जूना गुजराती लोहार सुथार पांचाल समाज की बैठक संपन्न

-मनोज पांचाल जिला अध्यक्ष एवं अर्जुन पांचाल जिला संयोजक मनोनीत



भारत सागर न्यूज/देवास।
देवास जूना गुजराती लोहार /सुथार पांचाल समाज की बैठक को  समाज के डॉ. मुकेश पांचाल ने बुलाई थी  जिसमें समाज द्वारा हिन्दू नववर्ष मनाया तत्पश्चात डॉ मुकेश पांचाल ने  समाज को अवगत कराते हुए कहा समाज का नेतृत्व अध्यक्ष  के रूप में चुना जाए इस विषय पर चर्चा की  ओर कहा आपस में सलाह मशवरा कर समाज का अध्यक्ष चुना जाए 




बैठक का  प्रारम्भ  भगवान विश्वकर्मा  जी एवं माँ सरस्वतीजी की पूजार्चना कर पुष्पमाला अर्पण की तत्पश्चात  सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने बैठक में कौन अध्यक्ष बने इस पर आपस में चर्चा की ओर  समाज के प्रबुद्ध जनों  एवं युवाओ  ने मनोज पांचाल को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया एवं  मनोनीत जिला अध्यक्ष मनोज पांचाल ने  अर्जुन पांचाल को जिला संयोजक के पद पर  नियुक्त किया जिस पर समाज सहित उनके दोस्तों ने खुशी जताई और बधाई शुभकामनाएं दी ।



बैठक के तुरंत  बाद- 

देवास जूना गुजराती लोहार /सुथार पांचाल समाज के नव नियुक्त  चयनित जिला अध्यक्ष  मनोज पांचाल  ने  घोषणा करते हुए कहा हम एक माह के अंदर अपनी कार्यकारणी तय कर समाज  के युवा , मातृशक्ति माता, बहने एवं वरिष्टजनो को  एक मंच  के माध्यम से बैठक करेंगे जिसमें समाज के मार्गदर्शन में  समाज की गति विधि को आगे बढाएंगे  




कार्यक्रम के अंत में भगवान विश्वकर्मा जी की आरती की गई  बैठक का संचालन डॉ मुकेश पांचाल ने किया  बैठक में  दिलीप पांचाल,अशोक पांचाल, जीवन पांचाल संतोष पांचाल सत्यनारायण पांचाल, मांगीलाल पांचाल, गोवर्धन पांचाल, सोहन मिस्त्री,राजेंद्र पांचाल,कैलाश पांचाल  महेश पांचाल ,मनोज पांचाल, सत्यनारायण पांचाल ,मोहन पांचाल राधेश्याम पांचाल,महेंद्र पांचाल, हेमंत पांचाल ,नंदकिशोर पांचाल, , ओम पांचाल, विष्णु पांचाल अर्जुन पांचाल  आदि उपस्थित रहे आभार बंशीलाल पांचाल ने माना 
उक्त जानकारी डॉ मुकेश पांचाल ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व