महंगाई, बेरोजगारी व अन्य समस्याओं को लेकर सपा आज करेगी पूतला दहन
भारत सागर न्यूज/देवास। समाजवादी पार्टी द्वारा आज मंगलवार को महंगाई का पूतला दहन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष लीलाधर चौधरी एवं मुलायम बिग्रेड अध्यक्ष इंद्रसेनराव निमोणकर ने बताया
कि मप्र में लगातार बढती महंगाई, बिजली के बढते बिल, पेयजल समस्या, बेरोजगारी, गदंगी आदि अन्य समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी 8 अप्रैल को प्रात: 11.30 बजे सयाजीद्वार पर महंगाई के पूतला का दहन करेगी।
चौधरी एवं निमोणकर ने समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जनहित के इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।
Comments
Post a Comment