Posts

Showing posts with the label Crime Special

मरीजों के जमा किए लाखों रुपये चुराकर अस्पताल का कर्मचारी हुआ राजस्थान फरार, पुलिस ने किया मात्र 8 घंटे में पर्दाफाश ! Rajasthan hospital employee absconds after stealing lakhs of rupees deposited by patients, police busted him in just 8 hours! ! Amaltas hospital

Image
अमलतास अस्पताल चोरी कांड का मात्र 8 घंटे में पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार, चोरी गए 23.70 लाख रुपए बरामद भारत सागर न्यूज, देवास। अमलतास अस्पताल के अकाउंट ऑफिस से 23.70 लाख रुपये की चोरी की सनसनीखेज घटना को पुलिस ने महज 8 घंटे में सुलझा लिया। इस सफलता ने पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई का प्रमाण दिया है। आरोपी अस्पताल का ही कर्मचारी निकला, जिसे कोटा राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। 15 जनवरी को फरियादी अरविंद उज्जैनिया, जो अमलतास अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं, ने थाना बैंक नोट प्रेस में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, 14 जनवरी की शाम 5:15 बजे उन्होंने अपने स्टाफ के साथ अकाउंट ऑफिस में ताला लगाकर घर लौटे थे। लेकिन 15 जनवरी की सुबह ऑफिस आने पर उन्होंने देखा कि क्वालिटी डिपार्टमेंट की खिड़की  और दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो गोदरेज की अलमारी से मरीजों द्वारा जमा की गई 23 लाख 70 हजार रुपये की नकदी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति अकाउंट सेक्शन में घुसकर चोरी करता दिखा। अस्पताल प्रबंधन ने शक जताया कि यह घटना अस्पताल के कर्मचारी आकाश उर्...

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

Image
फ्रिज में मिली लाश के मामले में पुलिस को मिली सफलता  मार्च 2024 में गला घोंटकर की थी हत्या, 9 माह बाद दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा देवास में सनसनीखेज मामला, पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को लिया हिरासत में देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी में आज एक महिला का शव फ्रिज में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोसी ने दुर्गंध आने पर पास के कमरे के फ्रिज को खोला तब जाकर लाश नजर आई। सूचना पुलिस को मिलने के बाद ही पुलिस हरकत में आई और ताबड़तोड तरीके से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 10 घंटों में गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का भंडाफोड़ कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी उस महिला के साथ पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस के अनुसार मकान धीरेंद्र श्रीवास्तव का हैं, वे इंदौर में रहते हैं। उन्होंने पूर्व में मकान उज्जैन निवासी संजय पाटीदार को दिया था। इसके बाद बलवीरसिंह अपने परिवार के साथ पिछले चार महीने से इस मकान में रह रहे थे। मकान के दो कमरों में संजय पाटीदार का सामान व फ्रिज रखा था। फ्र...

khategaon - चोरी करके मनाना चाहते थे नए साल का जश्न, 48 घंटे में पकड़ाए जंगल में छुपे चोर .. !

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/खातेगांव,  धर्मेंद्र योगी । पिछले दिनों खातेगांव की मोबाईल दुकानों में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। जिले के खातेगांव पुलिस थाना कैंपस में एसडीओपी केतन अडलक ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस चोरी का खुलासा किया। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीओपी केतन अडलक ने बताया कि 30 -31 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि को खातेगांव बस स्टैंड के पास तीन मोबाइल दुकानों के ताले तोड़कर और शटर उचकाकर चोरी करने वाले आरोपी भोलाराम पिता हरनाथ उइके 19 वर्ष निवासी ग्राम खापा तहसील रेहटी जिला सीहोर, अनूप उर्फ अन्ना पिता लाल सिंह सरलाम उम्र 19 वर्ष निवासी दीपगांव, जितेंद्र पिता लाल सिंह सरलाम उम्र 24 वर्ष निवासी दिपगाव थाना नेमावर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। उक्त आरोपी दीपगांव के जंगल में छुपे हुए थे। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने  चोरी किए गए मोबाइल और अन्य सामग्री के साथ ही घटना में उपयोग की गई लोहे की सबल और बाइक भी जप्त की है। चोरों ने तीनों दुकानों से नए एवं रिपेयरिंग के मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज सहित लगभग ₹3,25,000/- का सामान चुरा...

