सेठ गोपीलाल भांकर यादव की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई।
- समाज की बेटियां का सम्मान किया
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या( संजू सिसोदिया)। समाज सेवी स्वर्गीय सेठ गोपीलाल भांकर यादव बाऊजी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र जगदीश यादव व पौत्र भुपेंद्र,दीपक द्वारा पुण्यतिथि का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर यादव समाज की कथा वाचक शिवानी यादव झिकडाखेडा व
समाज की नेहा यादव बेहरी द्वारा बाऊजी का सुंदर चित्र पेंटिंग कर बनाने पर पुण्यतिथि पर पर मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री दीपक जोशी व भांकर यादव परिवार द्वारा समाज की दोनों बेटियों का शाला श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल शर्मा, छगनलाल मिस्त्री, रामप्रसाद पाटीदार, महेंद्र सिंह सेंधव फागटी, निलकण्ठ जोशी, डां जे सी यादव , बागली मण्डल अध्यक्ष गोविंद यादव, आदि मौजूद थे।
संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया आभार मनोज जोशी ने माना। पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया जिसमें सामंगी की भजन मंडली द्वारा सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। इस अवसर पर सेकंडों समाज जन एवं संयुक्त समाज जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
Comments
Post a Comment