झांड़ियों में मिली पांच दिन की नवजात बालिका !
बडवानी - सेंधवा में मुंबई आगरा हाईवे पर जामली टोल नाके के समीप झांड़ियों में मिली पांच दिन की नवजात बालिका की सेहत में सुधार है। नर्सों की देखरेख में बालिका का उपचार जारी है। फिलहाल उसका स्वास्थ्य सामान्य है । सिविल सर्जन डा के अनुसार नवजात बच्ची को महिला अस्पताल की शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है। डाक्टर और नर्सों की देखरेख में उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। बालिका को शरीर में कुछ खरोंच के निशान हैं। हालांकि अब उसकी सेहत बेहतर है। बच्ची का वजन कम होने से उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी अनोखसिंह सिंदिया के अनुसार नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे सेंधवा के सात किमी दूर जामली टोल नाके पर ढाबे के समीप नवजात बालिका झांड़ियों में मिली थी। बच्ची के रोने की आवाज सुन ढाबे वाले व ग्राहकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टोल प्लाजा की एंबुलैंस की मदद से बालिका को अस्पताल पहुंचाया। सेंधवा के सीबीएमओ डा ओंकारसिंह कनेल के अनुसार बच्ची का वजन होने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। टीआई के अनुसार बालिका की मां और उसके स्व...