थाना जावर पुलिस द्धारा स्कूटी ऐक्सीडेट कर भागे अज्ञात वाहन व चालक को पकडने में सफलता मिली

भारत सागर न्यूज/देवास। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्धारा ऐक्सीडेंट कर भागे अज्ञात वाहन व चालक को पकडने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर सुश्री सुनीता रावत एवम अनु.विभा.अधि.पुलिस आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर निरी नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्धारा ऐक्सीडेंट की घटना कर भागे अज्ञात वाहन व चालक को पकडने में सफलता प्राप्त की । घटना क्रम - दिनांक 13.03.25 को सूचना प्राप्त हुई की सेट पाल स्कूल व थाना जावर के बीच कोई अज्ञात वाहन चालक एक स्कूटी सवार को ऐक्सीडेट कर भाग गया है । मौके पर पहुँची पुलिस व 108 ऐम्बुलेस वाहन द्वारा घायल सुनील श्रीवास्तव को सिविल अस्पताल जावर ले जाया गया था । जहाँ पर डाक्टर द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया । बाद थाना जावर में मर्ग क्र 07/25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया । बाद मर्ग जांच से अप.क्र.90/25...