Posts

Showing posts with the label देवास

3 वर्षीय मृतक बच्चे के माता-पिता आंखो में आंसू लेकर पहुंचे जनसुनवाई में......

Image
- डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पुत्र की जान गई, दोषियों पर कार्यवाही की मांग  भारत सागर न्यूज/देवास।   पागल कुत्ते के काटने से पुत्र की मौत पर बदहवास माता-पिता ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई कि बांगर में स्थित निजी अस्पताल अमलतास के डॉक्टरों की लापरवाही से मेरे पुत्र श्रेयांश (प्रियांश) की मौत हुई। अमलतास हॉस्पिटल के प्रबंधक ने पैसा नहीं होने पर इलाज नही किया तो उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव पोस्टमार्डम बिना किए परिवार को सौंप दिया।  उक्त आरोप वार्ड क्रं. 17 रसूलपुर देवास निवासी सीताराम परिहार उनकी पत्नी के साथ जनसुनवाई में आंखो में आंसू लेकर पहुंची और अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि मेरा 3 वर्षीय पुत्र श्रेयांश उर्फ प्रियांश 20 मार्च प्रात: 11 बजे को घर के आंगन में खेल रहा था। तभी अचानक एक पागल कुत्ता आया और उसने हमला कर दिया जिसके कारण उसको कान, सिर पर गंभीर चोट आई तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए वहां पर मात्र डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाया उसकी ड्रेसिंग भी नहीं किया और एम.वाय. अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया।  जहां पर डाक्टरों ने कान, सिर पर 12 टाक...

पीएम आवास योजना की किस्त आने के बाद भी नही करने दिया जा रहा मकान निर्माण.....

Image
- पटवारी व बंदोबस्त अधिकारी की गलती का खामियाजा भुगत रहा परिवार, जनसुनवाई में दिया आवेदन  भारत सागर न्यूज/देवास।   प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त डलने के बाद भी पटवारी एवं ग्राम पंचायत द्वारा मकान निर्माण कार्य नही किए जाने की शिकायत लिए ग्राम नेवरी तह. हाटपिपल्या निवासी मदन अंगोरिया अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा।  पीडित ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त राशी 25,000/- पच्चीस हजार रुपये मेरे खाते में आ गई है। कच्चे मकान को तोडक़र नवीन मकान निमार्ण का कार्य प्रारंभ करने लगा। मकान के तीन कॉलम खडे किए।  इतना कुछ होने के बाद ग्राम पंचायत नेवरी के मंत्री किशोर यादव एवं पटवारी नरेन्द्र सिसोदिया, सरकारी स्कूल प्राचार्य मीणा मेडम ने मुझे ग्राम पंचायत का नोटिस देकर कहा कि तुम अवैध निमार्ण कार्य कर रहे हो और मकान का निर्माण कार्य रूकवा दिया। पंचायत के कहने पर निर्माण बंद नही किया तो पंचायत के द्वारा तहसीलदार महोदय आदेश लेकर पंचायत ने मेरे मकान का निमार्ण कार्य रुकवा दिया। विगत तीन दिनों से मुझे परेशान किया जा रहा है।  पटवारी,...

संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम....

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नियमित कर्मचारियों की तरह 100 प्रतिशत वेतन, एनपीएस, ग्रेज्युटी तथा अन्य भत्तों की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शासन का ध्यान आकर्षण हेतु काली पट्टी बांधकर अपनी बात रखी।  जिले के करीब 800 से अधिक कर्मचारी सोमवार को काली पट्टी बांधकर काम पर आए हैं और अपना विरोध जता रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2023 में घोषणा की थी कि नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन व अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे।  लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। बल्कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1 अप्रैल 2025 से नया एचआर मैन्युअल लागू कर दिया गया है। इससे अर्जित अवकाश व मेडिकल लीव पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।  सरकार की इस दमनकारी नीति का विरोध किया जाएगा। इस दौरान जिलेभर के समस्त कर्मचारियो ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। 

जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत छात्राओं ने ली पानी बचाने की शपथ

