Posts

Showing posts with the label sehore

एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर ने किया जिले के स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण...

Image
टीबी मुक्त भारत अभियान एवं निक्षय शिविर अभियान की समीक्षा की भारत सागर न्यूज/सीहोर। नेशनल हेल्थ मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ भागवत ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एवं 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत सीहोर जिले के इछावर सिविल अस्पताल, मोलगा, ढाबलामाता, लसुड़िया परिहार सहित अन्य आयुष्यमान आरोग्य केन्द्र, का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान एवं 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया, डीटीओ डॉ जेडी कोरी, एमएनडी निलेश गर्ग, डीसीटीबी गायत्री वारपेटे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  प्रयागराज कुंभ मेले में पवित्र नगरी महेश्वर की रुद्राक्ष माला बेचने वाली बालिका हुई वायरल...

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आष्टा में ली बैठक

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । कांग्रेस द्वारा चलाई जाने वाले अभियान जय बापू जय भीम जय संविधान की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी सहित पूरे देश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष सीडीसी सदस्य मुख्यमंत्री गण पूर्व मुख्यमंत्री गण अखिल भारतीय कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति में 27 जनवरी बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महु इंदौर से होगी उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा राष्ट्रीय सचिव आनंद चौधरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती जिला प्रभारी प्रदेश कांग्रेस महासचिव जय श्री हरीकरण की उपस्थिति में स्थानीय गोकुल धाम आष्टा में आयोजित की गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की आज देश की सत्ता में बैठे लोग बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करते हैं और वह संविधान को समाप्त करना चाहते हैं वह लोग चाहते है...

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में लगाये शिविरों में विधायक हुए शामिल,सरकार की योजनाओं का पात्रो को लाभ दिलाना शिविरों का प्रमुख है उद्देश्य

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है की जब भारत के नागरिक हम सब आजादी की 100 वी सालगिरह मनाये तब मेरा भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा नजर आये । इस ही लक्ष्य को लेकर हम सब कार्य कर रहे है। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिन रात इस लक्ष्य के लिये सतत कार्य कर रहे है। उक्त उदगार आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में ग्राम कन्नौद शिवजी,बडघांटी, खाचरौद, खामखेड़ा जत्रा,उदयपुरा आदि ग्रामो में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे । जनकल्याण अभियान के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगो को मिले कोई छुटे नही । जो छूट गये है उन पात्रो को लाभ दिलाया जाए के शिविरों में अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र की उक्त ग्राम पंचायत में जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आज आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने आष्टा तहसील के उक्त ग्रामो में लाखो के विकास कार्य...

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभियान है - संभागायुक्त सिंह

Image
अधिकारी गंभीरता से करें आमजन के सभी प्रकरणों का निराकरण - संभागायुक्त सिंह भोपाल संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया जनकल्याण शिविर का निरीक्षण भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आष्टा जनपद के ग्राम बमुलिया भाटी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर, आष्टा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। आज मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्राम नवरंगपुर,बमुलिया भाटी,जगमालपुर,अरनिया दाउद,अरनिया राम, अरनिया जौहरी के शिविरो में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त संजीव सिंह तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने तथा प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को समाधान करने के लिए चलाया जाने वाला प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभिया...

5 करोड़ रूपये मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

Image
भारत सागर न्यूज/ सीहोर । कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर तहसीलदार भारत नायक के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सीहोर तहसील के ग्राम संग्रामपुर में 5 करोड़ रूपये मूल्य की 30 एकड़ शासकीय भूमि से कब्जा हटाया गया। इसे भी पढें -  M.P. - लाडली बहना योजना में 1.63 लाख महिलाएं हुईं अपात्र, खबर में जानिए कारण यह भूमि खेल मैदान एवं मेला स्थल के लिए आवंटित की गई थी। इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अनाधिकृत कब्जा कर लिया गया था। जिसे टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक श्रवण मांझी, राजस्व निरीक्षक संतोष दरबार सहित राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

आष्टा पुलिस ने चोरी गई 5 भैंसों को 24 घंटे से भी कम समय मे किया बरामद ,1 आरोपी किया गिरफ्तार, चार फरार, दो दिन का पुलिस रिमांड लिया

