नागदा खाचरोद के गांवों में जल निगम द्वारा पेयजल टंकीयों , व पाईप लाईन बिछाने का किया जा रहा कार्य अत्यन्त घटिया -पंवार
-जनपद अध्यक्ष पृथ्वी राज सिंह पवार ने मुख्यमंत्री व कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच की थी मांग
भारत सागर न्यूज/खबरोद/संजय शर्मा। जल निगम व कार्य एजेंसी दिलीप बिल्डकान की टीम व अध्यक्ष के साथ गांव गांव जाकर चल रहे कार्य का किया औचक निरीक्षण स्थल निरीक्षण में कई कमियां आई सामने टीम ने घटिया निर्माण व बिछाई जा रही पाईप लाईन एक मिटर की बजाय एक से दो फीट ही खुदाई करना स्वीकारी अध्यक्ष ने कहा निर्धारित स्टीमेट व नक्शा के अनुरूप ही हो कार्य अन्यथा गांव गांव में देंगे धरना
खाचरोद-मध्यप्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की संयुक्त जनहित करी महत्वाकांक्षी योजना नर्मदा गंभीर लिंग परियोजना के माध्यम से हर गांव में हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है इसी कड़ी में नर्मदा गंभीर परियोजना अंतर्गत जल निगम द्वारा नागदा खाचरोद के दर्जनों गांवों में पेयजल टंकीयों व पाइप लाइन बिछाने का कार्य डी बी एल कंपनी द्वारा किया जा रहा है
जनपद अध्यक्ष कुं पृथ्वीराज सिंह पंवार ने गांवों का निरीक्षण कर किये जा कार्य का अवलोकन कीया जो स्थिति अत्यंत खराब पाई गई तब मुख्यमंत्री कलेक्टर व महाप्रबंधक जल निगम को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि जल निगम द्वारा डीबीएल कार्य एजेंसी से गांवों में पेयजल टंकीयों व पाइप लाइन बिछाने का जो कार्य कराया जा रहा है वह अत्यन्त घटिया व निम्नस्तर का कार्य हो रहा है।
अध्यक्ष के पत्र पर जल निगम ने अपनी टीम मयंक जैन के साथ अन्य कर्मचारीयों व डी बी एल कार्य एजेंसी की टिम ने भी स्वीकार किया कि कार्य घटिया व निम्नस्तर का है निर्माणकार्य में उपयोग की जा रही सीमेंट गिट्टी निम्नस्तर की तथा उस में काफी मात्रा में धुल आदि का मिश्रण पाया गया है अध्यक्ष ने पुनः मुख्यमंत्री जी कलेक्टर व महाप्रबंधक जल निगम को पत्र लिख कर जनहित में अनुरोध किया है की मेरे द्वारा जल निगम की टीम के साथ मगदनी व गेडावदा में पाया की कार्य घटिया हो रहा है
बिछाई गई पेयजल पाईप लाइन निर्धारित स्टीमेट एक मिटर गहरी के स्थान पर एक से डेढ़ फिट गहरी बिछाकर कार्य की इतिश्री कर ली है वही कहीं कहीं तो पाईप लाईन उपर ही खुले में बिछा दी है चौकीदार के लिए बनाये जा रहे रूम का निमार्ण कार्य घटिया व निम्नस्तर का हो रहा है। पंवार ने स्थल परिसण के समय चल रहे कार्य में कई प्रकार की कमियों देखी - पाईप लाईन के लिए खोदी गई सीमेंट कांक्रीट रोड व डामरीकृत रोड़ व रोड़ों के सोल्डर तक खोदे गए उन्हें ऐसे ही अपने हालात में छोड़ दिए जिस के चलते ग्रामीणजनों का गांव में पैदल चलना भी दुषवार है गया है
खोदे गए रोड़ों का समतलीकरण नहीं करने से ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए गए सीमेंट कांक्रीट रोड़ों व नालियों के तोड़ देने से गांव का गंदा पानी जगह जगह इकट्ठा हो गया है। इस से गांव में घर घर लोग बीमार हो रहे है। टूटी नालियों के कारण इक्कठा हो रहे गदें पानी के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है। उज्जैन से जल निगम के टीम लीडर मयंक जैन ने स्विकारा है कि अध्यक्ष द्वारा की गई शिकायत सही है खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं की, पाईप लाईन उपर ही बीछा दी, ऐसी कई कमियां पाई जाना टीम ने स्वीकार कीया है। अध्यक्ष पंवार ने पत्र के माध्यम से जनहित में यह भी निवेदन कीया है की केंद्र व राज्य शासन की जनहित करी महत्वाकांक्षी योजना जन-जन के लिए जल आवश्यक है
इस योजना को क्रियान्वयन ईमानदारी के साथ हो साथ ही विभाग द्वारा जब निविदाएं आमंत्रित की थी तब कार्य एजेंसी ने शपथ पत्र प्रेषित कर यह विश्वास दिलाया था कि लिया गया कार्य निविदा अनुरूप संपन्न करूंगा तो फिर कार्यस्थल पर घटिया व निम्नस्तर का कार्य कार्य एजेंसी द्वारा पेटी पर पेटी कार्य दिया जाकर इस महती कार्य योजना को निम्न स्तर व घटिया को क्यों बनाया जा रहा है
विभाग को चाहिए कि जिस भी कार्य एजेंसी ने कार्य लिया है कार्य वाही एजेंसी पूरा करें जिसने निविदाएं ली है पेटी कॉन्टैक्ट इस योजना में कतई नहीं होना चाहिए ताकि घटिया एवं निम्न स्तर का कार्य न हो जो कार्य घटिया वह निम्न हो रहा है पुनः कार्य कराया जाए ।
अध्यक्ष के औचक निरीक्षण में स्वरूप नारायण चतुर्वेदी जल निगम टीम लीडर मयंक जैन गौरव शर्मा मनीष कुमार कार्य एजेंसी डी बी एल साइट इंजीनियर कमलकांत देवानंद यादव इंजीनियर सहित सरपंच प्रवीण सिंह स़ण्डावदा सरपंच वीरम सिंह गुर्जर सहित ग्रामीणजन भी उपस्थित थे
Comments
Post a Comment