ऑपरेशन त्रिनैत्रम् व साइबर अपराध विषय पर खेल गांव देहरिया साहू में कार्यशाला संपन्न हुई।




भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन व यूनिवर्सल स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकादमी एकेडमी म.प्र., ग्राम पंचायत देहरिया साहू के तत्वावधान में नागरिक बंधुओं व बहिनों के अतिमहत्वपूर्ण विषय ऑपरेशन त्रिनैत्रम् व साइबर अपराध पर कार्यशाला आयोजित की गई ।



- ऑपरेशन त्रिनैत्रम् व साइबर अपराध

मुख्य अतिथि व वक्ता - सुजावल जग्गा जी (IPS) थाना प्रभारी हाटपिपलिया एवं कर्णावत चौकी प्रभारी जीवन सिंह जी थे अपने विशेष अतिथि मध्य प्रदेश जूजित्सु संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह सोलंकी, समाजसेवी गंगाराम जी पाटीदार ,जितेंद्र पाटीदार उप सरपंच , भादर रावत सरपंच, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य नीरज पाटीदार, जितेंद्र जी पल्सर, रवि सूर्य , भादर पाटीदार ,  बहादुर सोलंकी, हुकुम आचार्य, मनोज मालवीय आदि उपस्थित थे । 




आयोजक विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि इस अति आवश्यक कार्यशाला में नगर की बालक,बालिकाओं एवं वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत नगर वासियों ने नगर में अलग अलग स्थानों पर कैमरा लगाने का निश्चय किया,  




इसके पश्चात आदरणीय सुजावल जग्गा जी (IPS) साहब ने नगर में आयोजित होने वाले यज्ञ स्थल का निरीक्षण करने के लिए मेला परिसर में पहुंचे एवं ग्राम वासियों से  मुलाकात कर संस्था यूनिवर्सल स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकादमी के खिलाड़ियों को एवं नगर के युवाओं को सुरक्षा की जवाबदारी सोपी गई। 



विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि नगर में किसी प्रकार के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रमों में संस्था द्वारा युवा सशक्तिकरण अनुरक्षण बल का गठन किया गया है, जो कि हर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे। 



कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को  प्रशासनिक पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सहायक प्रशिक्षक वेदांत खरसोदिया एवं उमा पाटीदार द्वारा किया गया साथ में आभार नीरज पाटीदार द्वारा  व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग