Posts

Showing posts with the label Other Districts

टीएमयू डेंटल कॉलेज के फेस्ट ग्रेविटास का शुभारम्भ

Image
  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर का 10 दिनी फेस्ट- ग्रेविटास-2.0 दस दिवसीय इस फेस्ट में स्पोर्ट्स के संग कल्चरल इवेंट्स भी होंगे बतौर अतिथि रजिस्ट्रार, डीन एकेडमिक्स, मेडिकल डीन रहे मौजूद दो दर्जन से अधिक कल्चरल और स्पोर्ट्स की होंगी प्रतियोगिताएं  बीडीएस, एमडीएस, इंटर्न्स के संग-संग फैकल्टीज़ रहीं शामिल भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के 10 दिनी फेस्ट- ग्रेविटास-2.0 का गुब्बारे उड़ाकार, रंग-बिरंगी आतिशबाजी, मशाल के संग मार्च पास्ट के बीच पवेलियन में भव्य शुभारम्भ हुआ। इस फेस्ट के तहत कल्चरल और स्पोर्ट्स इवेंट्स होंगी। इस सुअवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसके जैन, डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनीष गोयल आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। इसे भी पढे -  कार्य में लापरवाही बरतने पर चार अधिकारियों का एक-एक माह का वेतन काटने संबंधी शोकाज नोटिस के निर्देश दिये       ...

कर्मयोग के संदेश संग सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एल वेंक्टेश्वर लू ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत डीएम बोले, नियमों का करें पालन, नशे से रहें दूर  स्टुडेंट्स जिएं अनुशासित जीवन: कुलाधिपति  जीवन में अनुशासन को आवश्यक: अशोक पाठक जीवन में करें नैतिक मूल्य करें स्थापित: राधाकृष्ण गोस्वामी उत्कृष्ट सेवा के लिए 19 को किया गया सम्मानित  मुरादाबाद - मुख्य सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश एल वेंक्टेश्वर लू ने बतौर मुख्य-अतिथि कर्मयोग एवं सड़क सुरक्षा पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए गीता के श्लोकों के माध्यम से उपस्थित सैकड़ों विद्यार्थियों में उत्साह का संचार किया। आध्यात्मिक चेतना का महत्व बताने के साथ ही विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। श्री लू तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में परिवहन विभाग की ओर से कर्मयोग एवं सड़क सुरक्षा पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। परिवहन विभाग की ओर से एक माह से जारी जागरूकता कार्यक्रम का औपचारिक समापन टीएमयू में आयोजित भव्य कार्यक्रम में किया गया। इसे भी पढ़...

गैस रिसाव के कारण घर मे हुआ धमाका

Image
मंदसौर - गैस रिसाव से घर मे ब्लास्ट हुआ। यह घटना मंदसौर जिले के गाँव देहरी की है। जहा गैस रिसाव मे एक युवक झुलस गया। रात मे  जुझारलाल पिता पन्नलाल सूर्यवंशी परिवार के साथ अपने घर मे सोया था और सुबह वह अपने खेत पर जाने के लिए उठा और चे बनाने के रसोई घर मे गया। जुझारलाल ने चाय बनाने के लिए गैस चालू किया वैसे ही ब्लास्ट हुआ। इस घटना मे जुझारलाल को घायल हो गए कौर उन्हे अस्पताल ले जाया गया।  इसे भी पढे -  लापरवाही पूर्वक कार चला रहा था चालक, वाहनों और लोगों को मारी टक्कर जहा जुझारलाल का बर्न वार्ड मे उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में जुझारलाल के घर के किचन की दीवार भी गिर गई। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रात मे सिलेंडर का रेगुलेटर चालू रह गया था। रात भर रेगुलेटर चालू था इसलिए किचन मे गैस इकठी हो गई और सुबह गैस चालू करने पर आग लग गई।  इसे भी पढे -  वोट डालने के बाद वृद्ध का स्वास्थ हुआ खराब, अटैक से वृद्ध की से मौत इसे भी पढे -  युवक चलती गाड़ी से गिरा, पीछे आ रही कार ने लिया अपनी चपेट में

बाइक पर सवार युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी.....

Image
जबलपुर - तेज रफ्तार मे वाहन ने बाइक पर युवको को टक्कर मार दी। यह घटना पाटन थन क्षेत्र के ग्राम मेढ़ी के पास हुई। इस हादसे मे टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई और बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हुआ। घायल युवक को मेडिकल अस्पताल में इलाज करने के लिए ले जय गया जहा उसका इलाज किया। जैसे ही ग्रामीणों को पता इस घटना का पता लगा उन्होंने पाटन थाने का घेराव करके हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी की जांच की जा रही है। इसे भी पढे -  ओंकारेश्वर मे दर्शन करने आए दो युवकों की डूबने से मौत पुलिस  ने बताया कि ग्राम भरौदा निवासी रामिलन अहिरवार का बेटा साहिल अहिरवार उम्र 20 वर्ष दोस्त   ग्राम मेढ़ी निवासी सत्यम चौधरी उम्र 23 वर्ष के साथ अपने गाँव जा रहा था तभी सामने से आ रहे  तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सत्यम और साहिल गिर गए और उन्हे गंभीर चोटें लग गई। परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुचे और दोनों को अस्पताल ले जय गया लेकिन साहिल की रास्ते मे ही मौत गई। वही सत्यम को मेडिकल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। आरोपी को गि...

