Posts

Showing posts with the label khargone

Video- सगे भाई ने बदमाशों के साथ अपने ही घर में की लूट, परिवार को पीटा, बंदूक की नोंक पर लुटे 1 लाख !

Image
सगे भाई ने बदमाशों के साथ मिलकर अपने ही घर में की लूट,  पूरे परिवार को लाठी डंडो से पीटा, बंदूक की नोंक पर लुटे 1 लाख ! घटना के दौरान 80 वर्षीय माँ से भी की मारपीट ! बड़वाह ब्लॉक के ग्राम छोटी कोदबार की घटना भारत सागर न्यूज, लोकेन्द्र परिहार, बड़वाह। बलवाड़ा थानान्तर्गत ग्राम छोटी कोदबार में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक किसान के घर उसके ही छोटे भाई ने पांच-छह बदमाशों के साथ घुसकर परिवार को लाठी-डंडो से पीटा। जानकारी अनुसार कैंसर पीड़ित 80 साल की बुजुर्ग माँ, भाभी, चार छोटे भतीजों एवं भतीजियां को भी नही बख्शा। बेतहाशा पिटाई के बाद बंदूक की नोक पर करीब 1 लाख की लूट भी की। घटना की जानकारी लगने पर बलवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुबह परिवार के चार सदस्यों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लेकर आया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। 40 वर्षीय पीड़ित किशन पिता दरजी सोलंकी ने बताया कि रविवार रात करीब एक बजे पांच-छह लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। बिना कुछ बोले मारना शुरू कर दिया। बदमाशों ने किसान को लकड़ी के खम्बे पर बाँध दिया और लाठी से पैर और सीने पर वार करने लगे। इसके बाद बदमाश अंदर घुसे घर में पत्नि...

भाजपा ने किया अपने पितृ पुरूष का स्मरण,माल्यार्पण कर मनाई जयंती

Image
पं डित दीनदयाल उपाध्याय जी व स्व.कैलाश जी के जीवन मे थी अनेक समानताएं -विधायक कन्नौजे बागली । पण्डित दीनदयाल जी उपाध्याय का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित था! आज भाजपा जो कुछ भी है, उनकी प्रेरणा से ही है। वे भारतीय संस्कृति के उपासक थे! उनका अपना कोई निजी परिवार नहीं था, यह सम्पूर्ण भारत ही उनका परिवार था। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी  की द्वितीय पंक्ति में ही स्व. कैलाश जोशी जी थे! दीनदयाल जी व कैलाश जी के जीवन मे बहुत कुछ समानता थी। दोनों का जीवन गरीब दिनदयालो की सेवा में गुजरा। उनकी प्रेरणा से हम मध्यप्रदेश की गरीब जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चरणों में इस संकल्प के साथ प्रणाम करते है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए जनकल्याण और राष्ट्र सेवा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली और सशक्त भारत के निर्माण में हरसंभव योगदान देंगे।उक्त उद्बोधन विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे ने ईमली चौराहे पर भाजपा द्वारा आयोजित प.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त क...

कलेक्टर के आदेश पर बाजार में पसरा सन्नाटा

  खरगोन:- कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम को ध्यान मे रखते हुए कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने 17 मार्च को 20 या इससे अधिक व्यक्तियों की सभा, आयोजन तथा हॉट बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए थे। इस आदेश के तहत गुरूवार को खरगोन शहर के साप्ताहिक हॉट बाजार पर दुकानें नहीं आई। हॉट बाजार स्थल मेला ग्राउंड पर पूरी तरह मुकम्मल सन्नाटा रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार यह स्थिति 31 मार्च तक नियमित रहेगी।

वारिस का नाम दर्ज नहीं करने पर पटवारी की वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी

