Posts

Showing posts with the label election

प्रदेश की कमान अब "शिव" से "मोहन" के हाथों में, स्वयं शिवराजसिंह ने रखा प्रस्ताव ? जानिये नये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बायोग्राफी ..The command of the state is now in the hands of Mohan from Shiv, Shivraj Singh himself made the proposal? Know the biography of the new Chief Minister Dr. Mohan Yadav..

Image
शिवराजसिंह चौहान ने रखा प्रस्ताव, डॉ. मोहन यादव चुने गए विधायक दल के नेता, भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुई विधायक दल की बैठक भोपाल। उज्जैन दक्षिण से हाल ही में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. मोहन यादव को पार्टी विधायक दल ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में अपना नेता चुन लिया है। उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने किया, जिसका समर्थन पार्टी नेताओं ने किया।       भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षक व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लाकड़ा उपस्थित रहीं। बैठक के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों, बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं एवं नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया। इसके उपरांत केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर ने बैठक की प्रस्तावना रखी। इस दौरान मुख्यमंत्र...

देवास मे 5-0 से भाजपा का कब्जा कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए धराशायी ! देवास जिले की पांचो विधानसभा की मतगणना शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न

Image
विधानसभा सोनकच्‍छ से प्रत्‍याशी डॉ. राजेश सोनकर , देवास से श्रीमती गायत्री राजे पवार हाटपीपल्‍या से मनोज चौधरी , खातेगांव से आशीष शर्मा एवं बागली से मुरली भॅवरा रहे विजयी  देवास में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाते हुए 5-0 से सभी विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया है। बात करें देवास विधानसभा की तो यहां भाजपा की सीट लगातार 10 वीं बार विजयी रही है। देवास पैलेस का पावर इस बार भी जारी रहा। भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार ने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को 26000 मतों हराया है। माना जा रहा है कि इस बार मंत्रीमंडल की सूची में देवास की यह सीट स्थान प्राप्त करेगी। वहीं हाटपिपलिया से सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी ने भी अपनी जीत बरकरार रखी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के राजवीर बघेल ने बाजी मारी लेकिन अंततः मनोज चौधरी ने 4500 से अधिक मतों से विजयी रहे। साथ ही बात करें बागली विधानसभा की तो यहां भाजपा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाये रखी थी। भाजपा के प्रत्याशी मुरली भंवरा ने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल भौंसले को 8500 से अधिक मतों से हराया। बात करें खातेगांव की तो यहां भाजपा से कांग्रेस में आये और पूर्व मंत्री दीपक जोशी...

विजयश्री का प्रमाण पत्र लेते हुए जिले के पांचों नवनिर्वाचित भाजपा विधायकगण

Image
 विजयश्री का प्रमाण पत्र लेते हुए जिले के पांचों नवनिर्वाचित भाजपा विधायकगण

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

Image
       -------------------------------------------------------------------- बीजेपी को मध्यप्रदेश में इन सीटों पर मिली सफलता .... S.No Constituency Winning Candidate Total Votes Margin Status 1 Sabalagadh (3) Smt. Sarla vijendra Rawat 66787 9805 19/19 2 Sumawali(5) AIDAL SINGH KANSANA 72508 16008 22/22 3 Dimani (7) NARENDRA SINGH TOMAR 79137 24461 19/19 4 Bhind (10) NARENDRA SINGH KUSHWAH 66420 14146 15/15 5 Lahar (11) AMBRISH SHARMA "GUDDU" 75347 12397 19/19 6 Mehgaon(12) RAKESH SHUKLA 87153 22010 18/18 7 Gwalior(15) PRADHUMAN SiNGH TOMAR 104775 19140 15/15 8 Gwalior South(17) NARAYAN SiNGH KUSHWAH 82317 2536 18/18 9 Bhitarwar(18) MOHAN SINGH RATHORE 97000 22354 13/13 10 Sewda(20) PRADEEP AGRAWAL 43834 2558 12/12 11 Karera(23) KHATIK RAMESH PRASAD 99304 3103 20/20 12 Shivpuri(25) DEVENDRA KUMAR JAIN 'PATTE WALE' 112324 43030 19/19 13 Pichhore(26) PREETAM LODHI 121228 21882 19/19 14 Kolaras (27) MAHENDRA RAMSINGH YADAV KHATORA 108685 50973 19/19 15 Guna (29) PANNA LAL...

सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !

Image
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार कलेक्टर ने भी मनाया लेकिन नही माने ग्रामीण  विकास और परिसीमन की बात को लेकर अड़े ग्रामीण बहिष्कार के चलते 3 वोट ही डले मतदान में जिले में जहां एक और 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है वहीं जिले की एक विधानसभा ऐसी भी है इसके गांव में मात्र तीन वोट ही डल सके हैं। जिले की सोनकच्छ विधानसभा के अंतिम गांव ग्राम डींगरोदा में ग्रामीणों ने  चुनाव का बहिष्कार कर दिया जिसके चलते 6 बजे तक सिर्फ 3 वोट ही डाले गए। ये तीन वोट भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और चैकीदार के बताये जा रहे हैं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत डिंगरोदा में 3 गांव आते हैं जिनमें ग्राम सौंसर व मेरुखेड़ी भी शामिल है। इनमें ग्राम डिंगरोदा के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। वैसे तो गांव में कुल मतदाता 637 है। जिसमे से सिर्फ 3 लोगो ने ही मतदान किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में किसी प्रकार से कोई विकास नहीं हुआ है। 3 जिलों के बीच में फंसा यह गांव अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक परिसीमन नही हो जाता तब तक इसी प्रकार आगे भी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। हालांकि ग्...

MP Election 2023: Dewas- कितने सोनकर, कितने वर्मा और कितने डबल ? जानिये कितने लोगों ने कहां से भरे फार्म ? 2 नवम्बर को है नाम वापसी की आखरी तारीख

Image
विधानसभा निर्वाचन 2023ः देवास जिले में नाम निर्देश पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक तक कुल 45 उम्‍मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त हुए, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्‍टूबर को, वापसी की अंतिम तारीख 02 नवंबर

MP Election 2023 #Politics - सोनकच्छ में पूर्व विधायक की नाराजगी, डूबा सकती है सोनकर की लुटिया ! भाजपा के लिए आसान नहीं है #सोनकच्छ की डगर !

Image
भारत सागर न्यूज/ सोनकच्छ/चेतन यादव - पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों में  स्‍वाभाविक रूप से देश के इस ‘हृदय प्रदेश’ के नतीजों पर सबकी निगाह जमी है. राज्‍य में कुछ प्रमुख नेताओं के ‘पलायन’ का सामना कर रही बीजेपी के सामने सत्‍ता में वापसी की कठिन चुनौती भी है। चुनावी बेला में बीजेपी तमाम अंतर्विरोधों का सामना कर रही है।  राज्‍य के कई छोटे नेता जहां ‘छिटककर’ कांग्रेस की शरण में जा रहे है, वहीं कई बड़े नेता पार्टी में अपनी उपेक्षा से मुंह फुलाए बैठे हैं। ऐसा ही हाल कुछ प्रदेश की हॉट सीट समझी जाने वाली सोनकच्छ का है। भाजपा के लिए सोनकच्छ में अपने कुनबे को संभालना मुश्किल होता जा रहा है। यहां से पार्टी के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के विरुद्ध  खुली जंग का ऐलान कर दिया है। इसे भी पढे -  माही नदी के पानी से बर्बाद हुई फसलों का एसडीएम राहुल चौहान द्वारा निरीक्षण किया गया! पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष के चलते सोनकच्छ में भाजपा की राह आने वाले विधानसभा चुनाव में मुश्किल होती जा रही है, क्योंकि यहां पार्टी ने पूर्व विधायक और दूसरे अन्य ...