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ---------- छात्राओं ने जाना बारिश के पानी का मोल, अब नहीं होने देंगी अपव्यय ----------------- भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 07 अप्रैल 2025/ प्रदेश में चलाए जा रहे जलगंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत अमृत संचय अभियान की टीम ने छात्राओं को बारिश का पानी सहेजने और बूँद-बूँद पानी बचाने के लिए प्रेरित किया। अमृत संचय अभियान टीम के मनीष वैद्य तथा साथियों ने चिमनाबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को बारिश के पानी का महत्त्व बताया। वैद्य ने कहा कि बारिश का पानी अनमोल है, इसे बचाने की हरसंभव कोशिश की जानी चाहिए।  हम सबको देवास शहर को जलसंकट से बचाने के लिए इस अभियान में जुटकर काम करना होगा। छात्राओं ने शपथ लेकर संकल्प किया कि वे अपने जीवन में व्यर्थ बहने बाले पानी को रोकने और बारिश के पानी को सहेजने के कामों में सक्रिय भूमिका निभाएँगी और अपने परिवार जनों तथा अन्य लोगों को समय-समय पर प्रेरित करेंगी।  इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य ऋतु व्यास, गतिविधि प्रभारी संजय जोशी तथा नीलम दुबे सहित कई शिक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कन्याएं परमात्मा शिव की उत्पन्न की गई शक्तियां है- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता देवी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री रामनवमी के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर पर कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी एवं उपस्थिति संस्था से जुड़े भाई बहनों ने मां की चुन्नी ओढ़ाकर कन्याओं की पूजा अर्चना कर महा आरती की। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की पूजा करते हैं।  कन्या पूजा क्यों करते हैं, क्या महत्व है इसका। कन्या पूजन इसलिए करते है,क्योंकि ए परमात्मा शिव की उतपन्न की गई शक्तियां हैं। मां दुर्गा से शक्ति का,मां लक्ष्मी से धन का और मां सरस्वती से हम ज्ञान व बुद्धि का वरदान मांगते हैं। मां दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी भी कहा जाता है।  मां दुर्गा की उपासना करके हम अपने नकारात्मक दृष्टिकोण बुरे विचारों को त्यागने की शक्ति चाहते हैं। जब दुर्विचारों का नाश होता है और आत्म शुद्धिकरण हो जाता है। तब आत्मा में दिव्य शक्तियों का संचार होता है। फिर व्यक्ति वास्तविक धन को अर्जित करने की पात्रता हासिल कर लेता है। वास्तविक धन अर्थात श्रेष्ठ चरित्...

फोन पर निःशुल्क कोडिंग सीख, ज़िले की सरकारी स्कूलों के 07 बच्चों को सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ------------ भारत सागर न्यूज/देवास। 06 अप्रैल 2025/सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के 07 होनहार विद्यार्थियों ने मोबाइल से कोडिंग सीखकर देवास स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी IT Geeks में नौकरी हासिल की है। यह संभव हुआ CodeYogi Foundation द्वारा संचालित ‘Coding for All’ कार्यक्रम के तहत, जो पिछले वर्ष जिला प्रशासन की पहल पर शुरू किया गया था कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि सरकारी स्कूलों के छात्र बिना लैपटॉप और बिना कोचिंग, केवल मोबाइल के ज़रिए कोडिंग जैसे तकनीकी हुनर सीख सकें। इस पहल से देवास ज़िले के 17,500 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया। चयनित छात्रों को कंपनी में इंटर्नशिप का अवसर मिला है, जिसमें सफल प्रशिक्षण के बाद उन्हें पूर्णकालिक नौकरी भी दी जाएगी। साथ ही, IT Geeks उनकी पूरी स्नातक पढ़ाई का ख़र्च भी वहन करेगी। चयन प्रक्रिया में इन छात्रों ने दो राउंड के इंटरव्यू भी सफलतापूर्वक पास किए। शनिवार को   सीईओ ज़िला पंचायत हिमांशु प्रजापति एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने इन छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किए और जिले के सभी प्राचार्यों के समक्ष सम्मानित किया। अधिक...

अनुसूचित जाति के समाजजनों ने महापौर का निवास पहुंचकर किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  नगर पालिक निगम, देवास महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने उनके अधिकार क्षेत्र की मेयर इन काउंसिल मे आंशिक संशोधन करते हुए 2 महिला पार्षद को मेयर इन काउंसिल में स्थान दिया है। मेयर इन काउंसिल के कुल 10 सदस्यों में से 4 सदस्य अनुसूचित जाति के चुने गए है।  जिससे समाज जनों में हर्ष व्याप्त है। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज सिंह घारू ने बताया कि अनुसूचित जाति के सदस्यों को मेयर इन काउंसिल में शामिल करने पर एड. बालकृष्ण बाली, शैलू मौरे, राजेन्द्र मालवीय, अखिलेश बागरी, संजय जलोदिया,  रितेश चौहान, जगदीश मालवीय, रामसिंह चौहान, अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बाबू यादव  आदि समाजजनों ने महापौर के निवास पहुंचकर श्रीमती अग्रवाल का का पुष्पमाला पहनाकर, साफा बांधकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

सेन जयंती मनाने, धर्मशाला निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर गुजराती सेन समाज की बैठक सम्पन्न

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  गुजराती सेन समाज देवास की वार्षिक बैठक सरस्वती ज्ञान पीठ में केश शिल्पी मंडल अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) नंदकिशोर वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समाज के अरुण परमार ने बताया कि बैठक में आगामी सेन जयंती मनाने, धर्मशाला निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम कैलाश वर्मा ने समाज जनों को नवरात्रि व हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए  समाज कल्याण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। वहीं अध्यक्षता कर रहे नंदकिशोर वर्मा ने शासन द्वारा केश शिल्पी मंडल के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। तत्पश्चात युवा संगठन संरक्षक राज वर्मा, युवा संगठन प्रदेशाध्यक्ष बालकृष्ण वर्मा, केश शिल्पी मंडल जिला प्रतिनिधि अनिल परमार, युवा संगठन जिलाध्यक्ष जगदीश गोयल आदि ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा व अन्य विषयों पर अपनी बात रखी।  बैठक में दीपक वर्मा ने आगामी सेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष पद हेतु जगदीश गोयल का नाम प्रस्तावित किया, जिसका उपस्थित समाजजनों ने अनुमोदन किया। साथ ही रजिस्टर्ड संस्था गुजराती सेन सामाजिक कल...

सोनू सुद चैरिटी क्लब ने किया प्याऊ का शुभारंभ

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  सोनू सुद चैरिटी क्लब द्वारा चैत्र नवरात्रि एवं संस्था सदस्य विजय कटेसरिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्याऊ का शुभारंभ किया गया। कटेसरिया ने बताया कि हमारी संस्था वर्षभर सामाजिक आयोजनों के साथ जरूरतमंदों के लिए कार्य करती रहती है।  इसी कडी में शनिवार को लगातार बढती गर्मी को देखते हुए प्याऊ का शुभारंभ भोपाल रोड स्थित न्यू देवास गेट पर किया गया। इस अवसर पर चैरिटी क्लब के शुभम विजयवर्गीय, जितेन्द्र सिंह गौड,  अनिल चौहान, रघुवीर सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र मौर्य, महेश चौहान, रूपसिंह नागर, सुरेश चौहान, अजय चौहान, जितेन्द्र मालवीय, जितेन्द्र चौहान, भूपेन्द्र वर्मा, नरेश बैरागी, पुष्पेन्द्र पटेल, हर्ष आदि उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे संदलपुर, गुजरात पटाखा फैक्ट्री में दिवंगतजनों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की....

Image
-जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ------------- भारत सागर न्यूज/देवास। 05 अप्रैल 2025/ भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खातेगांव के संदलपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री चौहान यहां गुजरात पटाखा फैक्ट्री में दिवंगतजनों के परिजनों से मिले तथा शोक संवेदना व्यक्त की।  इस दौरान विधायक खातेगांव आशीष शर्मा, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पीड़ितों परिवारों के परिजन उपस्थित थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि गुजरात में जो घटना हुई उसमें संदलपुर के दो परिवार तबाह हो गये है। एक परिवार में एक बेटी नैना बची है और उसकी दादी है। भगवान ऐसे दिन किसी को नहीं दिखाए। हम पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि दुख बांटने से कम होता है। हमारी, समाज की और सरकार की जवाबदारी है।  बिटिया नैना के लालन-पालन की व्यवस्था हो। उन्होंने कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश और मुख्यमंत्री  गुजरात का आभारी हूं। परिवार की चिंता की जा रही है।  उन्होंने कहा कि नैना...