ट्रैक्टर ट्राली पर तेज आवाज में डेक बजाने की बात पर दो पक्षों में फायरिंग हो गई....

Image
मुरैना - तेज आवाज मे डेक बजाने की बात को लेकर दो पक्षों मे फायरिंग हुई। इस घटना मे एक युवक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को देर रात को दिमनी थाना क्षेत्र के रामपुरा गाँव मे हुई। बताया जा रहा है कि रथौल का पुरा गाँव निवासी ऐदल सिंह गुर्जर और कचनोधा गांव के पूर्व सरपंच श्यामू सिंह तोमर अवैध रेत का कारोबार करते हैं।  इसे भी पढे -  ओंकारेश्वर मे दर्शन करने आए दो युवकों की डूबने से मौत इस बात को लेकर दोनों मे काफी समय से विवाद चल रहा था। ऐदल सिंह गुर्जर ट्रैक्टर ट्राली पर रात 9 बजे के आसपास तेज आवाज में डेक बजाते हुवा कचनोधा गांव से निकला, इस बात से श्यामू सिंह तोमर और ऐदल गुर्जर से विवाद हो गया। कुछ ही देर मे उयः विवाद इतना बाद गया की दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी। फ़ौरीनग मे ऐदल सिंह पिता आसाराम गुर्जर उम्र 33 वर्ष को गोली लगी ओर ऐदल सिंह की मौके पर मौत हो गई। फायरिंग होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरा गांव पुलिस छावनी बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्यामू सिंह तोमर की तलाश कर रही है।  इसे भी पढे -  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सि...

दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण, कांडला ने टूना-टेकरा में मेगा-कंटेनर टर्मिनल के विकास के लिए डीपी वर्ल्ड के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए!

Image
नई दिल्ली -  रियायती समझौता समारोह में माननीय केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, महामहिम सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, ग्रुप चेयरमैन और सीईओ, डीपी वर्ल्ड, पाद नाइक, माननीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और पर्यटन राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, माननीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री, टी.के. रामचन्द्रन, सरकार के सचिव और भारत के MoPSW और DP वर्ल्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। समझौते पर 25 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में एस.के. मेहता, आईएफएस, अध्यक्ष, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी और रिजवान सूमर, एमडी और सीईओ, डीपी वर्ल्ड एससीओ और एमईएनए के बीच हस्ताक्षर किये गये। इसे भी पढ़े -  क्षिप्रा बैराज का मेंटेनेंस कार्य पूर्ण हुआ! Maintenance work of Kshipra Barrage completed! टूना-टेकरा, कांडला, गुजरात में मेगा-कंटेनर टर्मिनल विकसित करने की रियायत जनवरी 2023 में डीपी वर्ल्ड को बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (बीओटी) आधार के तहत 30 साल की अवधि के लिए 20 वर्ष और बढ़ाने के विकल्प के साथ दी गई थी।  इस परियोजना में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध...

मैहर के इतिहास में पहली बार सामूहिक इस्तीफे की मांग की गई!

Image
सतना - आज मैहर विधानसभा के समस्त सरपंच संघ व सरपंच सभी क्षेत्रों से आए हुए सरपंचों द्वारा सामूहिक रूप से एस.डी.एम कार्यालय में सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की मांग की गई व ज्ञापन सोपा गया ।  पहले जनपद पंचायत में ज्ञापन दिया गया, वहा भी सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा देने की बात कही गई और वहां पर आश्वासन मिला कि आपकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा । इसे भी पढे -  सफ़लता पूर्वक हुआ एक वर्ष, वर्षगांठ पर सभी ने दी बधाई! फिर वहा से एस.डी.एम कार्यालय के लिए निकल पड़े एस.डी.एम कार्यलय एस डी एम साहब को ज्ञापन  सौंप कर सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा देने की मांग की गई   समस्त सरपंचों की तरफ से की गई ।  जब वहा पर बिस्वस्नीय आश्वासन दिया गया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा तभी समस्त सरपंच वापस हुए । इसे भी पढे -  मुख्‍यमंत्री चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव में आएंगे ! इसे भी पढे -  उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का किया वितरण! इसे भी पढे -  रॉबिनहुड आर्मी ने बच्चों को शिक्षा एवं खाद्य...