Posts

Showing posts with the label Datia

अवैध हथियार लेकर वारदात करने की नियत से घूम रहे आदतन अपराधी को बड़ौनी पुलिस ने धर दबोचा

Image
भारत सागर न्यूज/दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार शिवहरे के कुशल मार्गदर्शन में व एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में बड़ौनी थाना प्रभारी दिलीप समाधियां के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत तहसील कार्यालय बडौनी की बाउण्ड्री बॉल के गेट के पास से आरोपी धीरज पुत्र विनय उर्फ सुल्टू यादव निवासी बडौनी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।                                                               गिरफ्तार बदमाश आदतन अपराधी है,जिसके विरुद्ध गंभीर अपराध के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप समाधिया, उप.निरी. हिमांशु भार्गव, सउनि बलवीर सिंह गुर्जर, प्र.आर. महेन्द्र शर्मा, प्रआर. रामसिंह, आर.योगेन्द्र सिंह राजावत...

झोलाछाप और गैर मान्यताधारी चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के दल ने निरीक्षण कर कार्यवाही की।

Image
भारत सागर न्यूज/दतिया/सुधान्शू गोस्वामी 73896 56082। डॉ. आर.बी. कुरेले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में शहर में संचालित झोलाछाप और गैर मान्यताधारी चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के दल ने निरीक्षण कर कार्यवाही की। इस दौरान दल के सदस्यों ने जरूरी दस्तावेजों के सही मान्यता संबंधी कागजात खंगाले। इतना ही नहीं मरीजों को दिये जा रहे उपचार संबंधी जानकारी एकत्रित कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद शहर के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़ंकप मच गया और वह चिकित्सकीय दुकानें बंद कर भागते हुए नजर आये।डॉ. के.एल. गुप्ता सर्जरी विशेषज्ञ और डॉ. एस.एल. सरगैंया अस्थि रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में कार्रवाई करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के 9 क्लीनिकों आयुष क्लीनिक, खंताल क्लीनिक, पाराशर क्लीनिक, चउदा डायग्नोस्टिक, कुशवाहा क्लीनिक, अनीश पाठक, शर्मा क्लीनिक, अर्चना हॉस्पिटल, एस.एस. हॉस्पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल ने पाया कि चूनगर फाटक दतिया में स्थित आयुष क्लीनिक का संचालन करने वाले आजाद अली बीएएमएस हैं, इनके पास रजिस्ट्रेशन हैं। हालांकि अली एलोपैथी में इलाज करते ह...

मंदिर से चोरी करने वाले 2 आरोपियों को थाना चिरूला पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
भारत सागर न्यूज/दतिया/सुधान्शू गोस्वामी।  विगत दिनों ग्राम लरायटा में मंदिर से चोरी करने वाले 2 आरोपियों को थाना चिरूला पुलिस ने रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तार किया। ▪️आरोपियों के कब्जे से लगभग 70,000/- रूपए मशरूका बरामद किया। ▪️दोनों आरोपीगणों माननीय न्यायालय में जेआर पर पेश किया।

पुलिस आई एक्सन मोड में दवा व्यापारी घनश्याम दास अग्रवाल की हत्या में शामिल आरोपियों का इन्दरगढ़ पुलिस ने निकाला जूलूस

Image
भारत सागर न्यूज/दतिया/सुधान्शू गोस्वामी। जिले में पुलिस आई एक्सन मोड में दवा व्यापारी घनश्याम दास अग्रवाल की हत्या में शामिल आरोपियों का इन्दरगढ़ पुलिस ने जूलूस निकाला।  इसे भी पढे -  आबकारी विभाग ने बागली वृत्‍त में कार्यवाही कर दो प्रकरण किये दर्ज                              चिंहित जहां पर आरोपी पहले से घात लगाए हुए थे। हत्या आरोपियों के जुलूस को देखकर आमजन ने की पुलिस कार्यवाही की सराहना की।  इसे भी पढे -  मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 20 लोग घायल

मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 20 लोग घायल

Image
सुप्रसिद्ध मां रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन करने जा रहे,  श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी 5 श्रद्धालुओं की मौत व 20 लोग घायल भारत सागर न्यूज/दतिया/ सुधान्शू गोस्वामी । सुप्रसिद्ध मां रतनगढ़ माता मंदिर पर दर्शन करने जा रहे, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस घटना मे लोग 20 घायल हुवे और 5 की लोगों की मौत हो गई। मामला दूसराडा थाना क्षेत्र के जोरा बागपुरा की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव, दतिया पुलिस कप्तान वीरेंद्र मिश्रा एवं दतिया एसडीएम ऋषि सिंघई मौक़े पर पहुचे। घायलों को 108 एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों से पहुंचाया। जिला अस्पताल दतिया में घायलों का  उपचार जारी है। 

