Posts

Showing posts with the label sehore

"खुशियों की दास्तां" - बहनों के लिए मददगार साबित हो रही लाड़ली बहना योजना

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार दो सौ पचास रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है। जिसे महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार खर्च कर रही है। सीहोर के रानी मोहल्ला निवासी श्रीमती राधा जोगी भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं में से एक है। श्रीमती राधा बतातीं हैं कि लाड़ली बहना योजना से मुझे जो राशि मिली है, उसे मैं अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोग कर रही हूं। श्रीमती राधा कहतीं हैं कि अब मुझे अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए किसी से पैसे नही मांगने पड़ते। उन्होंनें बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि मेरे लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही है। लाड़ली बहना योजना के लिए श्रीमती राधा जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।

जिले के 4 मेडिकल दुकानों पर की गई कार्रवाई

Image
तीन मेडिकल दुकानों के लाइसेंस निरस्त एवं एक का लाइसेंस निलंबित भारत सागर न्यूज/सीहोर । खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जिले में विभिन्न मेडिकल दुकानों की जांच की गई। जांच में औषधि सामग्री अधिनियमों का उल्लंघन करने पर 3 मेडिकल दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है तथा एक मेडिकल दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया है। औषधि निरीक्षक द्वारा औषधि विक्रय का रिकॉर्ड संधारित नही करने, सक्षम अधिकारी को रिकॉर्ड प्रस्तुत नही करने एवं औषधि अधिनियमो के उल्लघन पाए जाने पर जिले के अमलाहा स्थित मेसर्स विराज मेडिकल स्टोर, आष्टा के इंदौर भोपाल रोड़ स्थित मेसर्स मेक्स मेडिकल स्टोर, बुधनी तहसील के बकतरा स्थित मेसर्स श्रीजी मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है तथा आष्टा के कुमार मोहल्ला स्थित मेसर्स पूर्णिमा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित किया गया है। औषधि निरीक्षक श्री किरण कुमार मंगरे ने बताया कि औषधि सामग्री अधिनियमों का मेडिकल दुकानों पर प्रभावी पालन कराने के लिए मेडिकल ...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आष्टा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

Image
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वर-वधुओं को दिया आर्शीवाद सामूहिक विवाह सम्मेलन में 991 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे सम्मेलन में 793 बेटियों का विवाह और 198 बेटियों का हुआ निकाह सम्मेलन में हितग्राहियों को प्रदान किए गए 49 हजार रूपये के चेक भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत आष्टा में सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 991 जोड़ विवाह सूत्र में बंधे, जिसमें 793 जोड़ों का विवाह तथा 198 जोड़ों को निकाह संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल से वर्चुअल शामिल होकर वर-वधुओं को आर्शीवाद दिया तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है इसके पीछे जो मूल मंत्र है वो है सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास इसी भावना के आधार पर समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अन...

कुबेरेश्वर धाम रूद्राक्ष महोत्सव को देखते हुये व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक का आयोजन...

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय। कुबेरेश्वर धाम रूद्राक्ष महोत्सव जो कि दिनांक 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जायेगा ।  पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा वर्चुअल मीटिंग के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये -  कुबेरेश्वर धाम की सम्पूर्ण व्यवस्था पर चर्चा, मार्ग व्यवस्था,  रूट डायवर्जन,  बल संसाधन की आवश्यकता के संबंध में चर्चा। कुबेरेश्वर धाम व्यवस्था के दौरान ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं ग्राम कोटवारों का उपयोग किया जाए।  अपराधिक तत्वों पर निगाह रखी जावे। महिला बच्चियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए ।  सड़क दुर्घटनाओं की  रोकथाम के विशेष प्रयास ।  हाईवे पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त निर्भया पेट्रोलिंग आदि कराई जावे।  अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, समस्त  एसडीओपीगण, समस्त थाना प्रभारीगण एवं रक्षित निरीक्षक सीहोर,सूबेदारगण, यातायात प्रभारी, एवं जिला विशेष शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

ग्राम मुंडला में शा. मा. विद्यालय में रंगारंग वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ, मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किए...

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/ रायसिंह मालवीय 7828750941।  दिनांक 18 फरवरी 2025 शाम 7 बजे जिले की जावर तहसील के अंतर्गत ग्राम मुंडला में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में रंगारंग वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ जिसमें ग्राम व क्षेत्र के सभी लोग बड़ी तादाद में उपस्थित हुए व कार्यक्रम का आनंद लिया। शासकीय माध्यमिक शाला मुंडला चौकी में पहली बार विद्यालय के प्रधान अध्यापक  भोलू सिंह ठाकुर के प्रयासों से वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।                                                     जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे अजब सिंह राजपूत BRCC एवं  हरेंद्र सिंह ठाकुर लेखापाल BRC आष्टा एवं जनपद सदस्य कैलाश सिंह मालवीय, संकुल केन्द्र कुरावर के सभी शिक्षक तथा ग्राम पंचायत मुंडला चौकी के सरपंच अरविंद सिंह पटेल व ग्राम के सभी लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुति की वह पुरस्कार वितरित किए गए। कार्...

घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग को रोकने के लिए निरंतर की जा रही है छापामार कार्रवाई

Image
कार्रवाई में जब्त किए गए 05 घरेलू गैस सिलेंडर भारत सागर न्यूज/सीहोर ।  कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग को रोकने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों, होटलों एवं प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसाय के लिए उपयोग करने वाली दुकानों एवं संस्थानों की जांच कर उपयोग किए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए जा रहे हैं एवं कार्रवाई की जा रही है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल ने बताया कि जांच के दौरान कुबेरेश्वर धाम स्थित 4 दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करते हुए 5 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। यह कार्रवाई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा की गई।

ओवरलोड, अनफिट एवं बिना पीयुसीसी वाहनों पर की गई कार्रवाई ! Action taken against overloaded, unfit and non-PUCC vehicles !

Image
  भारत सागर न्यूज/ सीहोर । कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा अनफिट यात्री बसों, ओवरलोडिंग वाहनों, बिना पीयुसीसी के संचालित वाहनों सहित सभी अनफिट वाहनों के संचालन को रोकने के लिए नियमित जांच और कार्रवाई की जा रही है। इसे भी पढें -  प्रदेश सरकार की विवाह सहायता योजना से श्रमिक हेमा बाई को बेटी ज्‍याति की शादी के लिए मिली 51 हजार रूपये की राशि जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सभी अनफिट वाहनों के संचालन को रोकने के लिए की गई कार्रवाई में 8 फरवरी से 14 फरवरी तक 17 वाहनों पर कार्रवाई कर 22 हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि 08 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 17 हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई। इसी प्रकार बिना पीयुसीसी संचालित एक वाहन एवं अन्य धाराओं सहित कुल 9 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होंने कहा कि अनफिट वाहनों से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों की निरंतर चेकिंग की कार्यवाही जारी रहेगी। इसे भी पढें -  Dewas स्थित फ...

किसान एफएक्यू गुणवत्ता का गेंहू ही विक्रय के लिए लाएं

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले की सभी पंजीकृत किसानों से अपील की है कि रबी उपार्जन नीति के अनुसार गेहूं विक्रय के लिए अच्छी औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) का गेहूं ही उपार्जन केन्द्रों पर लेकर आयें। किसान अपनी फसल को घर से कचरा, मिट्टी साफ कर उपार्जन केन्द्र पर लाए। इसके साथ ही किसान द्वारा बेची गई फसल का भुगतान किसान के आधार से लिंक बैंक खाते में किया जायेगा। इसलिए किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर को लिंक कराकर अपडेट रखें।       रबी उपार्जन नीति के प्रावधानों के अंतर्गत कृषक अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुकिंग कर बुकिंग दिनांक से आगामी 07 दिवस के भीतर फसल विक्रय कर ऑनलाइन बिल बनवाना होगा। जिन किसानों के ऑनलाइन स्लॉट बुक होंगे उन्हीं किसानों से फसल की खरीदी की जाएगी। बिना स्लॉट बुकिंग किये उपार्जन केन्द्र पर फसल नहीं लाएं। रबी उपार्जन नीति के अनुसार फसल विक्रय करने के उपरांत निर्धारित समय अवधि में विक्रय की गई फसल का ऑनलाइन (पक्का) बिल बनवा लें। बिल की तारीख निकलने के बाद पोर्टल पर बिल नहीं बनेगा।

महायज्ञ एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

Image
सनातन परंपरा में हवन अथवा यज्ञ एक महत्त्वपूर्ण भूमिका-पंडित चेतन उपाध्याय भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। सनातन परंपरा में हवन अथवा यज्ञ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके बिना अधिकांश मांगलिक कार्य पूर्ण नहीं होते हैं। किसी भी मांगलिक कार्य में शुद्धिकरण और भगवान के आह्वान के लिए हवन या यज्ञ आयोजित किया जाता है। हवन इत्यादि में प्रज्ज्वलित की जाने वाली अग्नि मनुष्य के जीवन में विशेष महत्त्व निभाते हैं और इसलिए इन्हें देवता के रूप में भी पूजा जाता है। उक्त विचार शहर के नगर पालिका परिषद स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में समिति के तत्वाधान में जारी सात दिवसीय महायज्ञ एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन यहां पर पहुंचे कथा वाचक पंडित चेतन उपाध्याय ने कहे।          गुरुवार को नगर पुरोहित यज्ञ आचार्य पंडित पृथ्वी वल्लभ दुबे के मार्ग दर्शन में मुख्य मनोरथी ओम राय, नंदकिशोर शर्मा एवं सुरेश चांसलर, अभिनव फलक राय, रजनीश सुभाष अग्रवाल शामिल थे। जिन्होंने महायज्ञ में आहुतियां दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में समिति के ...