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । 2-3 जनवरी की दरमियानी रात को अज्ञात चोर ग्राम भीमपुरा स्थित फार्म-हाउस का ताला काट कर 5 भैंस चोरी कर ले गये थे। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर मामला दर्ज कर जाँच में लिया। उक्त चोरी की वारदात के चौबीस घंटे के अंदर सभी भैंसों को बरामद कर भैंसें चोरी करने में उपयोग किए गए वाहन को जब्त कर एक चोर को गिरफ्तार किया।            पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त अनुभाग प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये है कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संपत्ति संबधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए माल और मशरुका की तलाश पतारसी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें। इसी तारतम्य में थाना आष्टा की पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगर निरीक्षक रविन्द्र यादव की टीम द्वारा थाना आष्टा में दर्ज 08/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस में...

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने आष्टा तहसील के ग्राम आमला मज्जू, अमरपुरा, गाजना एवं लाखिया में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जनकल्याण अभियान के तहत जिलेभर में शिविर आयोजित       शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्रदेश के साथ ही जिले में भी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिलेभर में अनेक स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस शिविरों में आमजन को शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अनेक स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया।

यूनियन कार्बाइड कारखाने का 377 टन खतरनाक जहरीला कचरा ट्रकों मे भरकर भोपाल से पीथमपुर निकला, बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Image
ग्रीन कॉरिडोर के माध्मम से सीहोर, आष्टा, देवास इन्दौर मार्ग से होते हुए निकलें 12 ट्रक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने का है लगभग 377 टन खतरनाक जहरीला कचरा  ट्रक राजधानी से करीब 250 किलोमीटर दूर स्थित पीथमपुर के निपटान स्थल के लिए निकले थे  कचरे को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने के लिए इंदौर से 30 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को चुना गया है यात्रा को आसान बनाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर(हरित गलियारा) भी बनाया गया  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय।  भोपाल में गैस त्रासदी का 377 टन कचरा बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकालकर पीथमपुर पंहुचाया गया । कई शहरों से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उक्त कचरा पीथमपुर ले जाया गया। देर रात्र… भोपाल में गैस त्रासदी का 377 टन कचरा बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकालकर पीथमपुर पंहुचाया गया। कई शहरों से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उक्त कचरा पीथमपुर ले जाया गया। देर रात्रि कोहरे के बीच  लगभग 12 ट्रकों में यह कचरा लोड किया गया था जिसे नष्ट करने के लिये पीथमपुर औद्योगिक ...

तपोभूमि देवबड़ला में सोमवती अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Image
मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान  भारत सागर न्यूज । सोमवती अमावस्‍या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नेवज के कुंड से पवित्र जल से स्नान किया व बाबा विलवैश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए मंगल कामनाएं की मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया सोमवती समस्या का पौराणिक महत्‍व बहुत ही खास माना जाता है। भगवान भोलेनाथ की सोमवती अमावस्‍या पर विधि विधान से पूजा करने पर आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होते हैं और आपको भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करने और दान पुण्‍य करने का खास महत्‍व शास्‍त्रों में माना गया है। क्षेत्र में तपोभूमि देवबड़ला भी धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत बड़ा स्थल है यूं तो हमेशा ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है एवं तिज त्योहार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर स्नान दान करने आते हैं।         यहां पर आने वाले हर भक्त की सच्ची श्रद्धा भाव से की हुई मन्नत बाबा पूरी करते हैं इंदौर भोपाल राष्ट्री...

विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Image
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित                    भारत सागर न्यूज/सीहोर । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तथा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आष्टा के ग्राम सेवदा, खामखेड़ा, बैजनाथ, ‍टिटोरिया, खड़ीहाट में जनकल्याण शिविरों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियिर शामिल हुए।       विधायक गोपाल सिंह इंजिनियिर ने आष्टा तहसील के ग्राम सेवदा में 30 लाख, ग्राम खामखेड़ा में 13 लाख, ग्राम बैजनाथ में 13 लाख 14 हजार, ग्राम टिटोरिया में 2 लाख 91 हजार एवं ग्राम खड़ी हॉट में 19 लाख 99 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनओं के हितग्राहियों को उनके स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है।   सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्यक्रम कर रही है। सरकार द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों ...