सेंवढ़ा पुलिस द्वारा 6 हथियारबंद बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुये पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
• सेंवढ़ा कस्बे में 25 दिन पूर्व पंकज सक्सेना के यहां हुयी चोरी की घटना शामिल थे। • पकड़े गये आरोपियों पर पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले   भारत सागर न्यूज़/दतिया। थाना प्रभारी सेवढ़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि बरहा रोड टच ग्राउण्डे के पास कुछ लोग बैठकर डॉ.अरूण तिवारी निवासी सेवढ़ा के यहाँ रात को डकैती डालने की योजना बना रहे है, सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी सेवढ़ा मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचें। जहाँ दो अलग-अलग टीमें बनाकर डकैती की योजना बनाते हुये 9 आरोपीगण दिखे बाद घेराबन्दी कर आरोपीगणों को पकड़ा गया तो 6 आरोपी मिले एवं अंधेरे का फायदा उठाकर 03 आरोपी मौके से भाग गये। पकड़े गये आरोपियों से पूंछताछ में आरोपियों द्वारा अपना नाम कमलेश गुर्जर पुत्र केशव गुर्जर उम्र 32 साल निवासी टिकटौली थाना बेहट जिला ग्वालियर बताया गया उक्त आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड के मिले। दूसरे आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्व. श्रीकृष्ण खटीक उम्र 27 साल निवासी राघौगण थाना।

सेंवढ़ा पुलिस ने रतनगढ़ के जंगल में बदमाशों का किया इनकाउंटर, बदमाश घायल

Image
  भारत सागर न्यूज/दतिया।  सेंवढ़ा पुलिस ने रतनगढ़ के जंगल में  बदमाशों का इनकाउंटर किया। इसी बीच  बदमाश घायल हो गए। दवा कारोबारी घनश्यामदास अग्रवाल के साथ लूट और हत्या करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। सेंवढ़ा के खमरौली रोड पर पुलिस ने घेराबंदी की।  इसे भी पढे -  दतिया में फिर हुई गोलीबारी, इमलीपुरा मे युवक के पैर में मारी गोली आरोपियों ने पुलिस पर फायर किए। जवाबी कार्रवाई में घायल। तीन दिन पहले इंदरगढ़ में दवा कारोबारी के साथ लूट के उद्देश्य से गोली मारकर हत्या की गई थी। कल आरोपी ब्रजेश प्रजापति और दीपक कुशवाहा की  गिरफ्तारी हुई थी। आज बंटी को मुठभेड़ में लगी गोली। इसे भी पढे -  टोंकखुर्द के नवागत तहसीलदार विजय तलवारे ने किया पदभार ग्रहण, कहा - लोगों को प्रदान करेंगे राजस्व की बेहतर सेवाएं

दतिया में फिर हुई गोलीबारी, इमलीपुरा मे युवक के पैर में मारी गोली

Image
भारत सागर न्यूज/दतिया/सुधान्शू गोस्वामी।  दतिया में फिर हुई गोलीबारी, प्लाट के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी इमलीपुरा मे युवक के पैर मे मारी गोली। इसे भी पढे -    दवा व्यापारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, बंद रहे दिन में मेडिकल स्टोर पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल पुरुष व महिला को जिला चिकित्सालय भेजा। घायल युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। इसे भी पढे -  टोंकखुर्द के नवागत तहसीलदार विजय तलवारे ने किया पदभार ग्रहण, कहा - लोगों को प्रदान करेंगे राजस्व की बेहतर सेवाएं

दवा व्यापारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, बंद रहे दिन में मेडिकल स्टोर

Image
चंबल जोन IG ने अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार से बढ़ाकर 30-30 का इनाम घोषित किया भारत सागर न्यूज़/दतिया/सुधान्शू गोस्वामी। दतिया जिले में 1 बजे से 5 बजे तक मेडिकल स्टोर रहे बंद, दवा व्यापारी की हत्या के बाद लोग आक्रोश, दतिया के इंदरगढ़ में रविवार को मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्यामदास अग्रवाल की हत्या के बाद शहर में भारी आक्रोश है। विरोध स्वरूप मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक मेडिकल स्टोर को बंद रखा। मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करे। मेडिकल स्टोर के संचालकों ने बताया कि, अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल की निर्मम हत्या के बाद जिले के मेडिकल स्टोर के संचालकों में गमनामी का माहौल है।  इसे भी पढे -  टोंकखुर्द के नवागत तहसीलदार विजय तलवारे ने किया पदभार ग्रहण, कहा - लोगों को प्रदान करेंगे राजस्व की बेहतर सेवाएं मेडिकल एसोसिएशन ने घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने अतरिक्त पुलिस अ...