घाट के उतार पर दांव लगाये बैठे रापी लगाकर गाड़ियों को पंचर करके देते थे लूट को अंजाम, आखिर चढ़े पुलिस के हत्थे, एसपी गेहलोद ने किया खुलासा
कुसमनिया के सियाघाट में लगाकर देर रात घाट क्षेत्र में लूट कि घटना को देते थे अंजाम कन्नौद थाना पुलिस ने महज़ 72 घण्टे में गैंग को किया गिरफ्तार चार दिन पहले हरदा के कार सवार परिवार के साथ भी की थी लूट विगत वर्षों से लगातार देवास के सियाघाट और घनतलाव घाट पर वारदातें कर रही थी गैंग देवास/खातेगांव/धर्मेंद्र योगी। देवास के घाट क्षेत्र में रापी लगाकर गाड़ियों को पंचर कर लूट करने वाली गैंग का देवास पुलिस ने खुलासा किया है। यह गैंग देवास कुसमानिया और धनतालाब घाटों में रापी लगा देती थी जिससे वाहन पंचर हो जाते हैं जैसे ही गाड़ी चालक और अन्य लोग उतरते हैं वैसे ही गैंग उन पर हमला कर उनके कीमती सामान लूट लेते थे। दिनांक 08 दिसंबर की रात हरदा निवासी एक परिवार जोकि इंदौर अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहा था जिसका सिया घाट पर कार का टायर पंचर हो गया, इसी दौरान टायर बदलते समय अज्ञात आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट कर नकदी और आभूषण लूट लिए। घटना की जानकारी के बाद कन्नौद पुलिस ने उक्त जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी एवं पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर थाना कन्नौद में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज...