SHRIRAM FINANCE कंपनी के ब्रांच मैनेजर पर वह एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
ब्रांच मैनेजर ने SC/ST होने के कारण नौकरी से हटाया भारत सागर न्यूज/आष्टा । श्रीराम फाईनस कंपनी के मेनेजर पंकज सेन के द्वारा एस०सी०/एस०टी० के कर्मचारी को नोकरी पर नही रखने तथा जाति मालूम पडने पर नौकरी पर रखने से मना करने के संबंध मे। आष्टा थाना प्रभारी ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत कराई एफआईआर दर्ज मै सुरेन्द्र दंगोलिया पिता कैलाश सिहँ दंगोलिया आयु 24 वर्ष जाति चमार निवासी ग्राम खामखेडा जत्रा तह० आष्टा जिला सीहोर म०प्र० का निवासी हूँ। इसे भी पढे - लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता समाप्ति के साथ ही मंगलवार से पुनः प्रारम्भ हुई जनसुनवाई यह कि दिनाक 03/06/2024 को मेरे द्वारा श्रीराम फाईनेस कंपनी शाखा मे सेल्स आफिसर के पद पर साक्षात्कार देने गया था। साक्षात्कार के उपरांत उक्त पद मेरा चयन हो गया था किन्तु ज्वाइनिंग लेटर नही आया था जब मैंने मैनेजर पंकज सेन को फोन किया कि सर मेरा ज्वाइनिंग लेटर नही दिया है तो उक्त पंकज सेन ने कहा कि हम एस०सी/एस०टी० वालों को नौकरी नही देते है ,कंपनी भी आगे से नोकरी नही देती है। इसलिए हम आपको नौकरी नहीं देंगे। इसे भी ...