  खरगोन:- कृषि भूमि में वारिस का नाम दर्ज नहीं करने पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने पटवारी प्रवीण त्रिवेदी की असंचयी प्रभाव से एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए है। मामला 14 जनवरी 2020 को आयोजित हुई जनसुनवाई में शिकायत का है। शिकायत में केशवपुरा निवासी नानूराम पिता रेवाराम ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया  था कि लोहारी में पटवारी हल्का नंबर-36 तहसील खरगोन के राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। मेरे द्वारा मृतक नामांतरण का आवेदन तहसीलदार खरगोन को 6 अप्रैल 2013 को किया था। नामांतरण आदेश के पश्चात भी वारिस के कृषि भूमि में नाम दर्ज नहीं किए गए। तत्कालीन पटवारी द्वारा ऋण पुस्तिका में मृतक का नाम कम कर वारिस का नाम दर्ज नहीं किया गया। नानूराम की शिकायत पर कलेक्टर डाड ने 11 फरवरी को पटवारी प्रवीण त्रिवेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। वहीं 26 फरवरी को इसी प्रकरण के संबंध में तहसीलदार खरगोन से पटवारी द्वारा प्रस्तुत उत्तर पर अभिमत मांगा गया था। तहसीलदार के अभिमत प्राप्त हो जाने के बाद पटवारी द्वारा दिए गए जवाब में अविश्वसनीयता सामने आई। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री डाड ...

खरगोन : कोरोना वायरस के बचाव के लिए कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक

Image
  खरगोन :-  कलेक्टर  गोपालचंद्र डाड ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा निर्देश और मप्र शासन के विभिन्न विभागों द्वारा जारी की गई एडवाईजरी के क्रियान्वयन के लिए समस्त जिलाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित इस आपात बैठक में कोरोना वायरस के इतिहास, वर्तमान में इसके प्रभाव, नियंत्रण और बचाव को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री डाड ने अधिकारियों के कहा कि अपने- अपने क्षेत्रीय अमले को जागरूक करते हुए निर्देशित भी करें। उन्हें कोरोना के बारे आवश्यक रूप से बताए, लेकिन डराएं नहीं। ग्रामीणजनों में इसके बचाव के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इसको आवश्यक रूप से लोगों तक पहुंचाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ  डीएस रणदा, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, जिला शहरी परियोजना अधिकारी आशा भंडारी, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला उपस्थित रहे।   सावधान रहे तो संक्रमित होने से बच सकते है   बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने अधिकारियों से कहा कि यह वायरस एक ग्रुप वायरस है, जो फिलहाल चीन में ह...

बे-मौसम आया 651 ग्राम का सीताफल,

Image
  खरगोन :-   शहर के भावसार मोहल्ला निवासी अभय राणा के घर में 4 वर्ष पूर्व लगाए सीताफल पर बे-मौसम बहार आई है। इससे पूर्व इसी पेड़ पर अश्विन-कार्तिक मास में भी भरपूर बहार आई थी। श्री राणा ने बताया कि इस समय आए फल की विशेषता यह है कि पहले की तुलना में दो गुना अधिक वजनदार है। इस बार 651 ग्राम का एक सीताफल पेड़ पर ही पका। इसके अलावा और भी फल लगे है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व खरगोन के उद्यानिकी विभाग की नर्सरी से यह पौधा लाकर लगाया गया था। इसकी घर पर उचित देखभाल की गई। इस फल के बीज कई लोगों को बांटे भी गए।

निलाम की गई सामग्रियों से प्राप्त हुआ 9050 रूपए का राजस्व

  खरगोन :- जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जाती है। इस दौरान मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 55(3) के तहत वर्ष 2011-12 से लेकर वर्ष 2018-19 की अवधि में कायम कुल 41886 प्रकरण बनाए गए थे। इन प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर गोपालचंद्र डाड द्वारा निर्देश दिए गए थे। सहायक आयुक्त आबकारी पराक्रमसिंह चंद्रावत ने बताया कि प्रकरणों में जब्त मदिरा, प्लेन, सैंपल, सामग्री का 25 फरवरी को गठित समिति द्वारा निराकरण व नष्टीकरण किया गया। कार्यवाही में शेष अपशिष्ट का मौके पर ही सार्वजनिक निलामी की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में शासन को नीलामी के माध्यम से 9050 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी की जारी

खरगोन:-   शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी जारी की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव धरणेंद्र कुमार जैन ने मप्र के समस्त विभागों सहित कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया कि शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली समय पर लिखे जाने के संबंध में समय-समय पर निर्देश दिए जाते है। शासकीय सेवकों के लिए वर्ष 2019-20 से लिखी जाने वाली गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी जारी की गई है। इसके लिए 30 अप्रैल तक सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं 30 जून तक सभी अधिकारी व कर्मचारियों सेल्फ असेंसमेंट प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 31 अगस्त, समीक्षक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में मतांकन 30 सितंबर तथा स्वीकारकर्ता अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 30 नवंबर तक कर सकेंगे।

