सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, फर्जी आर्मी कैप्टन गिरफ्तार.....
खुद को कैप्टन बताकर सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा था लखनऊ (ऐजेंसी)। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने अंकित मिश्रा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को कैप्टन बताकर सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा था। एसटीएफ को मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) से इसकी सूचना मिली थी। उसे बुधवार देर रात पीजीआई चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी की पहचान अंकित मिश्रा उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है, जो सेना की वर्दी में सेना की कैंटीन के बाहर घूमता था। डीसीपी ने आगे बताया, पोशाक में एक असली सेना अधिकारी जैसा दिखने वाला मिश्रा तीन साल से यह ठगी कर रहा है। वह नौकरी करने वालों से 10-10 लाख रुपए की मांग करता था। आर्मी कैंटीन में लिपिक के पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए उसने हाल ही में संतकबीर नगर निवासी बलिराम से 5 लाख और एटा निवासी राहुल से 5 लाख रुपए लिए थे। यह भी पढ़े - अनिल सिंह ठाकुर भाजपा महाराज मण्डल के नगर उपाध्यक्ष नियुक्त फर्जी नियुक्ति पत्र लेने के लिए दोनों को कैंटीन के बाहर बुलाया गया था। उन्हो...