Posts

Showing posts with the label sehore

मिट्ठू पूरा सरकार की कथाएं आष्टा की आध्यात्मिक पूंजी है - कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष संयोजक प्रभु प्रेमी संघ

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287 50941। एक कृषक परिवार में ग्राम मिट्ठू पूरा में जन्में कुमेर सिंह ठाकुर आज अंचल में मिट्ठू पूरा सरकार के नाम से प्रसिद्ध है, व्यास पीठ पर बैठ कर आपने आध्यामिकता को पूर्ण मनोयोग से सीखा है समझा है। अत्यंत गूढ़ धार्मिक तथ्यों को आप अपनी सरल भाषा में इस तरह प्रस्तुत करते है कि साधारण जन गूढ़ रहस्य को समझ जाते है यही कारण की आप की कथाओं में श्रोता गण अपने आप खींचे चले आते है, मिट्ठू पूरा सरकार की कथाओं के आयोजन सादगी पूर्ण रहते है इस कारण आयोजक गण तनाव मुक्त रहते है, मिट्ठू पूरा सरकार गीता रामायण वेद उपनिषद सहित सभी ग्रंथों को पढ़कर कथाएं कहते है।            शास्त्रोक्त बाते सुनने से श्रोताओं को आध्यात्मिक शक्ति मिलती है, इस आशय के विचार मिट्ठू पूरा सरकार की नए दशहरा मैदान में चल रही कथा में पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने व्यास पीठ मंच से प्रकट करते हुए आगे कहा कि प्रभु राम कृष्ण महावीर बुद्ध नानक के साथ ही संत रविदास तुकाराम एकनाथ मीरा आदि महापुरुषों के वचनों को सरल भाषा म...

मानस सम्मेलन आष्टा का धार्मिक वैभव - कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष

Image
राय सिंह मालवीय/ 7828750941 / लगभग 45 वर्ष पूर्व आष्टा के तत्कालीन धार्मिक समाज सेवियों ने मानस सम्मेलन का प्रारंभ आष्टा में किया था, कुछ वर्षों का व्यवधान होने के आष्टा की आस्था ने पुनः मानस सम्मेलन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा कर इस गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाया है । यह विचार आज मानस सम्मेलन समिति के स्वागत कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष एवम मानस सम्मेलन समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने मानस सम्मेलन के अध्यक्ष मनोज ताम्रकार , सह प्रभारी बी एस वर्मा वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश सोनी तथा पहलवान देवकरण मालवीय का स्वागत कर व्यक्त किए ।  इस वर्ष का मानस सम्मेलन स्थानीय मानस भवन में दिनांक 23 से 27 दिसम्बर तक दिन में एक बजे से पांच बजे तक प्रतिदिन आयोजित है । पांच दिवसीय मानस सम्मेलन में श्री शारदा नन्द जी सरस्वती शंकराचार्य जी एवं दीदी रश्मि जी शास्त्री  सहित अन्य आमंत्रित विद्वानों के प्रवचन होंगे । स्वागत कर्ताओ में अभिभाषक  सुरेंद्र परमार वीरेंद्र परमार , महेंद्र परमार , रवि विश्वकर्मा  भी शामिल थे ।

विधायक से बोले किसान: दो किमी रास्ते पर मुरम डालने जल्द मिले 10 लाख का बजट

Image
मालीखेड़ी के लोगों ने कहा मुरम डली तो 60 साल पुरानी समस्या हो जाएगी दूर  आष्टा मालीखेड़ी के लोग विधायक कार्यालय में विधायक से मिले भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 ।  क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडा के गांव मालीखेड़ी में प्राइमरी स्कूल से तालाब तक सीधे खड़ी की बात वाले रास्ते पर मुरमीकरण करने बजट की मांग उठने लगी है। बुधवार को इसे लेकर किसान आष्टा विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से मिले और जल्द ही 10 लाख का बजट उपलब्ध कराने की बात कही गई है।              मालीखेड़ी में प्राइमरी स्कूल से तालाब तक का खड़ी की बाट वाला रास्ता पूर्व में अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया था। पिछले महीने 11 नवंबर 2024 को तहसीलदार पंकज पवैया, नायब तहसीलदार मुकेश सांवले के निर्देश पर तहसील कार्यालय से पहुंचे आरआई (राजस्व निरीक्षक) अमित रावत, पटवारी महिपालसिंह ने दो किमी मार्ग का सीमांकन कर चूने की लाइन डाली थी। सीमांकन के बाद रास्ते से कब्जा हटाया गया और ग्राम पंचायत की तरफ से जन सहयोग से जेसीबी से दोनों साइड नाली खुदवाकर चलने के लिए कच्चा ल...

