Posts

Showing posts with the label Madhya Pradesh

ग्राम पंचायत संडावदा में जल अभियान के अंतर्गत प्राचीन बाउडी की साफ सफाई

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरोद/संजय शर्मा। ग्राम पंचायत संडावदा में जल अभियान के अंतर्गत प्राचीन बाउडी की साफ सफाई एवं गहरीकरण का कार्य किया गया है इस अभियान में उपस्थित हुए जनपद पंचायत खाचरोद के सीईओ मैडम दीपा कोटस्थाने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जी एम खान सर,ae खान सर  सब इंजीनियर जयप्रकाश मीना  सब इंजीनियर कुमावत सर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से विकासखंड समन्वयक इंद्रेश  पंवार परामर्शदाता जय नारायण शर्मा विक्रम सोलंकी योगेश सिंह राठौर नवांकुर संस्था से श्याम जी एमएसडब्ल्यू ,  बीएसडब्ल्यू विद्यार्थी खंड अधिकारी चुन्नीलाल परमार,पीसीओ तुलसी राम परमार जनपद सदस्य रूगनाथ बोडाना  सरपंच प्रवीण सिंह सचिव नंदकिशोर वैष्णव सहायक सचिव रघुवीर सिंह एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नीमच और कटनी जिले के दौरे पर...

Image
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ नीमच के कार्यक्रम में होंगे शामिल भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। सुबह 8 बजे परेड ग्राउंड, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर -  86 वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस परेड समारोह (माननीय केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के साथ कार्यक्रमों में सहभागिता)   1.  दोपहर 1.35 बजे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह जी का नीमच से प्रस्थान 2.  दोपहर 2.25 बजे नीमच से नागदा जिला उज्जैन आगमन - स्थानीय कार्यक्रम 3.  दोपहर 3 बजे नागदा से कटनी रवाना 4.  दोपहर 4.40 कटनी (विधानसभा मुड़वारा) में स्थानीय कार्यक्रम 5.  शाम 7 बजे कटनी से भोपाल आगमन

आज मिलेगी लाडली बहनों को मुख्यमंत्री की सौगात।

Image
  ब्रेकिंग न्यूज भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश/संजय शर्मा। आज मिलेगी 1.27 लाडी बहनों को सौगात 23 वीं किस्त के रूप में मिलेगे 1250 रूपये 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग का 57 करोड़ की राशि एवं 56.68 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रूपये की राशि अवतरित करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव  

संत रामपाल के 3 अनुयायियों के मारपीट मामले में कैंट पुलिस गुना ने 2 दिन बाद की कार्रवाई मामला दर्ज...

Image
भारत सागर न्यूज/गुना।  जिले में बीते शनिवार को हनुमान टेकरी मेले में संत रामपाल जी महाराज के तीन अनुयायियों के साथ मारपीट मामले को लेकर गुना पुलिस ने दो दिन बाद मामला दर्ज किया है मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को संत रामपाल जी महाराज के लगभग 100 अनुयाई हनुमान टेकरी मेले में धार्मिक पुस्तकों का प्रचार प्रसार कर रहे थे इसी दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा एक दर्जन से अधिक अनुयायियों पर मारपीट की गई जिसमें से तीन अनुयाई रामगोपाल कुशवाह, मुकेश ओर कल्याण गंभीर रूप से घायल हो गए  तीनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था शनिवार देर रात मामला दर्ज न होने से जिले के सभी संत रामपाल जी महाराज के समर्थकों मे  नाराजगी थी  अगले दिन रविवार को बड़ी संख्या में जिले के सभी संत जी के समर्थक हनुमान चौराहे से रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे ज्ञापन में मांग की गई थी दोषियों पर सख्त करवाई की जाए अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इससे बड़ा प्रदर्शन की चेतावनी दी थी  गुना एसडीएम के आश्वासन के बाद सभी समर्थक अपने अपने घर को गए इस मामले को लेकर सोमवार क...

अजाक्स संघ व स्टेच्यू निर्माण समिति ने मनाया बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी का जन्मदिन

Image
-मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स ) व स्टेच्यू निर्माण  भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश/संजू सिसोदिया। समिति ने तथा सर्व समाज  ने  बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलने का प्रण लिया तथा हाट पिपल्या के विधायक  व आय पी एस सुजवाल जग्गा  ने संविधान की शपथ दिलाई  बाबा साहब एक राजनीतिज्ञ , अर्थशास्त्री ,विधिवेता लेखक थे सभी का उन्होंने कल्याण किया है   यह बात विधायक मनोज चौधरी जी ने कही इस अवसर पर परमानंद पिपलोदिया ,तहसील अध्यक्ष अजाक्स  लीलाधर रालोती  पूर्व संभागीय,  पूर्व अध्यक्ष पीरूलाल मालवीय ,राजेश तंवर , रमेश चंद्र सिंदल सचिव, अनोखी लाल राजोरिया कोषाध्यक्ष,,  संतोष मालवीय, जीवन सिटोला, सुभाष मालवीय ,संदीप मालवीय ,भारत मालवीय ,अजय चौहान , रोहित मालवीय , विजेंद्र रलोती, जितेंद्र राजोरिया आदि उपस्थित थे

