबाव और रोड पर पार्क किये गये वाहनों से आये दिन लोग एक दूसरे से उलझते नजर आते है । इस चौराहे पर ट्रेफिक सिग्नल बेहद जरूरी हो गया है साथ ही त्वरित कदम के रूप में ट्रेफिक जवान की तैनाती और ...

लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया ध्वजारोहण

Image
जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस देवास जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गयाराष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गयास्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गईं तथा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। ___मुख्य अतिथि व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने विशेष रूप से सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा भी उनके साथ थे। परेड के निरीक्षण उपरांत मुख्य अतिथि व मंत्री श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर श्री जगदीश पाटिल के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में एसएएफ 32वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, एनसीसी की सीनियर व जूनियर विंग, रेडक्रास स्काउ...

अगर वेटी ही नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे, इसलिए भ्रूण हत्या नहीं होने दें

Image
  बड़वानी। शहर के लखन नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आंगनवाड़ी के बालिकाओं के साथ आदर्श महिला मंडल स्कूल की बालिकाएं शामिल हुई। बालिकाओं की माताओं को अभियान की जानकारी देकर उनकी पूरी पढ़ाई करवाने की बात कही गई। आंगनवाड़ी परिसर से कॉलोनी में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार के निर्देश पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किशोरी बालिकाओं एवं अधिकारी दुर्गा गुप्ता ने महिलाओं से कहा बेटियों को अवश्य शिक्षित करें। जिससे उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। बेटा तो एक ही परिवार का सहारा होता है लेकिन बेटी दो घरों को संवारती है। मायके में माता-पिता और भाई- बहनों का सहारा होती है। ससुराल में सांस-ससुर और पति का सहारा बनती है। बेटी दोनों घरों की शान बनती है। भ्रूण हत्या कहीं पर भी ही पर भी नहीं होने दें। अगर बेटी को मार देंगे तो बहू कहां से लाएंगे। गर्भपात का कोई मामला सामने आए तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को तुरंत इसकी सूचना दें। बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। जिससे की वह परिवार के साथ देश का नाम रो...

लोककला की आकतियों से सजा नजर आएगा खंडवा जंक्शन

खंडवा। मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण खंडवा जंक्शन से गुजरने वाले यात्री अब निमाड़ की संस्कृति और कला से परिचित हो सकेंगे। इसके लिए स्टेशन परिसर की दीवारों पर लोककला से जुड़ी आकृतियां बनाई जा रही हैं। यहां लोकचित्रों के साथ गणगौर, सांझाफूली और जिरौती के चित्र भी नजर आएंगे। खंडवा जंक्शन से रोजाना लगभग 100 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें 20 हजार से अधिक लोग गुजरते हैं। अब ये यात्री खंडवा सहित निमाड़ की संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। रेलवे के सिविल विभाग ने स्टेशन की दीवारों पर लोकचित्र बनवाने की शुरुआत की है। चित्रकार बैजनाथ सराफ यहां दीवारों पर चित्र उकेर रहे हैं। सबसे पहले यहां लोककलाओं को दर्शाया जा रहा है। इसके बाद यहां गणगौर, सांझाफूली और जिरौती के चित्र भी बनाए जाएंगे। पहले चरण में प्लेटफॉर्म की दीवारों पर चित्र बनाए जाएंगे। इसके बाद जंक्शन के मुख्य द्वार के पास चित्र उकेरेंगे। चित्रकार सराफ ने कहा कि लोकचित्रों के बाद निमाड़ की बहू कहां तीर्थनगरी और पर्यटन केंद्रों के चित्र भी दीवारों पर बनाए जाएंगे। इसमें मां नर्मदा के तट पर बसे ओंकारेश्वर तीर्थक्षेत्र और महेश्वर के किले को चित्रों के माध्यम...

जिला अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में ताला, डेढ़ माह में 3 लोग आए चपेट में, 1 की मौत 

Image
खरगोन। जिले में स्वाइन फ्लू की दस्तक फिर से शुरू हो गई है। डेढ़ माह में तीन लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। जबकि एक व्यक्ति इलाज से ठीक हो गया। ताजा मामला अब जिले के महेश्वर का सामने आया है। इसमें 30 वर्षीय महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। वह पांच दिन से बीमार थी। परिजन उसे धामनोद अस्पताल ले गए थे। यहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया। महिला अस्पताल पहुंचे तो कोई डॉक्टर नहीं मिला। परिजनों महिला को निजी अस्पताल ले गए। परिजनों ने बताया सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शरीर में जकड़न थी। स्थानीय डॉक्टर ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताए। इसके बाद मंगलवार को धामनोद अस्पताल गए। यहां भी डॉक्टरों ने लक्षण माने। इसके बाद खरगोन में निजी डॉक्टर ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताए। शुरुआती इलाज किया है। जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू के बनाए वार्ड में ताला लगा रहता है। नोडल अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया इस साल दो लोगों में पॉजिटिव मिला है। इसमें एक लेवल-फोर बुजुर्ग की मौत हुई है। जबकि 10 से ज्यादा संदिग्ध मामले भी आए हैं। वह पॉजिटिव नहीं आए। नागझिरी के 60 वर्...

