IBC24 माइंड समिट मध्यप्रदेश भोपाल में भव्य आयोजन सीएम ने नए मध्यप्रदेश का रोडमैप रखा सामने MP की सियासी नब्ज टटोलने वाला कॉन्क्लेव प्रदेश के दिग्गज नेता हुए शामिल
भारत सागर न्यूज/भोपाल। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल आईबीसी24 ने राजधानी में कॉनक्लेव माइंड समिट का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की तमाम सियासी हस्तियों ने शिरकत की। जिनमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सबसे प्रमुख थे..वहीं दीगर सियासी नेताओं के साथ धर्माचार्यो और महिला उद्यमियों ने भी इस दौरान नए मध्यप्रदेश के विकास पर अपनी राय रखी। इस आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण सत्र सीएम मोहन यादव का रहा...जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास का ब्लू प्रिंट सबके सामने रखा और अपने विजन से सबको परिचित कराया, उन्होंने कहा कि प्रदेश को नंबर वन बनाना उनका एकमात्र लक्ष्य है..उनकी सरकार ने बेहतर माहौल दिया है..जिस वजह से हर क्षेत्र में निवेश आ रहा है.. सीएम ने विशेष तौर पर किसानों और युवाओं की दशा बदलने को अपनी प्राथमिकता बताई...वहीं कांग्रेस की नीति पर प्रहार करते हुए ये कहा कि वो हिंदुओं से सिर्फ वोट चाहती है जबकि हिंदुओं के आराध्य पर वही सवाल भी उठाती रही है.. माइंड समिट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअली जुड़े। उन्हों...