Posts

Showing posts with the label Sonkatch

सोनकच्छ: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सोनकच्छ देगा सामाजिक समरसता का संदेश सर्व समाज की होगी भागीदारी

Image
2 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से सोनकच्छ मंडी प्रांगण में होगा आयोजन आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी होगी 300 दूल्हा दुल्हन सात फेरे लेंगे वहीं 31 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी होगा सोनकर ने कहा, सभी तैयारियां अंतिम चरण में   पंडाल को सनातन का प्रचार करने वाले महान संतों के चित्रों से सजाया जाएगा भारत सागर  न्यूज / देवास/ सोनकच्छ।  सोनकच्छ विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह का आयोजन करवाने जा रहें हैं जो क्षेत्र में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। इस दौरान नगर का हर घर बाराती और घराती की भुमिका में होगा और इस आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी होगी। इस बारे में बात करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह 2 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से सोनकच्छ मंडी प्रांगण में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला देवी लाल अटरिया एवं सम्मानित कालूराम जी की उपस्थिति में संपन्न होगा। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के स्वागत के लिए नगर को दुल्हन सा सजाया जाएगा।  नगर में...

बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने किया जब्त

Image
भारत सागर न्यूज/ सोनकच्छ। नगर में ध्वनि प्रदूषण को रोकने और नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस ने बिना अनुमति बज रहे डीजे पर कार्रवाई की। बुधवार को पुलिस ने तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे सिस्टम को जप्त कर संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। इसे भी पढें -  Dewas पंहुचे नवागत कलेक्टर ऋतुराज सिंह, वीडियो में देखिये क्या रहेगी प्राथमिकताएं                                  थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीपलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर एक आईसर वाहन (HR 55 J-2957) पर लगे डीजे सिस्टम को तेज आवाज में बजाया जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि डीजे बिना प्रशासनिक अनुमति के बजाया जा रहा था। इसे भी पढें -  वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध देवास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने डीजे संचालक के विरुद्ध जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने तथा मध्यप्रदेश कोलाहल अध...

मालीपुरा स्कूल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का नजर आया उत्साह

Image
  भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ । शासकीय माध्यमिक विद्यालय मालीपुरा में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देशभक्ति और उत्साह का नज़ारा देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत झंडावंदन से हुई, जिसे अंबाराम सर ने संपन्न किया। इसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। गीत, कविता और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं अलका मैडम, शोभना मैडम, चौरसिया मैडम सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास/सोनकच्छ । थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर स्थित इंदौर-भोपाल हाईवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 9 बजे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने त्वरित मदद करते हुए घायल को सोनकच्छ सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बंटी पिता मेहरबान सिंह चौहान निवासी दौलतपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बंटी प्रतिदिन की तरह अपने घर से सोनकच्छ काम करने जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोनकच्छ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। परिवार में शोक की लहर- इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। बंटी के करीबी लोगों ने बताया कि वह मेहनती और मिलनसार स्वभाव ...

बूथ तक के कार्यकर्ता की सक्रियता और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के बीच रख हम जीतेंगे सोनकच्छ विधानसभा : विजयवर्गीय

Image
  भौरासा निप्र/चेतन यादव -  भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और हमारी सरकार ने  जनता के कल्याण के अनेक कार्य किए हैं ।  पोलिंग बूथ तक के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और पन्ना प्रमुख तक संपर्क कर और जनता जनार्दन के बीच हमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाकर आने वाला विधानसभा चुनाव जितना है । सोनकच्छ विधानसभा संचालन समिति की बैठक स्थानीय बी आर रिसोर्ट में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र के नेताओं को आगे आने वाले चुनाव के जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि हम सभी को पूरी शक्ति लगाकर और आपस में समन्वय बनाते हुए जनता के बीच जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को बताते हुए जन समर्थन प्राप्त करना है ।   इसे भी पढे -  भाजपा का मास्टर स्ट्रोक संसदीय लोकतंत्र के लिए घातक -कैलाश परमार...... विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि हम आने वाले चुनाव में हम सोनकच्छ विधानसभा बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं ।  साथ ही पूरे प्रदेश में 160 से अधिक सीटे...

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर का नेवरी फाटा पर स्वागत किया!

Image
भौरासा/चेतन यादव -  नवागत भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश सोनकर क्षेत्र के दौरे पर रहे दौरे के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भौरासा द्वारा नेवरी फाटा पर भव्य स्वागत किया गया ।  इस दौरान भाजपा सोनकच्छ नगर मंडल अध्यक्ष ठा. राजेंद्र सिंह राजपूत मोड़रिया, पार्षद सचिन यादव मुख्य रुप से उपस्थित रहे । इसे भी पढे -  तहसीलों में बस्ते जमा कर जिलेभर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर....... इस अवसर पर साजिद चिश्ती, शाहरुख शाह, सलमान पठान, सोहेल पठान ,मोहम्मद गौरी, भाय्य जी पहलवान, अजहर चिश्ती ,फारूक पठान, गब्बर बेलम, इलियास शेख,अरकान मंसूरी ,बिट्टू पठान ,गोलू मंसूरी, पठान भैया, सलमान टोल टैक्स आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । इसे भी पढे -  धार्मिक, सामाजिक व सरकारी आयोजनो के पश्चात तत्काल सफाई कार्यो पर ध्यान दे —आयुक्त इसे भी पढे -  माही झिर्णेश्वर शिव कावड यात्रा मे उमडा शिव भक्तो का जनसैलाब! इसे भी पढे -  त्यौहार पर प्रशासन हुआ सख्त खाद्य सुरक्षा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में लगातार की जा रही है कार्यवाही!

प्रत्याशी घोषित होने के 12 दिन बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे राजेश सोनकर.......

