बलाई समाज समिति की अपील फिजुल खर्च रोकने हेतु सामुहिक विवाह सम्मेलन में करवाए विवाह

-विवाह हेतु 12 अप्रैल तक करा सकेगें पंजीयन
-धर्मशाला निर्माण हेतु नगद राशि का चेक भेंट किया



भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। अक्षय तृतीया पर बलाई समाज समिति का सामुहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे सोनकच्छ में होने जा रहा है। अभी तक 3 जोडे का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बलाई समाज समिति व सामुहिक विवाह समिति के समस्त पदाधिकारियों ने सामाजिक बंधुओं से आग्रह किया है कि जो भी समाज बंधु अपने विवाह योग्य युवक-युवती का पंजीयन करवाना चाहते है 




वह समिति पदाधिकारियों के पास आगामी 12 अप्रैल तक विवाह हेतु पंजीयन करवा सकते है। उसी दिन विवाह समिति द्वारा समाज की धर्मशाला पर सुबह 10 बजे लग्न दिए जाऐगें। विवाह समिति का मुख्य उद्देश्य है समाज के लोगों में सामुहिक विवाह के प्रति बढावा देना ताकि बढती महंगाई के इस दौर में शादी में होने वाले लाखों रूपए के खर्च को बचाया जा सकता है 



और भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबने से बचाया जा सकता है। होने वाले इस सम्मेलन में बहुत ही कम राशि खर्च कर अपने बच्चों का विवाह कर खुशहाल भरी जिदंगी जी सकते है।    

समाज की धर्मशाला में भेंट की राशि :-

समाज की धर्मशाला बसंत विहार कालोनी में स्थित होकर निर्माणाधीन है। निर्माण हेतु नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त प्रगति नगर निवासी किशोर कुमार चौहान ने अपनी ओर से 5 हजार 5 सौ 55 रूपए की राशि का चेक समाज अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया, 




शिक्षक पूरणलाल सोलंकी, वरिष्ठ समाजसेवी सेवा निवृत्त लाईनमैन बाबुलाल मालवीय एवं सेवानिवृत्त एसएडीओं अनोखीलाल मालवीय को सौपा गया। वहीं ग्राम तालोद निवासी रतनलाल बामनिया ने अपनी माता जी श्रीमती सुन्दरबाई की स्मृति में 3 हजार एक सौ रूपए की राशि देने की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व