बच्चे हमारे देश का स्वर्णिम भविष्य है, इन्हें श्रेष्ठतम शिक्षा देना हमारा परम कर्तव्य है

-शामावि महाकाल कॉलोनी में प्रवेश उत्सव मनाया गया,  

-भोपाल से पहुंचे अधिकारी




भारत सागर न्यूज/देवास। बच्चे हमारे देश का स्वर्णिम भविष्य है । इन्हें श्रेष्ठतम शिक्षा देना हम सभी का परम कर्तव्य है।यह विचार राज्य शिक्षा केंद्र की देवास जिला प्रभारी  ओआईसी नेहा हर्षे ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में मुख्य अतिथि के रूप में  व्यक्त  किए। 




प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर एपीसी मुकेश निगम, एपीसी रेनू गुप्ता, बीआरसी किशोर वर्मा, विश्वमित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, जन शिक्षक आतिश कनासिया, फ्यूचर आईएएस अकादमी के संचालक कमल सिंह तंवर, वरिष्ठ रोटेरियन  सुधीर पंडित उपस्थित थे। प्रवेश उत्सव के इस अवसर पर कक्षा पहली में तीन बच्चों का एडमिशन किया गया ।




सभी का हार पहना कर तिलक लगाकर स्वागत किया । कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों को पुस्तक , स्टेशनरी एवं खेल सामग्री प्रदान की गई। राज्य शिक्षा केंद्र की देवास जिला प्रभारी  ओआईसी नेहा हर्षे ने विद्यालय की गतिविधियों एवं रोबोटिक्स लैब  की जानकारी ली एवं प्रसन्नता प्रकट की। बीआरसी  किशोर वर्मा ने कहा कि सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक अच्छा कार्य करें। 




सुदेश सांगते ने कहा कि बच्चे हमारे आने वाले भविष्य के निर्माता है ।  सुधीर पंडित ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन की प्रगति का आधार है। इस अवसर पर स्कूल  स्टाफ  नाजमा खान,  शकुंतला मालवीय,  प्रियंका गौड, सूर्यबाला बघेल, राजेश चौहान एवं  पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व