Posts

Showing posts with the label Badwani

झांड़ियों में मिली पांच दिन की नवजात बालिका !

Image
बडवानी -  सेंधवा में मुंबई आगरा हाईवे पर जामली टोल नाके के समीप झांड़ियों में मिली पांच दिन की नवजात बालिका की सेहत में सुधार है। नर्सों की देखरेख में बालिका का उपचार जारी है। फिलहाल उसका स्वास्थ्य सामान्य है ।   सिविल सर्जन डा के अनुसार नवजात बच्ची को महिला अस्पताल की शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है। डाक्टर और नर्सों की देखरेख में उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। बालिका को शरीर में कुछ खरोंच के निशान हैं। हालांकि अब उसकी सेहत बेहतर है। बच्ची का वजन कम होने से उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी अनोखसिंह सिंदिया के अनुसार नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे सेंधवा के सात किमी दूर जामली टोल नाके पर ढाबे के समीप नवजात बालिका झांड़ियों में मिली थी। बच्ची के रोने की आवाज सुन ढाबे वाले व ग्राहकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टोल प्लाजा की एंबुलैंस की मदद से बालिका को अस्पताल पहुंचाया। सेंधवा के सीबीएमओ डा ओंकारसिंह कनेल के अनुसार बच्ची का वजन होने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।  टीआई के अनुसार बालिका की मां और उसके स्व...

सड़क हादसे में अंगूर का ट्रक पलटा : लोग अंगूर के कैरेट ले जाते नज़र आये !

Image
बडवानी - जिले के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे नम्बर 3 पर उस समय अफरा तफरी फैल गई, जब यहाँ अंगूर से भरा ट्रक पलटा । इस हादसे के बाद मार्ग से गुजरने वाले लोगो ने देखा की अंगूर का ट्रक पलट गया तो वहा गुजरने वाले लोगो ने अंगूर ले जाते नजर आये । बताया जा रहा है कि फ्री के अंगूर लुटने वाले लोग अंगूर के साथ कैरेट भी लेकर गए । यह सड़क हादसा नेशनल हाइवे नम्बर 3 पर ठीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुरमपुरा गाँव के पास हुआ है । ट्रक सातगाँव महाराष्ट्र से दिल्ली जा रहा था । ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । ट्रक पलटते ही  अंगूर लूटने की होड़ मच गई। राहगीर और ग्रामीण कैरेट और थैलियों में अंगूर भरकर ले जाते नजर आए, जबकि वाहन चालक लोगों से अंगूर न ले जाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन फ्री के अंगूर लूटने वालों ने उसकी एक न सुनी और जिसके हाथ जैसे भी अंगूर लगे वो लूटकर ले जाने की जल्दबाजी में नजर आया और सिर्फ अंगूर ही नहीं, बल्कि कई लोग तो उसकी कैरेट तक लेकर चलते बने। ट्रक में जो ड्राईवर था उसका कहना है कि  वो महाराष्ट्र के सातगांव से अंगूर लोड करके दिल्ली की मंडी लेकर जा रहा था।  तभी ठीकरी...

खेत पर काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियों ने किया हमला, बचने के लिए कुएं में जा कूदा किसान !

Image
बडवानी - ग्राम बिलवा रोड में रविवार को शाम भमोरी रोड के मक्का लगे खेत पर वहा मौजूद मजदुर और किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ा । खेत में लगे पेड़ पर  मधुमक्खियों ने सभी को परेशान किया ।  मधुमक्खियों ने खेत में काम रहे एक किसान पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के जहरीलें डंक कि वजह से एक बुजुर्ग किसान को अस्पताल ले जाया गया ।  जानकारी के अनुसार ग्राम बिलवारोड निवासी किसान रूखडीया पुत्र पांडीया अपने खेत में काम कर रहे थे तभी एक पेड़ के ऊपर बैठी मधुमक्खियों ने किसान पर हमला बोल दिया। इसके बाद खेत में काम कर रहे अन्‍य मजदूरों में अफरातफरी और भगदड़ मच गई।इस दौरान दौड़ते हुए किसान मधुमक्खियों से पीछा छुड़ाने के लिए लगभग 50 फीट गहरे कुएं में कूद गया, वहीं खेत में काम कर रहे मजदूर खेत से जान बचाकर भागे।मधुमक्खियों के शांत होने के बाद किसान को गंभीर हालत में स्वजन अंजड़ सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका प्राथमिक उपचार कर डंक निकालने के प्रयास किए गये गए। किसान को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस खबर को पढ़े -  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले में कांग...

