टीएमयू डेंटल कॉलेज के फेस्ट ग्रेविटास का शुभारम्भ
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर का 10 दिनी फेस्ट- ग्रेविटास-2.0 दस दिवसीय इस फेस्ट में स्पोर्ट्स के संग कल्चरल इवेंट्स भी होंगे बतौर अतिथि रजिस्ट्रार, डीन एकेडमिक्स, मेडिकल डीन रहे मौजूद दो दर्जन से अधिक कल्चरल और स्पोर्ट्स की होंगी प्रतियोगिताएं बीडीएस, एमडीएस, इंटर्न्स के संग-संग फैकल्टीज़ रहीं शामिल भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के 10 दिनी फेस्ट- ग्रेविटास-2.0 का गुब्बारे उड़ाकार, रंग-बिरंगी आतिशबाजी, मशाल के संग मार्च पास्ट के बीच पवेलियन में भव्य शुभारम्भ हुआ। इस फेस्ट के तहत कल्चरल और स्पोर्ट्स इवेंट्स होंगी। इस सुअवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसके जैन, डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनीष गोयल आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। इसे भी पढे - कार्य में लापरवाही बरतने पर चार अधिकारियों का एक-एक माह का वेतन काटने संबंधी शोकाज नोटिस के निर्देश दिये ...