सकारात्मक सोच व दृढ़ निश्चय से मिलती है मंजिल- डॉ. सिकरवार
भारत सागर न्यूज/देवास। सकारात्मक सोच से मिलती है मंजिल। दृढ़ निश्चय से जीवन का लक्ष्य सरल हो जाता है। यह विचार सेवानिवृत्त पुलिस आईजी डॉ. महेंद्र सिकरवार ने अपने अभिनंदन समारोह के अवसर पर प्रकट किए। देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं चामुंडा क्रिकेट क्लब द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उज्जैन संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व आईजी डॉ. सिकरवार तथा देवास क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशी, वरिष्ठ अंपायर अभयसिंह पवार एवं वरिष्ठ सदस्य विनोद जायसवाल का शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि रवि जैन सभापति नगर निगम, मनोज राजानी, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सुधीर आसनानी, अमिताभ विजयवर्गीय, देवाशीष निलोसे, राजू सिंह चौहान थे।
डॉ. सिकरवार के अभिनंदन का वाचन श्रीकांत उपाध्याय ने किया एवं अरुण रघुवंशी के अभिनंदन का वाचन मनोज शर्मा ने किया। डॉ. सिकरवार चार जिलों के पुलिस अधीक्षक रहे एवं रीवा में आईजी पद से सेवानिवृत हुए। अरुण रघुवंशी ने कहा, कि सच्चा खिलाड़ी वही है जो हारने के बाद भी दोगुनी मेहनत से तैयारी करें और सफलता को प्राप्त करें। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वैभवअभ्यंकर, मुस्कान योगी, आयाम सरदाना, भावेश जाट, अलीना खान का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सैयद मकसूद अली ने किया। आभार महेश सोनी ने माना।
इस अवसर पर भगवान सिंह जाधव, मोहनलाल शर्मा, निवेदिता महेश्वरी, निरूती रघुवंशी, वर्षा कुमावत, राजेंद्र पाटीदार, इंद्रजीत राठौर, ऋषभ रघुवंशी, मुकेश सिंह, शोएब खान, शुभम शेरा, कामिल खान, श्रीकांत बक्शी, कुमेर सिंह वर्मा, आदिल पठान एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment