देवास के कन्नौद में कन्नौद शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर द्वारा भगवान की रंगोली को पैरों से मिटाने का मामला, वायरल वीडियो के बाद कार्यवाही, मंत्री विश्वास सारंग ने भी कार्यवाही करने की कही बात ....




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के कन्नौद के शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ एक प्रोफेसर द्वारा भगवान की रंगोली को पैरों से मिटाने का एक सीसीटीवी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में प्रोफेसर पैरों से रंगोली मिटाते नजर आ रहा है। दरअसल मामला कन्नौद के महाविद्यालय का है जहां छात्रों द्वारा रंगोली बनाई गई थी जिसके बाद आरोपी प्रोफेसर ज़ैर अली रंगवाला ने भगवान की रंगोली को पैरों से मिटा दिया। हालांकि रंगोली किस दिन और कार्यक्रम के दिन बनाई थी, यह अभी तक स्पष्ट नही हुआ है। 





मामले के सामने आने के बाद प्रभारी प्राचार्य प्रेमपाल की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं प्रोफेसर पर कार्यवाही करते हुए प्रोफेसर को हटा दिया गया है। थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी प्रोफेसर फरार है। प्रोफेसर ज़ैर अली रंगवाला पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 298 और 196 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 




गौरतलब है किक आरोपी प्रोफेसर ज़ैर अली रंगवाला के विरुध्द एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन और वीडियो के साथ प्रोफेसर के स्टेटस के विभिन्न स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं जिन पर भी विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने आपत्ति ली है। 




इधर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस मामले में कार्यवाही की बात कही है। साथ ही जिला कलेक्टर ने भी जांच की बात कही है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व