डॉ महेश मेवाड़ा राष्ट्रीय ग्रामीण विद्या रत्न सम्मान पुरस्कार से हुए सम्मानित

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । कई शासकीय एवं अशासकीय राष्ट्रीय कार्यक्रमों से लेकर समाज सेवा में अपना योगदान देने वाले मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से डॉ.महेश मेवाड़ा को राष्ट्रीय ग्रामीण विद्या रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  आपको बता दे की शिक्षा के क्षेत्र से लेकर चिकित्सा के क्षेत्र में जहां चाहे वहां जन शिक्षण जन जागरण समाज सेवा हो या चिकित्सा जन जागरूकता चिकित्सा जन शिक्षा आदि में शिक्षा को लेकर कार्य करने वाले कई महानुभावों को भोपाल में ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के कार्यक्रम में कृष्ण सूर्यवंशी चेयरपर्सन  म्युनिसिपल कॉरपोरेट भोपाल, मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, डॉ. शबाब आलम अध्यक्ष ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान दिल्ली, बृजेश कुमार पांडे प्रदेश अध्यक्ष जन स्वास्थ्य रक्षक एवं आरोग्य मित्र कल्याण संगठन, जीवनलाल सेन कार्यकारी अध्यक्ष प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन,जे.के.मालवीय प्रदेश प्रभारी जीएमवीएसएस आदि के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे डॉ महेश कुमार मेवाड़ा को राष्ट्रीय ग्रामीण विद्या रत्न पुरुषकार सम्मान पत्...

आष्टा जनपद के ग्राम पंचायत भंवरा में विवाद के चलते दो लोगों के मौत की खबर, पारिवारिक विवाद के चलते हुई घटना

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर । आष्टा जनपद के ग्राम पंचायत भंवरा में विवाद के चलते दो लोगों के मौत की खबर। पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुई। आष्टा पुलिस थाना पुलिस रविन्द्र यादव मौके पर पहुंचे। यह घटना बीती रात की है। इस विवाद में दो लोगों की मौत की पुष्टि आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने की। इस घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। आष्टा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों की तलाश में जुटी आष्टा पुलिस  बिजली ट्रांसफर को लेकर विवाद की खबर  एक ही परिवार के बताए जा रहे मृतक  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की  पूरा मामला बीती रात का बताया जा रहा

जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पहुंचे शर्मा निवास पर बूथ समिति अध्यक्ष आदेश शर्मा के निधन पर दी श्रद्धांजलि, विधायक भी रहे उपस्थित

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । आष्टा नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल शर्मा के छोटे भाई होटल व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं नगर मंडल की बूथ समिति के अध्यक्ष आदेश शर्मा का गत दिवस दुखद निधन हो गया था। आज सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष ओम पटेल शर्मा निवास पर पहुंचे एवं बूथ समिति के अध्यक्ष आदेश शर्मा के दुखद निधन पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर सीहोर जिला भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि दी।            इस अवसर पर आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। रवि मालवीय एवं बहादुरसिंह मुकाती ने शोकाकुल शर्मा परिवार के सदस्यों के साथ कुछ पल विताकर उनके दुख में शामिल हुए।

नगर पालिका अधिनियम में संशोधन नगर विकास के लिए उचित : कैलाश परमार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा नगरपालिका अधिनियम में अध्यक्ष का चुनाव पुनः प्रत्यक्ष प्रणाली द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव जन हितैषी एवं विकासोन्मुखी है इस प्रस्ताव की स्वीकृति से नगर सरकार को कार्य करने में आसानी रहेगी तथा किसी भी नगर में सर्वांगीण विकास हो सकेगा साथ ही अध्यक्ष के पद में पूर्व की भांति शक्ति समाहित हो सकेगी, प्रशासनिक स्तर पर भी अध्यक्ष को पूर्ण रूपेण महत्व मिल सकेगा।               पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने कहा कि उनके प्रथम न पा अध्यक्ष कार्यकाल में उनको प्रदेश सरकार द्वारा म प्र नगरपालिका अधिनियम को संशोधित करने की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था उस समिति के सचिव पदेन आयुक्त/सचिव/नियुक्त कर व्यापक अधिकार दिए थे। समिति ने समय सीमा में अपनी अनुशंसाएं कर दी थी , जिसमें भी स्पष्ट किया गया था कि अध्यक्ष के चुनाव हमेशा प्रत्यक्ष ही होना चाहिए। पूर्व नपाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव तथा नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजय वर्गीय का आभार माना है।

आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के कार्यकाल का उपलब्धियो से भरा एक वर्ष पूर्ण...

Image
आष्टा विजन-2024 के तहत 100 करोड़ के विकास कार्यो की योजना मुख्यमंत्री के समक्ष की प्रस्तुत,लोकनिर्माण विभाग के  50 करोड़ से अधिक के दिए गए प्रस्ताव में से 20 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए शुरू, इस वर्ष में कई बड़ी सौगातो की उम्मीद   भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण हो गया । इस 1 वर्ष में आष्टा विधानसभा क्षेत्र को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के विशेष किए गए प्रयासों से मध्य प्रदेश सरकार से आष्टा विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए की कई सौगातें विकास के कार्य एवं योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है । कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आज कार्यालय पधारे सभी संतो का स्वागत,सम्मान किया उनका आशीर्वाद लिया । वही विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए "विकास विजन" के तहत संपन्न हुई बैठक में आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए "आष्टा विजन" के तहत 100 करोड़ के विकास...

कुदरत की लीला न्यारी - कुणाल चौधरी पूर्व जनपद अध्यक्ष भगतजी को दी श्रद्धांजलि

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । जनपद पंचायत आष्टा के पूर्व अध्यक्ष बल बहादुर भगत का गत 23 नवम्बर को आकस्मिक निधन हो गया था उनके निवास ग्राम अरनिया राम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व विधायक कुणाल चौधरी पहुंचे उन्होंने स्व. भगत जी के चित्र पर श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित कर कहा कि भगत जी कांग्रेस के कर्मठ और साहसी नेता थे उनके एकाएक निधन से परिजन के साथ हम सभी स्तब्ध है।         कोरोना काल के बाद से ही गंभीर हृदयाघात से बहुत अधिक लोग काल कवलित हो रहे है चिकित्सक गण कुछ करे उसके पूर्व ही व्यक्ति का निधन हो जाता है स्व. भगत जी के मामले में भी ऐसा हुआ है। प्रभु की इच्छा के आगे हम कर क्या सकते है ,कुदरत की गति बहुत न्यारी रहती है, मै अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री जीतू भाई पटवारी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समूची कांग्रेस पार्टी और नेतागण शोकाकुल परिवार के साथ हैं।  चौधरी के साथ पूर्व नपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य कैलाश परमार , जिला पंचायत के सदस...

आज का दिन हम सब भारतीयों के लिये गर्व का दिन है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक आष्टा भाजपा ने मनाया संविधान दिवस

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । आज का दिन हम सब भारतीयों के लिए गर्व और प्रसन्नता का दिन है। इस वर्ष संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसके चलते यह वर्ष और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इस महत्व को देखते हुए इस वर्ष को "हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान" अभियान के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है। उक्त उदगार विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने संविधान दिवस पर कन्नौद रोड पर स्तिथ बाबा साहब भीमराव जी अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहे। उन्होंने कहा की संविधान को देश के हर नागरिक ने अंगीकार किया है। इसलिए संविधान के वास्तविक संरक्षक हम भारत के लोग ही हैं। संविधान जहां एक और नागरिकों को सशक्त करता है, वहीं दूसरी ओर नागरिक भी अपने आचरण और व्यवहार से संविधान का संवर्द्धन और संरक्षण करते हैं।            संविधान किसी एक का नहीं बल्कि सभी का संरक्षक है। इसलिए उसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है। देश के हर वर्ग समुदाय और नागरिक का अपने अधिकारों और कर्तव्यों के अनुपालन के लिए सजग और सक्रिय रहना आवश्यक है...

शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं बिजली कर्मी से मारपीट करने पर जिले के चकल्दी में तीन आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीहोर वृत्त के अंतर्गत रेहटी वितरण केन्द्र के चकल्दी मुख्यालय में शासकीय कार्य के दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारी से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने के आरोप में तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।             गौरतलब है कि राजकुमार जगेत कंपनी के सीहोर वृत्त के अंतर्गत रेहटी वितरण केन्द्र के चकल्दी मुख्यालय में लाइन हेल्पर आउटसोर्स के पद पर पदस्थ हैं। यहां पर बिजलेंस की टीम द्वारा बिजली चेकिंग का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान 66 हजार 982 रुपये बकाया राशि जमा नहीं करने के चलते छोटेलाल साहू के घर की लाइन काटी गई। इसके बाद छोटे लाल की दुकान की लाइन काटने गए थे। इस दौरान छोटे लाल, शुभम तथा रमेश साहू ने लाठी तथा डंडों से लाइन हेल्पर आउटसोर्स राजकुमार जगेत पर हमला किया तथा गंदी गंदी गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों के साथ झूमाझटकी करने लगे। इस घटना की जानकारी जब बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने घटना की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। फलस्वरूप थाना रेहटी जिला सीहोर में तीनों आरोप...

बुधनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की जीत पर आष्टा विधायक कार्यालय में मना जीत का जश्न

Image
आतिशबाजी चलाकर कार्यकर्ताओं के बीच बांटी मिठाई विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विजय प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को जीत की दी बधाई  भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के हुए उपचुनाव में मतगणना के बाद आए परिणामों के बाद सीहोर जिले में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष और खुशी का माहौल है । आज आष्टा विधायक  गोपाल सिंह इंजीनियर के नेतृत्व में विधायक कार्यालय में बुधनी विधानसभा क्षेत्र में हुई भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव की 13901 मतों से जीत पर जमकर जीत का जश्न मनाया गया।  ढोल धमाकों के साथ विधायक कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी चलाई गई एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया। भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड जीत पर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने विजय प्रत्याशी  रमाकांत भार्गव सहित सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के मतदाताओं का बधाई देते हुए कमल के फूल की बटन दबाने के प्रति आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,जिला मीडिया प्रभारी सुशील सं...

आष्टा के समग्र विकास हेतू जावर को विकासखंड बनाया जाये - कैलाश परमार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आष्टा

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । राज्य शासन द्वारा राज्य कि प्रशासनिक इकाइयों यथा संभाग, जिला, उपखण्ड, तहसील एवं जनपद /विकासखंड के परिसीमन एवं युक्ति युक्तकरण के लिए मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग गठित कर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सेवानिवृत अपर मुख्यसचिव को इस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आयोग को नगर पालिका परिषद आष्टा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा को विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत कर उल्लेखित किया है की जावर तहसील में 102 ग्राम सम्मिलित है तथा 2011 की जनगणना अनुसार 108461जनसंख्या है। इसी प्रकार तहसील आष्टा में 201ग्राम सम्मिलित है वर्ष 2011की जनगणना अनुसार 253462 जनसंख्या है।            विभिन्न विकास राशि विशेषतः केंद्र सरकार द्वारा विकासखंड के मान से प्रदत्त की जाती है,आष्टा विधानसभा में दो विकासखंड बनाये जाये ऐसी जनसंख्या के मान से ग्रामो के मान से तथा भौगोलिक स्थिति अनुसार स्थिति विद्यमान है आष्टा का विकास विशेषतः ग्रामीण क्षेत्र में तभी त्वरित गति से होगा जब जाव...

राम पिपलिया पहुंच कर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने संत मोहनदास भगत की प्रतिमा पर किया माल्या अर्पण....