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने वर्चुअल बैठक लेकर दिए निर्देश

Image
   भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा की बैठक का वर्चुअल रूप से आयोजन किया गया।           उक्त बैठक में सर्वप्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग ने क्रिसमस त्यौहार एवं नव वर्ष पर आयोजन के संबंध में अवगत कराया।    उपरान्त पुलिस अधीक्षक शुक्ला द्वारा क्रिसमस त्यौहार एवं नव वर्ष पर आयोजन के संबंध एवं लंबित अपराध, चालान, मर्ग, पाॅक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट के अपराधों का त्वरित निराकरण करने संबंधी दिशा -निर्देश दिये तथा सीएम हेल्प लाईन का निराकरण, डीजे, लाउडीस्पीकर पर कार्यवाही करने एवं  -ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का त्यौहारों के अवसर पर उपायोग करने  -संपत्ति संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु ज्वेलर्स के साथ मीटिंंग आयोजित करना।  -फील्ड में सभी अधिकारीगण की उपस्थित रहे।  -शराब पीकर के वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही । ...

आष्टा नगर मंडल के सभी 45 बूथों पर आज मनाई जाएगी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलजी की जयंती नगर अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से शामिल होने की की अपील

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941  भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश एवं सीहोर जिला भाजपा के निर्देश अनुसार आज 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती बूथ स्तर पर सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में मनाई जायेगी। भारतीय जनता पार्टी आष्टा नगर मंडल की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया ने विधायक कार्यालय पर नगर मंडल के समस्त 45 बूथों के अध्यक्षों को अपने-अपने बूथों पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाने हेतु सभी बूथ अध्यक्षों को अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र वितरित किए।       श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश एवं जिला नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार आज 25 दिसम्बर को आष्टा नगर मंडल के समस्त 45 बूथों पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जायेगी। उक्त कार्यक्रम सभी 45 बूथों पर सम्पन्न हो इसको लेकर विधायक कार्यालय पर सभी बूथ अध्यक्षो से चर्चा कर क...

आष्टा मे मिट्ठूपुर सरकार द्वारा चल रही भागवत कथा, ज्ञान गंगा की अविरल धारा बह रही

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । परहित सरिस धर्म नहीं भाई। पर पीड़ा सम नहीं अधमाई। परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है। और दूसरे को दुख पहुंचाने के समान कोई पाप नहीं है। भगवान की कृपा से 84 लाख विभिन्न योनियों के पश्चात यह मनुष्य शरीर मिला, तो इसे परमार्थ में लगाइए। परमार्थ के कारण मांसाहारी पक्षी गिद्धराज जटायू को भगवान की गोदी प्राप्त हुई। क्योंकि सीता जी को छुड़ाने के लिए जटायु रावण से भी लड़ गए। प्राण चले गए पर अपना धर्म नहीं छोड़ा। और निर्दोषों को सताने को रामायण में सबसे बड़ा पाप माना गया है। दूसरों की पीड़ा को समझो। संत कहते हैं।वैष्णव जन तो उनको कहिए, जो पीर पराई जाने रे। किसी की मजबूरी का फायदा ना उठाओ। क्योंकि गरीब की हाय लग गई तो आपका सर्वस्व नष्ट हो जाएगा। रहीम जी लिखते हैं।             गरीब को मत सताइए, वाह की मोटी हाय। मरे पशु के चृम से, लोह भस्म हो जाय। उपरोक्त बहुत ही अनुकरणीय प्रवचन बजरंग सेना द्वारा दशहरा मैदान पर आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ, के अंतिम और सातवें दिन क्षेत्र के...

मिट्ठू पूरा सरकार की कथाएं आष्टा की आध्यात्मिक पूंजी है - कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष संयोजक प्रभु प्रेमी संघ