जिला जेल में आयोजित किया अल्पविराम कार्यक्रम

Image
खरगोन :-  जिला जेल खरगोन में  आनंद अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर केबी मंसारे ने कैदियों से कहा कि तनाव से मुक्ति तथा अपराध जगत मुक्त होकर एक आदर्श नागरिक बनकर समाज की मुख्यधारा में जुड़े। साथ ही जाने अनजाने में जो भूल हुई है, उसका पश्चाताप तथा क्षमा मांगने व मन के अंदर बदले के भावों को निकालने को कहा। जेल उप अधीक्षक लवसिह कटिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से जरूर इन कैदियों के जीवन में बदलाव आएगा। कार्यक्रम के दौरान चार बंदियों ने बहुत गंभीरता से कहा यहां से जाने के बाद मेरे गांव में कोई विवाद या झगड़ा नहीं हो ऐसा काम करूंगा।

वार्षिक परीक्षा को मद्देनजर दिए अति आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश

  खरगोन : - कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा इस वर्ष बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होना है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा अतिआवश्यक व महत्पूर्ण निर्देश जारी किए है। राज्य शिक्षा केंद्र के उप संचालक केपीएस तोमर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विकासखंड के एक-एक स्कूल के एडमिट कार्ड की पीडीएफ फाईल पर परीक्षा की तिथि चेक कर लें। तिथि सही होने पर प्रिंटआउट निकालकर सभी बच्चों का एडमिट कार्ड देना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षकों को आवश्यक रूप से निर्देशित करें कि बच्चों को एडमिट कार्ड देने से पूर्व जांच करने के उपरांत उसमें आवश्यक सुधार कर ही बच्चों को प्रदान करें। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है।

कृषि उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति किसान ही कर सकता है-कृषि मंत्री

Image
खरगोन:- प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव ने शनिवार को कसरावद में आयोजित हो रहे दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और विशाल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि आधारित उद्योगों की आवश्यकताओं और जरूरतों की पूर्ति केवल किसान कर सकता है। इस दो दिनी चिली फेस्टिवल में किसान उद्योगों की आवश्यकताओं को समझे और उनकी मांग पूरी करने की तकनीक इस चिली फेस्टिवल के माध्यम से वैज्ञानिकों से सीख और समझ सकता है। सरकार कृषि को नए परिप्रेक्ष्य में देख रही है। सरकार ने कृषि फसलों को चिन्हांकित करके उन पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। अब सरकार कृषि की संरचनाएं, बाजार और खाद्य प्रसंस्करण की दिशा में बढ़ चुका है। कृषि के क्षेत्र में निवेश के नए रास्ते सामने आ रहे है। इसके अलावा कृषि फसल के भंडारण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। कृषि से जुड़ी तमाम संरचनाओं की व्यवस्थाएं जुटाने के लक्ष्य तय किए है। जब तक किसान कृषि की नवीन तकनीकों और बाजार तथा उद्योगों की आवश्यकताओं को नही समझेगा। किसान को कृषि की नवीन तकनीकों का माईंड सेट तैयार करना हो...

जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

Image
  खरगोन: -  यूडाईस एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली जिले में संचालित कक्षा नर्सरी से 12वीं तक शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से 30 सितंबर तक की स्थिति में शासन के निर्धारित प्रपत्र में जानकारी का संकलन करना है। इस जानकारी को शासन की बेवसाईट ( http://udiseplus.gov.in ) पर आनलाईन दर्ज करवाना है। साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में डाइस डाटा का उपयोग कर जिले की वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खरगोन में जिला परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश बनड़े, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक जैन सर की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा केंद्र प्रोग्रामर कुंदन भावसार द्वारा समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, एमआयएस कार्डिनेटर, उपयंत्री, एमआरसी एवं इंजीनियर को प्रशिक्षित किया गया। डीपीसी बनडे ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण जानकारी में नामांकन, दिव्यांग बच्चों व शिक्षकों की जानकारी का संकलन करना है। इन जानकारियों को संकलन करने में आ रही कठिनाईयों को भी प्रशिक्षण के माध्यम से दूर किया ...