घाट के उतार पर दांव लगाये बैठे रापी लगाकर गाड़ियों को पंचर करके देते थे लूट को अंजाम, आखिर चढ़े पुलिस के हत्थे, एसपी गेहलोद ने किया खुलासा

Image
कुसमनिया के सियाघाट में लगाकर देर रात घाट क्षेत्र में लूट कि घटना को देते थे अंजाम  कन्नौद थाना पुलिस ने महज़ 72 घण्टे में गैंग को किया गिरफ्तार  चार दिन पहले हरदा के कार सवार परिवार के साथ भी की थी लूट विगत वर्षों से लगातार देवास के सियाघाट और घनतलाव घाट पर वारदातें कर रही थी गैंग देवास/खातेगांव/धर्मेंद्र योगी। देवास के घाट क्षेत्र में रापी लगाकर गाड़ियों को पंचर कर लूट करने वाली गैंग का देवास पुलिस ने खुलासा किया है। यह गैंग देवास कुसमानिया और धनतालाब घाटों में रापी लगा देती थी जिससे वाहन पंचर हो जाते हैं जैसे ही गाड़ी चालक और अन्य लोग उतरते हैं वैसे ही गैंग उन पर हमला कर उनके कीमती सामान लूट लेते थे। दिनांक 08 दिसंबर की रात हरदा निवासी एक परिवार जोकि इंदौर अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहा था जिसका सिया घाट पर कार का टायर पंचर हो गया, इसी दौरान टायर बदलते समय अज्ञात आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट कर नकदी और आभूषण लूट लिए। घटना की जानकारी के बाद कन्नौद पुलिस ने उक्त जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी एवं पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर थाना कन्नौद में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज...

जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, खूनी संघर्ष के बाद देवास जिला अस्पताल रैफर, दोनों पक्षों के 18 लोगों के खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज, सोनकच्छ । जिले के सोनकच्छ तहसील अंतर्गत जलेरिया रोड पर ईंट भट्टे पर दो पक्ष जमीन विवाद के चलते आपस में भिड़ गये जिसके बाद कई लोग खूनी संघर्ष में घायल हो गये। घायलों को सोनकच्छ के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिये लाया गया है वहीं 5 गंभीर घायलों को देवास जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते यह खूनी संघर्ष हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 18 लोगों पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।

मनपसंद रिश्ता न करना पिता के लिये बना मौत का कारण, 18 वर्षीय बेटी सिमरन ने शूटरों से करवाई पिता की हत्या, मां ने भी दिया साथ

Image
ब्लाइंड मर्डर में मृतक की पुत्री व पत्नी ही निकली मास्टर माइंड । शूटर सहित 04 आरोपी गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त ।    देवास जिले के कन्नौद में मोटर वाईडिंग करने वाले दुकान संचालक की हत्या का सनसनीखेज मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश, अपनी ही मां बेटी ने करवाई थी हत्या, यह था कारण ...!  भारत सागर न्यूज, राहुल  परमार (9425070079)। देवास जिले के कन्नौद में पिछले दिनों हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस अधीक्षक पुनित गेंहलोद ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने पुलिस गेहलोद ने बताया कि पिछले दिनों में कन्नौद में मोटर बाइंडिग दुकान संचालक निसार अली उम्र वर्ष को अज्ञात व्यक्तियों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले के बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले की सघन जांच की। लगातार दिनों की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नि और बेटी सहित 2 शूटरों को गिरफ्तार कर इस पूरे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।  यह था हत्या का कारण  इस पूरे मामले में पुलिस ने खु...

🎥 VIDEO- 1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज !

Image
देखें वीडियो 🎥-   भारत सागर न्यूज । देवास में पैसों की लेनदेन में गोली चलने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार सिविल लाईन्स थाना अंतर्गत कर्मदीप स्कूल के पास किसी हॉस्पिटल के पास की यह घटना बताई जा रही है। गोली लगने के बाद सोहन नामक युवक गंभीर घायल हो गया जिसके बाद उसे देवास के जिला अस्पताल ले जाया गया। सोहन पटेल को हाथ में गोली लगने से गंभीर घायल होने के चलते इन्दौर रैफर कर दिया गया है।  इसे भी पढे़ं👉 -   देवास में एक कंपनी में काम करते हुए झुलसा मजदूर, मौत के बाद परिजनो ने किया हंगामा घायल सोहन के भाई के अनुसार वो मोटर सुधारने का काम करते हैं जिसके 1000 रुपये उन्होंने आरोपियों से मांगे थे जिस पर आरोपियों ने शाम को पैसे देने की बात की थी। जिसके बाद शाम को पेसे देने के बहाने आकर उनके छोटे भाई सोहन पर गोली चला दी जिससे सोहन गंभीर घायल हो गया। उन्होने गोली चलाने वाले आरोपियों के नाम रितेश, प्रशांत, लक्की  और राहुल नामक लोगों के नाम भी बतायें । इधर सूचना मिलने के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर पंहुचा और मामले की जांच शुरु की। फिलहाल मामले में पुलिस जांच...

स्कूल में तलवार लहराकर लड़कियों से ....... पुलिस ने दबोचा बदमाशों को ! Police caught the miscreants who started waving swords at the girls in the school!