जमाने भर में मिलते है आशिक कई, जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर मेरे वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं है...

26 जनवरी हम सभी देशवाशियों के लिए बहुत ही पवित्र पर्व है जो हमें याद दिलाता है कि हम सब विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश के नागरिक हैं और स्वतंत्र हैं. गणतंत्र अथवा प्रजातंत्र का मतलब जिसमें राजकीय सुविधाओं के लिए सब सामान है। हम सब स्वतंत्र रहना चाहते हैं, प्रजातंत्र चाहते हैं. लेकिन यह प्रजातंत्र और स्वतंत्रता बहुत ही कठिन परिश्रम के बाद मिला है। भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कई वर्षों के संघर्ष, कड़ी मेहनत और कई जीवन न्योछावर करने के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली. स्वतंत्रता के ढाई वर्ष बाद भारत सरकार ने स्वयं का सविधान लागु किया और भारत को एक प्रजातात्रिक गणतंत्र घोषित किया।  15 अगस्त 1947 में स्वतंत्रता मिलने के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई और इसके लिए 9 दिसम्बर 1947 से कार्य आरम्भ कर दिया गया था. भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा संविधान सभा के सदस्य चुने गए थे. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे. संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयां थी, जिसमें प्...

बने रहना होगा जिम्मेदार नागरिक

Image
एक गीत बहुत प्रचलित है - देश हमे देता है सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें । हम सब घर परिवार समाज और देश से जुड़े है और इन सबके प्रति जिम्मेदार भी है। भले हमारी प्राथमिकताओं में घर परिवार पहले है मगर समाज और देश के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी कम नही है । एक नागरिक के रूप में हम अपने आसपास, और समाज में चल रही गतिविधियों को अनदेखा कर उनसे अनजान नही बने रह सकते । जिम्मेदारियों का निर्वहन और कानून का पालन भी हमारी जवाबदेही है । कई बार परिस्थितिवश नकारात्मक स्वभाव वालों की गतिविधियों को देखकर लोग निराशा से भर उठते है और होठों पर आता है - क्या हमने ही सारा ठेका ले रखा है ? मगर सतत सकारात्मक बने रहने की तरह हमे सतत जिम्मदार भा बन रहना होगा। बरसों पहले की एक घटना याद आती है । एक बार इंदौर में क्लाथ मार्किट में स्कूटर पार्क कर खरीदी करने गये और लौटकर देखा कि स्कटर पर ट्रेफिक पुलिस की एक पर्ची लगी है कि गलत पार्किंग करने पर तीस रूपये जुर्माना अन्नपूर्णा थाने पर जमा करवाईये । एक पत्रकार मित्र से सलाह ली तो उसने कहा जमा करना चाहिए । अन्नपूर्णा थाने पहुंचा तो वहाँ एक परिचित पुलिसकर्मी नजर आ गये । पूछा कै...

गणतंत्र दिवस अमर रहे.........

जब भी हमारे देश के आजादी की बात होती है आजादी शब्द सुनते ही सभी भारतीयों के मन में एक गजब की स्फूर्ति और उर्जा का संचार हो जाता है और बात जब देश की हो भला कौन अपने देश से देशप्रेम नही करता है जब हमारा देश भारत 15 अगस्त 1947 के पहले अंग्रेजो के अधीन था तो देश के लाखो लोगो ने अपने इस प्यारे देश भारत को आजाद कराने के लिए देश की आजादी पर कुर्बान हो गये लाखो लोग अंग्रेजो के क्रूरता के शिकार हुए, समाज का हर तबका अपने देश की आजादी के लिए सक्रीय हो गया और हमारे देश भारत को 15 अगस्त 1947 आजादी मिली फिर 15 अगस्त को भारत देश का स्वंत्रता दिवस मनाया जाने लगा और फिर देश को चलाने के लिए भारत देश का सविंधान डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में लिखा जिसे लिखने में 1 साल 11 महीने 18 दिन लगे और फिर हमारा सविंधान 26 जनवरी 1950 को हमारे देश पर लागू हुआ फिर उसी दिन से हमारे देश में सविंधान लागू होने के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 7 Republic Day मनाया जाने लगा तो आईये गणतंत्र दिवस / Republic Day के बारे में जानते है और धूमधाम से हम सभी 26 जनवरी - गणतंत्र दिवस 7 Republic Day को Celebrate करते है ह...

छात्रों के गणवेश के कपड़ों की गुणवत्ता की समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश

Image
प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न देवास जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री  सज्जनसिंह वर्मा, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक देवास गायत्रराजे पवार, खातेगांव आशीष शर्मा, विधायक बागली पहाड़सिंह कन्नौजे, महापौर सुभाष शर्मा, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के अलावा जिला योजना समिति के अन्य सदस्यगण व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। प्रभारी मंत्री पटवारी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि योजना में ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले। उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी की या पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी क...