मार्च माह में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे नसबंदी शिविर

  खरगोन :- माह मार्च में जिले में विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर प्रत्येक शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित होंगे। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को भीकनगांव, कसरावद, गोगावां, भगवानपुरा, झिरन्या व सनावद में, प्रत्येक गुरूवार को कसरावद, झिरन्या व बिस्टान में, प्रत्येक शुक्रवार को महेश्वर, करही, मंडलेश्वर व सनावद में, प्रत्येक शनिवार को ऊन एवं सेगांव में, द्वितीय व चतुर्थ सोमवार एवं द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को बड़वाह में तथा तृतीय शुक्रवार को आस्था ग्राम खरगोन में आयोजित होंगे।

कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ, वैज्ञानिक देंगे किसानों को विभिन्न जानकारियां

  खरगोन:- कसरावद की कृषि उपज मंड़ी में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। चिली फेस्टिल को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित होंगे। प्रदेश स्तरीय इस चिली फेस्टीवल में मिर्च की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी, वैज्ञानिक सेमिनार और इनवेस्टर के लिए अलग-अलग बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। इस फेस्टीवल में 100 से अधिक कृषि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के स्टॉल भी होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान केंद्रों के 25 से अधिक कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े इनवेस्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मालवा और निमाड़ के मिर्च उत्पादक किसानों को नई दिशा देना तथा वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना है। वहीं उत्पादित मिर्च की ब्रांडिंग करना भी है। आज शुक्रवार को कार्यक्रम के पहले सत्र में स्वागत संबोधन उद्यानिकी आयुक्त एम. काली दुरई करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली के बलराज सिंह मिर्च की उत्पादकता विषय पर जानकारी देंगे। वहीं प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव भ...

कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ, वैज्ञानिक देंगे किसानों को विभिन्न जानकारियां

Image
खरगोन:- कसरावद की कृषि उपज मंड़ी में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। चिली फेस्टिल को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित होंगे। प्रदेश स्तरीय इस चिली फेस्टीवल में मिर्च की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी, वैज्ञानिक सेमिनार और इनवेस्टर के लिए अलग-अलग बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। इस फेस्टीवल में 100 से अधिक कृषि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के स्टॉल भी होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान केंद्रों के 25 से अधिक कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े इनवेस्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मालवा और निमाड़ के मिर्च उत्पादक किसानों को नई दिशा देना तथा वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना है। वहीं उत्पादित मिर्च की ब्रांडिंग करना भी है। आज शुक्रवार को कार्यक्रम के पहले सत्र में स्वागत संबोधन उद्यानिकी आयुक्त एम. काली दुरई करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली के बलराज सिंह मिर्च की उत्पादकता विषय पर जानकारी देंगे। वहीं प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव भी अपना...

पंचायत क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

  खरगोन:-  जिले की 9 जनपद पंचायत क्षेत्रों की 1 जनवरी 2020 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी गोपालचंद्र डाड ने बताया कि जनपद पंचायत खरगोन, सेगांव, भगवानपुरा व गोगावां के लिए खरगोन एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः खरगोन, सेगांव भगवानपुरा व गोगावां तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। वहीं जनपद पंचायत भीकनगांव व झिरन्या में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम भीकनगांव व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः भीकनगांव व झिरन्या तहसीलदार, जनपद पंचायत बड़वाह के लिए बड़वाह एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बड़वाह, जनपद पंचायत महेश्वर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंडलेश्वर एसडीएम व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महेश्वर तहसीलदार तथा जनपद पंचायत कसरावद के लिए कसरावद एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार कसरावद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल कनेल को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया ग...

नगरीय निकाय एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी

    खरगोन:-  मप्र नगरीय निकाय अधिनियम 1956 एवं नगर पालिका अधिनियम 1961 और 1994 के प्रावधानों के अनुक्रम तथा पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-14 में नवीन संशोधन पश्चात अब ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों को प्रत्येक वर्ष के 1 जनवरी की स्थिति में पुनरीक्षण किया जाने का प्रावधान है। विगत वर्षों में वार्षिक पुनरीक्षण में कतिपय जिलों में मतदाता सूची तैयार करने में कुछ मानवीय और तकनीकी त्रुटियां हुई थी। त्रुटियों को न्यूनतम करने के लिए आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया और ऑनलाईन एप्लिकेशन ERMS ¼Electoral Roll Management System½ में संशोधन किए गए है। उसी अनुसार वर्ष 2019 के लिए निम्नलिखित बदलाव किए गए है। कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन किया अनिवार्य   परिसीमन संबंधी त्रुटियों के निराकरण के लिए कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है। कंट्रोल टेबल में संशोधन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से मान्य किया जाएगा। संशोधित कंट्रोल टेबल के अनुसार आधार पत्रक तैयार कर, मार्किंग कर मतदाताओं की शिफ्टिंग करना भी अनिवार्य है। विधानसभा की मतदाता सूची के नामों के ...

दो दिनी महोत्सव में होगा निमाड़ी मिर्च का तड़का 

खरगोन :-  मिर्च न सिर्फ निमाड़ में महत्व रखती है बल्कि हमारे रोज के भोजन का सबसे महत्वपूर्ण मसाला भी है। शायद ही ऐसा कोई व्यंजन होगा जिसमें इस मसाले का उपयोग नहीं किया जाता हो। जो बिना मिर्च के बनता हो। या यूॅ कहे तो अतिश्योक्ति नही होगी कि बिना मिर्च के भोजन की कल्पना भी संभव नही है। संसार का कोई व्यंजन क्यों न हो उसमें मिर्च या मिर्च का फलेवर या सॉस का अवश्य ही काम लाया जाता है। जहॉ तक फॅास्ट फुड की बात करे तो उसमें भी मिर्च फलेवर का सॉस उपयोग में लाया जाता है। चाहे वो चिली सॉस हो या टोमेटो सॉस हो ग्रीन और रेड मिर्च दोनो का बहुतायत में काम लिया जाता है। वैसे तो मिर्च मुख्य रूप से मसाला वाली फसल मानी जाती है, लेकिन हमारे निमाड़ में मिर्च खाने का मुख्य स्वाद भी यही माना जाता है। निमाड़ में मिर्च, प्याज के साथ रोटीे खाने का अपना जायका है। इन दिनों खरगोन के कसरावद में मिर्च महोत्सव की तैयारी जोरो पर चल रही है। यहॉ दो दिनी निमाड़ चिली फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिनी फेस्टिवल में एक विशेष फुड कोर्ट बनाया जा रहा है जिसमें निमाड़ के व्यंजन के साथ-साथ वो व्यंजन भी खाने को हो...

विश्व न्याय दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Image
  खरगोन :- विश्व न्याय दिवस के अवसर पर  स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद विभाग के जिला प्रोग्राम लीडर केबी मंसारे ने बताया कि अध्यात्म विभाग द्वारा आनंद व खुशी के वातावरण के साथ ही समाज में समता बंधुत्व, सद्भाव तथा सबको न्याय मिल सके। आज का दिन विश्व न्याय दिवस के रूप में संपूर्ण मप्र में मनाया जा रहा है। मानव मानव एक समान है सबका खून एक ही रंग का है। हमें जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद वह किसी भी प्रकार से भेदभाव नहीं करें। हमारा देश लोकतंत्र शासन प्रणाली का है।

अतिरिक्त कक्षा लगाकर कक्षा 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों की करवाई पढ़ाई

Image
  खरगोन :-  इस वर्ष कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होना है। इसके लिए इन विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर अध्ययन करवाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत रविवार को सेगांव विकासखंड की प्रत्येक स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई गई। डीपीसी ओपी बनडे ने बताया कि सेगांव बीआरसी ब्रजकिशोर खांडे द्वारा सभी शिक्षकों से रविवार को अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को अध्ययन कराने के लिए कहा गया था। इस दौरान उन विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जा रहा है, जो प्रतिभा पर्व अर्धवार्षिक परीक्षा में कमजोर थे। विकासखंड के सभी शिक्षकों ने स्वैच्छिक निर्णय लिया कि हम रविवार को भी अतिरिक्त कक्षा लगाएंगे एवं बच्चों को वार्षिक परीक्षा के लिए तैयार करेंगे।