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मनाई बाबा साहब की जयंती

Image
-पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के नेतृव में संविधान बचाने का लिया प्रण भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूम धाम से मनाई पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के नेतृव में कांग्रेस कार्यकर्ता पुराने बस स्टेंड पर एकत्रित हुए और वहां बनी डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया वही  पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है परंतु कांग्रेस ऐसा हरकीज नहीं होने देगी कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी अंतिम सांस तक संविधान को बचाने का कार्य करेगा चुनाव के समय बीजेपी कहती थी  आपकी बार चार सो पार जानता ने दिखा दिया और भारतीय जनता पार्टी चार सो पार नहीं कर पाई जिस तरह संसद में संविधान का अपमान किया जाता है आने वाले समय में जनता इनका हिसाब देगी। 

बाबासाहेब का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । जनसभा एवं महारैली का हुआ आयोजन....

Image
भारत सागर न्यूज/कुसमानिया। महान समाज सुधारक एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर डॉ. बी. आर. अंबेडकर जन सेवा समिति ग्राम थूरिया के तत्वाधान में जनसभा एवं महारैली का आयोजन किया गया। बाबा साहब एवं महापुरुषों के चित्रों के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित कर माल्य अर्पण  किया गया । विचार संगोष्ठी के माध्यम से बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।  समाज सेवी यशवंत मालवीय डाबरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बाबा साहब ने सर्वहारा वर्ग का भला किया है उन्हें किसी एक वर्ग तक सीमित करना बाबा साहब का अपमान है, आपने शिक्षा और सामाजिक न्याय पर भी जोर दिया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं महेश तमोलिया में अपने वक्तव्य में सामाजिक एकता एवं बाबा साहेब के विचारों को जीवन मे प्रतिसाध करने की बात कही । विचार संगोष्ठी के पश्चात वहन रैली के माध्यम से जागठा, सिया, कुसमानिया, कतलाय, जंजालखेड़ी होते हुए कन्नौद पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।  वहन रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन ...

अम्बेडकर जयंती पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली...

Image
-मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना भारत सागर न्यूज/महू/संजय शर्मा। आज डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में बाबासाहेब की जन्मस्थली पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे वहां जाकर पटवारी ने बाबा साहब अम्बेडकर के मूर्ति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और संविधान निर्माता की जयंती पर सादर नमन किया।  जीतू पटवारी ने कहा की लोकतंत्र की मज़बूती, हर भारतीय के समान अधिकार, हर वर्ग की हिस्सेदारी व संविधान की रक्षा की लड़ाई में बाबा साहब की शिक्षाएं हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी!साथ ही ग्रह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा की जिस तरह ग्रह मंत्री ने बाबा साहब के संविधान का संसद में अपमान किया उनको तो यहां आकर माफी मांगनी चाहिए थी  ग्रह मंत्री कल भोपाल आए और कार्यक्रम में शामिल हुए उन्हें यहां भी आना चाहिए था आज मुख्यमंत्री यहां पहुंच रहे है क्या वे  अमित शाह की तरफ से माफी मांगेगे मध्यप्रदेश आए अमित शाह जी को बाबासाहेब की जन्मस्थली पर आकर, अपनी नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए थी।  यदि महू नहीं आकर उनसे एक और बड़ी भूल हो गई है, तो आज मोहन यादव जी उनकी तरफ से माफी मांग लें! देश की जनता ...

खाचरौद की एस एस फर्म का व्यापारी सौरभ बम लापता व्यापारियों ने थाने में दिया आवेदन करोड़ो का बकाया आया सामने....

