बस और ट्रॉले की भीषण टक्कर, चालक की मौत, 7 यात्री घायल
भारत सागर न्यूज/ खरगोन। निमगुल क्षेत्र में बुधवार सुबह एक चार्टर्ड बस और ट्रॉले के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रॉला चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 7 यात्री घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जिससे खरगोन-इंदौर हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। इसे भी पढें - रायसिंह सैंधव को समर्पण और निष्ठा का मिला फल, बने भाजपा जिलाध्यक्ष, जानिए किन - किन पदों पर निभाया दायित्व ... ट्रॉला चालक की मौके पर मौत- हादसे में ट्रॉला चालक की पहचान नारायण (42), निवासी खजूरी, राजगढ़ के रूप में हुई है। टक्कर के बाद वह केबिन में फंस गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसे भी पढें - जिला अध्यक्षों की सूची जारी, समर्थकों में जोश, जिनके नाम आए, उनके सितारे बुलंद, बाकी का टूटा दिल कैसे हुआ हादसा- प्रारंभिक जांच में सामने आया है, कि ट्रॉला गलत दिशा में आ रहा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। बस इंदौर की ओर जा रही थी, और टक्कर के कारण बस के अगले हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा। घायलों का अस्पताल...