3 वर्षीय मृतक बच्चे के माता-पिता आंखो में आंसू लेकर पहुंचे जनसुनवाई में......

- डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पुत्र की जान गई, दोषियों पर कार्यवाही की मांग भारत सागर न्यूज/देवास। पागल कुत्ते के काटने से पुत्र की मौत पर बदहवास माता-पिता ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई कि बांगर में स्थित निजी अस्पताल अमलतास के डॉक्टरों की लापरवाही से मेरे पुत्र श्रेयांश (प्रियांश) की मौत हुई। अमलतास हॉस्पिटल के प्रबंधक ने पैसा नहीं होने पर इलाज नही किया तो उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव पोस्टमार्डम बिना किए परिवार को सौंप दिया। उक्त आरोप वार्ड क्रं. 17 रसूलपुर देवास निवासी सीताराम परिहार उनकी पत्नी के साथ जनसुनवाई में आंखो में आंसू लेकर पहुंची और अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि मेरा 3 वर्षीय पुत्र श्रेयांश उर्फ प्रियांश 20 मार्च प्रात: 11 बजे को घर के आंगन में खेल रहा था। तभी अचानक एक पागल कुत्ता आया और उसने हमला कर दिया जिसके कारण उसको कान, सिर पर गंभीर चोट आई तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए वहां पर मात्र डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाया उसकी ड्रेसिंग भी नहीं किया और एम.वाय. अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया। जहां पर डाक्टरों ने कान, सिर पर 12 टाक...