Posts

Showing posts with the label Harda

पानी की मोटर चालू करने गए युवक को करंट लगा : करंट लगने से युवक की मौत !

Image
हरदा - जिले में आज सुबह सिराली थाना क्षेत्र के गाँव भटपुरा में एक युवक को करंट लगा जिसे उस युवक की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार कोटवार ओमप्रकाश पिता मोतीलाल पटनारे निवासी भटपुरा बुधवार को सुबह 7 बजे अपने खेत पर बने घर में पानी की मोटर चालू करने गये थे । मोटर चालू करने गये तो उन्हें करंट लगा और वे चिपक गए । परिवार वालो ने देखा तो दौडकर गये और लकड़ी से वायर को हटाया । परिवार वाले उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये । लेकिन वहां पहुचने से पहले ओमप्रकाश की मौत हो गई । डॉक्टर ने ओमप्रकाश को मृत घोषित किया । शव को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया भेजा । पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । अभी तक ये पता नही चल पाया है कि  करंट पानी की मोटर के स्विच को चालू करने से लगा है या फिर कूलर सुधारने के दौरान। पुलिस का कहना है कि जांच करके करंट लगने की असली वजह का पता चल पाएगा। इस खबर को पढ़े -  देवास नर्सिंग कालेज में विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित ! इस खबर को पढ़े -  डांस, स्पोर्ट्स, रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग का सफलतापूर्वक आयोजन !...

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी : अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम !

Image
हरदा - 22 अप्रैल की शाम को बैतूल इंदौर हाइवे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । इस हादसे में बाइक सवार घायल हुआ । घायल युवक को जिला अस्पताल पहुचाया गया लेकिन ग्राम सोडलपुर के पास घायल युवक का दम टूट गया । रविवार की सुबह को शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया और परिजनों को  सौपा गया । पुलिस ने बताया कि सीहोर जिले कि आष्टा तहसील के गाँव मुगली का रहने वाला राकेश पिता भागीरथ नाथ  अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ बैतूल जिले के गांवों में बाइक से फेरी लगाकर प्लास्टिक के आइटम बेचने का काम करता था।  शनिवार शाम को फेरी लगाने के बाद अपने बीबी बच्चों से मिलने के लिए बैतूल जिले के नवेगांव से बाइक से अपने गांव जाने के लिए निकला था।इस दौरान गवासेन एवं चीरापाटला के बीच उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। राह चलते लोगो ने घायल युवक के पास से फ़ोन लेकर उसके घरवालो को सुचना दी । परिजन घटनास्थल पर पहुचे और    निजी वाहन से हरदा जिला अस्पताल में उपचार के लिए निकला। लेकिन जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम सोडलपुर के बाद खून अधिक बहने से उसने दम तोड़ दिया।शव का रव...

परिचित के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग को कार ने टक्कर मारी : उपचार के दौरान मौत !

Image
हरदा - जिले के नर्मदापुर खंडवा स्टेट हाइवे के गाँव पलासनेर के मख्खन भोग ढाबे के पास सड़क हादसे में घायल हुए एक बुजुर्ग की मौत हो गई । आज सुबह मृतक के शव का पोस्ट-मार्टम कर परिजनों को दिया गया ।  पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है । पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गाँव पलासनेर के रहने वाले कैलाश पिता गया प्रसाद यादव शुक्रवार शाम को 7:30 बजे के आसपास अपने गाँव से किसी परिचित के यहाँ होने वाले  शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। इस दौरान मक्खन भोग ढाबे के पास सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक से सड़क पर गिर गए।  इस दौरान उन्हें पैर एवं सीने में गम्भीर चोट आई। राहगीरों की मदद से परिजनों ने उन्हें तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान उन्होंने रात 10 बजे के आसपास दम तोड़ दिया।मृतक के शव को शनिवार सुबह जिला अस्पताल लाया गया है।बताया जा रहा है कि मृतक खेती का काम करते थे।जिनके तीन बेटे है। मंझले बेटे नीलेश यादव ने बताया कि बड़ा भाई अमेरिका में है। पुलिस जाँच कर रही है ।   इस खबर को पढ़े -  अज्ञात वाहन ने बाइक सव...

माँ और 3 साल की बेटी कपडे धोने गाँव की नदी पर गए : माँ-बेटी की डूबने से मौत !

