प्रवेशोत्सव: पाठ्य सामग्री भेंट कर पढाई के लिए किया जागरूक
भारत सागर न्यूज/देवास। नवांकुर संस्था दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक विद्यालय भिमसी में आयोजित किया गया।
संस्था अध्यक्ष संमित सिंह खनुजा ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट करते हुए विद्यालय में प्रवेश लेने एवं मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अजय शुक्ला, श्वेता देवलिया उपस्थित थे।
बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खनूजा ने कहा कि शिक्षा सूर्य की तरह अज्ञानता के अंधेरे को अपने उज्जवल प्रकाश से दूर करती है। कोई भी बच्चे प्रवेशोत्सव से वंचित न रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामेश्वर माली एवं दीपक विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment