निरंजनी अखाड़े में कन्या पूजन रविन्द्र पुरी जी हुए शामिल वक्फ बिल का किया समर्थन
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर रविन्द्र पुरी जी ने वक्फ बिल का समर्थन किया। वहीं उन्होंने सनातनी हिन्दूओं से चार बच्चे पैदा करने की बात कही।
नवरात्रि पर्व के दौरान महाअष्टमी पर्व पर निरंजनी अखाड़े द्वारा नगर पूजा एवं रामनवमी पर भंडारे और कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है।इसी परम्परा के चलते आज रामनवमी पर बड़नगर रोड स्थित निरंजनी अखाड़े में कन्या पूजन और भंडारा हुआ।
इस दौरान रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कन्या पूजन किया। पूजन के बाद उन्होंने मिडिया के साथ बातचीत में सरकार द्वारा लाये गये वक्फ बिल का समर्थन करते हुए कहा कि इससे गरीब मुस्लिम भाईयों को फायदा होगा। आपने सपा नेता अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों को मुख्यमंत्री बनना है
इस लिए वे वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं।जाते जाते रविन्द्र पुरी जी महाराज ने हिन्दू सनातनियों से चार बच्चे पैदा करने और एक बच्चा संत समाज को देने की बात कही।
Comments
Post a Comment