नही चल पाया चॉकलेट संग शराब का अवैध परिवहन, लाखों रुपये की अवैध शराब के कंटेनर के साथ 2 धराए...

Image
2 आरोपियों सहित 45 लाख रूपयों से अधिक की शराब व एक कंटेनर जब्त देवास। महाराष्ट्र के नासिक से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकडऩे में देवास पुलिस ने सफलता हासिल की हैं। शातिर बदमाश शराब की पेटियों को चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहे थे और उन्होंने बिल्टी भी चॉकलेट की ही बना रखी थी। लेकिन शहर के बायपास से गुजरते वक्त ओद्योगिक थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान शक हुआ और जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें चॉकलेट बॉक्स के पीछे लाखों रुपए मूल्य की अवैध शराब भरी हुई थी। शराब की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब की 950 पेटियों सहित चॉकलेट के 482 बॉक्स व एक कंटेनर ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।        बायपास से होकर मंगलवार देर रात को एक कंटेनर क्रमांक यूपी 21 सीएन 5270 गुजर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोककर ड्राइवर से आवश्यक दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उसने चॉकलेट परिवहन की बिल्टी पुलिस को दिखाई। पुलिस को शक होने पर जब कंटेनर की तलाशी की और चॉकलेट बॉक्स हटाकर देखा तो उसके पीछे शराब की पेटियां रखी ह...

मेन रोड से होकर बहने वाला नाला बना किराना व्यवसायी के लिये भारी मुसीबत....

Image
खण्डवा।  रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण किराना व्यवसायी सलामू खत्री की किराना दुकान मे करीबन दो ढाई फुट तक पानी जमा हो गया इससे किराना दुकान को भारी नुकसान हुआ उसमे रखी किराना सामग्री और फर्नीचर को काफी क्षति हो गई है बताया जाता आसिफ मलिक की हार्ड वेअर दुकान के पास मे नाले मे कुछ दिनो पूर्व पाईप डालकर उपर से मुरम भर दी गई इस कारण आसपास के क्षेत्र के बरसाती पानी का बहाव अवरूद्द हो गया इससे जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई और पास की किराना दुकान मे पानी जमा होकर क्षति हो गई लोगो ने एक घंटे तक मशककत की लेकिन क्षति को बचाया नही जा सका है । बाद मे जेसीबी बुलाकर पाईप हटाये गये । उधर सीएमओ संजय गीते से  हमारे संवाददाता शाहरुख मंसुरी ने कॉल किया किंतु उन्होंने फोन नही उठाया ।  सवाल यह है कि आधे नगर का बरसाती एवं नियमित निस्तार का पानी इस नाले से होकर बहता है ऐसे मे निजी संस्थान को नाले पर पाईप डालकर उसे मुरम से बन्द करने की अनुमति किसने दी ? समूचा मामला जांच को दस्तक दे रहा है ।

कभी खरीदे 10 का गुटखा तो कभी कुरकुरे .....फेरी वाले बनकर मार्केट में खपा रहे थे 200 रु के नकली नोट .... 2 धराये

Image
भारत सागर न्यूज़, बड़वानी ।  बड़वानी जिले में ग्रामीण क्षेत्र में फेरी वाले बनकर कपड़े बेच रहे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को ग्रामीणों ने नकली नोटों को खपाते पकड़ लिया। युवक 200 रुपये के नकली नोट चलाते पकड़े गए जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से युवकों से पांच और धार जिले के खलघाट में किराये के कमरे से 28 नकली नोट जब्त किए। जानकारी अनुसार इनमें एक ही नंबर के कई नोट भी मिले हैं साथ ही पुलिस ने आरोपितों की बाइक भी जब्त की है।      जानकारी अनुसार गांव भोरवाड़ा में एक किराना दुकान चलाने वाले के यहां मंगलवार को दो व्यक्ति बाइक से आए और 200 रुपये का नया नोट देकर 10 रुपये के कुरकुरे का पैकेट खरीदा व 190 रुपये लेकर चले गए। किराना दुकान संचालक अनुसार उस समय दुकान पर उनकी बेटी बैठी हुई थी। जब गल्ले में नोट देखा तो वह जरूरत से ज्यादा कड़क लगा और नोट पर गांधीजी की फोटो भी नहीं थी। इसी तरह घुसगांव में भी दोनों युवकों ने के 200 रुपये का नोट देकर 10 रुपये का गुटखा खरीदा और 190 रुपये लेकर चले गए।      जानकारी मिलने पर घुसगांव के राहुल गिरधारी ने आरोप...