Image
केलोदिया परिवार ने मंदिर का निर्माण करके संत मोहनदास भगत की प्रतिमा स्थापित की भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा। सांवेर विधानसभा के ग्राम राम पिपलिया में केलोदिया परिवार के द्वारा अपने नानाजी की स्मृति में मंदिर का निर्माण करके नानाजी संत मोहन दास भगत की प्रतिमा की स्थापना की। संत मोहन दास रुनिजारे नाथ बाबा रामदेव महाराज के अनन्य भक्त थे। संत ने वर्ष 1991 में ग्राम राम पिपलिया में समाधि ली थी। संत मोहनदास की सुपुत्री केशर बाई पति माधव केलोदिया एवं उनके नाती ओंकारलाल, प्रतापलाल, श्यामलाल , यशवंत केलोदीया की हार्दिक इच्छा थी कि उनके नाना जी की याद में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए जो उनका सपना आज साकार हुआ।         इस अवसर पर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने संत मोहन दास भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। साथ ही पूर्व विधायक पुत्र अभय सिंह बाबूलाल राठौड़, यशवंत मालवीय डाबरी, महेंद्र सिंह ठाकुर, हंसराज मंडलोई, राकेश चौहान एडवोकेट, पार्षद राकेश सोलंकी, पूर्व पार्षद जीवन पंचोली, पार्षद रायसिंग डाबी, आदि कार्यक्रम में शामिल हुए ।

पुरानी उधारी चुकाने के चलते गाँव के ही तीन व्यक्तियों ने की थी वृद्ध महिला की हत्या, प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने किया खुलासा, चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Image
पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन (देहात) ने की 30 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा गुराडिया रूपचंद में वृद्ध महिला के पैर काटने तथा हत्या कर लूट की घटना का जघन्य हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 30 हजार रुपए का ईनाम भी मिलेगा पुलिस टीम को  गाँव के ही लोगो ने दिया घटना तो अंजाम दिया कर्ज के पैसे चुकाने घटना को दिया था अंजाम भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/राय सिंह मालवीय।  8 नवंबर को थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम गुराडिया रूपचंद में बुजुर्ग महिला की पैर काटकर हत्या करने व चांदी के कडे लूटने वाले जघन्य और अंधे हत्याकांड में आष्टा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है उक्त पूरे मामले का सीहोर पुलिस कप्तान दीपक शुक्ला ने आष्टा थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया ।वही जघन्य हत्याकांड के चारों आरोपीयो को अपनी गिरफ्त में लेकर लुटी गई चांदी की कड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।                  आष्टा थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवंबर को थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम गुराडिया ...

करनी बगैर कथनी का कोई प्रभाव नही - मुनि निष्कम्प सागर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने श्रीफल भेंट किया

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941।  साधना का पथ सरल नही माना जाता जबकि वास्तविकता यह है कि सरलता धारण करना साधु का प्रथम गुण है। धर्म का मर्म समझना बाद की विषय वस्तु है। धर्म को धारण करना पहला कर्त्तव्य है। साधु और श्रावक दोनों ही अपने अपने नियमों से बंधे होते हैं। साधु नियमबद्धता का उपदेश देते हैं और प्रतिबद्धता से पालन भी करते हैं। साधु संतों की चर्या अथवा शास्त्र सम्मत जीवन शैली ही उनके उपदेशक होने को सार्थकता प्रदान करती है। करनी बगैर कथनी का कोई प्रभाव नही होता। श्रेष्ठ श्रावक या भक्त वही है जो विवेक पूर्वक अपने परिवार परिवेश और पंथ के लिए कर्त्तव्य पालन को तत्पर रहता है।           श्रद्धा और भक्ति में अंधानुकरण नही होना चाहिये अंधभक्ति समाज के लिए घातक होती है। यह आशीर्वचन किला मन्दिर में आचार्य शिरोमणि विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि निष्कम्प सागर जी महाराज ने दिए। मुनि श्री ने पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार तथा वस्त्र व्यापारी संघ के सदस्यों से चर्चा में कहा कि समाज मे सभी तरह के लोग होते हैं यदि आप अपनी स्वीकार्यता बढ़ाते र...

विधायक के सख्त निर्देशो का बड़ा असर,रामपुराडेम की नहरों का युद्ध स्तर पर शुरू हुआ, सफाई कार्य 20 से अधिक ग्रामो के किसानों में छाई खुशी

