खाचरौद की एस एस फर्म का व्यापारी सौरभ बम लापता व्यापारियों ने थाने में दिया आवेदन करोड़ो का बकाया आया सामने....
भारत सागर न्यूज/खाचरोद/संजय शर्मा। आज दिनांक खाचरौद मंडी के व्यापारी सौरभ बम के विरुद्ध अलग अलग क्षेत्र से आए अनाज व्यापारीयो ने खाचरौद पुलिस को आवेदन दिया है पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस को बताया है की एस एस फर्म का अनाज व्यापारी सौरभ बम ने 5 दिन के करार पर गेहूं लिया और अन्य जगह बेच दिया
जब रुपयों के लिये संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बन्द कर लिया गौतम पूरा बामनिया,ताल उन्हेंल नागदा,जावरा,खवासिया बड़नगर, बदनावर, रतलाम, सहित अन्य कई शहरों से खाचरोद थाने पहुँचे व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं।
व्यापारियों द्वारा बताया गया कि सभी व्यापारियों का मिलाकर तकरीबन 6 से 7 करोड़ रुपये रुपये सौरभ बम पर बकाया हैं जिसका कोई अता पता नही हैं खाचरौद मंडी व्यापारी सौरभ के लापता होने से छोटे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है वही किसान को रुपया देने में समस्या उत्पन्न हो गई है।
Comments
Post a Comment