Posts

Showing posts with the label बैतूल

सतलोक आश्रम बैतूल में मनाया जा रहा गरीबदास जी महाराज का बोध दिवस

Image
-सम्पन्न हुआ 38 जोड़ों का दहेज़ मुक्त विवाह, लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर: एक विहंगम दृश्य -सतलोक आश्रम बैतूल में उमड़ा लाखों का जन सैलाब भारत सागर न्यूज/बैतूल। सतलोक आश्रम बैतूल में विश्व विख्यात तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के पावन सानिध्य में संत गरीबदास जी महाराज जी के 299 वें बोध दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे महाविशाल समागम में उमड़ा लाखों लोगों का जन सैलाब, समागम के दूसरे दिन आयोजित हुआ रक्तदान शिविर और सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ 38 जोड़ों का दहेज मुक्त आदर्श विवाह। बैतूल से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सतलोक आश्रम उड़दन में महा समारोह के चलते संत रामपाल जी महाराज जी के दिशा निर्देश से अनुयाईयों ने प्रस्तुत की सेवा और समर्पण की एक अनूठी मिसाल,जहां एक तरफ दहेज मुक्त रमेनियों(विवाह) का सुंदर दृश्य था वही दूसरी तरफ रक्तदान व देहदान शिविर में भी बढ़-चढ़कर अनुयायीयों ने भाग लिया व शाम तक 378 यूनिट रक्तदान बैतूल जिला अस्पताल से आई टीम को किया गया साथ ही 2713 लोगो के देहदान के संकल्प फार्म भरे गए। इस महा समागम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने व भंडारा प्रसाद ग्रह...

संत गरीबदास जी के बोध दिवस पर संत रामपाल जी महाराज के सान्निध्य में बैतूल में होगा महाविशाल भंडारा*

Image
-सतलोक आश्रम बैतूल में एक बार फिर गूंजेगी संत गरीबदास जी महाराज जी की अमृतवाणी -संत गरीबदास जी के बोध दिवस पर संत रामपाल जी महाराज के सान्निध्य में बैतूल में होगा महाविशाल भंडारा -आयोजित किया जा रहा है तीन दिवसीय विशाल पापनाशक भंडारा, दिया पूरे विश्व को खुला निमंत्रण भारत सागर न्यूज/बैतूल/म.प्र.। पूरे वर्ष भर में आध्यात्मिक जगत में विश्व प्रसिद्ध जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में कई बार विशाल महासमागमों का आयोजन किया जाता है,वर्ष 2025 का तीसरा महासमागम कल दिनांक 9 मार्च से संत गरीबदास जी महाराज जी के 299 वें बोध दिवस के उपलक्ष्य में सतलोक आश्रम उड़दन (बैतूल) में आयोजित किया जा रहा है जिसमें अनेकों भव्य कार्यक्रम जैसे शुद्ध देसी घी से निर्मित भंडारा जिसमें सब्जी, पूड़ी, फुल्का, दाल, चावल, सलाद,आचार व मिष्ठान में लड्डू राम,हलवा राम जैसे पकवान होगें साथ ही रक्तदान शिविर, देहदान शिविर, निःशुल्क जांच शिविर, दहेज मुक्त विवाह, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, निःशुल्क नामदीक्षा व सबसे खास संत गरीबदास जी महाराज जी की वाणी का तीन दिवसीय अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा।  आपको बता दें ...