Image
हरदा - जिले में बीती शाम को एक महिला और उसकी बेटी की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा जिले के छीपाबड़ क्षेत्र के गाँव रुनझुन की है। इस गाँव की रहने वाली महिला मिश्री पति दिलीप और उसकी 3 साल की बेटी कपडे धोने गाँव की नदी पर गए थे। जो कपडे धोने के बाद नदी में नाहने गई थी। उसी दौरान नदी में गहरे पानी में जाने से दोनों माँ-बेटी डूबने लगी। इस घटना की जानकारी जैसे गाँव वालो को मिली गाँव वालो ने पुलिस को सुचना दी। ग्रामीणों कि मदद से दोनों माँ-बेटी को नदी से बाहर निकाला और दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया भेजा है। छीपाबड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद खिरकिया तहसील राजेंद्र पंवार घटना स्थल पर पहुंचे थे।ग्रामीणों के मुताबिक मृतिका गर्भवती थी। जिसके चलते मां और बेटी के शवों का आज सुबह जिला अस्पताल में पीएम होगा। इस खबर को पढ़े -  मेंडकी ओवरब्रिज अनदेखी का शिकार अंधेरे में वाहन चालकों को दुर्घटना का भय !   इस खबर को पढ़े -  लापरवाह बस ड्राईवर को 2 वर्ष का कारावास।

सामान लेने गए बालक को आइसर ने टक्कर मारी !

Image
हरदा - जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के गाँव  उन्द्राकच्छ में रह रहे एक बच्चे को 2 अप्रैल को सडक हादसे का शिकार हुआ । जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार टिमरनी विकासखंड के गाँव  उन्द्राकच्छ में रहने वाला बच्चा अजय पिता बलदार मर्सकोले अपने परिवार के लिए समोसे लेने ग्राम   टेमागांव गया था । इस दौरान  टेमागांव रोड पर पीछे की और से आ रहे तेजी आइसर वाहन ने युवक को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर मौके से फरार हो गया ।  घायल अवस्था मे युवक को तत्काल राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में बालक के बाएं पैर में फेक्चर होने से कच्चा प्लास्टर कर उपचार किया जा रहा है। घायल बालक अजय की मां आरती बाई ने बताया कि घटना की सूचना हमने टिमरनी थाने में दे दी है। उन्होंने बताया कि उनकी दो बड़ी बेटियां है।वही अजय सबसे छोटा बेटा है। इस खबर को पढ़े -  कार चालक की मदद करने रुके जबलपुर के दो इंजीनियरों की इंदौर में मौत !

पानी के टब में डूबा डेढ़ साल का बच्चा : बहन के साथ खेल रहा था, बाथरूम में टब में गिरा हुआ मिला महेंद्र !

Image
हरदा - 30 मार्च को जिले के रहटगाँव में रहने वाले  डेढ़ साल के बच्चे के बच्चे कि पानी के ताप में डूबने से मौत हो गई ।बच्चा अपनी बहन के साथ खेल रहा था । परिजन अपने कामो में व्यस्त थे । इसी दौरान बच्चा घर में रखे पानी के टप में डूब गया । जब परिजनों को बच्चा नही दिखा तो वह सभी बच्चे को ढूंढने लगे और देखा कि वह पानी के टप में डूबा हुआ था । जिसे टप से निकालकर   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   रहटगाँव लेकर गए ।  जहां डॉक्टरों ने उसे बेहोश होने के चलते जिला अस्पताल ले जाने को कहा।  उसके बाद शाम उसे जिला अस्पताल लेकर आए ।  जहा  डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को  मर्चुरी में रखा गया ।   जानकारी अनुसार रहटगाँव कि जामबाड़ी में रहने वाले दीपक प्रजापति जो ईट बनाने का काम करता है ।  दीपक का  डेढ़ साल का बेटा महेंद्र प्रजापति खेलते-खेलते पानी के भरे टप में गिर गया और मौत हो गई । महेंद्र कि बड़ी बहन स्कूल गई थी । छोटी बहन के साथ महेंद्र घर में खेल रहा था । उसी दौरान यह हादसा हुआ । शुक्रवार को सुबह जिला अस्पताल   में बालक के श...

