मक्सी पुलिस को चोरी हुयी मोटर सायकल बरामद करने में मिली बडी सफलता
मोटर सायकल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीयों का मक्सी पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर उनके के कब्जे से दो मोटर सायकल कीमती 105000/- रूपये की की गई जप्त भारत सागर न्यूज/शाजापुर। पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर यशपालसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टी.एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) गोपाल सिंह चैहान के निर्देशन में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी मक्सी निरी. भीमसिंह पटेल के नेतृत्व में थाने पर एक टीम गठीत की गई। दिनांक 06.07.2024 को थाना मक्सी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मक्सी मे पाटीदार हार्डवेयर दुकान के सामने एबी रोड़ मक्सी से अज्ञात आरोपी द्वारा बजाज डिस्कवर 125 सीसी मोटर सायकल क्र.MP42 MA4302 चोरी की वारदात की थी, जिस पर से थाना मक्सी पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्र 285/24 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। चोरी की वारदात्त को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखवीर लगाये गये तथा पुराने बदमाशो से लगातार पूछताछ की गई। आज दिनांक 07.07.2024 को मुखवीर द्वारा बताया कि कल मक्सी से बजाज मोटर सायक...