Breaking News - MP ELECTION : मध्यप्रदेश में शीघ्र बज सकता है चुनावी बिगुल, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, आदेश हुए जारी
भारत सागर न्यूज । मध्यप्रदेश में काफी संघर्षों के बाद आखिर फिर से चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। संभावना है कि शीघ्र चुनावी बिगुल बज सकता है। ताबड़तोड़ कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ ही मध्यप्रदेश चुनाव आयोग के आदेश और निर्देशों के चलते यह माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखें शीघ्र ही घोषित की जायेंगी। इस हेतु मध्यप्रदेश चुनाव आयोग की साईट पर इनसे संबंधित आदेशों को भी दर्शाया गया है। चुनावी मुद्दों को हम लायेंगे आपके सामने, जल्द ही हमारे विशेष कार्यक्रम जो जोड़ेंगे आपको आपकी ग्राम पंचायत से हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दी गई लिंक से जाकर सब्स्क्राइब जरुर करें - https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA प्रदेश के कलेक्टरों को दिये गए इन आदेशों में पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय होने का उल्लेख भी है। साथ ही इन चुनावों को वर्ष 2009-10 की भांति तीन चरणों में कराये जाने का निर्णय भी लिया गया है। इन चुनावों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के चुनाव मतपत्र से कराये जाने का भी स्पष्ट उल्लेख है। वहीं मेयर,...