Image
लोकल कार्यकर्ताओं से ज्यादा इंदौर के नेता और कार्यकर्ता की रही भीड़..... भौरासा  निप्र ! भारत सागर न्यूज (चेतन यादव) -  भाजपा ने कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जिसमे सोनकच्छ विधानसभा से इंदौर के भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजेश सोनकर को भाजपा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन  सिह वर्मा के सामने अपना प्रत्याशी घोषित किया है टिकिट किं घोषणा के लगभग 2 हफ्ते बाद वे आज अपने क्षेत्र में इंदौर, महू व सांवेर के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ सोनकच्छ पहुंचे जिसमें भाजपा के कई नेता व पदाधिकारी मोजूद थे तो कई नदारद भी रहे ज्ञात रहे कि सोनकच्छ से पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के समर्थको ने इनके टिकिट का काफी विरोध किया था। इसे भी पढे -  केन्‍द्रीय सड़क निधि योजना में 26 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बना 500 मीटर लम्‍बा ब्रिज! हाल ही में आज से बड़े से काफिले के साथ भोपाल राजेश सोनकर के टिकिट का विरोध करने पहुंचे थे जिसके बाद आज के कार्यक्रम को लेकर भी राजेंद्र वर्मा के समर्थको ने सोशल मिडिया पर इस कार्यक्...

भाजपा सोनकच्छ नगर मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक नेवरी फाटा पर सम्पन्न हुई!

Image
अगर आप सभी ने ठान लिया तो सोनकच्छ विधानसभा चुनाव जीतना कोई बडी बात नही : राजेश यादव !   भौरासा !(चेतन यादव) - भाजपा सोनकच्छ नगर मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक नेवरी फाटा पर सम्पन्न हुई ।   बैठक में मंचासिन देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत मोडरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष भौरासा संजय जोशी,उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष आराम सिंह ठाकुर, मंडल महामंत्री संजय यादव,मंडल उपाध्यक्ष सुमेर सिंह नागर रहे ।  अतिथि राजेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्याशी कोई भी हो अपना प्रत्याशी कमल का फूल है ।  अगर आप सभी ने अगर ठान लिया तो सोनकच्छ विधानसभा जीतना कोई बडी बात नही है ।  हम आसानी से विधानसभा जीतेंगे ।   इसे भी पढे -  शास. वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति पर वाहन चालक का सम्मान किया! इस अवसर पर पार्षद सचिन यादव, पार्षद प्रतिनिधि छोटेलाल लोधी, पार्षद प्रतिनिधि विनोद डोडिया, पार्षद सुरेश मालवीय,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ठा.जीवन सिंह, युवा मोर्चा...

ढोल-धमाकों और जेसीबी- डंपर के साथ पहुंचे कांग्रेसी संजय नगर कॉलोनी का रोड बनाने !

Image
बाबा खेड़ापति सरकार का पूजन अर्चन कर शुरू हुआ रोड का काम! पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक वर्मा ने वादा किया था जो निभाया - तालोद! भौरासा निप्र/(चेतन यादव)  - आज सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भौंरासा नगर के संजय नगर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 2 में ढोल धमाकों के साथ जेसीबी मशीन व डंपर लेकर पहुंचे दरअसल पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने अपना यह वादा निभाया और वादे के मुताबिक उनके यह आने के 14  से 15 दिन बाद रोड का काम शुरू हुआ आपको बता दें कि पिछले दिनों भौरासा नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 संजय नगर कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी समस्या बताई थी ।  इसे भी पढे -  एक साथ सैकड़ों पुलिस अधिकारियों के तबादले, प्रदेश में थोकबंद तबादलों से कई थाना प्रभारियों के बदल जायेंगे जिले ! देखें आपके शहर में कौन से थाना प्रभारी का किस अन्य शहर हुआ तबादला और किसकी होगी आमद ! इसके बाद पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा संजय नगर कॉलोनी के लोगों की समस्या जानने पहुंचे थे व रोड का काम भी शुरू करने वाले थे लेकिन इस बीच में सज्जन व...

भगवान ने सब रिश्‍तो में सबसे पवित्र रिश्‍ता भाई और बहन का बनाया है – मुख्‍यमंत्री चौहान !

Image
बेटियों की जिंदगी बदलकर उन्‍हें सशक्‍त, मजबूत तथा आत्‍म निर्भर बनाना है।  हर महिला की मासिक आमदनी 10 हजार रूपये करेंगे, इसके लिए महिला स्‍व सहायता समूहों को प्रोत्‍साहित किया जा रहा है।  मुख्‍यमंत्री चौहान ने मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान एवं निकाह योजना की राशि 51 हजार रूपये करने की घोषणा की देवास जिले में लेंड पूलिंग निरस्‍त करने की घोषणा।  मुख्‍यमंत्री चौहान ने 58 गांवों में सिंचाई के लिए नर्मदा का जल लाने की घोषणा की।  15 अगस्‍त के बाद सरकारी नौकरियों में भर्ती जारी रहेगी।  केन्‍द्र एवं राज्‍य की सभी जनकल्‍याणकारी योजनाओं को लागू करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जायेगी – मुख्‍यमंत्री चौहान।  मुख्‍यमंत्री चौहान सोनकच्‍छ में लाड़ली बहना सम्‍मेलन में शामिल हुए।  देवास - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान ने दूनिया में सब रिश्‍तो से सबसे पवित्र रिश्‍ता भाई और बहन का बनाया है। भाई कभी भी अपनी लाड़ली बहनों की आंखों में आशु नहीं देख सकता है। मुख्‍यमंत्री चौहान गुरूवार को देवास जिले के सोनकच्‍छ तहसील में आयोजित लाड़ली बहना सम्‍मेलन में शामिल हु...