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287 50941। एक कृषक परिवार में ग्राम मिट्ठू पूरा में जन्में कुमेर सिंह ठाकुर आज अंचल में मिट्ठू पूरा सरकार के नाम से प्रसिद्ध है, व्यास पीठ पर बैठ कर आपने आध्यामिकता को पूर्ण मनोयोग से सीखा है समझा है। अत्यंत गूढ़ धार्मिक तथ्यों को आप अपनी सरल भाषा में इस तरह प्रस्तुत करते है कि साधारण जन गूढ़ रहस्य को समझ जाते है यही कारण की आप की कथाओं में श्रोता गण अपने आप खींचे चले आते है, मिट्ठू पूरा सरकार की कथाओं के आयोजन सादगी पूर्ण रहते है इस कारण आयोजक गण तनाव मुक्त रहते है, मिट्ठू पूरा सरकार गीता रामायण वेद उपनिषद सहित सभी ग्रंथों को पढ़कर कथाएं कहते है।            शास्त्रोक्त बाते सुनने से श्रोताओं को आध्यात्मिक शक्ति मिलती है, इस आशय के विचार मिट्ठू पूरा सरकार की नए दशहरा मैदान में चल रही कथा में पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने व्यास पीठ मंच से प्रकट करते हुए आगे कहा कि प्रभु राम कृष्ण महावीर बुद्ध नानक के साथ ही संत रविदास तुकाराम एकनाथ मीरा आदि महापुरुषों के वचनों को सरल भाषा म...

मानस सम्मेलन आष्टा का धार्मिक वैभव - कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष

Image
राय सिंह मालवीय/ 7828750941 / लगभग 45 वर्ष पूर्व आष्टा के तत्कालीन धार्मिक समाज सेवियों ने मानस सम्मेलन का प्रारंभ आष्टा में किया था, कुछ वर्षों का व्यवधान होने के आष्टा की आस्था ने पुनः मानस सम्मेलन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा कर इस गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाया है । यह विचार आज मानस सम्मेलन समिति के स्वागत कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष एवम मानस सम्मेलन समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने मानस सम्मेलन के अध्यक्ष मनोज ताम्रकार , सह प्रभारी बी एस वर्मा वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश सोनी तथा पहलवान देवकरण मालवीय का स्वागत कर व्यक्त किए ।  इस वर्ष का मानस सम्मेलन स्थानीय मानस भवन में दिनांक 23 से 27 दिसम्बर तक दिन में एक बजे से पांच बजे तक प्रतिदिन आयोजित है । पांच दिवसीय मानस सम्मेलन में श्री शारदा नन्द जी सरस्वती शंकराचार्य जी एवं दीदी रश्मि जी शास्त्री  सहित अन्य आमंत्रित विद्वानों के प्रवचन होंगे । स्वागत कर्ताओ में अभिभाषक  सुरेंद्र परमार वीरेंद्र परमार , महेंद्र परमार , रवि विश्वकर्मा  भी शामिल थे ।

विधायक से बोले किसान: दो किमी रास्ते पर मुरम डालने जल्द मिले 10 लाख का बजट

Image
मालीखेड़ी के लोगों ने कहा मुरम डली तो 60 साल पुरानी समस्या हो जाएगी दूर  आष्टा मालीखेड़ी के लोग विधायक कार्यालय में विधायक से मिले भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 ।  क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडा के गांव मालीखेड़ी में प्राइमरी स्कूल से तालाब तक सीधे खड़ी की बात वाले रास्ते पर मुरमीकरण करने बजट की मांग उठने लगी है। बुधवार को इसे लेकर किसान आष्टा विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से मिले और जल्द ही 10 लाख का बजट उपलब्ध कराने की बात कही गई है।              मालीखेड़ी में प्राइमरी स्कूल से तालाब तक का खड़ी की बाट वाला रास्ता पूर्व में अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया था। पिछले महीने 11 नवंबर 2024 को तहसीलदार पंकज पवैया, नायब तहसीलदार मुकेश सांवले के निर्देश पर तहसील कार्यालय से पहुंचे आरआई (राजस्व निरीक्षक) अमित रावत, पटवारी महिपालसिंह ने दो किमी मार्ग का सीमांकन कर चूने की लाइन डाली थी। सीमांकन के बाद रास्ते से कब्जा हटाया गया और ग्राम पंचायत की तरफ से जन सहयोग से जेसीबी से दोनों साइड नाली खुदवाकर चलने के लिए कच्चा ल...

