Posts

Showing posts with the label बैतूल

संत गरीबदास जी के बोध दिवस पर संत रामपाल जी महाराज के सान्निध्य में बैतूल में होगा महाविशाल भंडारा*

Image
-सतलोक आश्रम बैतूल में एक बार फिर गूंजेगी संत गरीबदास जी महाराज जी की अमृतवाणी -संत गरीबदास जी के बोध दिवस पर संत रामपाल जी महाराज के सान्निध्य में बैतूल में होगा महाविशाल भंडारा -आयोजित किया जा रहा है तीन दिवसीय विशाल पापनाशक भंडारा, दिया पूरे विश्व को खुला निमंत्रण भारत सागर न्यूज/बैतूल/म.प्र.। पूरे वर्ष भर में आध्यात्मिक जगत में विश्व प्रसिद्ध जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में कई बार विशाल महासमागमों का आयोजन किया जाता है,वर्ष 2025 का तीसरा महासमागम कल दिनांक 9 मार्च से संत गरीबदास जी महाराज जी के 299 वें बोध दिवस के उपलक्ष्य में सतलोक आश्रम उड़दन (बैतूल) में आयोजित किया जा रहा है जिसमें अनेकों भव्य कार्यक्रम जैसे शुद्ध देसी घी से निर्मित भंडारा जिसमें सब्जी, पूड़ी, फुल्का, दाल, चावल, सलाद,आचार व मिष्ठान में लड्डू राम,हलवा राम जैसे पकवान होगें साथ ही रक्तदान शिविर, देहदान शिविर, निःशुल्क जांच शिविर, दहेज मुक्त विवाह, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, निःशुल्क नामदीक्षा व सबसे खास संत गरीबदास जी महाराज जी की वाणी का तीन दिवसीय अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा।  आपको बता दें ...