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरोद/संजय शर्मा। आज दिनांक खाचरौद मंडी के व्यापारी सौरभ बम के विरुद्ध अलग अलग क्षेत्र से आए अनाज व्यापारीयो ने खाचरौद पुलिस को आवेदन दिया है पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस को बताया है की एस एस फर्म का अनाज व्यापारी सौरभ बम ने 5 दिन के करार पर गेहूं लिया और अन्य जगह बेच दिया  जब रुपयों के लिये संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बन्द कर लिया गौतम पूरा बामनिया,ताल उन्हेंल नागदा,जावरा,खवासिया बड़नगर, बदनावर, रतलाम, सहित अन्य कई शहरों से खाचरोद थाने पहुँचे व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं।  व्यापारियों द्वारा बताया गया कि सभी व्यापारियों का मिलाकर तकरीबन 6 से 7 करोड़ रुपये रुपये सौरभ बम पर बकाया हैं जिसका कोई अता पता नही हैं खाचरौद मंडी व्यापारी सौरभ के लापता होने से छोटे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है वही किसान को रुपया देने में समस्या उत्पन्न हो गई है।

MP के 9 IAS अफसर के ट्रांसफर....

Image
भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह बने उज्जैन कलेक्टर। कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह को सिंहस्थ मेला अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी।

अचानक सोनकच्छ के SDM व भौरासा नायब तहसीलदार ने किया खेतों का निरीक्षण ,,, साथ ही की कार्रवाई।

Image
-खेतों में नरवाई जलाई तो होगी एफआईआर ,,,,,,,सोनकच्छ एसडीएम.... भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। सोनकच्छ तहसील के टप्पा भौरासा अंतर्गत गांवो में कई किसानों द्वारा अपने-अपने गेहूं की फैसले काटने के बाद खेतों में खड़े गेहूं की नरवाई रात्रि व दिन के समय में खेतों में आग लगाकर जलाई जा रही है जिसको लेकर प्रशासन सतर्क है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा किसानों को समझाइस भी दी जा रही है प्रचार प्रसार भी खुब किया जा रहा है कई जगहो पर सैटेलाइट से निगरानी भी रखी जा रही है इसके बावजूद भी  किसान समझने को राजी नहीं है  जिसको लेकर आज सोनकच्छ एसडीएम प्रियंका मिमरोट ,भौरासा नायब तहसीलदार लखन सोनानिया, पटवारी अशोक चौहान, नेवरी फाटे से लगे एक खेत पर आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ! मौके पर पहुंची सोनकच्छ एसडीएम ने मौके पर से भौरासा नगर परिषद व सोनकच्छ नगर परिषद मैं आग बुझाने वाली दमकल को लेकर फोन लगाया तो ना तो सोनकच्छ नगर परिषद से दमकल काफी समय तक नहीं पहुंची ओर नाहीं भौरासा नगर परिषद में तो दमकल उपलब्ध ही नहीं है जो थी  वह भी किसान आंदोलन के समय आंग की भेंट  चढ़ गई इसके बाद से आ...

गांव चलो बस्ती चलो आभियान में भाजपा जिलाअध्यक्ष सेंधव ने किया ग्राम कुलाला में प्रवास ....

Image
-बूथ क्रमांक 198 व 199 पर कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गई  भारत सागर न्यूज/भौंरासा/चेतन यादव। भाजपा के स्थापना दिवस से प्रारंभ हुए विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने गांव चलो बस्ती चलो आभियान के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष राय सिंह सेंधव ने ग्राम कुलाला के राम मंदिर प्रांगण में सर्व प्रथम भगवान श्री राम के दर्शन किए वही जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता सिद्धनाथ सिंह यादव, कैलाशचंद्र पटेल,सीताराम यादव,  श्री राम चौधरी, मोहनलाल कुंभकार, कांतिलाल चौधरी, रमेशचन्द्र यादव का स्वागत सम्मान किया गया! वही ग्राम के शासकीय कुएं के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया ! ग्राम कुलाला पहुंचते ही अमर शहीद संदीप यादव के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे देशभक्ति नारे लगाए!  जिला अध्यक्ष सेंधव ने मौजूदा ग्रामीणों को भाजपा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई! साथ ही आंगनवाड़ी का निरीक्षण भी किया वही आंगनवाड़ी में मौजूदा बच्चों के साथ संवाद कर कविताएं सुनी ! वही बूथ क्रमांक 198 व 199 पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई !  इस दौरान...

पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें...

Image
भा रत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। पूर्व पार्षद ओम नामदेव के निधन पर नामदेव निवास पर रविवार को शोकाकुल परिवार सुभाष नामदेव पूर्व पार्षद रिंकू नामदेव, राहुल नामदेव,आशुतोष नामदेव,  पार्षद कुमारी आरती सुभाष नामदेव, से मिलकर शोकसंवेदना व्यक्त की एवं स्वर्गीय ओम नामदेव पूर्व पार्षद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर,  राजेश यादव, देवराज परमार, नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद, महेश मेवाड़, पार्षद भैया मियां, सुनील सेठी ,इदरीश मंसूरी, सोहेल मिर्जा, राशिद नेताजी, आदि  ने स्वर्गीय ओम नामदेव पूर्व पार्षद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।