डॉ महेश मेवाड़ा राष्ट्रीय ग्रामीण विद्या रत्न सम्मान पुरस्कार से हुए सम्मानित

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । कई शासकीय एवं अशासकीय राष्ट्रीय कार्यक्रमों से लेकर समाज सेवा में अपना योगदान देने वाले मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से डॉ.महेश मेवाड़ा को राष्ट्रीय ग्रामीण विद्या रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  आपको बता दे की शिक्षा के क्षेत्र से लेकर चिकित्सा के क्षेत्र में जहां चाहे वहां जन शिक्षण जन जागरण समाज सेवा हो या चिकित्सा जन जागरूकता चिकित्सा जन शिक्षा आदि में शिक्षा को लेकर कार्य करने वाले कई महानुभावों को भोपाल में ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के कार्यक्रम में कृष्ण सूर्यवंशी चेयरपर्सन  म्युनिसिपल कॉरपोरेट भोपाल, मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, डॉ. शबाब आलम अध्यक्ष ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान दिल्ली, बृजेश कुमार पांडे प्रदेश अध्यक्ष जन स्वास्थ्य रक्षक एवं आरोग्य मित्र कल्याण संगठन, जीवनलाल सेन कार्यकारी अध्यक्ष प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन,जे.के.मालवीय प्रदेश प्रभारी जीएमवीएसएस आदि के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे डॉ महेश कुमार मेवाड़ा को राष्ट्रीय ग्रामीण विद्या रत्न पुरुषकार सम्मान पत्...

आष्टा जनपद के ग्राम पंचायत भंवरा में विवाद के चलते दो लोगों के मौत की खबर, पारिवारिक विवाद के चलते हुई घटना

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर । आष्टा जनपद के ग्राम पंचायत भंवरा में विवाद के चलते दो लोगों के मौत की खबर। पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुई। आष्टा पुलिस थाना पुलिस रविन्द्र यादव मौके पर पहुंचे। यह घटना बीती रात की है। इस विवाद में दो लोगों की मौत की पुष्टि आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने की। इस घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। आष्टा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों की तलाश में जुटी आष्टा पुलिस  बिजली ट्रांसफर को लेकर विवाद की खबर  एक ही परिवार के बताए जा रहे मृतक  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की  पूरा मामला बीती रात का बताया जा रहा

जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पहुंचे शर्मा निवास पर बूथ समिति अध्यक्ष आदेश शर्मा के निधन पर दी श्रद्धांजलि, विधायक भी रहे उपस्थित

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । आष्टा नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल शर्मा के छोटे भाई होटल व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं नगर मंडल की बूथ समिति के अध्यक्ष आदेश शर्मा का गत दिवस दुखद निधन हो गया था। आज सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष ओम पटेल शर्मा निवास पर पहुंचे एवं बूथ समिति के अध्यक्ष आदेश शर्मा के दुखद निधन पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर सीहोर जिला भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि दी।            इस अवसर पर आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। रवि मालवीय एवं बहादुरसिंह मुकाती ने शोकाकुल शर्मा परिवार के सदस्यों के साथ कुछ पल विताकर उनके दुख में शामिल हुए।

नगर पालिका अधिनियम में संशोधन नगर विकास के लिए उचित : कैलाश परमार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा नगरपालिका अधिनियम में अध्यक्ष का चुनाव पुनः प्रत्यक्ष प्रणाली द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव जन हितैषी एवं विकासोन्मुखी है इस प्रस्ताव की स्वीकृति से नगर सरकार को कार्य करने में आसानी रहेगी तथा किसी भी नगर में सर्वांगीण विकास हो सकेगा साथ ही अध्यक्ष के पद में पूर्व की भांति शक्ति समाहित हो सकेगी, प्रशासनिक स्तर पर भी अध्यक्ष को पूर्ण रूपेण महत्व मिल सकेगा।               पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने कहा कि उनके प्रथम न पा अध्यक्ष कार्यकाल में उनको प्रदेश सरकार द्वारा म प्र नगरपालिका अधिनियम को संशोधित करने की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था उस समिति के सचिव पदेन आयुक्त/सचिव/नियुक्त कर व्यापक अधिकार दिए थे। समिति ने समय सीमा में अपनी अनुशंसाएं कर दी थी , जिसमें भी स्पष्ट किया गया था कि अध्यक्ष के चुनाव हमेशा प्रत्यक्ष ही होना चाहिए। पूर्व नपाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव तथा नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजय वर्गीय का आभार माना है।