Posts

Showing posts with the label Satna

वैश्य समाज चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगा -हरिओम गुप्ता

Image
सतना अवध गुप्ता वैश्य महासम्मेलन की आवश्यक बैठक सम्पन्न।  भारत सागर न्यूज/सतना -  वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सतना की एक अति आवश्यक बैठक सर्किट हाउस स्थित संगठन के जिला कार्यालय कमला मार्केट में आयोजित की गई बैठक में वर्तमान राजनीतिक माहौल को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वैश्य बंधुओ ने एक रूप रेखा तैयार की बैठक में उपस्थित सभी वैश्य बंधुओ ने अपने-अपने विचार रखें वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता ने कहा कि सतना विधानसभा मे कसौधन,अग्रवाल,केसरवानी,जैन,सोनी,साहू,जायसवाल,ताम्रकार,चौरसिया,गहोई,नेमा,अवधिया,लोहिया,असाटी, हलवाई,पुरवार,माथुर,कायस्थ,मारवाड़ी,कान्यकुब्ज, बागेश्वर,महुले वैश्य समाज सहित 27 घटकों के लगभग 50 हजार से ऊपर वैश्य बंधु निवास रत है वही सतना लोकसभा में 3 लाख 50 हजार से ऊपर वोटर है इतनी संख्या होने के बावजूद कोई भी राजनीतिक पार्टी वैश्य बंधुओ को राजनीतिक भागीदारी नही देती है राजनीतिक पार्टियों वैश्य समाज का उपयोग और  उपभोग की वस्तु समझती है सिर्फ इस्तेमाल करना ही जानती है लेकिन अब ये नही चलेगा आने वाले विधानसभा चुना...