कैरियर एवं परीक्षा के संबंध में की गई विद्यार्थियों की काउंसलिंग

Image
भारत सागर न्यूज/ सीहोर । जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा कोठरी एवं ग्राम अरनिया के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की कॅरियर एवं बोर्ड परीक्षा संबंधी काउंसलिंग आयोजित की गई। काउंसलिंग मे काउंसलरों, विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न कैरियर एवं विषयों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही परीक्षा पर चर्चा की गई। काउंसलिंग में विद्यार्थियों को बताया गया कि जिस विषय में हम सबसे ज्यादा कमजोर हैं, उस विषय की तैयारी में हमें अधिक समय देना चाहिए। काउंसलिंग में विद्यार्थियों को कॉमर्स, आर्ट्स, बायोलॉजी, गणित, टेक्निकल, मेडिकल के साथ शासन की विभिन्न कौशल विकास की योजनाओं पर चर्चा कर ऑफबीट करियर के विषय में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही छात्र- छात्रों को जीवन कौशल शिक्षा पर विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही आपने इसके कारकों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए कौशल शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह विभाग म. प्र. शासन का किया स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव माना का आभार

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांताध्यक्ष जे.एन. कांसोटिया जी वरिष्ठ आई.ए.एस. को हाल ही में मध्यप्रदेश शासन ने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग की बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसी मौके पर अजाक्स भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल के नेतृत्व में, अजाक्स के पदाधिकारीयों ने कांसोटिया जी का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन कर स्वागत किया।          अजाक्स परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का आभार व्यक्त किया तथा प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को धन्यवाद दिया है।           इस दौरान बंशीलाल धनवाल आष्टा, रामकलेश साकेत अजाक्स जिला अध्यक्ष सतना , छतरपुर अजाक्स जिला अध्यक्ष लाल बहादुर अहिरवार ,पंडित खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज के डॉक्टर राजेश मेश्राम ,जवाहरलाल साकेत कोषाध्यक्ष सतना , संतोष अहिरवार छतरपुर , युवा छात्र संघ सीहोर के शुभम कचनेरिया ,रोशनी साकेत ,भावना , हेमंत काकोडिया ,अजय मालवीय ,देवेंद्र गिन्नोरिया आदि उपस्थित रहे।

जावर पुलिस द्वारा अपहर्त बालिका को खोजने में पाई सफलता

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जावर से अपहर्त बालक बालिकाओं को खोजने करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा अपहर्त बालिका को ढुढने में करने में सफलता प्राप्त की।   बता दें कि फरियादी कुमैर सिह पिता बापूलाल मालवीय उम्र 48 साल नि. गल्लाखेडी थाना जावर ने दिनांक 11/08/24 से 12/08/24 की रात्री में उसकी नाबालिक लडकी को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज की थी । जिस पर थाना जावर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।  अब थाना जावर ने उक्त अपराध में अपहर्त बालिका सपना मालवीय को खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। मामले में नील नामक युवक को आरोपी बनाया गया है।                                    उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी आकाश अमलकर, निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि कृष...

इंदौर-भोपाल हाईवे मार्ग पर मिला नर कंकाल

Image
पगारिया घाटी के समीप स्थित जय भवानी ढाबा के सामने झाड़ियों में पड़ा था एक नर कंकाल  मौके पर एफएसएल दल, एसडीओपी आकाश अमलकर, पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय शर्मा पहुंचे नर कंकाल संभवतः एक हफ्ते से अधिक पुराना जानवरों ज्यादातर हिस्सा खा चुके हैं मौके पर ब्लेक जैकेट, नीला पेंट भी बरामद ख़बर के बाद इलाके में दहशत का माहौल

देवबड़ला में माध्यमिक विद्यालय चौबारा जागीर द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय 7828750941। मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में माध्यमिक विद्यालय चौबारा जागीर द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत के नेतृत्व में बाबा विल्वैश्वर महादेव काजल अभिषेक कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में विशेष अतिथि बि आर सी सोनकच्छ संतोष कुमार शर्मा व शिक्षक स्टाफ एवं बच्चों को देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी खुदाई में निकले हुए 15 मंदिरों के बेस अवशेष व प्रतिमाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।         भाटी द्वारा सा से जानकारी प्राप्त कर सभी ने यहां पर हुए काम की सराहना की वह पुरातत्व डिपार्टमेंट की कड़ी मेहनत से इस धरोहर को फिर से समझाने का कार्य प्रारंभ किया है जिसमें हजारों साल पुराने हमारे सनातन धर्म के मंदिर व देवी देवताओं की प्रतिमाओं को मलमे से बाहर निकाल कर सभी के लिए प्रदर्शित करने का विशेष कार्य किया है इस सराहनीय कार्य के लिए समस्त पुरातत्व डिपार्टमेंट को बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद। इस अवसर पर शिक्षक...