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । कल आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सिद्दीकगंज बेल्ट के करीब 20 से अधिक ग्रामो के किसान रामपुराडेम से पलेवा एवं सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी देने एवं नहरों की सफाई कराये जाने की मांग को लेकर नगर के सक्रिय विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से मिले थे,ज्ञापन सौपा था। किसानों की मांग पर तत्काल विधायक इंजीनियर ने सिंचाई विभाग के प्रभारी एसडीओ महेंद्र शर्मा को कार्यालय बुलाया, किसानों के सामने ही उनसे चर्चा कर निर्देशित किया कि आज से ही नहरों की सफाई शुरू हो।             विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के सख्त निर्देशो के बाद कुछ ही घण्टो के बाद क्षेत्र के किसानों ने खबर दी कि विधायक जी नहरों की सफाई शुरू हो गई है,आपको बहुत बहुत धन्यवाद। सिंचाई विभाग के प्रभारी एसडीओ महेंद्र शर्मा ने भी विधायक कार्यालय को निर्देशो के पालन के तहत बताया कि डेम की नहरों की सफाई शुरू हो गई है आज मानव श्रम से नहरों की सफाई शुरू हुई तथा उसी के साथ जहां मिट्टी का भराव था वहां जेसीबी से नहरों की सफाई शुरू करवा दी है। नहरों की सफाई शुरू होने से 20 से 25 ग्र...

थाना जावर पुलिस द्वारा लहसुन चोरी व मोटर चोरी करने वाले आरोपीगण को गिरफ्तार करने में प्राप्त की सफलता मसरूका किया जप्त

Image
दो चोरियों का किया खुलासा भारत सागर न्यूज/सीहोर/राय सिंह मालवीय 7828750941। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला (ips) द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी (आईसीएसएचओ) जावर बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा अप.क्र 311/24 धारा 331(4)305a बी एन एस मे आरोपीगण को गिरफ्तार कर मशरूका जप्त करने मे सफलता प्राप्त की। विवरणः - दिनांक 24 /9 /24 को फरियादी फतेह सिंह निवासी सेमलीवारी द्वारा अपने बाड़े में बने मकान के अंदर रखी दस कट्टी लहसुन की दिनांक 19/9/24 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करना बताया था जिस पर से थाना जावर में अपराध क्रमांक 311/24 धारा 331(4)305a बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा दिनांक 15.11.24 को फरियादी मोहन लाल चौहान निवासी झीकड़ी थाना जावर द्वारा खेत के पास तालाब में रखी मोटर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करना बताया था जिस पर से थाना जावर में अपराध क्रमा...

थाना आष्टा में नगर रक्षा समिति का 25 वा अधिकार दिवस मनाया

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/राय सिंह मालवीय 7828750941। सीहोर जिले के आष्टा थाने पर नगर रक्षा समिति के सक्रिय सदस्यों का किया सम्मान जिसमे मुख्य रूप से सम्मान करने वाले अनुविभागीय अधिकारी आकाश आमलकर के मार्गदर्शन में एवम थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में सक्रिय सदस्यों को पुष्प माला पहनाकर एवम मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और त्योहारों पर सक्रिय सदस्यों के द्वारा सेवाए दी जाती है।                     इसी उपलक्ष्य में थाना आष्टा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं नगर रक्षा समिति के थाना संयोजक श्रीपाल गोयल, ज्ञानसिंह बामनिया, निर्मल जाट, कमलेश मेवाड़ा, संदीप मेवाड़ा सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत भैरुंदा पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपीगण पर की कार्यवाही

Image
आरोपी गांजा बेचते हुए लगभग 1 किलो 640 ग्राम गांजे के साथ पकडाए आरोपीगण अपने घर से ही करते थे गांजा तस्करी भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय । पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, भैरूंदा अनुभाग के एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में दिनांक 17.11.2024 को थाना प्रभारी को मुखबिर से अबैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले कमल सिंह ग्वाल एवं अनीता पंवार के घर ग्राम राला की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर प्रभारी कार्यवाही करने हेतु दो टीम का गठन करके दबिश दी गई जहां आरोपियों अनीता पिता जगदीश पवार निवासी ग्राम राला को उसके घर के पास से मय अवैध मादक पदार्थ गांजा 850 ग्राम के पकड़ा गया।  दूसरी टीम द्वारा आरोपी कमल सिंह ग्वाल पिता मांगीलाल ग्वाल निवासी ग्राम राला को उसके घर के पास से मय गांजे के बेग के पकड़ा गया एवं अवैध रुप से गांजा रखा पाए जाने से उसके कब्जे से 790 ग्राम गांजा जप्त किया गया। दोनों आरोपीगण का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से विधीस...