Image
- सीहोर जिले के थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही - शासकीय उच्चतर विद्यालय श्यामपुर परिसर में घुसकर तलवार लहरा रहा था - आरोपी को पुलिस ने किया गिर­फ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल राय सिंह मालवीय, सीहोर। सीहोर पुलिस ने विद्यालय में तलवार लहराकर अश्लील कमेंट करने और लड़कियों का पीछा करने वाले दो बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एस.डी.ओ.पी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा पी.एम.श्री शासकीय उच्चतर विद्यालय श्यामपुर परिसर में घुसकर तलवार लहराने वाले एवं छात्राओं पर अश्लील कमेंट करने व उनका पीछा करने वाले आरोपीगणों को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया। इसे भी पढे -  जिले में कपिला गौशाला से होगा ' एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ दरअसल इस मामले में शासकीयविद्यालय श्यामपुर की प्राचार्य द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी। जिसमें दो लड़के सोहेल व सौरभ शाला परिसर में बाईक पर सवार होकर हाथ में तलवार लेकर आये और तलवा...

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 5 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Image
  सीहोर/रायसिह मालवीय - पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को दुष्कर्म के आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा धारा 363,366,376(3),323,342,506 भादवि ¾ पॉक्सो एक्ट में आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है।  घटना क्रम – दिनाँक 12.03.24 को फरियादीया/ पीड़िता ने रिपोर्ट की थी कि आरोपी निवासी दुपाडिया नें दिनांक 11.03.24, नें अपने कमरे में ले जाकर जबरन गलतकाम (बलात्कार) किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी । न मानने पर नाबालिग बालिका के साथ थप्पड मुक्को से मारपीट किया, नाबालिग पीडिता की रिपोर्ट पर तत्काल थाना पार्वती पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश हेतु टीम गठीत की गई तथा आरोपी की तलाश हेतु मुखवीर लगाए गये । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अपने घर पर सो रहा है सूचना की तस्दीक हेतु...

अज्ञात कारणों के चलते पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, फरार ! Due to unknown reasons, husband murdered his wife with an axe, absconded!

Image
सुरेश प्रजापति , करनावद, देवास  जिले में अपराधों का ग्राफ कम ही नही हो रहा है। जिले में लगातार हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों एक महाराज की हत्या, फिर मां को बेटे ने जिंदा जला दिया। इन्हीं अपराधों के बाद जिले में एक और सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया हैं जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी  की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।       दरअसल मामला हाटपिपलिया थानांतर्गत करनावद चौकी का है जहां वार्ड नं 12 के हीरापुर में 30 वर्षीय महिला सोना की हत्या उसके पति सुखराम ने कर दी। हत्या करने के बाद से ही  सुखराम फरार हो गया। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सर्चिंग शुरु कर दी है। बता दें महिला के 4 नन्हें-नन्हें बच्चें हैं . सुखराम खेतों में पानत का काम और अन्य स्थानों पर मजदूरी करता था वहीं मृतिका भी मजदूरी कर अपने घर में पालन पोषण करती थी। थाना प्रभारी, हाटपिपलिया मंजू यादव ने बताया कि करनावद चोकी अंतर्गत पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पति फरार है जिसकी खोज की जा रही है . 

हैवान बेटा ! खटिया पर सो रही, दोनो पैरों से दिव्यांग माँ को जिंदा जलाया Devil son! Sleeping on the cot, mother with disability from both legs burnt alive Dewas Udainagar

Image
  दोनो पैरों से दिव्यांग माँ को शराब के नशे में पुत्र ने जिंदा जलाया.... खटिया पर सो रही माता को नीचे गिराकर सुखी मक्का के कड़प डाल कर आग लगा दी... उदयनगर थाना के झूलादड़ गांव 70 वर्षीय भीनका बाई मृतक है... पुलिस उदयनगर ने आरोपी पुत्र धनसिंह 45 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया.. भारत सागर न्यूज उदयनगर, देवास ।  जिले के आदिवासी इलाके से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है यहां उदय नगर क्षेत्र के गांव झूलादड़ में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को जिंदा जला दिया। उदयनगर टीआई बीड़ी बीरा से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार के रात करीब 9 बजे की बात है, ग्राम झूलादड़ के धनसिंह झुगला बारेला उम्र 45 साल जो आदत्तन शराबी प्रवृति का बताया जा रहा है।   उसने पारिवारिक समस्या को लेकर अपनी 70 वर्षीय मां बीनाका बाई पति झगला बारेला जो घर के बाहर खटिया पर सोई थी, उसे खटिया के कपास की काठी व कड़प रखकर आग लगा दी, जिससे बीनाबाई की घटना स्थल ही मृत्यु हो गई। आरोपी धनसिंह की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है तथा आरोपी के पिता का भी देहांत हो चुका है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी का बेटा व बहू किसी रिश्तेदारी में बाहर...