वकील के घर की 1 लाख से ज्यादा की चोरी, किसान का ट्रैक्टर ही ले भागे !

हरदा - चोरिया का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा ।  वकील के घर चोरी और चारुवा के किसान के ट्रैक्टर-ट्रॉली चारी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को कंट्रोल रूम में एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने दोनों ही चोरियों का खुलासा किया।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम गली नंबर-2 निवासी अधिवक्ता जगदीश वर्मा के यहां करीब 1 लाख रुपए की चोरी हुई थी। मामले में आरोपी संजय नाथ निवासी कानपुरा थाना छीपावड मुकेश भाटी निवासी मनियाखेङी और चोरी की टीवी खरीदने वाले गहाल निवासी असलम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वहीं, दूसरी वारदात छीपावड थाना क्षेत्र के ग्राम चारुवा में 18 मार्च की रात में हुई थी। आरोपी कपिल मालवीय निवासी खमलाय और रितिक जाट को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने आशापुर के जंगल से सागौन की लकड़ी चोरी करने के लिए चारुवा निवासी नितिन पिता गोविंद राय के यहां ट्रैक्टर-ट्राली चोरी किए थे। इसके बाद ट्रॉली का कलर भी आशापुर में बदला गया।आरोपियों ने आशापुर से लकड़ी रखकर आशापुर से हरसूद, नर्मदानगर, पुनासा से खातेगांव के बागड़ी मोहल्ले पहुंचे। इसके बाद ट्...

ट्राली में रखा एक लाख 99 हजार रुपये से भरा बैग ले गया युवक !

Image
हरदा/ खिरकिया  - किसान अपनी मेहनत से फसल उगाता है। सोयाबीन बेचकर किसान अपने घर की और जा रहा था। तभी एक चोर आया और किसान के हाथ से एक लाख 99 हजार से भरे बेग को ले गया। किसान खिरकिया-छीपाबड़ मुख्य मार्ग पर दुकान के सामने खली खरीदने के लिए ट्रैक्टर ट्राली रोकी इसी बीच युवक ने ट्राली पर चढकर बैग चुरा लिया। जब चोरी हुई तब यह घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।किसान ने इसकी शिकायत छीपाबड़ थाने पर की। पुलिस ने किसान की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के सारसूद गांव निवासी 67 वर्षीय किसान कमल पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत शुकवार को अपने पुत्र अखिलेश व भतीजे शैलेंद्र के साथ कृषि उपज मंडी सोयाबीन बेचने पहुंचा। किसान कमल ने पुलिस को बयान दिया कि 36 क्विंटल 82 किलो सोयाबीन उसने सलोनी ट्रेडर्स को बेचीं। वहा से उसे 1 लाख 99 हजार कि राशी मिली थी। किसान ने ये सारे पैसे अपने बैग में रखे थे। जब वह अपने घर जा रहा था तब यह घटना हुई। मुख्य मार्ग पर सिंध बाबा के बाजू से खली दुकान से एक बोरी खली खरीदी। पुत्र और भतीजा दुकान के पास खड़े थे। किसान कमल ट्राली में ही खड़े होकर दुकानदार को अ...

दुष्कर्मी प्रोफेसर को न्यायालय ने दिया 10 वर्ष का कारावास......

Image
 हरदा में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर गणेश दवे को जिला न्यायालय ने दुष्कर्म के मामले में 10 साल कठोर कारावास और 1 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। पीडि़ता ने 15 जून 2018 को प्रोफेसर के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। यह भी पढ़े - जनपद सीईओ और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..... मीडिया सेल प्रभारी विनोद कुमार अहीरवार ने बताया कि 4 साल पहले प्रोफेसर गणेश दबे ने पीडि़ता के साथ गलत काम किया था। साथ ही किसी को बताने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। पीडि़ती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2), 354, 506 भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। विवेचना के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। बुधवार को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपी को धारा 376 (2) (ढ) में 10 साल का सश्रम कारावास और 1000 रु जुर्माना और धारा 354 (क) (1) (द्ब), 354 (क) (2), में 2 वर्ष का सश्रम कारावास और 500 रु अर्थदण्ड तथा 5/6 पॉक्सो एक्ट में 10 वर्ष का कठोर कारावास व 1000 रु अर्थदण्ड से दंडित किया।