विधायक पहुँचे श्री माँ धूमावती शक्तिपीठ श्री कोटेश्वर धाम

भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। चैत्र नवरात्र के चलते शनिवार अष्टमी तिथि को क्षेत्रिय विधायक डॉ.राजेश सोनकर विश्व के चौथे व भारत के तीसरे श्री माँ धूमावती शक्तिपीठ श्री कोटेश्वर धाम कोटड़ा पहुँचे, जहाँ मन्दिर के मुख्य पुजारी पं नर्बदेश्वर पाण्डेय धूमा बाबा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधायक सोनकर से पांडवकालीन स्वयंभू शिवलिंग श्री कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक कराया तथा यहीं स्थित दस महाविद्या में सप्तम महाविद्या श्री माँ धूमावती, तृतीय महाविद्या श्री माँ ललिताम्बा राजराजेश्वरी महात्रिपुरसुन्दरी का पूजन अर्चन कर साष्टांग दण्डवत कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विधायक सोनकर ने यहां के पीठाधीश्वर , विद्या से पूर्णाभिषिक्त प पू.दण्डी स्वामी नित्यमुक्तानन्द तीर्थ जी महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया तथा आश्रम की व्यवस्था के विषय में स्वामीजी से चर्चा की। इस अवसर पर पं अटल पाण्डेय, पं सुदर्शन शर्मा,आकाश जैन, संतोष राठौर आदि उपस्थित थे।