समूह लोन लेने वाले लोग हो जायें सावधान, ठग कर सकते हैं व्यवधान ! गरीब महिलाओं से लोन के नाम पर करता था ठगी .... पुलिस ने धरदबोचा ! People taking group loans should be careful, fraudsters can cause trouble! Used to cheat poor women in the name of loan... Police caught him!

Image
गरीब महिलाओं को कहता था माईक्रोफायनेन्स महिला समूह से लोन दिलावायेगा  बैंक के बाहर ले जाकर रुपये लेता था आरोपी  ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा  अलग-अलग आवेदनों पर पुलिस की कार्यवाही  लोन प्रोसेसिंग करने का बोलकर शाखा के अन्दर गया और फिर बातो में उलझाकर वापस आने का बोलकर फरार हो गया अन्य स्थानों के लिये जांच जारी ...  माइक्रोफायनेंस के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग आवेदनों पर जांच कर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 20जुलाई 2023 को बकरी पुल सीहोर निवासी आवेदिका द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट की जिसमें उसके व अन्य 14 महिलाओं के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा माइक्रो फायनेन्स महिला समूह में लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का उल्लेख था। ततकालीन वह युवक यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा सीहोर की शाखा के बाहर महिलाओं को ले गया और इन महिलाओ के दस्तावेज और प्रत्येक महिला से 3200/- रुपये  लेकर लोन प्रोसेसिंग करने का बोलकर...

जमीन के लिये काकी ने भतीजे के खिलाफ लिखाई झूठी बलात्कार की रिपोर्ट, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया ...! Aunty wrote false rape report against nephew for land, but the matter backfired...!

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। कहते हैं द्वेष का कारण तीन चीजें होती हैं - जर, जोरु और जमीन ! और इनके लिये कोई भी हो, किसी भी हद तक जा सकता है। मामला देवास जिले के बरोठा थाने से संबंधित था। जहां एक महिला ने अपने ही जेठ के बेटे के विरुध्द बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया। जानकारी अनुसार महिला ने उक्त रिपोर्ट जमीन के किसी मामले को लेकर लिखाई थी। इसके बाद मामला न्यायालय में पंहुचा जहां मामला पूरा उल्टा पड़ गया। राजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आरोपिया सीमा  (बदला हुआ नाम) ने थाना बरोठा पर अपने जेठ के लडके के विरूद्ध बलात्कार की झूठी रिपोर्ट लिखवाई जिसके कारण पुलिस को उसके विरूद्ध कार्यवाहीं करने के लिये उत्प्रेरित किया। आरोपिया ने बिना विधिपूर्ण आधार के मात्र जमीन प्राप्ति के लिये अपने जेठ के लडके के विरूद्ध दांडिक कार्यवाहीं संस्थित करवाई और उसके विरूद्ध बलात्कार का आरोप लगाया जिसमें आजीवन कारावास की सजा तक का प्रावधान हैं। आरोपिया सीमा  द्वारा  न्यायालय में भी मिथ्या साक्ष्य दिया गया, इस पर सीमा के विरूद्ध भा.द.सं. की धारा 182, 211 व 195 की ...

क्या शराब बनाने वाले स्थान की कैमरे से हो रही थी निगरानी ? प्रशासन की बॉउन्ड्री मे बवंडर वाली खबर ! Was the liquor making place being monitored by cameras? Whirlwind news in the boundary of the administration!

Image
आबकारी व पुलिस विभाग ने शराब बनाने के ठिकाने पर की संयुक्त रुप से कार्रवाई ...  प्रताप नगर में शराब बनाने की सामग्री के साथ बड़ी मात्रा में महुआ लहान किया जब्त भारत सागर न्यूज ,  देवास। पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में लहान और अवैध शराब के साथ शराब बनाने की सामाग्री जब्त की है। इस संबंध में आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया और जमीन में गड्ढा कर लहान के भरे ड्रमों से कच्ची शराब बना रहे थे। पुलिस ने जेसीबी से यहां बनी भट्टियों को नष्ट किया गया। आबकारी विभाग अधिकारी के मुताबिक लगभग 20 लाख रुपए की सामग्री जब्त की। बड़े स्तर पर कार्य चलने से यह तो स्पष्ट है कि यह काम करने वालों को विभाग, पुलिस और प्रशासन का जरा भी भय नही है। हालांकि नवीनतम पदस्थापना होते ही आबकारी अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एक्शन ने उक्त स्थानों का पूर्णतः समाप्त कर दिया। जानकारी अनुसार कार्यवाही होने के कुछ समय बीत जाने के बाद यहां यह काम वापस शुरु हो जाता है। बीच शहर में तकनीकी रुप से अवैध काम करने वाले ल...