ग्राम नेवरी का बंदोबस्त निरस्त कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्टर के पास
- 4 वर्ष से दर-दर भटक रहे, लेकिन नही हो रहा बंदोबस्त ठीक
भारत सागर न्यूज/देवास। ग्राम नेवरी का बंदोबस्त निरस्त कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हाटपीपल्या तहसील के ग्राम नेवरी पटवारी हल्का न. 6 का बंदोबस्त निरस्त किए जाने की मांग विगत 4 वर्षो से कर रहे है,
लेकिन अब तक बंदोबस्त ठीक नही हो पाया है। ग्राम नेवरी का बंदोबस्त मौके पर नहीं जाकर एक कमरे में बैठकर पटवारी नरेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं बंदोबस्त अधिकारी रविन्द्र सिंह कटियार द्वारा रूपयो का लेनदेन कर शासकीय जमीन को निजी बनाया गया है।
इस कारण पूरे गांव नेवरी का नक्शा पुरी तरह से त्रुटिपूर्ण हो गया है। पटवारी एवं बंदोबस्त अधिकारी द्वारा नक्शा बनने के बाद बिना किसी दावा आपत्ति के नक्शे को अमल में ले लिया गया, अमल में आने के पूर्व किसी भी किसान को दावा आपात्त की कोई सुचना नही दी गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी नरेन्द्र सिंह सिसोदिया पिछले 15 वर्षों से नेवरी में पदस्थ हैं, जबकि शासन के नियमानुसार 3 वर्ष बाद इनका ट्रांसफर हो जाना चाहिए। जैसा की नेवरी में आसपास के पटवारी हल्को में पटवारियों का ट्रांसफर हुआ है। पटवारी आम किसानो व आम नागरिकों से सीधे मुंह बात नही करते है ये हमेशा जमीन की खरिददारी व दलाली मे लगे रहते है। बिना दलालो के इनके यहां किसानों का कार्य नहीं होता। इनके द्वारा किसानो को यह कहा जाता है कि मुख्यमंत्री से ऊपर कोई हो तो मेरी शिकायत करो, मुख्यमंत्री से मेरी सेटिंग है वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
ग्रामीणों की मांग है कि पटवारी को अविलंब नेवरी हल्का नं. 6से हटाया जाये। बदोबस्त के संबंध में पूर्व में ग्राम नेवरी के किसानो ने कलेक्टर को जनसुनवाई में एवं हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी को दिनाक 04.03.2025 को एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय (राजस्व) बागली को दिनांक 06.03.2025 को आवेदन दिया गया था,
किन्तु इस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई। इस दौरान गंगाराम जाट, पवन जाट, मुरली पटेल, संतोष बोस, रमेश जाट, सतीष पाटीदार, मुकेश पाटीदार, सीताराम अंगोरिया, रामचरण, हरिनारायण मुकाती, अम्बाराम पाटीदार, संतोष अंगोरिया, बाबूलाल पाटीदार,कन्हैयालाल पाटीदार ,माखन पाटीदार सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment