प्रदेश के डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी म.प्र. सरकार




भारत सागर न्यूज/खाचरौद( संजय शर्मा )। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से पुरे प्रदेश के हजारों किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड से शुन्य प्रतिशत प्रतिशत ब्याज पर खाद बीज व नगदद राशि प्राप्त की थी उक्त राशि का भुगतान किसानों को 28 मार्च तक करना अनिवार्य रहता है इसके बाद लिये सम्पूर्ण ऋण पर 15 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा कराने प्रावधान है। 



ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धारासिंह सुरेल ने मुख्यमंत्री जी को उनकी नीमच दौरा कार्यक्रम में की गई उस घोषणा पर अमल करने की मांग किसानहित में की है कि प्रदेश के किसानों का समर्थन मुल्य पर गेहूॅं विलम्ब से खरीदा गया साथ ही भुगतान भी देरी से हो रहा है ऐसी स्थिति में 28 मार्च निर्धारित की गई तारीख को प्रदेश का किसान ऋण अदायगी नही कर पाया है।



तो ऐसे तमाम उन किसानों को या तो दण्ड ब्याज से मुक्त रखे या डिफाल्टर किसानों का ऋण ब्याज सरकार जमा कराएं तो दो माह में वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाएगी खाद बीज की फीर जरूरत पडेगी तो डिफाल्टर हुए किसानों का नवीन ऋण नार्मल नही बन पाएगा ऐसी स्थिति में अन्नदाता को मजबुरन बाजार से महंगा खाद, बीज लेना पडेगा।अध्यक्ष सिंह ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से कृषकहित में अनुरोध किया है कि डिफाल्टर किसानों की तत्काल ब्याज की राशि सरकार भरे या ऋण अदायगी की तारीख में वृद्धि करे तो अन्नदाता के साथ न्याय होगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग