ग्राम पंचायत संडावदा में जल अभियान के अंतर्गत प्राचीन बाउडी की साफ सफाई

भारत सागर न्यूज/खाचरोद/संजय शर्मा। ग्राम पंचायत संडावदा में जल अभियान के अंतर्गत प्राचीन बाउडी की साफ सफाई एवं गहरीकरण का कार्य किया गया है इस अभियान में उपस्थित हुए जनपद पंचायत खाचरोद के सीईओ मैडम दीपा कोटस्थाने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जी एम खान सर,ae खान सर सब इंजीनियर जयप्रकाश मीना सब इंजीनियर कुमावत सर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से विकासखंड समन्वयक इंद्रेश पंवार परामर्शदाता जय नारायण शर्मा विक्रम सोलंकी योगेश सिंह राठौर नवांकुर संस्था से श्याम जी एमएसडब्ल्यू , बीएसडब्ल्यू विद्यार्थी खंड अधिकारी चुन्नीलाल परमार,पीसीओ तुलसी राम परमार जनपद सदस्य रूगनाथ बोडाना सरपंच प्रवीण सिंह सचिव नंदकिशोर वैष्णव सहायक सचिव रघुवीर सिंह एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।