मप्र सेवानिवृत्त पंचायत सचिव संघ की जिला बैठक सम्पन्न, विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर लिया निर्णय
भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र सेवानिवृत्त पंचायत सचिव संघ द्वारा जिला बैठक सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष सदाशिव शर्मा के नेतृत्व में मल्हार स्मृति उद्यान में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद पंचायत सोनकच्छ, देवास, बागली, कन्नौद, खातेगांव, टोंकखुर्द आदि जगहों से सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों ने हिस्सा लिया।
बैठक में सेवानिवृत्त हुए सभी पंचायत सचिवों को एक मुस्त राशि 3 लाख रुपए दिए जानें। सेवाकाल की गणना नियुक्ति दिनांक से मानी जाए तथा छठे वेतन का लाभ दिए जाने। सेवानिवृत्ति पश्चात् 240 दिवस के अर्जित अवकाश के नगदीकरण की राशि दी जाने। सचिवों की सेवा नियुक्ति दिनांक से मानते हुए पुरानी पेंशन ओपीएस/न्यु पेंशन यूपीएस पेंशन का लाभ दिया जाने।
पंचायत सचिव/रोजगार सहायक (सहायक सचिव) की भर्ती में सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों के पुत्र/पुत्रियों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने। आयुष्यमान कार्ड बनाए जाएं सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। सभी ने उपरोक्त विषय पर अपनी-अपनी बात रखी। साथ ही रणनीति तैयार कर शीघ्र ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान मांगीलाल बामनिया, मनोहरसिंह कुशवाह, बालमुकुंद बैरागी, जीवनलाल जोशी, शिवजीराम पटेल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मनोहरसिंह राठौड, बंशीलाल चौधरी, जगदीश सोलंकी, भगवान सिंह झाला, इंद्रदास बैरागी, संतोष वर्मा, कैलाश राठौर आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment