Video- सगे भाई ने बदमाशों के साथ अपने ही घर में की लूट, परिवार को पीटा, बंदूक की नोंक पर लुटे 1 लाख !
सगे भाई ने बदमाशों के साथ मिलकर अपने ही घर में की लूट, पूरे परिवार को लाठी डंडो से पीटा, बंदूक की नोंक पर लुटे 1 लाख ! घटना के दौरान 80 वर्षीय माँ से भी की मारपीट ! बड़वाह ब्लॉक के ग्राम छोटी कोदबार की घटना भारत सागर न्यूज, लोकेन्द्र परिहार, बड़वाह। बलवाड़ा थानान्तर्गत ग्राम छोटी कोदबार में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक किसान के घर उसके ही छोटे भाई ने पांच-छह बदमाशों के साथ घुसकर परिवार को लाठी-डंडो से पीटा। जानकारी अनुसार कैंसर पीड़ित 80 साल की बुजुर्ग माँ, भाभी, चार छोटे भतीजों एवं भतीजियां को भी नही बख्शा। बेतहाशा पिटाई के बाद बंदूक की नोक पर करीब 1 लाख की लूट भी की। घटना की जानकारी लगने पर बलवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुबह परिवार के चार सदस्यों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लेकर आया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। 40 वर्षीय पीड़ित किशन पिता दरजी सोलंकी ने बताया कि रविवार रात करीब एक बजे पांच-छह लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। बिना कुछ बोले मारना शुरू कर दिया। बदमाशों ने किसान को लकड़ी के खम्बे पर बाँध दिया और लाठी से पैर और सीने पर वार करने लगे। इसके बाद बदमाश अंदर घुसे घर में पत्नि...