नवागत जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने पदभार ग्रहण किया

Image
भारत सागर न्यूज/ सीहोर । भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2018 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ नेहा जैन ने सीहोर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। आईएएस अधिकारी डॉ नेहा जैन सीहोर पदस्थापना से पहले अशोक नगर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ थीं। पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने कलेक्टर बालागुरू के. से भेंट की। इसे भी पढें - नवागत कलेक्टर बालागुरु के ने किया पदभार ग्रहण पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद डॉ नेहा जैन ने जिला पंचायत के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी से परिचय प्राप्त किया तथा जिले में चल रहे पंचायत तथा ग्रामीण विकास के कार्यों की जानकारी ली। इसे भी पढें - Dewas पंहुचे नवागत कलेक्टर ऋतुराज सिंह, वीडियो में देखिये क्या रहेगी प्राथमिकताएं

नवागत कलेक्टर बालागुरु के ने किया पदभार ग्रहण

Image
• कलेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण • कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश • कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, मरीजों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश भारत सागर न्यूज/सीहोर। नवागत कलेक्टर बालागुरु के. द्वारा आज 28 जनवरी को सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदभार ग्रहण किया गया। कलेक्टर बालागुरु के 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। बालागुरु के सीहोर कलेक्टर पदस्थापना के पहले जल निगम में महाप्रबंधक थे। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी ली।    नवागत कलेक्टर ने किया कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण         नवागत कलेक्टर बालागुरू के. ने पदभार ग्रहण करने  के पश्चात कलेक्टर कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान ...

नवागत कलेक्टर बालागुरु.के ने कार्यभार ग्रहण किया

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर। नवागत कलेक्टर बालागुरु के ने आज 28 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।                 कलेक्टर बालागुरु के 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। बालागुरु के ने अधिकारियों से सीहोर जिले की विस्तार से जानकारी प्राप्त की साथ ही महत्वूर्ण योजनाओं, गतिविधियों के सम्बंध में चर्चा की। 

कलेक्टर ने निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को किया सम्मानित

Image
• नवीन मतदाताओं को प्रदान किए इपिक कार्ड • जिला पंचायत सभाकक्ष में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत सागर न्यूज/ सीहोर । कलेक्ट्रेट जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किए। उन्होंने निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का संदेश सुनाया गया। इसे भी पढे -  ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने की तैयारी... कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी ने जिम्मे...

जावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने पद भार ग्रहण करते ही की प्रेस वार्ता

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941। जावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने आज 22 जनवरी 2025को पुनः थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने पद भार ग्रहण करते ही प्रेष वार्ता की जिसमे पत्रकारों से चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ने जावर क्षैत्र और जावर नगर में कानून व्यवस्था को ठीक करने पर चर्चा की।          चर्चा करते हुए जावर नगर में महीने में दो बार शांति समिति की बैठक, अतिक्रमण, व्यापारियों से चर्चा, और जो व्यापारी भवन निर्माण की सामग्री जो की रोड पर रेत के ढेर सरिया आदि डालते हैं वहीं रोड पर वाहन खड़े करते हैं जिससे कि एक्सीडेंट होने की संभावना होती हैं उन व्यापारियों के साथ शांति समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी और उसका निराकरण भी किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जावर क्षेत्र के समस्थ पत्रकार रहे उपस्थित।

एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर ने किया जिले के स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण...

Image
टीबी मुक्त भारत अभियान एवं निक्षय शिविर अभियान की समीक्षा की भारत सागर न्यूज/सीहोर। नेशनल हेल्थ मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ भागवत ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एवं 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत सीहोर जिले के इछावर सिविल अस्पताल, मोलगा, ढाबलामाता, लसुड़िया परिहार सहित अन्य आयुष्यमान आरोग्य केन्द्र, का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान एवं 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया, डीटीओ डॉ जेडी कोरी, एमएनडी निलेश गर्ग, डीसीटीबी गायत्री वारपेटे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  प्रयागराज कुंभ मेले में पवित्र नगरी महेश्वर की रुद्राक्ष माला बेचने वाली बालिका हुई वायरल...