Posts

Showing posts with the label Madhya Pradesh

मंडला के जिला अस्पताल में चूहों का आतंक,

Image
भारत सागर न्यूज/मंडला। मंडला के जिला अस्पताल में चूहों का आतंक,दिखाई दिया जहां वीडियो में चूहों का एक पूरा झुंड मरीज के समान पर चढ़ा हुआ है, वार्ड में चारों तरफ चूहे घूम रहे है..वीडियो में जो वार्ड दिखाई दे रहा है वो शिशु वार्ड बताया जा रहा है और चूहे इतनी संख्या में की अगर परिवार शिशु को अकेला छोड़ दे तो ये चूहे शिशु वार्ड में एडमिट बच्चे को भी कुतर दे बरहाल एम पी के मंडला जिले का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और विपक्ष पार्टी कांग्रेस  को भी इस विषय पर निशाना साधने का मौका मिल गया है सच्चाई जो भी हो परन्तु वीडियो ने सरकारी स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है